गंगा एक्सप्रेसवे पर पहली बार नाइट लैंडिंग की सुविधा, तैयार हुई देश की सबसे लंबी हवाई पट्टी
![]()
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से तैयार की गई 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का जायजा लिया, जो देश की पहली नाइट लैंडिंग-सक्षम एक्सप्रेसवे एयरस्ट्रिप है।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर देश की पहली नाइट लैंडिंग हवाई पट्टी तैयार हो गई है। 3.5 किलोमीटर लंबी यह हवाई पट्टी भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स को दिन के साथ-साथ रात में भी सुरक्षित लैंडिंग की सुविधा देगी। यह देश में अपनी तरह की पहली व्यवस्था है जो सैन्य दृष्टिकोण से बेहद अहम मानी जा रही है।
सुरक्षा के लिए हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर 250 हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह न केवल वायुसेना के संचालन को सुगम बनाएगा बल्कि किसी भी संभावित खतरे की निगरानी में मददगार होगा।
गंगा एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह करीब 600 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक फैला हुआ है, जिसे अब गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा। साथ ही इसे हरिद्वार और बुंदेलखंड जैसे क्षेत्रों से लिंक कर मल्टी-रीजनल कनेक्टिविटी दी जा रही है।
योगी सरकार का यह कदम उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे न केवल प्रदेश के आर्थिक विकास को रफ्तार देगा, बल्कि रक्षा के लिहाज से भी रणनीतिक रूप से बेहद अहम साबित होगा।
Apr 27 2025, 19:10