India

Sep 27 2023, 19:54

*बढ़ सकती हैं अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें? सीबीआई करेगी दिल्ली सीएम हाउस रेनोवेशन मामले की जांच, केस दर्ज*

#cbi_will_investigate_renovation_case_of_delhi_cm_arvind_kejriwal_residence

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, सीबीआई मुख्यमंत्री के आवास के रेनोवेशन मामले की जांच करेगी।सीबीआई ने प्रारंभिक जांच दर्ज कर ली है। इससे पहले उपराज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री आवास सौंदर्यीकरण में हुए खर्च को संज्ञान में लिया था। इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली सरकार से फाइल मांगी है।

दिल्ली सीएम आवास में कथित घोटाले की सीबीआई जांच के गृह मंत्रालय ने आदेश दिए हैं। मई महीने में दिल्ली के एलजी ने सीबीआई डायरेक्ट को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। इसके आधार पर गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दे दी है। दिल्ली के मुख्य सचिव द्वारा की गई जांच के बाद सामने में आईं कथित अनियमितताओं के सभी पहलुओं की जांच अब सीबीआई करेगी। इस मामले में गृह मंत्रालय द्वारा पहले ही सीएजी द्वारा एक विशेष ऑडिट का आदेश दिया जा चुका है।

अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली बीजेपी ने घर के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया था। वहीं कुछ महीने पहले ही एक स्टिंग ऑपरेशन में केजरीवाल के बंगले के अंदर का फोटो सामने बाहर आ गया था। इसमें बताया गया था कि यह रेनेवोशन उस समय हो रहा था जब दिल्ली कोरोना की भीषण महामारी से जूझ रहा था। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, केजरीवाल के अवैध बंगले के मामलें में सीबीआई ने केस दर्ज किया कोरोना के काल में दिल्ली की जनता के पैसों से ग़ैर क़ानूनी शीशमहल बनाने का पाप केजरीवाल ने किया है, इस अपराध की सजा से केजरीवाल बच नहीं सकते।

दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के निर्माण और 'नवीनीकरण' में कथित अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई की ओर से दर्ज की गई प्रारंभिक जांच पर आम आदमी पार्टी ने कहा, भाजपा ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी के लिए सभी जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है, लेकिन दिल्ली की 2 करोड़ जनता का आशीर्वाद अरविंद केजरीवाल के साथ है, इस जांच से कुछ नहीं निकलेगा। भाजपा चाहे जितनी भी जांच कराए, अरविंद केजरीवाल आम आदमी के हितों के लिए लड़ते रहेंगे।'

India

Sep 26 2023, 13:08

दिल्ली में चोरी की बड़ी वारदात, 25 करोड़ की ज्वेलरी पर हाथ साफ, शोरूम की छत काटकर घुसे थे चोर

#theft_of_rs_25_crore_in_jewelery_showroom_in_delhi 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चोरों ने बड़ा हाथ साफ किया है। दिल्ली के भोगल इलाके में चोरों ने एक ज्वेलरी शोरूम में दीवार तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने 25 करोड़ से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया है। पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

शोरूम के मालिक के मुताबिक, करीब 20 से 25 करोड़ की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। वह रविवार को दुकान बंद करके गए थे तब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं था। शोरूम की सोमवार को छुट्टी रखी जाती है। मंगलवार की सुबह जब शोरूम खोला गया तो सभी हक्के-बक्के रह गए। शोरूम में रखी पूरी ज्वेलरी गायब है। शोरूम की दीवार में स्ट्रॉन्ग रूम के पास बड़ा छेद दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि चोर दीवार में छेद कर शोरूम में स्ट्रांग रूम तक पहुंचे होंगे।

पुलिस फिलहाल शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है. साथ ही आस-पास के लोगों और शोरूम के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

Job_info

Sep 22 2023, 17:28

Delhi High Court Personal Asst. 2023 : Stage-I English Typing Test Date Announced

  • Total Vacancy : 127
  • Date of Stage- I English Typing Test for Personal Asst. : 08-10-2023
  • Important Links :

Stage- I English Typing Test Date for Personal Asst. : Click Here

Download Notification: Click Here

Official Website : Click Here

Job_info

Sep 21 2023, 22:25

Delhi DSSSB : Admit Card 2023 for 25, 27 Sept. Exam

Download Admit Card (25-27 September Various Post Exam) : Click Here

Download Exam Date (25-27 September Various Post Exam) : Click Here

Find Application No. : Click Here

Official Website : Click Here

Job_info

Sep 15 2023, 08:35

SSC Selection Post XI Result 2023 Released

Total Vacancy : 5369

SSC Region Name Who Conducted the Selection Post XI Recruitment 2023

SSC Central Region CR (UP / Bihar)

SSC Madhya Pradesh MPR (MP / Chhattisgarh)

SSC Northern Region NR Delhi

SSC Eastern Region ER

SSC Karnataka Kerala KKR

SSC North East Region NER

SSC North Western Region NWR

SSC South Region SR

SSC Western Region WR

Download Result : Matric Level | Intermediate Level | Graduation Level

Download Notification : Click Here

Region / Post Wise Vacancy Details : Click Here

Official Website : Click Here

Job_info

Sep 14 2023, 22:33

SSC JE : Application Status 2023

Total Vacancy : 1324

Exam Date : 09 October 2023 to 11 October 2023

Check Application Status :

Karnataka, Kerla : Karnataka, Kerla Region (KKR)

Andhra Pradesh, Punduchery, Tamilnadu : Southern Region (SR) - Link Active Soon

Uttar Pradesh & Bihar : Central Region (CR) - Link Active Soon

Madhya Pradesh, Chhattisgarh : MP Sub-Region (MPR) - Link Active Soon

Maharashtra, Gujrat, Goa : Western Region (WR) - Link Active Soon

Rajasthan, Delhi, Uttarakhand : North Region (NR) - Link Active Soon

Assam, Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Tripura, Nagaland, Mizoram : North Eastern Region (NER) - /Link Active Soon

Hariyana, Punjab, J&K, Himachal Pradesh : North Western Sub-Region (NWR) - Link Active Soon

West Bengal, Orrisa, Jharkhand, A&N Island, Sikkim : Eastern Region (ER) - Link Active Soon

Important Links :

Check Application Status : Click Here To Check Application Status

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

Job_info

Sep 14 2023, 08:38

SSC Delhi Police : Head Constable AWO / TPO Trade Test Admit Card 2023 Download


  • F. No. : 3/2/2022–P&P-II
  • Total Vacancy : 857
  • Trade Test Exam Date : 19/09/2023 to 04/10/2023
  • Important Links :

Download Trade Test Admit Card : Click Here

Download Trade Test Exam Notice : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

India

Sep 13 2023, 11:48

जी-20 में आए चाइनीज डेलीगेशन के पास था ‘रहस्यमयी बैग’, जांच से इनकार पर घंटो चला ड्रामा

#g20_delhi_china_delegation_mysterious_bag

जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के होटल ताज पैलेस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया।इस दौरान होटल ताज पैलेस में हड़कंप मच गया था। ये हड़कंप चाइनीज डेलीगेशन के रहस्यमय बैग के कारण मचा था।पुलिस के सूत्रों की मानें तो चाइनीज डेलीगेशन एक बैग लेकर आया था और जब पुलिस ने बैग चेक करवाने के लिए कहा तो डेलीगेशन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद लगभग 12 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

जी-20 समिट के लिए भारत आए चाइनीज डेलिगेशन को ताज पैलेस होटल में ठहराया गया था। होटल ताज पैलेस में चीन से आए प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य के पास काफी असामान्य साइज का बैग देखा गया। सुरक्षा एजेंसियों की नजर उस पर टिक गई। वैसे टीम को 'डिप्लोमेटिक बैगेज' को लेकर स्पष्ट निर्देश थे लेकिन उन बैगों का साइज बिल्कुल अलग दिख रहा था। फिर भी डिप्लोमेटिक प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने बैग को अंदर ले जाने की परमिशन दे दी। रूम विजिट के समय कमरे में गए एक स्टाफ मेंबर ने बैग में कुछ संदिग्ध चीज होने की जानकारी दी। जल्द ही सुपीरियर तक मैसेज पहुंच गया। इसके बाद फौरन सक्रियता बढ़ गई और टीम से बैग को स्कैनर से पास कराने को कहा गया। 

चाइनीज डेलीगेशन मेंबर ने बैग चेक करवाने से इनकार किया था। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। करीब 10 से 12 घंटे तक बैग को लेकर बवाल चला। सुरक्षा बल 12 घंटे तक उसी कमरे के बाहर तैनात रहे। मामला तब शांत हुआ जब उस रहस्यमयी बैग को चीनी दूतावास भेज दिया गया।

बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन बीते रविवार को खत्म हो गया।इसके बाद ये खबर मीडिया में आई है। 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन में हिस्सा लेने नहीं आए थे। उनके बदले प्रधानमंत्री ली कियांग ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था।

India

Sep 13 2023, 11:47

जी-20 में आए चाइनीज डेलीगेशन के पास था ‘रहस्यमयी बैग’, जांच से इनकार पर घंटो चला ड्रामा

#g20_delhi_china_delegation_mysterious_bag

जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के होटल ताज पैलेस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया।इस दौरान होटल ताज पैलेस में हड़कंप मच गया था। ये हड़कंप चाइनीज डेलीगेशन के रहस्यमय बैग के कारण मचा था।पुलिस के सूत्रों की मानें तो चाइनीज डेलीगेशन एक बैग लेकर आया था और जब पुलिस ने बैग चेक करवाने के लिए कहा तो डेलीगेशन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद लगभग 12 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

जी-20 समिट के लिए भारत आए चाइनीज डेलिगेशन को ताज पैलेस होटल में ठहराया गया था। होटल ताज पैलेस में चीन से आए प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य के पास काफी असामान्य साइज का बैग देखा गया। सुरक्षा एजेंसियों की नजर उस पर टिक गई। वैसे टीम को 'डिप्लोमेटिक बैगेज' को लेकर स्पष्ट निर्देश थे लेकिन उन बैगों का साइज बिल्कुल अलग दिख रहा था। फिर भी डिप्लोमेटिक प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने बैग को अंदर ले जाने की परमिशन दे दी। रूम विजिट के समय कमरे में गए एक स्टाफ मेंबर ने बैग में कुछ संदिग्ध चीज होने की जानकारी दी। जल्द ही सुपीरियर तक मैसेज पहुंच गया। इसके बाद फौरन सक्रियता बढ़ गई और टीम से बैग को स्कैनर से पास कराने को कहा गया। 

चाइनीज डेलीगेशन मेंबर ने बैग चेक करवाने से इनकार किया था। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। करीब 10 से 12 घंटे तक बैग को लेकर बवाल चला। सुरक्षा बल 12 घंटे तक उसी कमरे के बाहर तैनात रहे। मामला तब शांत हुआ जब उस रहस्यमयी बैग को चीनी दूतावास भेज दिया गया।

बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन बीते रविवार को खत्म हो गया।इसके बाद ये खबर मीडिया में आई है। 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन में हिस्सा लेने नहीं आए थे। उनके बदले प्रधानमंत्री ली कियांग ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था।

WestBengalBangla

Sep 12 2023, 18:54

*Subroto Cup adds Bengaluru as host city*

Sports

SB News bureau : The 62nd Edition of the prestigious Subroto Cup International Football Tournament, will be held from September 19-October 23, 2023. This year Bengaluru has been added as a host-city in addition to Delhi and Gurugram, taking the oldest national inter-school football tournament to the South of India for the very first time. An official announcement to this effect, was made at a press-event at the Akash Officer’s Mess here in the national capital, in the presence of Air Marshal R.K Anand VSM, Air Officer-in-Charge Administration & Vice Chairman, Subroto Mukerjee Sports Education Society (SMSES), who graced the occasion as Chief Guest.

The Subroto Cup, hosted by the Indian Air Force (IAF) under the aegis of the SMSES, was first held in 1960 and was named after Air Marshal Subroto Mukerjee, who conceived the idea in order to promote sport at the grassroot level.

TEAMS QUALIFIED FOR SUBROTO CUP FROM WEST BENGAL

SUB JUNIOR (U 14) BOYS -

MANIKPARA HIGH SCHOOL, JHARGRAM

JUNIOR (U 17) GIRLS - HATIMARI HIGH SCHOOL, GAZOLE, MALDA

INFOCUS INDIA PUBLIC SCHOOL, 24 PGS(N)

JUNIOR (U 17) BOYS - SUDARSHANPUR DWARIKA PRASAD UCHHA VIDYACHAKRA, RAIGANJ

India

Sep 27 2023, 19:54

*बढ़ सकती हैं अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें? सीबीआई करेगी दिल्ली सीएम हाउस रेनोवेशन मामले की जांच, केस दर्ज*

#cbi_will_investigate_renovation_case_of_delhi_cm_arvind_kejriwal_residence

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, सीबीआई मुख्यमंत्री के आवास के रेनोवेशन मामले की जांच करेगी।सीबीआई ने प्रारंभिक जांच दर्ज कर ली है। इससे पहले उपराज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री आवास सौंदर्यीकरण में हुए खर्च को संज्ञान में लिया था। इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली सरकार से फाइल मांगी है।

दिल्ली सीएम आवास में कथित घोटाले की सीबीआई जांच के गृह मंत्रालय ने आदेश दिए हैं। मई महीने में दिल्ली के एलजी ने सीबीआई डायरेक्ट को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। इसके आधार पर गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दे दी है। दिल्ली के मुख्य सचिव द्वारा की गई जांच के बाद सामने में आईं कथित अनियमितताओं के सभी पहलुओं की जांच अब सीबीआई करेगी। इस मामले में गृह मंत्रालय द्वारा पहले ही सीएजी द्वारा एक विशेष ऑडिट का आदेश दिया जा चुका है।

अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली बीजेपी ने घर के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया था। वहीं कुछ महीने पहले ही एक स्टिंग ऑपरेशन में केजरीवाल के बंगले के अंदर का फोटो सामने बाहर आ गया था। इसमें बताया गया था कि यह रेनेवोशन उस समय हो रहा था जब दिल्ली कोरोना की भीषण महामारी से जूझ रहा था। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, केजरीवाल के अवैध बंगले के मामलें में सीबीआई ने केस दर्ज किया कोरोना के काल में दिल्ली की जनता के पैसों से ग़ैर क़ानूनी शीशमहल बनाने का पाप केजरीवाल ने किया है, इस अपराध की सजा से केजरीवाल बच नहीं सकते।

दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के निर्माण और 'नवीनीकरण' में कथित अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई की ओर से दर्ज की गई प्रारंभिक जांच पर आम आदमी पार्टी ने कहा, भाजपा ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी के लिए सभी जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है, लेकिन दिल्ली की 2 करोड़ जनता का आशीर्वाद अरविंद केजरीवाल के साथ है, इस जांच से कुछ नहीं निकलेगा। भाजपा चाहे जितनी भी जांच कराए, अरविंद केजरीवाल आम आदमी के हितों के लिए लड़ते रहेंगे।'

India

Sep 26 2023, 13:08

दिल्ली में चोरी की बड़ी वारदात, 25 करोड़ की ज्वेलरी पर हाथ साफ, शोरूम की छत काटकर घुसे थे चोर

#theft_of_rs_25_crore_in_jewelery_showroom_in_delhi 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चोरों ने बड़ा हाथ साफ किया है। दिल्ली के भोगल इलाके में चोरों ने एक ज्वेलरी शोरूम में दीवार तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने 25 करोड़ से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया है। पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

शोरूम के मालिक के मुताबिक, करीब 20 से 25 करोड़ की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। वह रविवार को दुकान बंद करके गए थे तब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं था। शोरूम की सोमवार को छुट्टी रखी जाती है। मंगलवार की सुबह जब शोरूम खोला गया तो सभी हक्के-बक्के रह गए। शोरूम में रखी पूरी ज्वेलरी गायब है। शोरूम की दीवार में स्ट्रॉन्ग रूम के पास बड़ा छेद दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि चोर दीवार में छेद कर शोरूम में स्ट्रांग रूम तक पहुंचे होंगे।

पुलिस फिलहाल शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है. साथ ही आस-पास के लोगों और शोरूम के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

Job_info

Sep 22 2023, 17:28

Delhi High Court Personal Asst. 2023 : Stage-I English Typing Test Date Announced

  • Total Vacancy : 127
  • Date of Stage- I English Typing Test for Personal Asst. : 08-10-2023
  • Important Links :

Stage- I English Typing Test Date for Personal Asst. : Click Here

Download Notification: Click Here

Official Website : Click Here

Job_info

Sep 21 2023, 22:25

Delhi DSSSB : Admit Card 2023 for 25, 27 Sept. Exam

Download Admit Card (25-27 September Various Post Exam) : Click Here

Download Exam Date (25-27 September Various Post Exam) : Click Here

Find Application No. : Click Here

Official Website : Click Here

Job_info

Sep 15 2023, 08:35

SSC Selection Post XI Result 2023 Released

Total Vacancy : 5369

SSC Region Name Who Conducted the Selection Post XI Recruitment 2023

SSC Central Region CR (UP / Bihar)

SSC Madhya Pradesh MPR (MP / Chhattisgarh)

SSC Northern Region NR Delhi

SSC Eastern Region ER

SSC Karnataka Kerala KKR

SSC North East Region NER

SSC North Western Region NWR

SSC South Region SR

SSC Western Region WR

Download Result : Matric Level | Intermediate Level | Graduation Level

Download Notification : Click Here

Region / Post Wise Vacancy Details : Click Here

Official Website : Click Here

Job_info

Sep 14 2023, 22:33

SSC JE : Application Status 2023

Total Vacancy : 1324

Exam Date : 09 October 2023 to 11 October 2023

Check Application Status :

Karnataka, Kerla : Karnataka, Kerla Region (KKR)

Andhra Pradesh, Punduchery, Tamilnadu : Southern Region (SR) - Link Active Soon

Uttar Pradesh & Bihar : Central Region (CR) - Link Active Soon

Madhya Pradesh, Chhattisgarh : MP Sub-Region (MPR) - Link Active Soon

Maharashtra, Gujrat, Goa : Western Region (WR) - Link Active Soon

Rajasthan, Delhi, Uttarakhand : North Region (NR) - Link Active Soon

Assam, Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Tripura, Nagaland, Mizoram : North Eastern Region (NER) - /Link Active Soon

Hariyana, Punjab, J&K, Himachal Pradesh : North Western Sub-Region (NWR) - Link Active Soon

West Bengal, Orrisa, Jharkhand, A&N Island, Sikkim : Eastern Region (ER) - Link Active Soon

Important Links :

Check Application Status : Click Here To Check Application Status

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

Job_info

Sep 14 2023, 08:38

SSC Delhi Police : Head Constable AWO / TPO Trade Test Admit Card 2023 Download


  • F. No. : 3/2/2022–P&P-II
  • Total Vacancy : 857
  • Trade Test Exam Date : 19/09/2023 to 04/10/2023
  • Important Links :

Download Trade Test Admit Card : Click Here

Download Trade Test Exam Notice : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

India

Sep 13 2023, 11:48

जी-20 में आए चाइनीज डेलीगेशन के पास था ‘रहस्यमयी बैग’, जांच से इनकार पर घंटो चला ड्रामा

#g20_delhi_china_delegation_mysterious_bag

जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के होटल ताज पैलेस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया।इस दौरान होटल ताज पैलेस में हड़कंप मच गया था। ये हड़कंप चाइनीज डेलीगेशन के रहस्यमय बैग के कारण मचा था।पुलिस के सूत्रों की मानें तो चाइनीज डेलीगेशन एक बैग लेकर आया था और जब पुलिस ने बैग चेक करवाने के लिए कहा तो डेलीगेशन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद लगभग 12 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

जी-20 समिट के लिए भारत आए चाइनीज डेलिगेशन को ताज पैलेस होटल में ठहराया गया था। होटल ताज पैलेस में चीन से आए प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य के पास काफी असामान्य साइज का बैग देखा गया। सुरक्षा एजेंसियों की नजर उस पर टिक गई। वैसे टीम को 'डिप्लोमेटिक बैगेज' को लेकर स्पष्ट निर्देश थे लेकिन उन बैगों का साइज बिल्कुल अलग दिख रहा था। फिर भी डिप्लोमेटिक प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने बैग को अंदर ले जाने की परमिशन दे दी। रूम विजिट के समय कमरे में गए एक स्टाफ मेंबर ने बैग में कुछ संदिग्ध चीज होने की जानकारी दी। जल्द ही सुपीरियर तक मैसेज पहुंच गया। इसके बाद फौरन सक्रियता बढ़ गई और टीम से बैग को स्कैनर से पास कराने को कहा गया। 

चाइनीज डेलीगेशन मेंबर ने बैग चेक करवाने से इनकार किया था। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। करीब 10 से 12 घंटे तक बैग को लेकर बवाल चला। सुरक्षा बल 12 घंटे तक उसी कमरे के बाहर तैनात रहे। मामला तब शांत हुआ जब उस रहस्यमयी बैग को चीनी दूतावास भेज दिया गया।

बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन बीते रविवार को खत्म हो गया।इसके बाद ये खबर मीडिया में आई है। 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन में हिस्सा लेने नहीं आए थे। उनके बदले प्रधानमंत्री ली कियांग ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था।