/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz 33 जनपदों में लू चलने की चेतावनी जारी, जानिये वो कौन सा जिला lucknow
33 जनपदों में लू चलने की चेतावनी जारी, जानिये वो कौन सा जिला

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में तेज धूप के साथ लू चलना जारी है। तेज धूप के साथ पारा 44 डिग्री सेल्सियस से पार कर गया है। रविवार को इस सीजन में दूसरी बार मौसम विभाग ने 26 जिलों में रात में गर्मी होने की चेतावनी जारी की हैं। तेज हवाएं दिन में चलती रहेंगी। रात का पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 33 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम विभाग डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं लेकिन वर्षा की कोई संभावना नहीं है। हवाओं की गति सामान्य से अधिक तेज चलने के आसार हैं।कानपुर मंडल समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के 33 जनपदों में लू की चेतावनी जारी की गई है। प्रयागराज में इस समय तेज गर्मी है। इसके अतिरिक्त कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ समेत 33 जिलों में लू चलना जारी है। इसी तरह पश्मी उत्तर प्रदेश इटावा आगरा, मेरठ में तेज गर्मी का कहर जारी है।

भोजन बनाते समय फटा सिलेंडर, भरभराकर गिरा मकान, चार लोग घायल

लखनऊ । राजधानी के चौक थाना क्षेत्र स्थित गाजी मंडी बजाजा के एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।जिसकी वजह से मकान भरभराकर गिर गया। जिसमें चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। धमाका इतनी तेज था कि जिसे सुनकर आसपास लोगों का कलेजा कांप उठा। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी।

रविवार को दोपहर 12 बजे के आसपास चौक फायर स्टेशन को सूचना प्राप्त हुई कि थाना चौक के अंतर्गत शिया पीजी कॉलेज के पास एक गली में मकान गिर गया है । जिसके अंदर लोग फंसे हुए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची तो देखा कि गुलाब कश्यप का मकान सिलेंडर फटने के कारण गिर गया है। जिसमें चार लोग घायल हुए जिन्हें स्थानी पुलिस की सहायता से उचित इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भिजवा दिया गया।

लोगों द्वारा बताया गया की पिंकी पत्नी सुरेश कश्यप खाना बना रही थी पाइप ढीला होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई । जिसकी वजह से सिलेंडर फट गया सिलेंडर फटने का धमाका कितना ज्यादा था की दो मंजिला इमारत में दरार आई हो गई। इस दौरान राजकुमार कश्यप पुत्र रामलाल कश्यप उम्र लगभग 52 वर्ष, पिंकी पत्नी सुरेश कश्यप उम्र लगभग 38 वर्ष,विदिशा पुत्री सुभाष कश्यप उम्र लगभग 1 वर्ष, जगदीश पुत्र शालिग्राम कश्यप उम्र लगभग 70 वर्ष घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

इलेक्ट्रानिक दुकान से दस लाख के  तार चोरी ,तहरीर मिलने पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ । राजधानी के थाना गाजीपुर में चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखे दस लाख रुपये के कीमती तार व अन्य सामान समेट लिया। दुकान स्वामी को जब इसकी जानकारी लगी तो उसके होश उड़ गए। दुकान स्वामी ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी। नीरज कुमार अग्रवाल पुत्र स्व. सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी इन्दिरानगर ने थाना गाजीपुर पर सूचना दिया कि वादी की जी-20, शिवानी पैलेस में ओंकार एजेन्सी के नाम से इलेक्ट्रिकल की दुकान है।

शुक्रवार की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी की उक्त दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे 10 लाख रुपए के कीमती तार एवं काउटर में रखे करीब 2500 रुपए नगद व कुछ जरूरी कागजात को चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना गाजीपुर ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिय है।

वहीं दूसरी तरफ  शिवम शर्मा पुत्र राम प्रकाश शर्मा निवासी वास्तुखण्ड गोमतीनगर ने थाना विभूतिखण्ड पर सूचना दिया कि 25 अप्रैल को शाम लगभग 8.10 बजे रात्रि को वादी बाजार से कुछ सामान लेकर अपने घर आया तथा अपनी बाइव बाइक रायल एंड फील्ड क्लासिक 350 नं० यूपी 32 एनक्यू 7619 अपने उक्त घर के चबूतरे पर खड़ी कर दिया कर दी।

जिसके तुरन्त बाद अपनी दूसरी गाडी से कुछ अन्य सामान लेने बाजार गया। बाजार से वापस आने पर वादी की उक्त बुलेट बाइक अपने स्थान पर नहीं थी। वादी को उक्त बुलेट को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना विभूतिखण्ड पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
नवयुवक ने फांसी लगाकर दी जान ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ,खुदकुशी करने का कारण स्पष्ठ नहीं
लखनऊ । राजधानी के काकोरी थानाक्षेत्र में एक नवयुवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जिसकी वजह से मौत का कारण स्पष्ठ नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।  रामशंकर पुत्र स्व. मेवालाल निवासी कठिगरा थ्ने थाना काकोरी पर सूचना दिया कि शनिवार को समय करीब सुबह सात बजे उसके बगल गांव बेलवा निवासी-विशाल रावत पुत्र स्व. कमलेश रावत उम्र करीब 19 वर्ष ने गले में गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

इस सूचना पर एसआई मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि विशाल उपरोक्त ने अपने घर ग्राम बेलवा से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित खेत बनी झोपड़ी जिसमे बांस व बल्ली ही बची हुयी थी, में लगे लकड़ी की बल्ली से गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक के माता-पिता की बीमारी से क्रमश: 04 वर्ष व 07 वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो चुकी है। मृतक के एक तीन भाई क्रमश: 20 वर्ष, 12 वर्ष, 10 वर्ष है व एक बहन उम्र करीब 21 वर्ष है। मृतक अविवाहित था। मृतक खेती करता था।
यूपी में रात्रि का बढ़ा तापमान,राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के चलते लू चलने की संभावना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते दिन का तापमान लगभग सामान्य रहा। वहीं आसमान में बादलों की आवाजाही से रात्रि का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया। इससे रात्रि में लोगों को भारी उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं से अब उत्तर प्रदेश में लू चलने की पूरी संभावना है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर है, जो ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के साथ ऊपर है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर है, लगभग 62 डिग्री पूर्व में देशांतर के साथ। 25° उत्तर अक्षांश के उत्तर में है। भारतीय चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम पर है। उत्तरी बांग्लादेश के निचले स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

उत्तरी बांग्लादेश पर उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से बनी ट्रफ गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए उत्तरी ओडिशा तक फैली हुई है। मराठवाड़ा से उत्तरी तमिलनाडु तक आंतरिक कर्नाटक होते हुए एक ट्रफ व हवा का विच्छेदन औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर बना हुआ है। मौसम की इन गतिविधियों से उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों लू चलने की संभावना है।
चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई :एक दिन में 90 लाख रुपये की शराब, ड्रग व नकदी जब्त

लखनऊ। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा एक मार्च से 26 अप्रैल तक 32570 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3193.03 लाख रुपये नकद धनराशि, 4481.92 लाख रुपये कीमत की शराब, 21577.08 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2161.59 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.39 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी। उन्होंने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 26 अप्रैल को कुल 90.05 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 3.30 लाख रुपये नकद धनराशि, 52.09 लाख रुपये कीमत की 16861.14 लीटर शराब, 34.66 लाख रुपये कीमत की 58660.92 ग्राम ड्रग जब्त की गयी। प्रमुख जब्ती में जनपद गाजीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.57 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 2150 लीटर शराब पकड़ी गयी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मुरादाबाद और बरेली में करेंगे जनसभाएं


लखनऊ। समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रविवार दो जिलों के दौरे पर बरेली एवं मुरादाबाद जाएंगे। सपा अध्यक्ष दोनों जनपदों में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव सम्भल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के समर्थन में ग्राम स्योहारा में ब्रहस्पत बाजार का मैदान, बिलारी मुरादाबाद में चुनावी जनसभा करेंगे।

इसके बाद लोकसभा बरेली क्षेत्र से समाजवादी पार्टी इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के पक्ष में दोपहर बिशप मंडल कॉलेज का मैदान सिविल लाइन्स में चुनावी जनसभा में शामिल होंगे। चुनावी जनसभाओं को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों और संगठन ने तैयारियां पूरी कर ली है।मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि जनसभाओं के दौरान सपा अध्यक्ष पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की जनता से अपील करेंगे।
बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने मतदान किया, बोले परिणाम अच्छे आएंगे

लखनऊ । बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद नोएडा के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया। मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद उन्होंने जनता से अपील की है कि मतदान जरूर करें। परिणाम बहुत अच्छा आ रहा है।

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी ने मतदान करने का हक दिया। जनता आपको जो पार्टी सही लगे उसे वोट दें। यह प्रचार नहीं, बल्कि बहुजन समाज पार्टी के कॉर्डिनेटर होने के नाते मैं यह कहना चाहूंगा कि आप बसपा को वोट कर बहन जी को जिताने का काम करें।

चुनाव परिणाम आने के बाद हमें किस पार्टी के साथ जाना है। इसका निर्णय बहन मायावती लेंगी। हम इसलिये अकेले चुनाव लड़ रहे हैं कि हमारे लिये शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा बड़ा मुद्दा है। हम इसी मुद्दे को लेकर लड़ रहे हैं बल्कि अन्य पार्टियों की पॉलिसी अलग है। आकाश आनंद ने जनता से यह अपील की है कि मतदान जरूरें।

यूपी में लोकसभा के दूसरे चरण की आठ सीटों पर 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान, अमरोहा अव्वल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज सुबह सात बजे से उप्र की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। पहले चार घंटे के चुनाव में 11 बजे तक पश्चिम उप्र की जिन आठ सीटों पर मतदान चल रहा है, उनमें कुल 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह सात बजे से 11 बजे तक हुए मतदान में अमरोहा सीट पर सबसे अधिक मतदान के साथ आठ सीटों में आगे चल रहा है।

द्वितीय चरण में उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (अ0जा0), अलीगढ़ तथा मथुरा शामिल हैं। इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं के साथ-साथ पहली बार वोट कर रहे युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी खुशी है। दूसरे चरण की उक्त सीटों पर 11 बजे तक 24.31 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान में अमरोहा 28.45 प्रतिशत के साथ सबसे आगे चल रहा है। वहीं बागपत में सबसे कम 22.74 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वहीं मेरठ 25.67 प्रतिशत, गाजियाबाद 23.19 प्रतिशत, गौतमबुद्धनगर 24.28 प्रतिशत, बुलन्दशहर (अ०जा०) 23.43 प्रतिशत, अलीगढ़ 24.42 प्रतिशत और मथुरा 23.07 प्रतिशत मतदान 11 बजे तक दर्ज किया गया है।

यूपी एसटीएफ ने ठाणे मुम्बई क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ मिलकर छह तस्करों को दबोचा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ और ठाणे मुम्बई क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से वाराणसी और आजमगढ़ में छापेमारी कर अन्तर प्रांतीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह के 06 सदस्यों को दबोच लिया। तस्करों के पास से भारी मात्रा में तैयार सिंथेटिक ड्रग्स (म्याऊं-म्याऊं), 20 किग्रा सिंथेटिक ड्रग्स बनाने के केमिकल (कुल अनुमानित मूल्य लगभग 20 करोड़ 18 लाख रुपये) पुलिस टीम ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में पाली, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर वर्तमान पता- 1107 रूद्रा अपार्टमेण्ट, निकट जमुना सेवा सदन हॉस्पिटल, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी निवासी संदीप तिवारी पुत्र इन्द्रजीत तिवारी, होलापुर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी निवासी ललित पाठक पुत्र राकेश चन्द्र पाठक, रूम नं0 01, विनायक निवास चाल नगीना दास पाडा नाला सोपाडा ईस्ट महाराष्ट्र निवासी अनिल जायसवाल पुत्र शिवाश्रय, 205 स्टार ज्वेलर्स श्रीनाथ जी नगर चलावापी गुजरात निवासी निलेश पाण्डेय पुत्र श्रीधर पाण्डेय,धनंजयपुर थाना बडागांव जनपद वाराणसी निवासी विजय पाल पुत्र राम प्रसाद पाल,बिन्दु पटेल पुत्र जोखई पटेल है।

*भारी मात्रा में तैयार सिंथेटिक ड्रग्स म्याऊं-म्याऊं एवं 20 किग्रा ड्रग्स बनाने का केमिकल बरामद*

एसटीएफ के अफसरों के अनुसार विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। एसटीएफ की टीम तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। इसी दौरान ठाणे (महाराष्ट्र) क्राइम ब्रान्च पुलिस टीम ने एसटीएफ से सम्पर्क कर वांछित ड्रग्स तस्करों के जनपद वाराणसी व इसके आस-पास के जनपदों में लुकछिप कर रहने की सूचना साझा की। टीम ने बताया कि तस्कर वाराणसी से सिंथेटिक ड्रग्स तैयार कर महाराष्ट्र में ले जाकर बेच रहे थे। इस सूचना पर वाराणसी की एसटीएफ इकाई ने 16 मार्च को ठाणे पुलिस के साथ वाराणसी के थाना सिन्धोरा भगवतीपुर (मझवां) में सिन्थेटिक ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दो तस्करों को पकड़ा था। इस गिरोह के अन्य सदस्य जनपद आजमगढ़ के बरदह में सुप्रिया मोबाइल सेण्टर के अन्दर सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार करने लगे। एसटीएफ टीम ने मुम्बई पुलिस के साथ मिलकर बरदह में बुधवार को छापेमारी कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

*दो सदस्यों संदीप तिवारी एवं ललित पाठक को भी दबोच लिया*

चारों से पूछताछ के बाद वाराणसी के थाना बडागांव औसानगंज से गिरोह के दो सदस्यों संदीप तिवारी एवं ललित पाठक को भी दबोच लिया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि ड्रग्स के लिए केमिकलों को सही अनुपात में मिलाने का काम संदीप तिवारी, विजय पाल एवं बिन्दू पटेल करते है। संदीप तिवारी ने ही विजय पाल और बिन्दू पटेल को केमिकल मिक्स करने का काम सिखाया था। ओम गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता नगर नाला सोपारा मुम्बई (महाराष्ट्र) के सहयोगी अनिल जायसवाल व निलेश पाण्डेय सिंथेटिक ड्रग्स तैयार करने के लिये वापी (गुजरात) के केमिकल लैब की दुकानों से अवैध तरीके से कैमिकल प्राप्त कर विजय पटेल व बिन्दू पटेल को ड्रग्स तैयार करने के लिए उपलब्ध कराते हैं। इसके उपरान्त बरदह आजमगढ़ में सुप्रिया मोबाइल शाप के अन्दर सिंथेटिक्स ड्रग्स तैयार किया जाता है।

*तस्करों को मुम्बई पुलिस ट्रांजिट रिमाण्ड पर ले जाएगी*

सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार होने के उपरान्त महिला साथी (तस्कर) सेमी उर्फ सविता श्यामलाल सरकार जो सेन्ट्रल मुम्बई में रहती है, वह फ्लाइट से आती है और तैयार ड्रग्स को 08 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब खरीदकर ले जाती है। अभी विगत 04 दिन पहले 2.5 किग्रा सिन्थेटिक ड्रग्स लेकर गयी है और इसका पैसा मुम्बई में ही अनिल जायसवाल के भाई दिलीप जायसवाल को सेण्ट्रल मुम्बई में कैश में दिया है। सेमी उर्फ सविता ने 05 किग्रा सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार कर उपलब्ध कराने के लिये एडवांस पैसे दी है। एसटीएफ के अफसरों के अनुसार संदीप तिवारी अपने 04 साथियों के साथ पहले भी गिरफ्तार हुआ था। जमानत पर छूटने के बाद पुनः सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी करने लगा। अफसरों के अनुसार गिरफ्तार तस्करों को मुम्बई पुलिस ट्रांजिट रिमाण्ड पर ले जाएगी।