/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz इलेक्ट्रानिक दुकान से दस लाख के  तार चोरी ,तहरीर मिलने पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा lucknow
इलेक्ट्रानिक दुकान से दस लाख के  तार चोरी ,तहरीर मिलने पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ । राजधानी के थाना गाजीपुर में चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखे दस लाख रुपये के कीमती तार व अन्य सामान समेट लिया। दुकान स्वामी को जब इसकी जानकारी लगी तो उसके होश उड़ गए। दुकान स्वामी ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी। नीरज कुमार अग्रवाल पुत्र स्व. सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी इन्दिरानगर ने थाना गाजीपुर पर सूचना दिया कि वादी की जी-20, शिवानी पैलेस में ओंकार एजेन्सी के नाम से इलेक्ट्रिकल की दुकान है।

शुक्रवार की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी की उक्त दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे 10 लाख रुपए के कीमती तार एवं काउटर में रखे करीब 2500 रुपए नगद व कुछ जरूरी कागजात को चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना गाजीपुर ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिय है।

वहीं दूसरी तरफ  शिवम शर्मा पुत्र राम प्रकाश शर्मा निवासी वास्तुखण्ड गोमतीनगर ने थाना विभूतिखण्ड पर सूचना दिया कि 25 अप्रैल को शाम लगभग 8.10 बजे रात्रि को वादी बाजार से कुछ सामान लेकर अपने घर आया तथा अपनी बाइव बाइक रायल एंड फील्ड क्लासिक 350 नं० यूपी 32 एनक्यू 7619 अपने उक्त घर के चबूतरे पर खड़ी कर दिया कर दी।

जिसके तुरन्त बाद अपनी दूसरी गाडी से कुछ अन्य सामान लेने बाजार गया। बाजार से वापस आने पर वादी की उक्त बुलेट बाइक अपने स्थान पर नहीं थी। वादी को उक्त बुलेट को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना विभूतिखण्ड पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
नवयुवक ने फांसी लगाकर दी जान ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ,खुदकुशी करने का कारण स्पष्ठ नहीं
लखनऊ । राजधानी के काकोरी थानाक्षेत्र में एक नवयुवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जिसकी वजह से मौत का कारण स्पष्ठ नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।  रामशंकर पुत्र स्व. मेवालाल निवासी कठिगरा थ्ने थाना काकोरी पर सूचना दिया कि शनिवार को समय करीब सुबह सात बजे उसके बगल गांव बेलवा निवासी-विशाल रावत पुत्र स्व. कमलेश रावत उम्र करीब 19 वर्ष ने गले में गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

इस सूचना पर एसआई मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि विशाल उपरोक्त ने अपने घर ग्राम बेलवा से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित खेत बनी झोपड़ी जिसमे बांस व बल्ली ही बची हुयी थी, में लगे लकड़ी की बल्ली से गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक के माता-पिता की बीमारी से क्रमश: 04 वर्ष व 07 वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो चुकी है। मृतक के एक तीन भाई क्रमश: 20 वर्ष, 12 वर्ष, 10 वर्ष है व एक बहन उम्र करीब 21 वर्ष है। मृतक अविवाहित था। मृतक खेती करता था।
यूपी में रात्रि का बढ़ा तापमान,राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के चलते लू चलने की संभावना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते दिन का तापमान लगभग सामान्य रहा। वहीं आसमान में बादलों की आवाजाही से रात्रि का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया। इससे रात्रि में लोगों को भारी उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं से अब उत्तर प्रदेश में लू चलने की पूरी संभावना है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर है, जो ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के साथ ऊपर है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर है, लगभग 62 डिग्री पूर्व में देशांतर के साथ। 25° उत्तर अक्षांश के उत्तर में है। भारतीय चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम पर है। उत्तरी बांग्लादेश के निचले स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

उत्तरी बांग्लादेश पर उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से बनी ट्रफ गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए उत्तरी ओडिशा तक फैली हुई है। मराठवाड़ा से उत्तरी तमिलनाडु तक आंतरिक कर्नाटक होते हुए एक ट्रफ व हवा का विच्छेदन औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर बना हुआ है। मौसम की इन गतिविधियों से उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों लू चलने की संभावना है।
चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई :एक दिन में 90 लाख रुपये की शराब, ड्रग व नकदी जब्त

लखनऊ। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा एक मार्च से 26 अप्रैल तक 32570 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3193.03 लाख रुपये नकद धनराशि, 4481.92 लाख रुपये कीमत की शराब, 21577.08 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2161.59 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.39 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी। उन्होंने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 26 अप्रैल को कुल 90.05 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 3.30 लाख रुपये नकद धनराशि, 52.09 लाख रुपये कीमत की 16861.14 लीटर शराब, 34.66 लाख रुपये कीमत की 58660.92 ग्राम ड्रग जब्त की गयी। प्रमुख जब्ती में जनपद गाजीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.57 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 2150 लीटर शराब पकड़ी गयी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मुरादाबाद और बरेली में करेंगे जनसभाएं


लखनऊ। समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रविवार दो जिलों के दौरे पर बरेली एवं मुरादाबाद जाएंगे। सपा अध्यक्ष दोनों जनपदों में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव सम्भल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के समर्थन में ग्राम स्योहारा में ब्रहस्पत बाजार का मैदान, बिलारी मुरादाबाद में चुनावी जनसभा करेंगे।

इसके बाद लोकसभा बरेली क्षेत्र से समाजवादी पार्टी इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के पक्ष में दोपहर बिशप मंडल कॉलेज का मैदान सिविल लाइन्स में चुनावी जनसभा में शामिल होंगे। चुनावी जनसभाओं को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों और संगठन ने तैयारियां पूरी कर ली है।मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि जनसभाओं के दौरान सपा अध्यक्ष पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की जनता से अपील करेंगे।
बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने मतदान किया, बोले परिणाम अच्छे आएंगे

लखनऊ । बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद नोएडा के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया। मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद उन्होंने जनता से अपील की है कि मतदान जरूर करें। परिणाम बहुत अच्छा आ रहा है।

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी ने मतदान करने का हक दिया। जनता आपको जो पार्टी सही लगे उसे वोट दें। यह प्रचार नहीं, बल्कि बहुजन समाज पार्टी के कॉर्डिनेटर होने के नाते मैं यह कहना चाहूंगा कि आप बसपा को वोट कर बहन जी को जिताने का काम करें।

चुनाव परिणाम आने के बाद हमें किस पार्टी के साथ जाना है। इसका निर्णय बहन मायावती लेंगी। हम इसलिये अकेले चुनाव लड़ रहे हैं कि हमारे लिये शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा बड़ा मुद्दा है। हम इसी मुद्दे को लेकर लड़ रहे हैं बल्कि अन्य पार्टियों की पॉलिसी अलग है। आकाश आनंद ने जनता से यह अपील की है कि मतदान जरूरें।

यूपी में लोकसभा के दूसरे चरण की आठ सीटों पर 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान, अमरोहा अव्वल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज सुबह सात बजे से उप्र की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। पहले चार घंटे के चुनाव में 11 बजे तक पश्चिम उप्र की जिन आठ सीटों पर मतदान चल रहा है, उनमें कुल 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह सात बजे से 11 बजे तक हुए मतदान में अमरोहा सीट पर सबसे अधिक मतदान के साथ आठ सीटों में आगे चल रहा है।

द्वितीय चरण में उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (अ0जा0), अलीगढ़ तथा मथुरा शामिल हैं। इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं के साथ-साथ पहली बार वोट कर रहे युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी खुशी है। दूसरे चरण की उक्त सीटों पर 11 बजे तक 24.31 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान में अमरोहा 28.45 प्रतिशत के साथ सबसे आगे चल रहा है। वहीं बागपत में सबसे कम 22.74 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वहीं मेरठ 25.67 प्रतिशत, गाजियाबाद 23.19 प्रतिशत, गौतमबुद्धनगर 24.28 प्रतिशत, बुलन्दशहर (अ०जा०) 23.43 प्रतिशत, अलीगढ़ 24.42 प्रतिशत और मथुरा 23.07 प्रतिशत मतदान 11 बजे तक दर्ज किया गया है।

यूपी एसटीएफ ने ठाणे मुम्बई क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ मिलकर छह तस्करों को दबोचा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ और ठाणे मुम्बई क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से वाराणसी और आजमगढ़ में छापेमारी कर अन्तर प्रांतीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह के 06 सदस्यों को दबोच लिया। तस्करों के पास से भारी मात्रा में तैयार सिंथेटिक ड्रग्स (म्याऊं-म्याऊं), 20 किग्रा सिंथेटिक ड्रग्स बनाने के केमिकल (कुल अनुमानित मूल्य लगभग 20 करोड़ 18 लाख रुपये) पुलिस टीम ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में पाली, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर वर्तमान पता- 1107 रूद्रा अपार्टमेण्ट, निकट जमुना सेवा सदन हॉस्पिटल, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी निवासी संदीप तिवारी पुत्र इन्द्रजीत तिवारी, होलापुर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी निवासी ललित पाठक पुत्र राकेश चन्द्र पाठक, रूम नं0 01, विनायक निवास चाल नगीना दास पाडा नाला सोपाडा ईस्ट महाराष्ट्र निवासी अनिल जायसवाल पुत्र शिवाश्रय, 205 स्टार ज्वेलर्स श्रीनाथ जी नगर चलावापी गुजरात निवासी निलेश पाण्डेय पुत्र श्रीधर पाण्डेय,धनंजयपुर थाना बडागांव जनपद वाराणसी निवासी विजय पाल पुत्र राम प्रसाद पाल,बिन्दु पटेल पुत्र जोखई पटेल है।

*भारी मात्रा में तैयार सिंथेटिक ड्रग्स म्याऊं-म्याऊं एवं 20 किग्रा ड्रग्स बनाने का केमिकल बरामद*

एसटीएफ के अफसरों के अनुसार विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। एसटीएफ की टीम तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। इसी दौरान ठाणे (महाराष्ट्र) क्राइम ब्रान्च पुलिस टीम ने एसटीएफ से सम्पर्क कर वांछित ड्रग्स तस्करों के जनपद वाराणसी व इसके आस-पास के जनपदों में लुकछिप कर रहने की सूचना साझा की। टीम ने बताया कि तस्कर वाराणसी से सिंथेटिक ड्रग्स तैयार कर महाराष्ट्र में ले जाकर बेच रहे थे। इस सूचना पर वाराणसी की एसटीएफ इकाई ने 16 मार्च को ठाणे पुलिस के साथ वाराणसी के थाना सिन्धोरा भगवतीपुर (मझवां) में सिन्थेटिक ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दो तस्करों को पकड़ा था। इस गिरोह के अन्य सदस्य जनपद आजमगढ़ के बरदह में सुप्रिया मोबाइल सेण्टर के अन्दर सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार करने लगे। एसटीएफ टीम ने मुम्बई पुलिस के साथ मिलकर बरदह में बुधवार को छापेमारी कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

*दो सदस्यों संदीप तिवारी एवं ललित पाठक को भी दबोच लिया*

चारों से पूछताछ के बाद वाराणसी के थाना बडागांव औसानगंज से गिरोह के दो सदस्यों संदीप तिवारी एवं ललित पाठक को भी दबोच लिया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि ड्रग्स के लिए केमिकलों को सही अनुपात में मिलाने का काम संदीप तिवारी, विजय पाल एवं बिन्दू पटेल करते है। संदीप तिवारी ने ही विजय पाल और बिन्दू पटेल को केमिकल मिक्स करने का काम सिखाया था। ओम गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता नगर नाला सोपारा मुम्बई (महाराष्ट्र) के सहयोगी अनिल जायसवाल व निलेश पाण्डेय सिंथेटिक ड्रग्स तैयार करने के लिये वापी (गुजरात) के केमिकल लैब की दुकानों से अवैध तरीके से कैमिकल प्राप्त कर विजय पटेल व बिन्दू पटेल को ड्रग्स तैयार करने के लिए उपलब्ध कराते हैं। इसके उपरान्त बरदह आजमगढ़ में सुप्रिया मोबाइल शाप के अन्दर सिंथेटिक्स ड्रग्स तैयार किया जाता है।

*तस्करों को मुम्बई पुलिस ट्रांजिट रिमाण्ड पर ले जाएगी*

सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार होने के उपरान्त महिला साथी (तस्कर) सेमी उर्फ सविता श्यामलाल सरकार जो सेन्ट्रल मुम्बई में रहती है, वह फ्लाइट से आती है और तैयार ड्रग्स को 08 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब खरीदकर ले जाती है। अभी विगत 04 दिन पहले 2.5 किग्रा सिन्थेटिक ड्रग्स लेकर गयी है और इसका पैसा मुम्बई में ही अनिल जायसवाल के भाई दिलीप जायसवाल को सेण्ट्रल मुम्बई में कैश में दिया है। सेमी उर्फ सविता ने 05 किग्रा सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार कर उपलब्ध कराने के लिये एडवांस पैसे दी है। एसटीएफ के अफसरों के अनुसार संदीप तिवारी अपने 04 साथियों के साथ पहले भी गिरफ्तार हुआ था। जमानत पर छूटने के बाद पुनः सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी करने लगा। अफसरों के अनुसार गिरफ्तार तस्करों को मुम्बई पुलिस ट्रांजिट रिमाण्ड पर ले जाएगी।
देश में बहुजन-हितैषी 'अच्छी सरकार' के लिए वोट करने के लिए आगे आयें : मायावती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पश्चिम की आठ लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे शुरू हो गया है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।अपने सोशल अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए मायावती ने कहा कि देश में आज लोकसभा के लिए दूसरे चरण के मतदान हो रहा है। इसमें खासकर गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं व अन्य वंचितों को यह जरूर सोचना है कि भाजपा के अच्छे दिन तो आपने ला दिए लेकिन आपके ‘अच्छे दिन’ लाने के उनके बहुप्रचारित लुभावने वादे का क्या हुआ? बल्कि उनका जीवन इतना त्रस्त क्यों है।

आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ‘गरीबी हटाओ’ की तरह भाजपा द्वारा भी बड़ी वादाखिलाफी, जबकि देश को संविधान के मानवतावादी व कल्याणकारी पवित्र उद्देश्य के तहत चलाकर बहुजनों का अपेक्षित विकास सरकार का मूल कर्तव्य। फिर करोड़ों गरीबों, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों का जीवन लगातार लाचार, बदहाल क्यों?बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के बजाय देश व देश के करीब सवा सौ करोड़ मेहनतकश जनता की गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त ‘अच्छे दिन’ लाने के लिए वोट करने में ही देश व जनहित निहित। देश में बहुजन-हितैषी ‘अच्छी सरकार’ के लिए वोट करने के लिए आगे आयें। अतः ‘पहले मतदान फिर जलपान’।
गेमिंग व सट्टेबाजी ऐप के माध्यम से अरबों की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़


लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को महादेव पुस्तक एवं अन्य गेमिंग/सट्टेबाजी ऐप के माध्यम से अरबों रूपये की ठगी करने में व्हाट्सप/टेलीग्राम समूह) में प्रयोग होने वाले कार्पोरेट सिम 32 फर्जी कम्पनियों के नाम से पोर्ट कराकर लगभग 4000 सिमकार्ड दुबई भेजने वाले भारत प्रमुख  सहित दो अभियुक्तों को लखनऊ से गिरफ्तार कर भारी मात्रा में कार्पोरेट सिम बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।


*एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार*

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अभय सिंह पुत्र विजय सिंह, निवासी ग्राम-सौनालक्षमण, थाना गौरी बाजार, जनपद देवरिया भारत प्रमुख, संजीव सिंह पुत्र अनिरूद्व सिंह, निवासी ग्राम जगत माझा, पोस्ट करौता, थाना इकौना, जनपद देवरिया है। एसटीएफ ने इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन, दो पैनकार्ड, दो आधार कार्ड, एक डीएल, एक ग्रांड विटारा कार, 276 विभिन्न कम्पनियों के सिम, एक ब्रेसलेट, एक चेन, कूटरचित दस्तावेज भारी मात्रा में तथा ग्यारह हजार छह सौ बीस रुपये बरामद किया है। एसटीएफ ने इन सभी को समिट बिल्डिंग के अपोजिट तरफ सनआई हास्पिटल के पास शहीदपथ के सर्विस लेन थाना विभूतिखंड से गिरफ्तार किया है।

*इनके कब्जे से भारी मात्रा में सामान किया गया बरामद*

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से गेमिंग एप के माध्यम से टेलीग्राम व व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, हॉर्स राइडिंग, इलेक्शन आदि पर अवैध तरीके से आनलाइन बेटिंग कसीनो, तीन पत्ती, कैरम, लूडो आदि गेम खिलाकर ठगी  करने वाले संगठित गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ यूपी की विभिन्न टीमां व इकाईयों को आवश्यक कार्रवाई के लिए  निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में  विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, यूपी के पर्यवेक्षण मे एसटीएफ मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी तथा अभिसचूना तन्त्र को सक्रिय किया गया। एसटीएफ टीम द्वारा निरीक्षक  संजय सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त प्रकरण पर तकनीकी विषेषज्ञता एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलित करते हुए गुरुवार  को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभय सिंह ने बताया कि मैने वर्ष 2021 में इंटरमीडिएट पास किया है।

*दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करते थे ठगी*

मेरी बुआ का लड़का अभिषेक सिंह दुबई में रहता है। वर्ष 2021 में अभिषेक ने फोन कर बताया कि अपने क्षेत्र से गरीब अनपढ़ लोगों के नाम से सिम खरीदना है महीने की रू 25,000/ सैलरी व रू 500 प्रति सिम मिलेगा, सिम एक कंपनी से दूसरी कंपनी में पोर्ट करना है। इसके बाद मैं अपने गांव के आसपास के लोगों के नाम सिम पोर्ट कराने का काम शुरू किया, जिसका यूपीसी कोड चेतन जोशी निवासी भिलाई छत्तीसगढ़ जो दुबई में अभिषेक के साथ काम करता है, भेजता था। मै एक महीने में लगभग 30 से 35 सिम एक्टीवेट कराकर पिंटू उर्फ शुभम सोनी निवासी भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़ जो अभिषेक के ही साथ दुबई में काम करता है, के कहने पर दुबई भेजने लगा।  जनवरी 2023 में मेरी सैलरी रू 75,000/ कर दी गई व मुझे कॉर्पोरेट सिम पोर्ट का काम दिया गया। यह पोस्टपेड सिम होती थी इन सिम की केवाईसी के लिए मैने कूटरचित दस्तावेज बनाकर फर्जी कम्पनी रजिस्टर्ड कराना शुरू कर दिया व चेतन भी कुछ कंपनी के दस्तावेज व फर्जी आधार कार्ड भेजता था इन सिम के एक्टीवेषन पर रू 2000/ प्रति सिम कमीषन मिलने लगा, इन सब कामों का सुपरवीजन पिंटू करता था महीने में 150-200 सिम ऐक्टिवेट कराकर दुबई भेजने लगा। फरवरी 2024 से कार्पोरेट सिम लेने पर कंपनी के साथ-साथ एम्पलाई के नाम का भी वेरिफिकेशन केवाईसी होने लगी जो लिंक के माध्यम से होती है।

*व्हाट्सएप या टेलीग्राम एक्टिवेट करते हैं उनका ग्रुप बनाकर ठगी का काम करते हैं*

एक व्यक्ति के नाम 5 से 6 सिम एक बार में एक्टिव करा लेता हॅू। मैने वर्ष 2021 से अब तक 32 से अधिक फर्जी कंपनियों के नाम से लगभग 4000 कॉर्पोरेट सिम खरीद कर दुबई भिजवाया है, जिनका प्रयोग व्हाट्सएप/टेलीग्राम एकाउंट बनाने के लिए किया गया है।मैंने अब तक गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, जयपुर, पुणे, मुंबई, उड़ीसा आदि जगहों से फर्जी तरीके से सिम पोर्ट/एक्टिवेट कराकर खरीदी हैं। इन मोबाइल नंबरों से हम लोग जो व्हाट्सएप या टेलीग्राम एक्टिवेट करते हैं उनका ग्रुप बनाकर ठगी का काम करते हैं । मेरा बैंक एकाउंट साइबर सेल मुंबई ने फ्रीज कराया है। इसके अतिरिक्त मेरे विरुद्ध थाना कोतवाली नगर जनपद बलिया में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। ईडी द्वारा महादेव बुक पर कार्रवाई करने के बाद इस समय रेड्डी अन्ना बुक, फेयर प्ले, लोटस365, मैजिकविन, गोल्डन444, दमन बुक, विनबज्ज व आईपीएलविन365, आदि नाम से हम लोगों द्वारा कई व्हाट्सप/टेलीग्राम एप  चलाये जा रहे हैं।  इन एप की हम लोगों द्वारा फ्रेंचाइजी पूरे देष में दी जाती है जो भी हमारी ब्रांच चलाते है ठगी से आये रूपये में से 80 प्रतिषत सौरभ चंद्राकर व पिंटू जो महादेव बुक एप के प्रमोटर है, के द्वारा संचालित भारतीय खातों में ट्रांसफर करते है। महादेव बुक एप के माध्यम से किये गये घोटाले की जांच विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा रही है। हमारी उपरोक्त कम्पनियों में काम करने के लिए लगभग 10000-12000 कर्मचारी भारत से दुबई गए हुए हैं जो गेमिंग एप के बैंक एकाउंट, व्हाट्सएप/टेलीग्राम एकाउंट व अन्य सर्विस देखते हैं।


*विभूतिखंड थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा*

इस समय आईपीएल चल रहा है जिसमें प्रतिदिन भारत से लाखों लोग, हम लोगों द्वारा बनाये गये टेलीग्राम व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए का अवैध सट्टा लगाते है। उपरोक्त कम्पनियों का सोशल मीडिया पर प्रमोशन विभिन्न मार्केटिंग कम्पनियों के द्वारा किया जाता है। हमारी कम्पनी में ठगी के लिए सैकड़ों की संख्या में बैंक खाते किराये पर  लिए जाते हैं व कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से खोले जाते है जिनमें ठगी का रूपया आता है। संजीव कुमार उपरोक्त द्वारा अभय द्वारा बतायी गयी बातों का समर्थन करते हुए बताया गया कि मैने भी अपने नाम से अभय के कहने पर कम्पनी बनायी है। जिसके माध्यम से भी सैकड़ों सिम पोर्ट कराकर दुबई भेजे गये हैं। अभियुक्तों से बरामद इलेक्ट्रानिक उपकरणों का फारेंसिक परीक्षण कराया जायेगा।उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना विभूतिखण्ड कमिश्नरेट लखनऊ में अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रेतर विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।