Brightpath Education Solution Unveils Comprehensive Platform to Transform Education Management in India, with Arvind Mishra at the Helm

 

Ghaziabad, Uttar Pradesh – June 28, 2025 – Brightpath Education Solution Private Limited, under the leadership of Arvind Mishra, has launched a robust platform that serves as a one-stop shop for the diverse needs of the educational community, aimed at streamlining and enhancing the educational experience across India. This innovative solution is set to benefit preschools, K–12 schools, residential and hostel schools, colleges, coaching centres, as well as students, parents, and educators.

Arvind Mishra, a key figure in the company’s vision, has emphasized the importance of simplifying and unifying the often fragmented processes that define the educational landscape. The platform’s holistic approach addresses everything from admissions and recruitment to the provision of essential learning materials. By offering a seamless digital ecosystem, Education Solution aims to empower institutions and individuals alike, making education management more accessible and efficient than ever before.

At the heart of this initiative, Arvind Mishra and his team are committed to supporting every stakeholder in the educational journey. For institutions, the platform offers a streamlined admissions process, reducing administrative burdens and enabling schools and colleges to focus more on quality education. The recruitment of teachers and professors, often a time-consuming and challenging task, is made easier through a dedicated career service that connects qualified professionals with the right opportunities. This not only benefits educational institutions but also opens new doors for educators seeking to advance their careers.

Education Solution, guided by Arvind Mishra’s leadership, also recognizes the importance of providing students and parents with reliable support. The platform assists families in navigating the admissions process for schools, colleges, and coaching centres, ensuring that students find the best fit for their academic and personal growth. Additionally, by offering access to uniforms, stationery, and interactive learning panels, Education Solution ensures that students have everything they need to succeed in the classroom from day one.

One of the standout features of the platform is its user-friendly mobile app, which allows for easy registration and profile building. This mobile-first approach ensures that users can access services and information anytime and anywhere, making the educational process more flexible and convenient. The app is designed to cater to the needs of a tech-savvy generation, while also remaining accessible to those less familiar with digital tools.

The platform’s commitment to continuous improvement is evident in its ongoing updates and enhancements. By actively seeking feedback from users and responding to their evolving needs, Arvind Mishra and the Education Solution team ensure that their services remain relevant, intuitive, and effective. This dedication to user experience is central to the company’s mission of creating a collaborative network that brings together students, parents, teachers, and institutions.

Brightpath Education Solution Private Limited is headquartered in Ghaziabad, Uttar Pradesh, and is poised to make a lasting impact on the Indian education sector. By bridging gaps and fostering connections, the company, under the guidance of Arvind Mishra, is helping to create a more integrated and supportive educational ecosystem.

With its comprehensive suite of services and focus on innovation, Education Solution is well-positioned to become a trusted partner for educational institutions and families across India. As the platform continues to grow and evolve, it promises to deliver on its commitment to making education management simpler, more effective, and more inclusive for all.

For more information about the platform and its offerings, interested parties are encouraged to visit www.educationsolution.in or reach out via email at

सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी व भ्रामक पोस्ट करने वालों पर यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 अकाउंट चिन्हित, 25 गिरफ्तार

लखनऊ । भारतीय सेना की हालिया कार्रवाई और वर्तमान संवेदनशील माहौल के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर फैल रही राष्ट्रविरोधी व भ्रामक जानकारियों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्ती दिखाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ऐसे मामलों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।

राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले हैंडल्स किया जा रहा चिन्हित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, भारतीय सेना की छवि धूमिल करने और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले हैंडल्स को चिन्हित कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आदेशों के अनुपालन में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश के पर्यवेक्षण में पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर की एक विशेष टीम को सक्रिय किया गया है।

40 अकाउंट चिन्हित, 25 गिरफ्तार, सभी हैंडल ब्लॉक की प्रक्रिया जारी

यह टीम सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर भ्रामक, झूठी और राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने वालों की 24 घंटे निगरानी कर रही है। अब तक इस अभियान में 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, इन सभी अकाउंट्स को ब्लॉक कराने की प्रक्रिया साइबर क्राइम मुख्यालय के माध्यम से की जा रही है।

इस प्रकार के कंटेंट पर हो रही कार्रवाई

इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भ्रामक वीडियो, राष्ट्रविरोधी पोस्ट, फर्जी आईडी के जरिए अफवाह, सेना की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले संदेश, धार्मिक विद्वेष फैलाने वाले कमेंट और उकसाने वाले कंटेंट पोस्ट किए गए थे। इनमें कुछ अकाउंट्स ने नेताओं या सरकारी संस्थानों के नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर भ्रम फैलाया।

चिन्हित सोशल मीडिया अकाउंट्स में शामिल

love_youzindagi_002 (Instagram), ROZAN ALI (Instagram), Sajid Ali (Facebook), Ankit Kumar (Instagram), Parvinda (Facebook), आदित्य भैया सांसद बदायूं (Facebook – फेक आईडी), sadiq999d (Instagram), Krish Yadav (Instagram), Shran Choudhary (Instagram), PRAGYA SHIVA VERMA (Instagram), sonamsingh94068 (Instagram), writerabhi_47 (Instagram), up_83_aps (Instagram), Rinki Singh (Instagram), Aamir Khan 2693 (YouTube), Guddu Baig (Facebook), Jamat Ali (Facebook), Sartaj Malik (Facebook), Mohd Riyaz (Facebook), Vicky Khan (Facebook), Q͢u͢r͢e͢s͢h͢i͢ s͢a͢a͢b͢ (Instagram),

Saddam Hassan (Facebook), Ali Ahmadidreshi (Facebook), Shanu Khan (Facebook), Jishan Quresi (Facebook), Chhota Imran Khan (Facebook), Sajjad Mo (Facebook), Pushpendra Choudhary (Facebook), Afsar Ali Ghosi (Facebook), rihanalvishab (Instagram), Shadab Khan FB (Facebook), Kamil Khan (Facebook), Moed Khan (Facebook), Akeel Khan (Facebook), ali.baba_295 (Instagram), Anish Khan (Facebook), Mohd Zaid (Instagram), Rahis Ahmad (Instagram), Sajid Khan (Facebook), हबीबुल्ला अंसारी (Facebook)

डीजीपी ने जारी की चेतावनी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वर्तमान संवेदनशील स्थिति को देखते हुए बिना तथ्य सत्यापित किए कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा न करें। भ्रामक या उकसाने वाली पोस्ट शेयर करना एक दंडनीय अपराध है। यदि किसी भी वीडियो, फोटो या समाचार को लेकर संदेह हो तो वह उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक X (ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से सत्यापित कराया जा सकता है।

सोशल मीडिया की लगातार हो रही मॉनिटरिंग

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म्स की 24x7 निगरानी की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति अफवाह फैलाने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने या सेना की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसके विरुद्ध आईटी एक्ट व भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फेक न्यूज पर एक्शन, शाहजहांपुर से जुड़ी अफवाहों में तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR

लखनऊ । यूपी के शाहजहांपुर जिले में आतंकी हमले की अफवाह फैलाने वाले तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ यूपी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर भ्रामक व डर फैलाने वाली पोस्ट के आधार पर कोतवाली शाहजहांपुर में तीन अलग-अलग सोशल मीडिया आईडी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, एक फेक आईडी के जरिए बदायूं सांसद आदित्य यादव के नाम से भी अफवाह फैलाने की पुष्टि हुई है, जिस पर अलग से अभियोग दर्ज किया गया है।

फर्जी आतंकी हमले की खबर से मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हालात में भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। इसी क्रम में यूपी पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को एक वीडियो प्राप्त हुई, जिसमें फायरिंग व धमाकों की आवाजें थीं और इसे जनपद शाहजहांपुर का बताकर वायरल किया जा रहा था।पुलिस जांच में सामने आया कि शाहजहांपुर में ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं थी। तुरंत उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस खबर का खंडन (फैक्ट चेक) भी जारी किया गया।

तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स के विरुद्ध केस दर्ज

डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर 11 मई 2025 को कोतवाली शाहजहांपुर में तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स के विरुद्ध भ्रामक सूचना प्रसारित करने और शांति भंग करने की कोशिश के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। ये अकाउंट्स हैं:

Parvinda – (Facebook)

Ankit Kumar – (Instagram)

फेक फेसबुक आईडी: "आदित्य भैया सांसद बदायूं" के नाम से संचालित

फर्जी सांसद आईडी पर बदायूं में अलग मुकदमा

"आदित्य भैया सांसद बदायूं" नाम की आईडी को लेकर यह पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सांसद आदित्य यादव के नाम से फर्जी आईडी बनाकर भ्रामक सामग्री प्रसारित की थी। इस संबंध में बदायूं के थाना सिविल लाइंस में एक अलग एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

पुलिस की अपील-सोशल मीडिया पर न डाले आपत्तिजनक पोस्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी वीडियो, फोटो या सूचना को पोस्ट करने से पहले उसकी पुष्टि अवश्य करें। ऐसे भ्रामक कंटेंट न केवल जनमानस में भय उत्पन्न करते हैं, बल्कि सेना और पुलिस के मनोबल पर भी असर डालते हैं।यूपी पुलिस के फैक्ट चेक सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से किसी भी जानकारी का सत्यापन कराया जा सकता है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की तो कार्रवाई होना तय।

केजरीवाल को बड़ा झटका, कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को दिया एफआईआर दर्ज करने का आदेश


#arvind_kejriwal_setback_rouse_avenue_court_orders_fir 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किल एक बार फिर बढ़ती दिख रही है।राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने शिव कुमार सक्सेना की अर्जी को स्वीकार्य किया। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 18 मार्च को अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

पूरा मामला साल 2019 में द्वारका में बड़े होर्डिंग लगाने का है। 2019 में की गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि केजरीवाल, पूर्व आप विधायक गुलाब सिंह और द्वारका की पार्षद रहीं नितिका शर्मा ने दिल्ली में विभिन्न जगहों पर बड़े आकार के होर्डिंग लगाकर जानबूझकर सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया है। शिकायत में इन सबके खिलाफ एफआईआर की मांग की गई थी। कोर्ट ने माना कि केजरीवाल और अन्य नेताओं पर मामला बनता है। कोर्ट ने इस शिकायत को स्वीकार करते हुए पुलिस को 18 मार्च तक आदेश पर अमल को लेकर रिपोर्ट देने को कहा है।

बता दें कि इससे पहले फरवरी में केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा के शाहबाद पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। यह एक्शन उनके उस बयान से जुड़ा था, जिसमें उन्होंने हरियाणा पर यमुना नदी के पानी में ‘जहर’ मिलाने का आरोप लगाया था। दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद से केजरीवाल की मुसीबतें थमती नजर नहीं आ रही हैं। उनके लिए कानूनी चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं।

पंजाब को लेकर दिल्ली में क्या “पक” रहा है? पूरी कैबिनेट लेकर केजरीवाल से मिलने पहुंचे भगवंत मान
#arvind_kejriwal_meeting_with_punjab_mla
* दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पंजाब को लेकर दिल्ली में हलचल तेज है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित दूसरे नेता भी शामिल रहे।इस बैठक के एजेंडे को लेकर अबतक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है पंजाब में आज यानी 10 फरवरी की कैबिनेट बैठक होनी थी। कैबिनेट की बैठक स्थगित कर के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के कपूरथला हाउस पहुंचे। जहां पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक हुई। माना जा रहा था कि इस बैठक में कुछ बड़ा हो सकता है। दरअसल, पंजाब सीएम की कुर्सी को खतरे की बात कांग्रेस और बीजेपी कर रही है। हालांकि, पंजाब के मुख्ममंत्री ने कहा कि दिल्ली का जनादेश सिर माथे है। हार-जीत तो चलती रहती है। देश में पंजाब को मिसाल बनाएंगे। पहले भी काम करते थे और अब भी काम करेंगे। पंजाब को हर स्तर पर पहचान दिलाएंगे। पंजाब को विकास का नया मॉडल बनाएंगे। हमारे कार्यकर्ता किसी लालच में नहीं आते। वहीं, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आरोप लगा रही है कि अब अरविंद केजरीवाल भगवंत मान के खिलाफ साजिश कर खुद पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। भाजपा विधायक मनजिंदर सिरसा का कहना है कि केजरीवाल भगवंत मान को सीएम पद की कुर्सी से हटाने की कोशिश में जुटे हैं। सिरसा का कहना है कि केजरीवाल यह कहकर भगवंत मान को अक्षम घोषित कर देंगे कि उन्होंने महिलाओं को 1 हजरा रुपये देने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर नियंत्रण लगाने जैसे वादे पूरे नहीं किए हैं। इसके बाद वह खुद ही पंजाब की कमान संभाल लेंगे। इन सभी चीजों को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पटियाला हाउस में पंजाब के सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है।
दिल्ली मे मिली हार के बाद जेल से केजरीवाल को किसने लिखी चिट्ठी? राजनीति छोड़ने की दी नसीहत
#sukesh_chandrashekhar_letter_from_tihar_jail_to_arvind_kejriwal
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के झाड़ू का तिनका-तिनका बिखर गया है। जिसे आप समेटने का काम कर रही है। यानी, आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनावों में मिली इस हार की समीक्षा कर रही है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजनीति छोड़ देने की नसीहत मिली है। केजरीवाल को ये सलाह दी है तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने। दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। इस पत्र में सुकेश ने केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को चुनाव में हार के लिए तंज कसते हुए बधाई दी है।

दिल्ली चुनाव के नतीजे सामने आने के तुरंत बाद ही सुकेश ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है। ठग सुकेश ने लिखा है, सबसे पहले मैं आपको, मनीष जी और सत्येंद्र जी को अपनी सीटें हारने के लिए बधाई देता हूं, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी कट्टर भ्रष्ट पार्टी आप चुनाव हार गई। केजरीवाल जी अगर आपके पास मेरे पिछले पत्र सुरक्षित हैं तो कृपया वे पत्र देखें जो मैंने 3, 6, 8 महीने पहले लिखे थे। मैंने आपको चुनौती दी थी कि आप अपनी सीट हार जाएंगे और आप सत्ता से बाहर हो जाएगी।

*आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया-सुकेश*
केजरीवाल जी आज बिल्कुल वैसा ही हुआ है। आपको बाहर निकाल दिया गया है, आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया है। आपके सारे जुमले बेनकाब हो चुके हैं और सही साबित हो चुके हैं, दिल्ली की जनता ने आपको और आपकी दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी को सचमुच लात मार दी है। अब केजरीवाल जी, आप और आपके साथियों को थोड़ी शर्म आनी चाहिए और राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए, राजनीतिक संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि अगली बार पंजाब से भी आपका सफाया हो जाएगा। अहंकार के लिए अब कोई जगह नहीं है, क्योंकि अब हम राम राज के समय में रह रहे हैं।

*केजरीवाल को बताया ‘सत्ता के लिए स्वार्थी’*
सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में आगे लिखा है कि केजरीवाल जी, शर्म करो और राजनीति छोड़ दो. वैसे भी तुम्हारा सारा भ्रष्टाचार एक-एक करके उजागर होने वाला है और अब अदालत में मुकदमे के दौरान साबित होने वाला है और आने वाले दिनों में तुम्हारे सारे कपड़े वाले तुम्हें छोड़ देंगे, इसलिए तुम्हें अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए। केजरीवाल जी, अगर तुम्हें याद हो तो मैंने भी तुम्हें चुनौती दी थी कि मैं इस चुनाव में तुम्हारे खिलाफ चुनाव लड़ूंगा, लेकिन मैंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया क्योंकि मैं जेल से चुनाव नहीं लड़ना चाहता था और मतदाताओं के साथ अन्याय नहीं करना चाहता था, क्योंकि मैं जेल से उनके लिए काम नहीं कर पाऊंगा। इसलिए मैं तुम्हारी तरह नहीं बनना चाहता था, यानी ‘सत्ता के लिए स्वार्थी’

*दिल्ली ने सही पार्टी को चुना है-सुकेश*
यह बहुत आश्चर्यजनक है कि दिल्ली के लोगों ने सत्ता के लिए सही पार्टी को चुना है, क्योंकि यह केवल भाजपा और हमारे सबसे बेहतरीन नेता नरेंद्र भाई मोदी हैं जो लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करके उन्हें पूरा करेंगे, अब विकास के साथ, असंभव संभव होने जा रहा है, इस डबल इंजन सरकार के तहत. केजरीवाल जी, अब खुद ही देख लीजिए, यमुना असली यमुना होगी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली देश का सबसे अद्भुत शहर होगा, जो हमारी राजधानी होने के नाते खुद को परिभाषित करेगा। केजरीवाल जी, मेरे लिए चौंकाने वाली बात यह है कि चल रही सभी जांच के बीच में, आप और सत्येंद्र जी ने खुद ही मुझे फिर से धमकाया और चुनाव के दौरान मुझसे 100 करोड़ रुपये ऐंठने की कोशिश की, अविश्वसनीय।
अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया भी हारे, दिल्ली में आप का “बंटाधार”

#arvindkejriwalloose_election

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। इस बीच आप के लिए बहुत बुरी खबर है। दिल्ली चुनाव के नतीजों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की मिट्टी पलीद हो गई है। पार्टी संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक अपनी सीट नहीं बचा सके। वहीं, जंगपुरा विधानसभा सीट से भी आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया भी हार गए हैं।

केजरीवाल को 3182 वोटों से मिली हार

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है। केजरीवाल को 3182 वोटों से हार मिली है। कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे।

जंगपुरा से मनीष सिसोदिया चुनाव हारे

जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया को बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने हराया। जंगपुरा सीट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। आखिरकार बाजी बीजेपी के हाथ बाजी लगी।

मालवीय नगर से आप के सोमनाथ भारती हारे

मालवीय नगर सीट पर आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। इस सीट से पार्टी उम्मीदवार सोमनाथ भारती चुनाव हार गए हैं। भारती को यहां से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने हराया। कांग्रेस उम्मीदवार जीतेंद्र कोचर तीसरे नंबर पर रहे।

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची एसीबी की टीम, घर में नहीं मिली एंट्री

#delhi_acb_sent_notice_to_arvind_kejriwal

दिल्ली में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की तरफ से सहयोग नहीं किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में एसीबी सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है। एलजी के आदेश के बाद एसीबी की टीम केजरीवाल के घर मामले की जांच को लेकर पहुंची थी। एसीबी की टीम इस मामले में केजरीवाल के बयान दर्ज करने पहुंची थी, लेकिन उसे एंट्री नहीं मिली। दरअसल, अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने आरोप लगाया था कि उनके उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने पहुंची।

एसीबी की टीम को अंदर जाने नहीं दिया गया। केजरीवाल के आवास के बाहर उनकी लीगल टीम भी मौजूद थी। लीगल टीम का कहना था कि एसीसीबी के पास किसी भी तरह का लीगल नोटिस ही नहीं है। आम आदमी पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा, बहुत ही हैरानी की बात है. पिछले आधे घंटे से यहां बैठी एसीबी टीम के पास कोई कागजात या निर्देश नहीं हैं। टीम के अधिकारी लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। हमने उनसे जांच के लिए नोटिस मांगा मगर उनके पास कुछ भी नहीं है। एसीबी टीम किसके निर्देश पर यहां बैठी है? ये बीजेपी की राजनीतिक ड्रामा रचने की साजिश है और इसका जल्द ही पर्दाफाश होगा।

रिपोर्ट के अनुसार एसीबी की टीम बिना बयान दर्ज किए ही लौट गई है। इसके बाद एसीबी की टीम की तरफ से अरविंद केजरीवाल को नोटिस दिया गया है। विधायकों को 15 करोड़ रुपये में खरीद-फरोख्त के ऑफर के बाबत जानकारी मांगी है। इसमें बयान दर्ज कराने और डिटेल देने की मांग की गई है।

एग्जिट पोल के बाद आप को सताने लगा 'ऑपरेशन लोटस' का डर, केजरीवाल ने बुलाई सभी उम्मीदवारों की बैठक

#arvind_kejriwal_calls_aap_meeting_after_exit_poll_result

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार यानी 8 फरवरी को आने वाले हैं। इससे पहले दिल्ली मे सियासी हलचल बढ़ गई है। सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी को ‘ऑपरेशन लोटस’ का डर सताने लगा है। आप संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा उनके उम्मीदवारों पर डोरे डाल रही है। इन आरोपों के बीच अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है। यह बैठक आज करीब साढ़े 11 बजे होगी। केजरीवाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में सभी उम्मीदवारों को बुलाया गया है।

कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों को चाय पर बुलाया है। सूत्रों का कहना है कि चाय पर चर्चा के बहाने अरविंद केजरीवाल दिल्ली में नतीजों के बाद की परिस्थिति को लेकर रणनीति बनाएंगे। बता दें कि केजरीवाल ने पहले ही आरोप लगाया है कि अब तक उनके 16 उम्मीदवारों को भाजपा की तरफ से फोन किया जा चुका है। उन्हें लालच देकर भाजपा में शामिल करवाने की कोशिश की जा रही है। उम्मीदवारों से कहा जा रहा है कि आप छोड़ कर भाजपा में आ जाओ। मंत्री बना देंगे और 15-15 करोड़ देंगे।

सोशल मीडिया पर केजरीवाल ने लिखा कि कुछ एजेंसी दिखा रही हैं कि भाजपा की 55 से ज्यादा सीटें आ रही हैं। अगर ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो आप उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है। सभी सर्वे फर्जी हैं। इसके माध्यम से दिल्ली में माहौल बनाकर आप के उम्मीदवारों को साधने की कोशिश की जा रही है।

आप सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि इस बार भी भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। ऐसे में आप को तोड़कर भाजपा सरकार बनाने का प्रयास कर रही है। आप के सात उम्मीदवारों से भाजपा संपर्क कर 15-15 करोड़ रुपये लेकर पार्टी में शामिल करना चाह रही है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा कि भाजपा से जितनी भी कॉल आएं, उनकी रिकॉर्डिंग कर लें। अगर कोई मुलाकात कर पैसे का ऑफर देता है, तो हिडन कैमरे से वीडियो बना लें। बता दें कि कुछ ऐसा ही दावा आप ने 2013 में किया था। उस समय पार्टी ने दिल्लीभर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर दावा किया था कि आप के उम्मीदवारों को 20-20 करोड़ रुपये देकर भाजपा में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 49 दिनों की सरकार चलाने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

बता दें कि एग्जिट पोल के अनुमान के बाद से ही आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है। ज्यादातर एग्जिट पोल ने दिल्ली में भाजपा की जीत और आम आदमी पार्टी की हार की भविष्यवाणी की है। कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार भी बुरा रहने की संभावना है।

जहरीली यमुना” पर थम नहीं रही तकरार, आज जवाब दाखिल करने चुनाव आयोग जाएंगे केजरीवाल

#arvindkejirwalyamunapoisonouswaterdisputeelection_commission

दिल्ली चुनावी रण में चुनाव प्रचार का आखिरी चरण चल रहा है। 5 जनवरी को दि्ल्ली विधानसभा चुनाव होने वाला है। 8 को इसके नतीजे आएंगे। इससे पहले केजरीवाल के “जहरीली युमना” वाले बयान ने सियासी पारे को और बढ़ा दिया है। चुनाव ने केजरीवाल के इस बयान पर जवाब तलब किया है। चुनाव आयोग ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उन आरोपों का सबूत सौंपने को कहा है, जो उन्होंने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर लगाए हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी में ज़हर मिलाने का आरोप लगाया है। अरविंद केजरीवाल आज जहरीली यमुना वाले बयान पर जवाब देने चुनाव आयोग जाएंगे। बताया जा रहा है केजरीवाल सुबह 11 बजे चुनाव आयोग जाएंगे। इस दौरान उनके साथ दिल्ली की सीएम आतिशी और पंजाब सीएम भगवंत मान भी होंगे।

केजरीवाल ने शाह, राहुल, सचदेवा और सैनी के घर भेजा यमुना का पानी

इधर, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमोनिया युक्त पानी की बोतलें गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के घर भेजने का दावा किया। उन्होंने कहा कि चारों नेता सार्वजनिक तौर पर ये पानी पीकर दिखाएं। भाजपा यमुना के पानी में मिलावट कर जहर बना रही है। सैनी पल्ला जाकर एक घूंट पानी तक नहीं पी सके और दिल्ली के लोगों को यही पानी पिलाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री आतिशी ने कई बार उन्हें फोन कर जहरीले पानी को नहीं भेजने को कहा, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं किया।

तीनों चुनाव आयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर इस पानी को पीकर दिखाएं- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग को 7 पीपीएम अमोनिया वाले पानी की बोतलें भेज देंगे। तीनों चुनाव आयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर इस पानी को पीकर दिखा दें, तो हम मान जाएंगे कि हमने गलती की है। मुझे यह भी पता है कि ये लोग मुझे दो दिन में जेल में डालेंगे, डाल दें।

केजरीवाल के आरोपों को बीजेपी ने बनाया “हथियार”

बता दें कि दिल्ली में चल रहे चुनाव प्रचार के बीच अरविंद केजरीवाल के आरोपों ने एक तरह का सियासी भूचाल ला दिया है। इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तक केजरीवाल की शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंच गए। आम बजट की तैयारियों के बीच निर्मला सीतारमण का चुनाव आयोग पहुंचना बताता है कि बीजेपी ने इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से लिया है। केजरीवाल के बयान के ख़िलाफ मिली शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने चिंता जताई है कि 'केजरीवाल के आरोपों से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इनमें क्षेत्रीय समूहों के बीच दुश्मनी, पड़ोसी राज्यों के निवासियों के बीच तनाव और पानी की कमी के कारण कानून-व्यवस्था की समस्याएं शामिल हैं।

Brightpath Education Solution Unveils Comprehensive Platform to Transform Education Management in India, with Arvind Mishra at the Helm

 

Ghaziabad, Uttar Pradesh – June 28, 2025 – Brightpath Education Solution Private Limited, under the leadership of Arvind Mishra, has launched a robust platform that serves as a one-stop shop for the diverse needs of the educational community, aimed at streamlining and enhancing the educational experience across India. This innovative solution is set to benefit preschools, K–12 schools, residential and hostel schools, colleges, coaching centres, as well as students, parents, and educators.

Arvind Mishra, a key figure in the company’s vision, has emphasized the importance of simplifying and unifying the often fragmented processes that define the educational landscape. The platform’s holistic approach addresses everything from admissions and recruitment to the provision of essential learning materials. By offering a seamless digital ecosystem, Education Solution aims to empower institutions and individuals alike, making education management more accessible and efficient than ever before.

At the heart of this initiative, Arvind Mishra and his team are committed to supporting every stakeholder in the educational journey. For institutions, the platform offers a streamlined admissions process, reducing administrative burdens and enabling schools and colleges to focus more on quality education. The recruitment of teachers and professors, often a time-consuming and challenging task, is made easier through a dedicated career service that connects qualified professionals with the right opportunities. This not only benefits educational institutions but also opens new doors for educators seeking to advance their careers.

Education Solution, guided by Arvind Mishra’s leadership, also recognizes the importance of providing students and parents with reliable support. The platform assists families in navigating the admissions process for schools, colleges, and coaching centres, ensuring that students find the best fit for their academic and personal growth. Additionally, by offering access to uniforms, stationery, and interactive learning panels, Education Solution ensures that students have everything they need to succeed in the classroom from day one.

One of the standout features of the platform is its user-friendly mobile app, which allows for easy registration and profile building. This mobile-first approach ensures that users can access services and information anytime and anywhere, making the educational process more flexible and convenient. The app is designed to cater to the needs of a tech-savvy generation, while also remaining accessible to those less familiar with digital tools.

The platform’s commitment to continuous improvement is evident in its ongoing updates and enhancements. By actively seeking feedback from users and responding to their evolving needs, Arvind Mishra and the Education Solution team ensure that their services remain relevant, intuitive, and effective. This dedication to user experience is central to the company’s mission of creating a collaborative network that brings together students, parents, teachers, and institutions.

Brightpath Education Solution Private Limited is headquartered in Ghaziabad, Uttar Pradesh, and is poised to make a lasting impact on the Indian education sector. By bridging gaps and fostering connections, the company, under the guidance of Arvind Mishra, is helping to create a more integrated and supportive educational ecosystem.

With its comprehensive suite of services and focus on innovation, Education Solution is well-positioned to become a trusted partner for educational institutions and families across India. As the platform continues to grow and evolve, it promises to deliver on its commitment to making education management simpler, more effective, and more inclusive for all.

For more information about the platform and its offerings, interested parties are encouraged to visit www.educationsolution.in or reach out via email at

सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी व भ्रामक पोस्ट करने वालों पर यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 अकाउंट चिन्हित, 25 गिरफ्तार

लखनऊ । भारतीय सेना की हालिया कार्रवाई और वर्तमान संवेदनशील माहौल के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर फैल रही राष्ट्रविरोधी व भ्रामक जानकारियों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्ती दिखाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ऐसे मामलों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।

राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले हैंडल्स किया जा रहा चिन्हित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, भारतीय सेना की छवि धूमिल करने और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले हैंडल्स को चिन्हित कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आदेशों के अनुपालन में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश के पर्यवेक्षण में पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर की एक विशेष टीम को सक्रिय किया गया है।

40 अकाउंट चिन्हित, 25 गिरफ्तार, सभी हैंडल ब्लॉक की प्रक्रिया जारी

यह टीम सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर भ्रामक, झूठी और राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने वालों की 24 घंटे निगरानी कर रही है। अब तक इस अभियान में 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, इन सभी अकाउंट्स को ब्लॉक कराने की प्रक्रिया साइबर क्राइम मुख्यालय के माध्यम से की जा रही है।

इस प्रकार के कंटेंट पर हो रही कार्रवाई

इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भ्रामक वीडियो, राष्ट्रविरोधी पोस्ट, फर्जी आईडी के जरिए अफवाह, सेना की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले संदेश, धार्मिक विद्वेष फैलाने वाले कमेंट और उकसाने वाले कंटेंट पोस्ट किए गए थे। इनमें कुछ अकाउंट्स ने नेताओं या सरकारी संस्थानों के नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर भ्रम फैलाया।

चिन्हित सोशल मीडिया अकाउंट्स में शामिल

love_youzindagi_002 (Instagram), ROZAN ALI (Instagram), Sajid Ali (Facebook), Ankit Kumar (Instagram), Parvinda (Facebook), आदित्य भैया सांसद बदायूं (Facebook – फेक आईडी), sadiq999d (Instagram), Krish Yadav (Instagram), Shran Choudhary (Instagram), PRAGYA SHIVA VERMA (Instagram), sonamsingh94068 (Instagram), writerabhi_47 (Instagram), up_83_aps (Instagram), Rinki Singh (Instagram), Aamir Khan 2693 (YouTube), Guddu Baig (Facebook), Jamat Ali (Facebook), Sartaj Malik (Facebook), Mohd Riyaz (Facebook), Vicky Khan (Facebook), Q͢u͢r͢e͢s͢h͢i͢ s͢a͢a͢b͢ (Instagram),

Saddam Hassan (Facebook), Ali Ahmadidreshi (Facebook), Shanu Khan (Facebook), Jishan Quresi (Facebook), Chhota Imran Khan (Facebook), Sajjad Mo (Facebook), Pushpendra Choudhary (Facebook), Afsar Ali Ghosi (Facebook), rihanalvishab (Instagram), Shadab Khan FB (Facebook), Kamil Khan (Facebook), Moed Khan (Facebook), Akeel Khan (Facebook), ali.baba_295 (Instagram), Anish Khan (Facebook), Mohd Zaid (Instagram), Rahis Ahmad (Instagram), Sajid Khan (Facebook), हबीबुल्ला अंसारी (Facebook)

डीजीपी ने जारी की चेतावनी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वर्तमान संवेदनशील स्थिति को देखते हुए बिना तथ्य सत्यापित किए कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा न करें। भ्रामक या उकसाने वाली पोस्ट शेयर करना एक दंडनीय अपराध है। यदि किसी भी वीडियो, फोटो या समाचार को लेकर संदेह हो तो वह उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक X (ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से सत्यापित कराया जा सकता है।

सोशल मीडिया की लगातार हो रही मॉनिटरिंग

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म्स की 24x7 निगरानी की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति अफवाह फैलाने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने या सेना की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसके विरुद्ध आईटी एक्ट व भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फेक न्यूज पर एक्शन, शाहजहांपुर से जुड़ी अफवाहों में तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR

लखनऊ । यूपी के शाहजहांपुर जिले में आतंकी हमले की अफवाह फैलाने वाले तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ यूपी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर भ्रामक व डर फैलाने वाली पोस्ट के आधार पर कोतवाली शाहजहांपुर में तीन अलग-अलग सोशल मीडिया आईडी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, एक फेक आईडी के जरिए बदायूं सांसद आदित्य यादव के नाम से भी अफवाह फैलाने की पुष्टि हुई है, जिस पर अलग से अभियोग दर्ज किया गया है।

फर्जी आतंकी हमले की खबर से मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हालात में भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। इसी क्रम में यूपी पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को एक वीडियो प्राप्त हुई, जिसमें फायरिंग व धमाकों की आवाजें थीं और इसे जनपद शाहजहांपुर का बताकर वायरल किया जा रहा था।पुलिस जांच में सामने आया कि शाहजहांपुर में ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं थी। तुरंत उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस खबर का खंडन (फैक्ट चेक) भी जारी किया गया।

तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स के विरुद्ध केस दर्ज

डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर 11 मई 2025 को कोतवाली शाहजहांपुर में तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स के विरुद्ध भ्रामक सूचना प्रसारित करने और शांति भंग करने की कोशिश के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। ये अकाउंट्स हैं:

Parvinda – (Facebook)

Ankit Kumar – (Instagram)

फेक फेसबुक आईडी: "आदित्य भैया सांसद बदायूं" के नाम से संचालित

फर्जी सांसद आईडी पर बदायूं में अलग मुकदमा

"आदित्य भैया सांसद बदायूं" नाम की आईडी को लेकर यह पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सांसद आदित्य यादव के नाम से फर्जी आईडी बनाकर भ्रामक सामग्री प्रसारित की थी। इस संबंध में बदायूं के थाना सिविल लाइंस में एक अलग एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

पुलिस की अपील-सोशल मीडिया पर न डाले आपत्तिजनक पोस्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी वीडियो, फोटो या सूचना को पोस्ट करने से पहले उसकी पुष्टि अवश्य करें। ऐसे भ्रामक कंटेंट न केवल जनमानस में भय उत्पन्न करते हैं, बल्कि सेना और पुलिस के मनोबल पर भी असर डालते हैं।यूपी पुलिस के फैक्ट चेक सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से किसी भी जानकारी का सत्यापन कराया जा सकता है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की तो कार्रवाई होना तय।

केजरीवाल को बड़ा झटका, कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को दिया एफआईआर दर्ज करने का आदेश


#arvind_kejriwal_setback_rouse_avenue_court_orders_fir 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किल एक बार फिर बढ़ती दिख रही है।राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने शिव कुमार सक्सेना की अर्जी को स्वीकार्य किया। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 18 मार्च को अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

पूरा मामला साल 2019 में द्वारका में बड़े होर्डिंग लगाने का है। 2019 में की गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि केजरीवाल, पूर्व आप विधायक गुलाब सिंह और द्वारका की पार्षद रहीं नितिका शर्मा ने दिल्ली में विभिन्न जगहों पर बड़े आकार के होर्डिंग लगाकर जानबूझकर सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया है। शिकायत में इन सबके खिलाफ एफआईआर की मांग की गई थी। कोर्ट ने माना कि केजरीवाल और अन्य नेताओं पर मामला बनता है। कोर्ट ने इस शिकायत को स्वीकार करते हुए पुलिस को 18 मार्च तक आदेश पर अमल को लेकर रिपोर्ट देने को कहा है।

बता दें कि इससे पहले फरवरी में केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा के शाहबाद पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। यह एक्शन उनके उस बयान से जुड़ा था, जिसमें उन्होंने हरियाणा पर यमुना नदी के पानी में ‘जहर’ मिलाने का आरोप लगाया था। दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद से केजरीवाल की मुसीबतें थमती नजर नहीं आ रही हैं। उनके लिए कानूनी चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं।

पंजाब को लेकर दिल्ली में क्या “पक” रहा है? पूरी कैबिनेट लेकर केजरीवाल से मिलने पहुंचे भगवंत मान
#arvind_kejriwal_meeting_with_punjab_mla
* दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पंजाब को लेकर दिल्ली में हलचल तेज है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित दूसरे नेता भी शामिल रहे।इस बैठक के एजेंडे को लेकर अबतक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है पंजाब में आज यानी 10 फरवरी की कैबिनेट बैठक होनी थी। कैबिनेट की बैठक स्थगित कर के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के कपूरथला हाउस पहुंचे। जहां पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक हुई। माना जा रहा था कि इस बैठक में कुछ बड़ा हो सकता है। दरअसल, पंजाब सीएम की कुर्सी को खतरे की बात कांग्रेस और बीजेपी कर रही है। हालांकि, पंजाब के मुख्ममंत्री ने कहा कि दिल्ली का जनादेश सिर माथे है। हार-जीत तो चलती रहती है। देश में पंजाब को मिसाल बनाएंगे। पहले भी काम करते थे और अब भी काम करेंगे। पंजाब को हर स्तर पर पहचान दिलाएंगे। पंजाब को विकास का नया मॉडल बनाएंगे। हमारे कार्यकर्ता किसी लालच में नहीं आते। वहीं, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आरोप लगा रही है कि अब अरविंद केजरीवाल भगवंत मान के खिलाफ साजिश कर खुद पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। भाजपा विधायक मनजिंदर सिरसा का कहना है कि केजरीवाल भगवंत मान को सीएम पद की कुर्सी से हटाने की कोशिश में जुटे हैं। सिरसा का कहना है कि केजरीवाल यह कहकर भगवंत मान को अक्षम घोषित कर देंगे कि उन्होंने महिलाओं को 1 हजरा रुपये देने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर नियंत्रण लगाने जैसे वादे पूरे नहीं किए हैं। इसके बाद वह खुद ही पंजाब की कमान संभाल लेंगे। इन सभी चीजों को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पटियाला हाउस में पंजाब के सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है।
दिल्ली मे मिली हार के बाद जेल से केजरीवाल को किसने लिखी चिट्ठी? राजनीति छोड़ने की दी नसीहत
#sukesh_chandrashekhar_letter_from_tihar_jail_to_arvind_kejriwal
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के झाड़ू का तिनका-तिनका बिखर गया है। जिसे आप समेटने का काम कर रही है। यानी, आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनावों में मिली इस हार की समीक्षा कर रही है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजनीति छोड़ देने की नसीहत मिली है। केजरीवाल को ये सलाह दी है तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने। दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। इस पत्र में सुकेश ने केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को चुनाव में हार के लिए तंज कसते हुए बधाई दी है।

दिल्ली चुनाव के नतीजे सामने आने के तुरंत बाद ही सुकेश ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है। ठग सुकेश ने लिखा है, सबसे पहले मैं आपको, मनीष जी और सत्येंद्र जी को अपनी सीटें हारने के लिए बधाई देता हूं, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी कट्टर भ्रष्ट पार्टी आप चुनाव हार गई। केजरीवाल जी अगर आपके पास मेरे पिछले पत्र सुरक्षित हैं तो कृपया वे पत्र देखें जो मैंने 3, 6, 8 महीने पहले लिखे थे। मैंने आपको चुनौती दी थी कि आप अपनी सीट हार जाएंगे और आप सत्ता से बाहर हो जाएगी।

*आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया-सुकेश*
केजरीवाल जी आज बिल्कुल वैसा ही हुआ है। आपको बाहर निकाल दिया गया है, आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया है। आपके सारे जुमले बेनकाब हो चुके हैं और सही साबित हो चुके हैं, दिल्ली की जनता ने आपको और आपकी दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी को सचमुच लात मार दी है। अब केजरीवाल जी, आप और आपके साथियों को थोड़ी शर्म आनी चाहिए और राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए, राजनीतिक संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि अगली बार पंजाब से भी आपका सफाया हो जाएगा। अहंकार के लिए अब कोई जगह नहीं है, क्योंकि अब हम राम राज के समय में रह रहे हैं।

*केजरीवाल को बताया ‘सत्ता के लिए स्वार्थी’*
सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में आगे लिखा है कि केजरीवाल जी, शर्म करो और राजनीति छोड़ दो. वैसे भी तुम्हारा सारा भ्रष्टाचार एक-एक करके उजागर होने वाला है और अब अदालत में मुकदमे के दौरान साबित होने वाला है और आने वाले दिनों में तुम्हारे सारे कपड़े वाले तुम्हें छोड़ देंगे, इसलिए तुम्हें अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए। केजरीवाल जी, अगर तुम्हें याद हो तो मैंने भी तुम्हें चुनौती दी थी कि मैं इस चुनाव में तुम्हारे खिलाफ चुनाव लड़ूंगा, लेकिन मैंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया क्योंकि मैं जेल से चुनाव नहीं लड़ना चाहता था और मतदाताओं के साथ अन्याय नहीं करना चाहता था, क्योंकि मैं जेल से उनके लिए काम नहीं कर पाऊंगा। इसलिए मैं तुम्हारी तरह नहीं बनना चाहता था, यानी ‘सत्ता के लिए स्वार्थी’

*दिल्ली ने सही पार्टी को चुना है-सुकेश*
यह बहुत आश्चर्यजनक है कि दिल्ली के लोगों ने सत्ता के लिए सही पार्टी को चुना है, क्योंकि यह केवल भाजपा और हमारे सबसे बेहतरीन नेता नरेंद्र भाई मोदी हैं जो लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करके उन्हें पूरा करेंगे, अब विकास के साथ, असंभव संभव होने जा रहा है, इस डबल इंजन सरकार के तहत. केजरीवाल जी, अब खुद ही देख लीजिए, यमुना असली यमुना होगी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली देश का सबसे अद्भुत शहर होगा, जो हमारी राजधानी होने के नाते खुद को परिभाषित करेगा। केजरीवाल जी, मेरे लिए चौंकाने वाली बात यह है कि चल रही सभी जांच के बीच में, आप और सत्येंद्र जी ने खुद ही मुझे फिर से धमकाया और चुनाव के दौरान मुझसे 100 करोड़ रुपये ऐंठने की कोशिश की, अविश्वसनीय।
अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया भी हारे, दिल्ली में आप का “बंटाधार”

#arvindkejriwalloose_election

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। इस बीच आप के लिए बहुत बुरी खबर है। दिल्ली चुनाव के नतीजों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की मिट्टी पलीद हो गई है। पार्टी संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक अपनी सीट नहीं बचा सके। वहीं, जंगपुरा विधानसभा सीट से भी आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया भी हार गए हैं।

केजरीवाल को 3182 वोटों से मिली हार

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है। केजरीवाल को 3182 वोटों से हार मिली है। कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे।

जंगपुरा से मनीष सिसोदिया चुनाव हारे

जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया को बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने हराया। जंगपुरा सीट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। आखिरकार बाजी बीजेपी के हाथ बाजी लगी।

मालवीय नगर से आप के सोमनाथ भारती हारे

मालवीय नगर सीट पर आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। इस सीट से पार्टी उम्मीदवार सोमनाथ भारती चुनाव हार गए हैं। भारती को यहां से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने हराया। कांग्रेस उम्मीदवार जीतेंद्र कोचर तीसरे नंबर पर रहे।

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची एसीबी की टीम, घर में नहीं मिली एंट्री

#delhi_acb_sent_notice_to_arvind_kejriwal

दिल्ली में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की तरफ से सहयोग नहीं किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में एसीबी सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है। एलजी के आदेश के बाद एसीबी की टीम केजरीवाल के घर मामले की जांच को लेकर पहुंची थी। एसीबी की टीम इस मामले में केजरीवाल के बयान दर्ज करने पहुंची थी, लेकिन उसे एंट्री नहीं मिली। दरअसल, अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने आरोप लगाया था कि उनके उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने पहुंची।

एसीबी की टीम को अंदर जाने नहीं दिया गया। केजरीवाल के आवास के बाहर उनकी लीगल टीम भी मौजूद थी। लीगल टीम का कहना था कि एसीसीबी के पास किसी भी तरह का लीगल नोटिस ही नहीं है। आम आदमी पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा, बहुत ही हैरानी की बात है. पिछले आधे घंटे से यहां बैठी एसीबी टीम के पास कोई कागजात या निर्देश नहीं हैं। टीम के अधिकारी लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। हमने उनसे जांच के लिए नोटिस मांगा मगर उनके पास कुछ भी नहीं है। एसीबी टीम किसके निर्देश पर यहां बैठी है? ये बीजेपी की राजनीतिक ड्रामा रचने की साजिश है और इसका जल्द ही पर्दाफाश होगा।

रिपोर्ट के अनुसार एसीबी की टीम बिना बयान दर्ज किए ही लौट गई है। इसके बाद एसीबी की टीम की तरफ से अरविंद केजरीवाल को नोटिस दिया गया है। विधायकों को 15 करोड़ रुपये में खरीद-फरोख्त के ऑफर के बाबत जानकारी मांगी है। इसमें बयान दर्ज कराने और डिटेल देने की मांग की गई है।

एग्जिट पोल के बाद आप को सताने लगा 'ऑपरेशन लोटस' का डर, केजरीवाल ने बुलाई सभी उम्मीदवारों की बैठक

#arvind_kejriwal_calls_aap_meeting_after_exit_poll_result

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार यानी 8 फरवरी को आने वाले हैं। इससे पहले दिल्ली मे सियासी हलचल बढ़ गई है। सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी को ‘ऑपरेशन लोटस’ का डर सताने लगा है। आप संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा उनके उम्मीदवारों पर डोरे डाल रही है। इन आरोपों के बीच अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है। यह बैठक आज करीब साढ़े 11 बजे होगी। केजरीवाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में सभी उम्मीदवारों को बुलाया गया है।

कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों को चाय पर बुलाया है। सूत्रों का कहना है कि चाय पर चर्चा के बहाने अरविंद केजरीवाल दिल्ली में नतीजों के बाद की परिस्थिति को लेकर रणनीति बनाएंगे। बता दें कि केजरीवाल ने पहले ही आरोप लगाया है कि अब तक उनके 16 उम्मीदवारों को भाजपा की तरफ से फोन किया जा चुका है। उन्हें लालच देकर भाजपा में शामिल करवाने की कोशिश की जा रही है। उम्मीदवारों से कहा जा रहा है कि आप छोड़ कर भाजपा में आ जाओ। मंत्री बना देंगे और 15-15 करोड़ देंगे।

सोशल मीडिया पर केजरीवाल ने लिखा कि कुछ एजेंसी दिखा रही हैं कि भाजपा की 55 से ज्यादा सीटें आ रही हैं। अगर ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो आप उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है। सभी सर्वे फर्जी हैं। इसके माध्यम से दिल्ली में माहौल बनाकर आप के उम्मीदवारों को साधने की कोशिश की जा रही है।

आप सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि इस बार भी भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। ऐसे में आप को तोड़कर भाजपा सरकार बनाने का प्रयास कर रही है। आप के सात उम्मीदवारों से भाजपा संपर्क कर 15-15 करोड़ रुपये लेकर पार्टी में शामिल करना चाह रही है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा कि भाजपा से जितनी भी कॉल आएं, उनकी रिकॉर्डिंग कर लें। अगर कोई मुलाकात कर पैसे का ऑफर देता है, तो हिडन कैमरे से वीडियो बना लें। बता दें कि कुछ ऐसा ही दावा आप ने 2013 में किया था। उस समय पार्टी ने दिल्लीभर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर दावा किया था कि आप के उम्मीदवारों को 20-20 करोड़ रुपये देकर भाजपा में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 49 दिनों की सरकार चलाने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

बता दें कि एग्जिट पोल के अनुमान के बाद से ही आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है। ज्यादातर एग्जिट पोल ने दिल्ली में भाजपा की जीत और आम आदमी पार्टी की हार की भविष्यवाणी की है। कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार भी बुरा रहने की संभावना है।

जहरीली यमुना” पर थम नहीं रही तकरार, आज जवाब दाखिल करने चुनाव आयोग जाएंगे केजरीवाल

#arvindkejirwalyamunapoisonouswaterdisputeelection_commission

दिल्ली चुनावी रण में चुनाव प्रचार का आखिरी चरण चल रहा है। 5 जनवरी को दि्ल्ली विधानसभा चुनाव होने वाला है। 8 को इसके नतीजे आएंगे। इससे पहले केजरीवाल के “जहरीली युमना” वाले बयान ने सियासी पारे को और बढ़ा दिया है। चुनाव ने केजरीवाल के इस बयान पर जवाब तलब किया है। चुनाव आयोग ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उन आरोपों का सबूत सौंपने को कहा है, जो उन्होंने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर लगाए हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी में ज़हर मिलाने का आरोप लगाया है। अरविंद केजरीवाल आज जहरीली यमुना वाले बयान पर जवाब देने चुनाव आयोग जाएंगे। बताया जा रहा है केजरीवाल सुबह 11 बजे चुनाव आयोग जाएंगे। इस दौरान उनके साथ दिल्ली की सीएम आतिशी और पंजाब सीएम भगवंत मान भी होंगे।

केजरीवाल ने शाह, राहुल, सचदेवा और सैनी के घर भेजा यमुना का पानी

इधर, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमोनिया युक्त पानी की बोतलें गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के घर भेजने का दावा किया। उन्होंने कहा कि चारों नेता सार्वजनिक तौर पर ये पानी पीकर दिखाएं। भाजपा यमुना के पानी में मिलावट कर जहर बना रही है। सैनी पल्ला जाकर एक घूंट पानी तक नहीं पी सके और दिल्ली के लोगों को यही पानी पिलाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री आतिशी ने कई बार उन्हें फोन कर जहरीले पानी को नहीं भेजने को कहा, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं किया।

तीनों चुनाव आयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर इस पानी को पीकर दिखाएं- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग को 7 पीपीएम अमोनिया वाले पानी की बोतलें भेज देंगे। तीनों चुनाव आयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर इस पानी को पीकर दिखा दें, तो हम मान जाएंगे कि हमने गलती की है। मुझे यह भी पता है कि ये लोग मुझे दो दिन में जेल में डालेंगे, डाल दें।

केजरीवाल के आरोपों को बीजेपी ने बनाया “हथियार”

बता दें कि दिल्ली में चल रहे चुनाव प्रचार के बीच अरविंद केजरीवाल के आरोपों ने एक तरह का सियासी भूचाल ला दिया है। इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तक केजरीवाल की शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंच गए। आम बजट की तैयारियों के बीच निर्मला सीतारमण का चुनाव आयोग पहुंचना बताता है कि बीजेपी ने इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से लिया है। केजरीवाल के बयान के ख़िलाफ मिली शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने चिंता जताई है कि 'केजरीवाल के आरोपों से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इनमें क्षेत्रीय समूहों के बीच दुश्मनी, पड़ोसी राज्यों के निवासियों के बीच तनाव और पानी की कमी के कारण कानून-व्यवस्था की समस्याएं शामिल हैं।