कन्नौज में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
पंकज कुमार श्रीवास्तव
कन्नौज जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इस दौरान आयोजित किए जाने वाले ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद स्तर पर आपदा प्रबंधन की तैयारियों, विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय तथा नागरिक सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कहा कि दिनांक 23 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन कन्नौज में अपरान्ह 4 बजे से 5 बजे तक मॉक ड्रिल, 5 बजे से 6 बजे तक द्वितीय चरण तथा चिन्हित स्थल पर सायं 6 बजे ब्लैक आउट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि यह अभ्यास पूरी गंभीरता, अनुशासन एवं वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप किया जाए, जिससे आपातकालीन स्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने पुलिस विभाग को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, संचार उपकरणों के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग के निर्देश दिए गए।स्वास्थ्य विभाग को मॉक ड्रिल से पूर्व नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देने, एम्बुलेंस, चिकित्सक, नर्स, दवाइयों एवं स्ट्रेचर की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा चिकित्सा शिविर स्थापित करने के निर्देश दिए गए। पशुपालन विभाग को पशुओं के उपचार, पशु एम्बुलेंस, टीकाकरण, चारा-पानी एवं आश्रय स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
उन्होंने नगर पालिका एवं पंचायती राज विभाग को पेयजल आपूर्ति, मोबाइल शौचालय, स्वच्छता एवं ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को निर्धारित समय पर सायरन के साथ विद्युत आपूर्ति बाधित कर ब्लैक आउट सुनिश्चित करने तथा अभ्यास समाप्ति के उपरांत तत्काल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए। अग्निशमन विभाग को आग पर नियंत्रण के प्रदर्शन, फायर एक्सटिंग्विशर प्रशिक्षण एवं बचाव कार्यों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया। परिवहन विभाग को प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित आश्रय स्थलों तक पहुंचाने हेतु वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, पीआरडी एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों को आपदा मित्र सुरक्षा किट के साथ सहभागिता करने तथा जनमानस को ब्लैक आउट के दौरान क्या करें–क्या न करें की जानकारी देकर जागरूक करने को कहा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
2 hours and 25 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1