कन्नौज में पुनरीक्षण अभियान को लेकर हुई एक महत्वपूर्ण बैठक, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश
कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्राप्त हो रहे दावे एवं आपत्तियों के संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
         
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग पूरी तरह से दृढ़संकल्पित है कि पूर्ण पारदर्शिता एवं त्रुटिरहित प्रक्रिया के माध्यम से स्वच्छ, शुद्ध एवं अद्यतन निर्वाचक नामावली तैयार की जाए। उन्होंने बताया कि प्राप्त हो रही समस्त दावे-आपत्तियों की प्रतिलिपि राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जा रही है तथा इन्हें सूचना पट्ट पर भी चस्पा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में फॉर्म-6 के साथ-साथ फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। आगामी रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बूथ लेवल अधिकारी (BLO) उपस्थित रहेंगे। इस अभियान के दौरान बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी सहभागिता करेंगे। एक BLA प्रतिदिन अधिकतम 10 फॉर्म तथा सम्पूर्ण अभियान अवधि में अधिकतम 30 फॉर्म प्रस्तुत कर सकता है।

कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी ने तिर्वा विधानसभा क्षेत्र में अपेक्षाकृत कम जेंडर रेशियो को बढ़ाए जाने पर विशेष फोकस किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजनीतिक दलों से महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील की। साथ ही बताया कि BLO के पास उपलब्ध ऐप में फोटो कलेक्शन का विकल्प है, जिसके माध्यम से स्पष्ट एवं सही फोटो को अपडेट किया जाएगा, जबकि पूर्व में अपलोड की गई सही फोटो यथावत रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि फॉर्म-6 भरते समय नाम, फोटो, मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर, पता एवं पिन कोड जैसी आवश्यक जानकारी विशेष सावधानीपूर्वक भरनी होगी। साथ ही फॉर्म 6 में जो अभिलेख दिए गए हैं उनमें से एक अभिलेख लगाना होगा तथा उसके साथ घोषणा पत्र संलग्नक 4 भी देना होगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर वैशाली, प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित संबंधित अधिकारीगण एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष साहित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कन्नौज में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
   पंकज कुमार श्रीवास्तव
      
कन्नौज जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इस दौरान आयोजित किए जाने वाले ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद स्तर पर आपदा प्रबंधन की तैयारियों, विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय तथा नागरिक सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
  
बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कहा कि दिनांक 23 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन कन्नौज में अपरान्ह 4 बजे से 5 बजे तक मॉक ड्रिल, 5 बजे से 6 बजे तक द्वितीय चरण तथा चिन्हित स्थल पर सायं 6 बजे ब्लैक आउट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि यह अभ्यास पूरी गंभीरता, अनुशासन एवं वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप किया जाए, जिससे आपातकालीन स्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने पुलिस विभाग को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, संचार उपकरणों के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग के निर्देश दिए गए।स्वास्थ्य विभाग को मॉक ड्रिल से पूर्व नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देने, एम्बुलेंस, चिकित्सक, नर्स, दवाइयों एवं स्ट्रेचर की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा चिकित्सा शिविर स्थापित करने के निर्देश दिए गए। पशुपालन विभाग को पशुओं के उपचार, पशु एम्बुलेंस, टीकाकरण, चारा-पानी एवं आश्रय स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
     
उन्होंने नगर पालिका एवं पंचायती राज विभाग को पेयजल आपूर्ति, मोबाइल शौचालय, स्वच्छता एवं ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को निर्धारित समय पर सायरन के साथ विद्युत आपूर्ति बाधित कर ब्लैक आउट सुनिश्चित करने तथा अभ्यास समाप्ति के उपरांत तत्काल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए। अग्निशमन विभाग को आग पर नियंत्रण के प्रदर्शन, फायर एक्सटिंग्विशर प्रशिक्षण एवं बचाव कार्यों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया। परिवहन विभाग को प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित आश्रय स्थलों तक पहुंचाने हेतु वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, पीआरडी एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों को आपदा मित्र सुरक्षा किट के साथ सहभागिता करने तथा जनमानस को ब्लैक आउट के दौरान क्या करें–क्या न करें की जानकारी देकर जागरूक करने को कहा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी  देवेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कन्नौज में खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, वालिका वर्ग के खिलाड़ियों का दिखा उत्साह

पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज। में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज सोमवार को मिघौली स्टेडियम, छिबरामऊ में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत वॉलीबॉल, कबड्डी एवं 1600 मीटर दौड़ की स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें जनपद के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। 1600 मीटर बालिका वर्ग में हिमांशी यादव ने प्रथम, रियांशी ने द्वितीय तथा कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि 1600 मीटर बालक वर्ग में आयुष प्रथम, अर्पित द्वितीय एवं राहुल तृतीय स्थान पर रहे।

कबड्डी बालिका वर्ग में डी.के. स्पोर्ट्स अकादमी विजेता तथा छिबरामऊ स्पोर्ट्स क्लब उपविजेता रहा, वहीं कबड्डी बालक वर्ग में छिबरामऊ स्पोर्ट्स क्लब ने विजेता और डी.के. स्पोर्ट्स अकादमी ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल बालिका वर्ग में हीरालाल इंटर कॉलेज विजेता तथा डी.के. स्पोर्ट्स अकादमी उपविजेता रही, जबकि वॉलीबॉल बालक वर्ग में डी.के. स्पोर्ट्स अकादमी विजेता और छिबरामऊ स्पोर्ट्स क्लब उपविजेता रहा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आकाश सिंह, अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग उदय भान सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
कन्नौज में मंत्रियों की मौजूदगी में मनाई गयी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जन्म जयंती
पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज शहर के पर्यटन आवास ग्रह यूपीटी मे आज गुरूवार को मंत्रियों की उपस्थिति मे बाबू कल्याण सिंह  जी की जयंती मनाई गयो इस अवसर पर की पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। मंत्री असीम अरुण ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया देश का आदर्श थे और उनके बताये गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने केंद्र के जी राम जी अधिनियम की दी जानकारी। कहा गांवो के विकास के लिये अधिनियम बहुत जरूरी है। विकसित भारत और गांवो में सामान विकास के लिये जी रामनजी योजनाओं बेहद कारगर। विपक्ष जनता को गुमराह करने के लिये भ्रान्तियां फैला रहा है।

प्रभारी मंत्री कन्नौज व राज्य मंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी एवं समाज कल्याण विभाग के मा0 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  असीम अरुण जी ने संयुक्त रूप से राही पर्यटन आवाज जी0टी0 रोड कन्नौज में प्रेस संवाद के दौरान विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण अधिनियम की प्रमुख विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।


प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि यह अधिनियम ग्रामीण रोजगार को केवल एक कल्याणकारी योजना न मानकर, विकास से जुड़ी कानूनी गारंटी के रूप में स्थापित करता है, जो विकसित भारत 2047 के विजन के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि VB-G-RAM-G का उद्देश्य ग्रामीण रोजगार व्यवस्था को आधुनिक, पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाना है। यह अधिनियम पूर्ववर्ती मनरेगा की कमियों को दूर करते हुए तकनीक आधारित निगरानी, मजबूत जवाबदेही तंत्र, स्थायी संसाधनों के निर्माण तथा दीर्घकालीन ग्रामीण उत्पादन पर विशेष बल देता है।
         
उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को मिलने वाले सुनिश्चित रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है, जो 25 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके अतिरिक्त कृषि कार्यों को ध्यान में रखते हुए खेतीहर कार्यों के लिए 60 दिन का प्रावधान किया गया है। इस प्रकार यह अधिनियम कुल 185 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी प्रदान करता है, जो एक निश्चित और मानक अधिकार बन गया है।
          
उन्होंने कहा कि अनुमन्य कार्यों की सूची को सरल और प्रभावी बनाते हुए 260 से अधिक बिखरे हुए कार्यों को अब केवल चार प्रमुख क्षेत्रों में समाहित किया गया है—जल सुरक्षा, ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका संपत्ति निर्माण तथा जलवायु संरक्षण। इससे कार्यों की गुणवत्ता बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाऊ विकास सुनिश्चित होगा। किसानों के हितों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह प्रावधान किया गया है कि फसल बोने और काटने के प्रमुख मौसमों में सार्वजनिक कार्यों को कानूनी रूप से रोका जाएगा, ताकि कृषि कार्य प्रभावित न हों। इससे एक ओर किसानों को राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण परिवारों को अतिरिक्त 60 दिनों की मजदूरी की गारंटी भी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता अब एक स्पष्ट और समयबद्ध कानूनी अधिकार के रूप में निर्धारित किया गया है। यदि किसी ग्रामीण परिवार को कार्य मांगने के 15 दिनों के भीतर रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो उसे बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों की समय-सीमा और जवाबदेही भी स्पष्ट रूप से तय की गई है।उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और निगरानी को सुदृढ़ करने के लिए ए आई आधारित धोखाधड़ी पहचान प्रणाली, जीपीएस एवं मोबाइल ट्रैकिंग, साप्ताहिक सार्वजनिक डेटा प्रकाशन, वर्ष में अनिवार्य दो सामाजिक अंकेक्षण तथा निरंतर निगरानी एवं सुधार हेतु केन्द्रीय एवं राज्य स्तर पर स्टेयरिंग कमेटियों के गठन का प्रावधान किया गया है।

समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण जी ने कहा कि अब कार्य का भुगतान अनिवार्य रूप से 7 दिनों के भीतर किया जाएगा। यदि किसी कारणवश भुगतान में देरी होती है, तो श्रमिकों को ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा। इससे ग्रामीण श्रमिकों को समय पर पारिश्रमिक प्राप्त होगा और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि कार्यस्थलों की गरिमा, मजबूत गांव, टिकाऊ संसाधन और प्रभावी शासन के माध्यम से ग्रामीण आजीविका में ठोस और सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
कन्नौज में 5 नवयुवक लुटेरे गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद, एसपी ने किया मामले का खुलासा

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। पुलिस ने लूट और छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले 5 शातिर नवयुवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन शातिरों को उस समय गिरफ्तार किया है जब यह लोग किसी लूट की घटना को अंजाम देने की भूमिका बना रहे थे, पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए है।

एसपी कन्नौज विनोद कुमार ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि देखिए यह थाना ठठिया अन्तर्गत 30 दिसम्बर को एक मनोज कुमार है जो ठठिया मंडी से अपने घर की तरफ आ रहे थे इनके साथ एक लूट की घटना कारित की गई थी, जिसमें इनके पैसे और एक मोबाइल छीन लिया गया था तीन बाइक सवारों ने जिसमें हमारी एसओजी प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी और थाना प्रभारी ठठिया व उनकी टीम ने इसका अनावरण करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो यह डकैती की योजना बना रहे थे और इनके कब्जे से दो तमंचे बरामद हुए है और उनके साथ कारतूस बरामद हुए है और इनमें से जो तीन है एक कमल है जो नसरापुर का रहने वाला है और दूसरा तालिब है जो जलालपुर सरवन का रहने वाला है और एक अमन है जो जलालपुर सरवन कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। यह तीन लोगों ने उस दिन इस घटना को अंजाम दिया था।

इनमें से दो लोगों के कब्जे से कट्टे और कारतूस बरामद किए गए हैं जो अनुज का लूटा गया मोबाइल है वह बरामद हुआ है। जो घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल है स्पलेंडर वह बरामद हुई है। साथ ही यह जो दो और इसके साथी हैं यह डकैती की योजना बना रहे थे, जिसमे हमारी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सभी को गिरफ्तार किया गया है। तो यह एक बड़ी सफलता है जो एक सप्ताह के अंदर लूट का खुलासा किया है तो उनको पुरस्कृत किया जा रहा है।

*नई उम्र के शातिर लोग देते थे, घटना का अंजाम*

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आपने देखा है कि यह सब नई उम्र के है। जो 18, 19, 20 साल के अभी तक इनका अपराधिक इतिहास चार लोगों का नही मिला है एक मनीष है, जो चौबेपुर का रहने वाला हे। इसका एक 2024 का कल्याणपुर थाने में एक लूट से सम्बन्धित मुकदमा लिखा हुआ है और बांकी इनके बारे में जानकारी की जा रही है। यह इसमें और पता चला है कि काफी शातिर लोग और इसमें शामिल है। जो इस तरह की छोटी मोटी मोबाइल और लूट की घटनाएं करते है जिनसे और पूछताछ की जा रही है और जो सहयोगी है जिनके साथ में काम करते है उनके बारे में जानकारी की जा रही है।
कन्नौज में मंत्री असीम अरूण ने किया बारातघर व अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, बेहतर निर्माण कार्य की प्रशंसा की
पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज जिले के बंशीपुर्वा बैसापुर पट्टी गांव में बारात घर और अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन करने पहुंचे समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण का जोरदार स्वागत हुआ, जिसके बाद फीता काटकर मंत्री असीम अरुण ने बारात घर के साथ अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन करते हुए निर्माण कार्य को बेहतर बताया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण ने बताया कि आज हमारे बैसापुर पट्टी गांव में बहुत ही सुंदर भेंट योगी जी ने हम सबको दी है अन्नपूर्णा भवन बनकर तैयार है, सामुदायिक केंद्र बनकर तैयार है और जिस योजना के साथ जिस खूबसूरती के साथ इसको बनाया गया है मुझे बहुत खुशी है और प्रधान रामपाल जी को धन्यवाद देता हॅूं और पूरी टीम को धन्यवाद देता हॅू कि सरकारी धन का सदुपयोग कैसे किया जाता है उसका उदाहरण आपके सामने है। योजना के अनुसार काम किया गया है जो छत है उसक भी उपयोग किया गया है। जिससे कि भावी आयोजन हो पाए मुझे विश्वास है कि आने वाले समय मे चाहें राशन वितरण का काम हो चाहें कोई सरकारी कार्यक्रम हो, चाहें कोई वैवाहिक या कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हो। यह स्थान नगर के लिए गांव के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
कन्नौज में सवारियों से भरी स्लीपर बस में लगी आग, 130 यात्री सुरक्षित, पुलिस करेगी कार्यवाही


पंकज कुमार श्रीवास्तव
-----------------------------

यूपी के कन्नौज जिले में दिल्ली से बिहार जा रही एक स्लीपर बस में देर रात एक्सप्रेसवे पर अचानक आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों में अफरातफरी और भगदड़ मचने लगी।  यात्री  जान बचाने के लिए खिड़कियों व दरवाजों से बाहर को कूदने लगे। चालक ने बस को तुरंत सड़क के किनारे रोककर सवारियों को पहले उतारा जिससे यात्रियों की जान बच सकी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।  बस में कुल 130 सवारिया मौजूद थी। जिससे बस में ओवर लोडिंग होने से आग लगने का अंदेशा है जिसकी पुलिस जांच कर कार्यवाही करने में जुटी है। 

आपको बताते चलें मंगलवार रात करीब  साढ़े 10 बजे एक्सप्रेसवे के फगुआ भट्ठा टोल प्लाजा के पास किमी 192 किमी प्वाइंट पर हुआ। बस में बच्चों सहित 130 सवारियां थीं, जिसके टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही बस में इंजन के पास से धुंआ उठने लगा। धुंआ पूरी बस में भर गया। धुंआ उठते ही बस  लग गयी जिसको देखते ही यात्रियों यात्रियों में भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए कूदने लगे जिसको देख चालक ने बस को किनारे खड़ा किया और यात्रियों को बस से नीचे उतरने को कहा जिससे सभी यात्रियों ने बस ने नीचे उतरकर अपनी जान बचा ली। बस में आग की लगने के सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और यूपीडा कर्मी भी पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। सभी यात्री सुरक्षित होने की बात कही जा रही है।आगे की बात जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगी। हालांकि पुलिस ओवर लोडिंग की बात कहते हुये आएगी की कार्यवाही में जुट गयी है। 

*पुलिस ने की ओवर लोडिंग की जांच, होगी कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आज रात करीब साढ़े 10 बजे दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस जो आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 192 किलोमीटर पर अचानक आग लग गई। जिसमें लगभग 130 सवारियां थी, सूचना पर तत्काल एसडीएम और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे तथा सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और फायर सर्विस और यूपीडा की सहायता से आग पर काबू पाया गया जो सवारियां थी उनको दूसरी बसों को अरेंज करके उनको गन्तब्य को भेजा गया। यह भी पाया गया कि बस में क्षमता से अधिक सवारियां थी, जिसके सम्बन्ध में जांच और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग,मचा हड़कंप
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात एक चलती बस में आग लग गई। यह हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 192 पर फगुआ कट के पास हुआ। बस पानीपत से बिहार जा रही थी। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए

घटना की सूचना मिलते ही तिर्वा सीओ कुलवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक पूरी बस धू-धू कर जल गई। घटना मंगलवार रात लगभग 11 बजे की है। हादसे के समय बस में बच्चों समेत करीब 50 लोग सवार थे। यात्रियों ने बताया कि बस के आगे के हिस्से में अचानक से धुआं उठने लगा। जिससे बस में सवार लोगों को घुटन सी होने लगी और चीख पुकार मच गई। तत्काल ड्राइवर को बस रोकने को कहा। बस रुकते ही सभी सवारियां नीचे उतर गईं।

शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान

इसके बाद बस आग की लपटों में घिर गई और देखते ही देखते पूरी बस खाक हो गई। मामले को लेकर सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि आग का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। बस को रास्ते से हटाकर रास्ता साफ कर दिया गया है। बस में सवार सभी यात्रियों को अन्य साधनों से उनके गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया।
कन्नौज पहुंचे मंत्री असीम अरूण ने किया दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन, मंत्री बोले युवाओं के खेल के लिए कन्नौज में बनेगा अत्याधुनिक बाॅलीब

पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज जिले में विधानसभा स्तरीय खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाज कल्याण राज्यमंत्री एवं कन्नौज सदर विधायक असीम अरूण ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे मंत्री असीम अरूण ने युवाओं को खेल में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए उनको संसाधन देने की बात कही।

आपको बताते चलें कि शनिवार को कन्नौज सदर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कन्नौज शहर के बोर्डिंग ग्राउंड मैदान मंे विधानसभा स्तरीय खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होनंे जिले के खेल को युवाओं से जोड़कर कैसे बढ़ावा दिया जाए इसके लिए कई उपाय बताते हुए जिले में खेल के संसाधन जुटाए जाने की बात कही है। ताकि हर युवा खेल में रूचि लेते हुए ऐसी प्रतियोगिताओं में खेलों में प्रतिभाग कर सके और अपने जिले व देश का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए जो भी प्रयास है सब किए जाएंगे।

समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण ने कहा कि आज कन्नौज नगर मेे विधानसभा स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हुई है। दो दिन यह प्रतियोगिता चलेगीं। इसमें अथलेटिक, बाॅलीबाॅल, जूडो, कुश्ती, बैडमिंटन ऐसी प्रतियोगिताएं सामिल होगी। हमारे युवाओं में बड़ा उत्साह दिखा है और इसको आगे बढ़ाने के लिए हमलोग व्यवस्था कर रहे है, एक बास्केट बाॅल बोर्ड अत्याधुनिक बनाने वाले हैं। बाॅलीबाॅल की व्यवस्था करने वाले है और साथ - साथ जो अच्छे कोचेच है उनको हम लोग प्रयोग कर पाएं, उनकी व्यवस्था अच्छी हो। योगा के जो हमारे टीचर है उनकी व्यवस्था अच्छी हो पाए जिससे कि हमारे जिले के युवा और जो कम युवा भी हे वह अपने आप को फिट रखने के लिए सारे संसाधन, सारी व्यवस्थाएं पाएं और स्वस्थ्य भी रहे और साथ-साथ राष्ट्रीय- अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाकर प्रतियोगिताओं में मेडल भी पाएं।
कन्नौज में हिंदू संगठनों ने जलाया बांग्लादेशी पुतला, मुर्दाबाद के लगाए नारे

पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार


कन्नौज जिले के हसेरन कस्बा में बांग्लादेश के अंदर हुई हिंदू की निर्मल हत्या को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। जिसको लेकर बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन कर नारे लगाकर पुतला फूंका। कस्बा  के खढ़नी रोड मैंन तिराहे पर हिंदू संगठनों ने एकत्रित होकर हाथों में तिरंगा और बांग्लादेश मुर्दाबाद के पोस्टर लेकर बांग्लादेश के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। हिंदुस्तान जिंदाबाद बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बांग्लादेश का पुतला फूंक दिया।

हिंदू संगठन से भानु प्रताप सिंह ने बताया बांग्लादेश के अंदर हिंदू जलाया जा रहा है। हिंदुओं की हत्या की हम सभी घोर निंदा करते हैं। सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग करते हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर अब अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा। रिंकू तिवारी ने कहा हम हिंदुओं को इंसाफ चाहिए। निर्मम हत्या पर हिंदुस्तान में हिंदू छुप नहीं बैठेगा। हम सभी मिलकर बांग्लादेश का विरोध करेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष ड़ा लाखन सिंह , कौशलेंद्र सिंह , बादाम सिंह कठेरिया , संगठन की महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष  सुंदरी सिंह, गोपाल चंद्र गुप्ता  , अमित गुप्ता , शिवम भदौरिया , अवनीश दुबे सहित आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।