राजद विधायक सुरेश पासवान की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती

#deogharrjdmlasureshpaswanisunwelladmittedtomaxhospitalindelhi

झारखंड के देवघर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक सुरेश पासवान की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें फिलहाल आईसीयू में भर्ती कर डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है।

विधायक सुरेश पासवान को गुर्दे और यकृत में संक्रमण का पता चलने के बाद शुक्रवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका ब्लडप्रेशर और शुगर का स्तर भी थोड़ा बढ़ा हुआ है। विधायक के करीबी सहयोगी और उनके साथ मौजूद आरजेडी नेता सुमन कुमार देव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ पासवान पूरी मेडिकल जांच के लिए दिल्ली गए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत में सुधार के संकेत दिख रहे हैं और अगले कुछ दिनों में उनकी सेहत और बेहतर होने की उम्मीद है। यदि सब कुछ ठीक रहा, तो उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

सुरेश पासवान बोले- जल्द लौटूंगा देवघर

सुरेश पासवान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी अपनी सेहत की जानकारी दी। विधायक ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि मेरी तबीयत अस्वस्थ होने के कारण मेरा इलाज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में चल रहा है, जहां कुछ समय के लिए भर्ती हूं। आप सभी से दुआओं की दरख़्वास्त है, ताकि जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से आप सबके बीच लौट सकूं। बाबा धाम का आशीर्वाद मिलेगा और बहुत जल्द स्वस्थ होकर देवघर वापस लौटूंगा।

हाल में कई नेताओं की बिगड़ी सेहत

बता दें कि बीते कुछ दिनों में झारखंड के कई नेताओं की सेहत बिगड़ने की खबरें सामने आई हैं। लगभग एक सप्ताह पहले अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजउल हसन अंसारी की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें पहले रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल शिफ्ट किया गया। वहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

अगस्त में झारखंड के दो बड़े नेताओं का निधन

वहीं, पिछले महीने अगस्त में झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया था। उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था। वहीं प्रदेश के शिक्षा मंत्री सोरेन की तबीयत खराब होने के चलते दिल्ली में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान अगस्त में उनकी भी मौत हो गई थी।

Real Results – What Salons Say About Proads India

Salon owners across India have a story to tell about Proads India—and it’s one of transformation. In Delhi’s Lush & Locks salon, stylist Priya Sharma shares, “We switched to Proads India and saw client feedback improve overnight. The color stays longer, and there’s no dryness.”

In Punjab’s Ludhiana district, HairCraft salon reports a 30% rise in color services since adopting Proads India. The team highlights the packaging, shade variety, and minimal scalp reaction as major advantages.

From Kolkata to Kochi, salon testimonials echo one message: Proads India delivers more than color. It delivers confidence. As a result, salons are reporting higher client retention and service satisfaction.

पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब ही सैलाब, कश्मीर से पंजाब तक बाढ़ से हाहाकार

#northindiafloodsfromdelhiuppunjabtokashmir

उत्तर भारत जलमग्न है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली, पंजाब और कश्मीर में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। जून से जारी इस बारिश ने पूरे देश में हजारों लोगों की जान ले ली है। जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बादल फटने से आई सिलसिलेवार बाढ़ में कई लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लापता हैं। वहीं अब पंजाब में बाढ़ का तांडव देखने को मिल रहा है।

कश्मीर में बाढ़ और बारिश के चलत अब तक 50 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस स्थिति के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग लगातार आठवें दिन भी बंद है। इस बीच, सोमवार को राजौरी और सांबा जिलों में लगातार बारिश के बाद ज़मीन धंसने की ख़बरें आईं, जिसके बाद अधिकारियों को 19 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। डोडा में बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण 500 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

पंजाब में 30 लोगों की मौत

पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। यहां बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य के 23 जिलों के कुल 3.5 लाख लोग बारिश और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। गुरदासपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित है, जहां 324 गांव प्रभावित हुए हैं, इसके बाद अमृतसर (135 गांव) और होशियारपुर (119 गांव) का स्थान है। आलम यह है कि लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और सेना तक मैदान में हैं। हालांकि, स्थितियां अभी सुधरती नहीं दिख रही। राज्य में 3 सितंबर को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

उत्तराखंड में बादल फटने से 10 लोगों की मौत

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 69 लोग लापता हैं, जहां अगस्त में बादल फटने की कई घटनाएं हुईं, जिससे भूस्खलन और अचानक बाढ़ आई, जिससे घर तबाह हो गए और लोग व जानवर मलबे में दब गए। मौसम विभाग ने आज राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में हाहाकार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश और भूस्खलन से तबाही मचाई है। मंडी जिले के सुंदरनगर में भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से दो मकान जमींदोज हो गए और छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर के कुछ स्थानों पर बुधवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऊना और बिलासपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं। आठ सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू में बुधवार को भी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल 1,337 सड़कें अवरुद्ध हैं। इनमें से 282 मंडी में, 255 शिमला में, 239 चंबा में, 205 कुल्लू में और 140 सिरमौर जिले में हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 3 (मंडी-धर्मपुर मार्ग), राष्ट्रीय राजमार्ग 305 (औट-सैंज), राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) और राष्ट्रीय राजमार्ग 707 (हाटकोटी से पांवटा) भी अवरुद्ध हैं।

दिल्ली में डरा रही यमुना

इधर, दिल्ली में यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ है। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है। मंगलवार को दिल्ली के पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर जलस्तर 206.03 मीटर दर्ज किया गया, जिससे यातायात बंद कर दिया गया है। बारिश और बाढ़ की चेतावनी के कारण कश्मीरी गेट के पास मोनेस्ट्री मार्केट, वासुदेव घाट और यमुना बाजार जैसे इलाकों से लोगों को निकाला गया है।

औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा बारिश

मौसम विभाग ने अगस्त के अंत में केवल 72 घंटों में 300-350 मिमी बारिश दर्ज की, जो इस अवधि के औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा है। अधिकारियों और मौसम वैज्ञानिकों ने इसे चार दशकों से भी ज्यादा समय में उत्तर भारत में आई सबसे भीषण बाढ़ बताया है।

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, दिल्ली हाई कोर्ट ने रद्द किया CIC का आदेश

#delhi_high_court_cancels_cic_order_pm_modi_degree_will_not_be_made_public

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए की डिग्री सार्वजनिक नहीं होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) का आदेश पलट दिया। अब दिल्ली यूनिवर्सिटी को प्रधानमंत्री की डिग्री नहीं दिखानी होगी। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने सीआईसी के आदेश को चुनौती देने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की याचिका पर यह फैसला सुनाया। बता दें कि सीआईसी ने 2016 में दायर एक आरटीआई याचिका के आधार पर दिल्ली यूनिवर्सिटी को पीएम मोदी की ग्रेजुएशन डिग्री से संबंधित जानकारी का खुलासा करने का निर्देश दिया गया था।

पीएम मोदी के एकेडमिक रिकॉर्ड के खुलासे को लेकर यह कानूनी लड़ाई की सालों से चल रही है। नीरज नाम के एक शख्स की ओर से सूचना का अधिकार (आरटीआई) आवेदन के बाद केंद्रीय सूचना आयोग ने 1978 में बीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों के रिकॉर्ड के निरीक्षण की 21 दिसंबर, 2016 को अनुमति दे दी। पीएम मोदी ने भी इसी साल यह परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

डीयू ने दिया था छात्रों की गोपनीय का हवाला

डीयू ने इस आदेश को चुनौती दी और कहा कि छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी “फिड्युशियरी कैपेसिटी” (भरोसे में रखी गई गोपनीय जानकारी) के तहत आती है, जिसे किसी अजनबी को नहीं दिया जा सकता। विश्वविद्यालय ने यह भी कहा कि कोर्ट को रिकॉर्ड दिखाने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

हाईकोर्ट ने 23 जनवरी 2017 को केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश पर रोक लगा दी है। डीयू की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने तर्क दिया कि केंद्रीय सूचना आयोग का आदेश रद्द किया जाना चाहिए। हालांकि, मेहता ने कहा कि विश्वविद्यालय को अपना रिकॉर्ड कोर्ट को दिखाने में कोई आपत्ति नहीं है। 1978 की एक कला स्नातक की डिग्री है। इससे पहले, आरटीआई आवेदकों के वकील ने सूचना के अधिकार अधिनियम का हवाला देते हुए आदेश का बचाव किया था।

किसने किया दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, गुजरात के राजकोट से है कनेक्शन

#delhichiefministerrekhaguptawasattacked

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ‘जन सुनवाई’ के दौरान हमला हुआ। आज यानी बुधवार को सीएम रेका गुप्ता ‘जन सुनवाई’ कर रही थीं, तभी एक व्यक्ति अचानक आया और सीएम पर एक भारी वस्तु फेंकी। इसके चलते रेखा गुप्ता जमीन पर गिर गईं। इतना ही नहीं, आरोपी ने उन्हें थप्पड़ भी मारा और गालियां दीं।

गुजरात के राजकोट का रहने वाला है आरोपी

दिल्ली पुलिस ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को पकड़ लिया है। हमलावर को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स का नाम राकेश खिमजी है। वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आरोपी से पूछताछ की। तो उसने बताया कि वह गुजरात का रहने वाला है।

पशु प्रेमी है हमलावर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आरोपी से ये पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने आरोपी के परिवार से संपर्क किया है। आरोपी की मां भानु बेन ने कहा कि उनका बेटा पशु प्रेमी है और डॉग वाले मुद्दे को लेकर दुखी था। इस वजह से वो दिल्ली गया था।

केजरीवाल ने की हमले की निंदा

रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर अरविंद केजरीवाल का बयान आया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विचारों का मतभेद और विरोध स्वीकार्य है, लेकिन हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता। मुझे विश्वास है कि दिल्ली पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. आशा है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हों।

The Elite Lifestyle of Mr. Naseem Khan – Power, Luxury, and Influence

Mr. Naseem Khan, the dynamic Founder of SKF Decor Pvt. Ltd., The Brand Bull, and Iqra Transport, and Chairman of Badhte Kadam Trust, is more than a successful entrepreneur — he is a style icon and an influential figure with a powerful network. His life is a seamless blend of opulence, strategic connections, and high-profile presence.

From driving luxury cars to dining with Bollywood stars, from hosting political leaders to traveling across the world, every aspect of his lifestyle speaks of class, ambition, and prestige.

A Lavish Residence Fit for Royalty

Mr. Khan’s home is not just a place to live — it is a statement. Designed with the precision of a master interior stylist, his residence showcases premium marble flooring, imported furniture, and designer lighting.

The grand living area often doubles as a meeting spot for high-ranking politicians, celebrity friends, and business associates. Every corner reflects sophistication and personal taste, making it both a luxurious haven and a hub of influence.

Luxury Cars That Define His Persona

When it comes to cars, Mr. Khan has a collection that turns heads:

  • Jaguar – symbolizing speed, elegance, and authority.

  • Mahindra Scorpio – rugged yet stylish, perfect for both city and countryside drives.

  • Premium SUVs and Sedans – each handpicked for performance and comfort.

Whether arriving at a red-carpet Bollywood event or a high-level political meeting, his choice of wheels always makes a statement.

A Man of Powerful Connections

Mr. Khan’s charisma and leadership have earned him friendships with prominent political leaders and top Bollywood celebrities.

It is not uncommon to see him sharing a table with renowned actors, attending film premieres, or discussing developmental projects with ministers and influential policymakers. These relationships are built on mutual respect, shared visions, and trust, making him one of the most well-connected entrepreneurs of his generation.

Fashion That Commands Attention

Known for his power dressing, Mr. Khan’s wardrobe includes custom-tailored suits from global designers, luxury watches, and handpicked accessories.

At political gatherings, he exudes authority with sharp suits; at Bollywood parties, he blends sophistication with subtle glamour — proving that style is about owning every room you walk into.

Traveling the World in Style

For Mr. Khan, travel is both business and pleasure. He frequently visits Dubai, Singapore, London, and Milan for strategic business meetings and fashion events.

His leisure trips include Maldives, Bali, and Switzerland, where he enjoys five-star stays, private beach dinners, and exclusive yacht rides. His travel diary is a mix of luxury experiences and influential networking opportunities.

Fine Dining with the Elite

From political luncheons in Delhi’s most exclusive clubs to celebrity dinners at Mumbai’s top hotels, Mr. Khan’s dining table is where deals are made, stories are shared, and relationships are built.

He is known to enjoy multi-course gourmet meals, international delicacies, and traditional Indian feasts prepared by renowned chefs.

Philanthropy with Prestige

Even with his luxurious lifestyle, Mr. Khan remains deeply committed to social causes through the Badhte Kadam Trust. Many of his charity events are attended by Bollywood actors, singers, and public figures, amplifying both impact and awareness.

A Public Figure with an Inspiring Image

On Instagram , his followers get a glimpse of his glamorous travels, luxury possessions, celebrity encounters, and motivational insights. His social presence is both aspirational and relatable, making him a role model for young entrepreneurs.

The Signature of Success

From his Jaguar and Scorpio to his network of Bollywood stars and political leaders, Mr. Khan’s lifestyle is a rare mix of luxury, influence, and legacy-building. His journey proves that true success is not just about wealth — it’s about creating a life that inspires, connects, and empowers others.

Connect with Mr. Naseem Khan:


आवारा कुत्तों से जुड़े मामले पर फैसला सुरक्षित, सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही को बताया समस्या की जड़

#straydogsindelhincr_matter

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से देश में हलचल है। इस फैसले को लेकर लोग दो धड़ों में बंट चुके हैं। कुछ लोग फैसले के पक्ष में हैं तो कुछ विरोध में। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों से संबंधित मामले में गुरुवार को सुनवाई की। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एन. वी. अंजारिया की तीन सदस्यीय बैंच ने सुनवाई की। कपिल सिब्बल और एसजी तुषार मेहता की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि हस्तक्षेप याचिका दायर करने वाले हर व्यक्ति को जिम्मेदारी लेनी होगी। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि पूरी समस्या स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही और निष्क्रियता के कारण है। नियमों का पालन न करने की वजह से समस्या इतनी बढ़ गई है।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की जोरदार दलील

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि रेबीज फैलाने वाले कुत्तों के काटने से बच्चों की मौत हो रही है। आवारा कुत्तों के मुद्दे का समाधान किया जाना चाहिए, न कि इस पर विवाद किया जाना चाहिए। दिल्ली सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि उन्होंने लोगों को मीट खाते हुए और फिर खुद को पशु प्रेमी बताते हुए देखा है। डॉग लवर्स अल्प संख्या में हैं और बाकी लोग मेजोरिटी में हैं। सॉलिसिटर जनरल ने कहा, 'नसबंदी से रेबीज नहीं रुकता। अगर कुत्तों का टीकाकरण भी हो जाए, तो भी वे बच्चों को घायल करने से नहीं रुकेंगे।

2024 में देश में कुत्तों के काटने के 37 लाख मामले आए

सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट के सामने एक आंकड़ा पेश किया, जिसमें कहा गया है कि 2024 में देश में कुत्तों के काटने के 37 लाख मामले सामने आएं। इस दौरान रेबीज से 305 मौतें हुईं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉडल के अनुसार यह संख्या कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि बच्चे खुले में खेलने नहीं जा पा रहे हैं। कोर्ट को इसका समाधान ढूंढ़ना होगा।

सिब्बल ने की फैसले पर रोक की मांग

कुत्तों की देखभाल करने वाले एक गैर-सरकारी संगठन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है। इस मामले पर गहराई से बहस करने की जरूरत है। सिब्बल ने 11 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय की ओर से पारित कुछ निर्देशों पर रोक लगाने की मांग की, जिनमें दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों को सभी इलाकों से आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द उठाना शुरू करने और उन्हें आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करने के निर्देश शामिल हैं।

अधिकारियों की निष्क्रियता पर कोर्ट नाराज

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय अधिकारियों से पशु जन्म नियंत्रण नियमों के कार्यान्वयन पर उनका रुख पूछा। कोर्ट ने कहा कि पूरी समस्या नियमों के कार्यान्वयन में अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण है। नियम और कानून संसद की ओर से बनाए जाते हैं, लेकिन उनका पालन नहीं किया जाता। स्थानीय अधिकारी वह नहीं कर रहे हैं, जो उन्हें करना चाहिए। एक ओर इंसान पीड़ित हैं, तो दूसरी ओर जानवर भी पीड़ित हैं और पशु प्रेमी यहां मौजूद हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है।

1 सितंबर से दिल्ली-वॉशिंगटन फ्लाइट सर्विस बंद, जानें एअर इंडिया के इस फैसले की वजह

#air_india_to_suspend_delhi_washington_flights_from_september_1

एयर इंडिया 1 सितंबर 2025 से दिल्ली और वाशिंगटन, डी.सी. के बीच अपनी सेवाएं बंद कर देगी। एअर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि वह एक सितंबर 2025 से दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच अपनी उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद कर रही है। यह फैसला कई परिचालन कारणों की वजह से लिया गया है, जिसमें पूरे हवाई मार्गों की विश्वसनीयता और संचालन की मजबूती सुनिश्चित करना शामिल है।

दरअसल, एयर इंडिया के इस फैसले के पीछे दो वजह है। एअर इंडिया के 26 Boeing 787-8 विमानों में अपग्रेड का काम चल रहा है, जिससे कई विमान लंबे समय तक उड़ान के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। एअर इंडिया ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों की रिट्रोफिटिंग (नया और उन्नत बनाना) की प्रक्रिया शुरू की है। यह एक बड़ा और विस्तृत कार्यक्रम है, जिसका मकसद यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है। इस प्रक्रिया के कारण एक ही समय में कई विमान लंबे समय तक सेवा से बाहर रहेंगे और यह स्थिति कम से कम 2026 के अंत तक बनी रहेगी।

वहीं, पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद है, जिससे लंबी दूरी की उड़ानों में दिक्कत हो रही है। इससे उड़ानों को लंबा मार्ग तय करना पड़ता है, जिससे उड़ानों का संचालन और अधिक जटिल और मुश्किल हो जाता है।

जिन यात्रियों ने 1 सितंबर 2025 के बाद की बुकिंग की है, उनसे संपर्क किया जाएगा और उन्हें दो विकल्प दिए जाएंगे। दूसरी फ्लाइट में बुकिंग और पूरा पैसा वापस भी लेने का विकल्प मिलेगा।एअर इंडिया के यात्री अभी भी वॉशिंगटन तक वन स्टॉप वाली उड़ानों का विकल्प चुन सकते हैं। ये उड़ानें अमेरिका के चार बड़े शहरों – न्यूयॉर्क (जॉन एफ. कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा), नेवार्क (ईडब्ल्यूआर), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के जरिए उपलब्ध होंगी।

इसमें एअर इंडिया की साझेदारी अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एअर लाइंस के साथ है, जिससे यात्री एक ही टिकट पर पूरी यात्रा कर सकेंगे और उनका सामान सीधे अंतिम गंतव्य तक भेजा जाएगा। एयर इंडिया भारत और उत्तरी अमेरिका के छह शहरों के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानों का संचालन जारी रखेगी, जिनमें कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर भी शामिल हैं।

बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से एअर इंडिया की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। इस हादसे ने भारतीय एविएशन सिस्टम और एयर इंडिया की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए। 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जाने वाला विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 279 लोगों की मौत हो गई थी।

ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले को 7 करोड़, दिल्ली सरकार का बड़ा एलान

#cash_award_for_olympic_winners_from_delhi_hiked

ओलंपिक विजेताओं को पुरस्कार राशि से नवाजने में अब तक हरियाणा पहले स्थान पर था। दिल्ला ने अब हरियाणा को इस मामले में पछाड़ दिया है। दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत ऐतिहासिक फैसला लिया है। दिल्ली में अब ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को सात करोड़, रजत पदक विजेता को पांच करोड़ और कांस्य पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये मिलेंगे।दिल्ली सरकार ने कैबिनेट बैठक में ये अहम फैसला लिया गया।

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने जानकारी दी है कि ओलंपिक में जीतने वाले विजेताओं को सरकार की ओर से कैश रिवॉर्ड को बढ़ा दिया गया है। प्रेस वार्ता में मंत्री आशीष सूद ने बताया कि ओलंपिक गेम्स में गोल्ड जीतने वाल खिलाड़ी को सात करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल जीतने वालों को पांच करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों को तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

यही नहीं ओलंपिक गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वालों को ग्रुप ए की नौकरी और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को ग्रुप बी की नौकरी दिल्ली सरकार की ओर से दी जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने इस मामले में हरियाणा को पीछे छोड़ दिया है। अब तक हरियाणा पुरस्कार राशि देने के मामले में सबसे आगे था, जहां स्वर्ण पदक विजेता को छह करोड़, रजत पदक विजेता को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये दिए जाते हैं

बता दें कि पहले दिल्ली सरकार की ओर से ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़, दो करोड़ और एक करोड़ रुपये दिए जाते थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में प्रोत्साहन राशि को बढ़ा दिया गया है।

झारखंड के ग्रामीण विकास को लेकर दिल्ली में मंथन, केंद्र से लंबित राशि जारी करने की मांग

# jharkhandmeetingregardingruraldevelopmentofstateindelhi 

झारखंड में ग्रामीण विकास योजनाओं को गति देने और केंद्र से लंबित राशि को जारी करने के उद्देश्य को लेकर हेमंत सरकार प्रयासरत है। इसी क्रम में मंगलवार को नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव शैलेश कुमार सिंह एवं ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के सचिव के. निवासन मौजूद रहे। 

गांवों के विकास पर फोकस

इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में झारखंड के गांवों को कैसे तेजी से विकसित किया जाए, इस पर फोकस रहा। इसके लिए झारखंड सरकार के लिए केंद्र से लंबित राशि को जल्द जारी करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया, ताकि विकास कार्यों को बिना बाधा के पूरा किया जा सके। इसके साथ ही ग्रामीण विकास मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं को और अधिक प्रभावी और सरल तरीके से लागू करने पर भी विचार-विमर्श हुआ, ताकि योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके।

ग्रामीण सशक्तिकरण को लेकर गंभीरता

बैठक में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीण सशक्तिकरण को लेकर पूरी तरह गंभीर है और इस दिशा में मजबूती से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक कोने तक ग्रामीण विकास योजनाओं का लाभ पहुँचाया जाएगा, ताकि समावेशी विकास और समृद्धि सुनिश्चित हो सके।

बैठक में राज्य और केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय से विकास कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर सहमति बनी।

राजद विधायक सुरेश पासवान की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती

#deogharrjdmlasureshpaswanisunwelladmittedtomaxhospitalindelhi

झारखंड के देवघर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक सुरेश पासवान की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें फिलहाल आईसीयू में भर्ती कर डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है।

विधायक सुरेश पासवान को गुर्दे और यकृत में संक्रमण का पता चलने के बाद शुक्रवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका ब्लडप्रेशर और शुगर का स्तर भी थोड़ा बढ़ा हुआ है। विधायक के करीबी सहयोगी और उनके साथ मौजूद आरजेडी नेता सुमन कुमार देव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ पासवान पूरी मेडिकल जांच के लिए दिल्ली गए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत में सुधार के संकेत दिख रहे हैं और अगले कुछ दिनों में उनकी सेहत और बेहतर होने की उम्मीद है। यदि सब कुछ ठीक रहा, तो उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

सुरेश पासवान बोले- जल्द लौटूंगा देवघर

सुरेश पासवान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी अपनी सेहत की जानकारी दी। विधायक ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि मेरी तबीयत अस्वस्थ होने के कारण मेरा इलाज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में चल रहा है, जहां कुछ समय के लिए भर्ती हूं। आप सभी से दुआओं की दरख़्वास्त है, ताकि जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से आप सबके बीच लौट सकूं। बाबा धाम का आशीर्वाद मिलेगा और बहुत जल्द स्वस्थ होकर देवघर वापस लौटूंगा।

हाल में कई नेताओं की बिगड़ी सेहत

बता दें कि बीते कुछ दिनों में झारखंड के कई नेताओं की सेहत बिगड़ने की खबरें सामने आई हैं। लगभग एक सप्ताह पहले अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजउल हसन अंसारी की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें पहले रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल शिफ्ट किया गया। वहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

अगस्त में झारखंड के दो बड़े नेताओं का निधन

वहीं, पिछले महीने अगस्त में झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया था। उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था। वहीं प्रदेश के शिक्षा मंत्री सोरेन की तबीयत खराब होने के चलते दिल्ली में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान अगस्त में उनकी भी मौत हो गई थी।

Real Results – What Salons Say About Proads India

Salon owners across India have a story to tell about Proads India—and it’s one of transformation. In Delhi’s Lush & Locks salon, stylist Priya Sharma shares, “We switched to Proads India and saw client feedback improve overnight. The color stays longer, and there’s no dryness.”

In Punjab’s Ludhiana district, HairCraft salon reports a 30% rise in color services since adopting Proads India. The team highlights the packaging, shade variety, and minimal scalp reaction as major advantages.

From Kolkata to Kochi, salon testimonials echo one message: Proads India delivers more than color. It delivers confidence. As a result, salons are reporting higher client retention and service satisfaction.

पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब ही सैलाब, कश्मीर से पंजाब तक बाढ़ से हाहाकार

#northindiafloodsfromdelhiuppunjabtokashmir

उत्तर भारत जलमग्न है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली, पंजाब और कश्मीर में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। जून से जारी इस बारिश ने पूरे देश में हजारों लोगों की जान ले ली है। जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बादल फटने से आई सिलसिलेवार बाढ़ में कई लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लापता हैं। वहीं अब पंजाब में बाढ़ का तांडव देखने को मिल रहा है।

कश्मीर में बाढ़ और बारिश के चलत अब तक 50 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस स्थिति के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग लगातार आठवें दिन भी बंद है। इस बीच, सोमवार को राजौरी और सांबा जिलों में लगातार बारिश के बाद ज़मीन धंसने की ख़बरें आईं, जिसके बाद अधिकारियों को 19 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। डोडा में बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण 500 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

पंजाब में 30 लोगों की मौत

पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। यहां बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य के 23 जिलों के कुल 3.5 लाख लोग बारिश और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। गुरदासपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित है, जहां 324 गांव प्रभावित हुए हैं, इसके बाद अमृतसर (135 गांव) और होशियारपुर (119 गांव) का स्थान है। आलम यह है कि लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और सेना तक मैदान में हैं। हालांकि, स्थितियां अभी सुधरती नहीं दिख रही। राज्य में 3 सितंबर को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

उत्तराखंड में बादल फटने से 10 लोगों की मौत

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 69 लोग लापता हैं, जहां अगस्त में बादल फटने की कई घटनाएं हुईं, जिससे भूस्खलन और अचानक बाढ़ आई, जिससे घर तबाह हो गए और लोग व जानवर मलबे में दब गए। मौसम विभाग ने आज राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में हाहाकार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश और भूस्खलन से तबाही मचाई है। मंडी जिले के सुंदरनगर में भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से दो मकान जमींदोज हो गए और छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर के कुछ स्थानों पर बुधवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऊना और बिलासपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं। आठ सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू में बुधवार को भी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल 1,337 सड़कें अवरुद्ध हैं। इनमें से 282 मंडी में, 255 शिमला में, 239 चंबा में, 205 कुल्लू में और 140 सिरमौर जिले में हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 3 (मंडी-धर्मपुर मार्ग), राष्ट्रीय राजमार्ग 305 (औट-सैंज), राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) और राष्ट्रीय राजमार्ग 707 (हाटकोटी से पांवटा) भी अवरुद्ध हैं।

दिल्ली में डरा रही यमुना

इधर, दिल्ली में यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ है। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है। मंगलवार को दिल्ली के पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर जलस्तर 206.03 मीटर दर्ज किया गया, जिससे यातायात बंद कर दिया गया है। बारिश और बाढ़ की चेतावनी के कारण कश्मीरी गेट के पास मोनेस्ट्री मार्केट, वासुदेव घाट और यमुना बाजार जैसे इलाकों से लोगों को निकाला गया है।

औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा बारिश

मौसम विभाग ने अगस्त के अंत में केवल 72 घंटों में 300-350 मिमी बारिश दर्ज की, जो इस अवधि के औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा है। अधिकारियों और मौसम वैज्ञानिकों ने इसे चार दशकों से भी ज्यादा समय में उत्तर भारत में आई सबसे भीषण बाढ़ बताया है।

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, दिल्ली हाई कोर्ट ने रद्द किया CIC का आदेश

#delhi_high_court_cancels_cic_order_pm_modi_degree_will_not_be_made_public

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए की डिग्री सार्वजनिक नहीं होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) का आदेश पलट दिया। अब दिल्ली यूनिवर्सिटी को प्रधानमंत्री की डिग्री नहीं दिखानी होगी। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने सीआईसी के आदेश को चुनौती देने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की याचिका पर यह फैसला सुनाया। बता दें कि सीआईसी ने 2016 में दायर एक आरटीआई याचिका के आधार पर दिल्ली यूनिवर्सिटी को पीएम मोदी की ग्रेजुएशन डिग्री से संबंधित जानकारी का खुलासा करने का निर्देश दिया गया था।

पीएम मोदी के एकेडमिक रिकॉर्ड के खुलासे को लेकर यह कानूनी लड़ाई की सालों से चल रही है। नीरज नाम के एक शख्स की ओर से सूचना का अधिकार (आरटीआई) आवेदन के बाद केंद्रीय सूचना आयोग ने 1978 में बीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों के रिकॉर्ड के निरीक्षण की 21 दिसंबर, 2016 को अनुमति दे दी। पीएम मोदी ने भी इसी साल यह परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

डीयू ने दिया था छात्रों की गोपनीय का हवाला

डीयू ने इस आदेश को चुनौती दी और कहा कि छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी “फिड्युशियरी कैपेसिटी” (भरोसे में रखी गई गोपनीय जानकारी) के तहत आती है, जिसे किसी अजनबी को नहीं दिया जा सकता। विश्वविद्यालय ने यह भी कहा कि कोर्ट को रिकॉर्ड दिखाने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

हाईकोर्ट ने 23 जनवरी 2017 को केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश पर रोक लगा दी है। डीयू की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने तर्क दिया कि केंद्रीय सूचना आयोग का आदेश रद्द किया जाना चाहिए। हालांकि, मेहता ने कहा कि विश्वविद्यालय को अपना रिकॉर्ड कोर्ट को दिखाने में कोई आपत्ति नहीं है। 1978 की एक कला स्नातक की डिग्री है। इससे पहले, आरटीआई आवेदकों के वकील ने सूचना के अधिकार अधिनियम का हवाला देते हुए आदेश का बचाव किया था।

किसने किया दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, गुजरात के राजकोट से है कनेक्शन

#delhichiefministerrekhaguptawasattacked

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ‘जन सुनवाई’ के दौरान हमला हुआ। आज यानी बुधवार को सीएम रेका गुप्ता ‘जन सुनवाई’ कर रही थीं, तभी एक व्यक्ति अचानक आया और सीएम पर एक भारी वस्तु फेंकी। इसके चलते रेखा गुप्ता जमीन पर गिर गईं। इतना ही नहीं, आरोपी ने उन्हें थप्पड़ भी मारा और गालियां दीं।

गुजरात के राजकोट का रहने वाला है आरोपी

दिल्ली पुलिस ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को पकड़ लिया है। हमलावर को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स का नाम राकेश खिमजी है। वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आरोपी से पूछताछ की। तो उसने बताया कि वह गुजरात का रहने वाला है।

पशु प्रेमी है हमलावर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आरोपी से ये पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने आरोपी के परिवार से संपर्क किया है। आरोपी की मां भानु बेन ने कहा कि उनका बेटा पशु प्रेमी है और डॉग वाले मुद्दे को लेकर दुखी था। इस वजह से वो दिल्ली गया था।

केजरीवाल ने की हमले की निंदा

रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर अरविंद केजरीवाल का बयान आया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विचारों का मतभेद और विरोध स्वीकार्य है, लेकिन हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता। मुझे विश्वास है कि दिल्ली पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. आशा है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हों।

The Elite Lifestyle of Mr. Naseem Khan – Power, Luxury, and Influence

Mr. Naseem Khan, the dynamic Founder of SKF Decor Pvt. Ltd., The Brand Bull, and Iqra Transport, and Chairman of Badhte Kadam Trust, is more than a successful entrepreneur — he is a style icon and an influential figure with a powerful network. His life is a seamless blend of opulence, strategic connections, and high-profile presence.

From driving luxury cars to dining with Bollywood stars, from hosting political leaders to traveling across the world, every aspect of his lifestyle speaks of class, ambition, and prestige.

A Lavish Residence Fit for Royalty

Mr. Khan’s home is not just a place to live — it is a statement. Designed with the precision of a master interior stylist, his residence showcases premium marble flooring, imported furniture, and designer lighting.

The grand living area often doubles as a meeting spot for high-ranking politicians, celebrity friends, and business associates. Every corner reflects sophistication and personal taste, making it both a luxurious haven and a hub of influence.

Luxury Cars That Define His Persona

When it comes to cars, Mr. Khan has a collection that turns heads:

  • Jaguar – symbolizing speed, elegance, and authority.

  • Mahindra Scorpio – rugged yet stylish, perfect for both city and countryside drives.

  • Premium SUVs and Sedans – each handpicked for performance and comfort.

Whether arriving at a red-carpet Bollywood event or a high-level political meeting, his choice of wheels always makes a statement.

A Man of Powerful Connections

Mr. Khan’s charisma and leadership have earned him friendships with prominent political leaders and top Bollywood celebrities.

It is not uncommon to see him sharing a table with renowned actors, attending film premieres, or discussing developmental projects with ministers and influential policymakers. These relationships are built on mutual respect, shared visions, and trust, making him one of the most well-connected entrepreneurs of his generation.

Fashion That Commands Attention

Known for his power dressing, Mr. Khan’s wardrobe includes custom-tailored suits from global designers, luxury watches, and handpicked accessories.

At political gatherings, he exudes authority with sharp suits; at Bollywood parties, he blends sophistication with subtle glamour — proving that style is about owning every room you walk into.

Traveling the World in Style

For Mr. Khan, travel is both business and pleasure. He frequently visits Dubai, Singapore, London, and Milan for strategic business meetings and fashion events.

His leisure trips include Maldives, Bali, and Switzerland, where he enjoys five-star stays, private beach dinners, and exclusive yacht rides. His travel diary is a mix of luxury experiences and influential networking opportunities.

Fine Dining with the Elite

From political luncheons in Delhi’s most exclusive clubs to celebrity dinners at Mumbai’s top hotels, Mr. Khan’s dining table is where deals are made, stories are shared, and relationships are built.

He is known to enjoy multi-course gourmet meals, international delicacies, and traditional Indian feasts prepared by renowned chefs.

Philanthropy with Prestige

Even with his luxurious lifestyle, Mr. Khan remains deeply committed to social causes through the Badhte Kadam Trust. Many of his charity events are attended by Bollywood actors, singers, and public figures, amplifying both impact and awareness.

A Public Figure with an Inspiring Image

On Instagram , his followers get a glimpse of his glamorous travels, luxury possessions, celebrity encounters, and motivational insights. His social presence is both aspirational and relatable, making him a role model for young entrepreneurs.

The Signature of Success

From his Jaguar and Scorpio to his network of Bollywood stars and political leaders, Mr. Khan’s lifestyle is a rare mix of luxury, influence, and legacy-building. His journey proves that true success is not just about wealth — it’s about creating a life that inspires, connects, and empowers others.

Connect with Mr. Naseem Khan:


आवारा कुत्तों से जुड़े मामले पर फैसला सुरक्षित, सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही को बताया समस्या की जड़

#straydogsindelhincr_matter

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से देश में हलचल है। इस फैसले को लेकर लोग दो धड़ों में बंट चुके हैं। कुछ लोग फैसले के पक्ष में हैं तो कुछ विरोध में। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों से संबंधित मामले में गुरुवार को सुनवाई की। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एन. वी. अंजारिया की तीन सदस्यीय बैंच ने सुनवाई की। कपिल सिब्बल और एसजी तुषार मेहता की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि हस्तक्षेप याचिका दायर करने वाले हर व्यक्ति को जिम्मेदारी लेनी होगी। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि पूरी समस्या स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही और निष्क्रियता के कारण है। नियमों का पालन न करने की वजह से समस्या इतनी बढ़ गई है।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की जोरदार दलील

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि रेबीज फैलाने वाले कुत्तों के काटने से बच्चों की मौत हो रही है। आवारा कुत्तों के मुद्दे का समाधान किया जाना चाहिए, न कि इस पर विवाद किया जाना चाहिए। दिल्ली सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि उन्होंने लोगों को मीट खाते हुए और फिर खुद को पशु प्रेमी बताते हुए देखा है। डॉग लवर्स अल्प संख्या में हैं और बाकी लोग मेजोरिटी में हैं। सॉलिसिटर जनरल ने कहा, 'नसबंदी से रेबीज नहीं रुकता। अगर कुत्तों का टीकाकरण भी हो जाए, तो भी वे बच्चों को घायल करने से नहीं रुकेंगे।

2024 में देश में कुत्तों के काटने के 37 लाख मामले आए

सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट के सामने एक आंकड़ा पेश किया, जिसमें कहा गया है कि 2024 में देश में कुत्तों के काटने के 37 लाख मामले सामने आएं। इस दौरान रेबीज से 305 मौतें हुईं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉडल के अनुसार यह संख्या कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि बच्चे खुले में खेलने नहीं जा पा रहे हैं। कोर्ट को इसका समाधान ढूंढ़ना होगा।

सिब्बल ने की फैसले पर रोक की मांग

कुत्तों की देखभाल करने वाले एक गैर-सरकारी संगठन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है। इस मामले पर गहराई से बहस करने की जरूरत है। सिब्बल ने 11 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय की ओर से पारित कुछ निर्देशों पर रोक लगाने की मांग की, जिनमें दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों को सभी इलाकों से आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द उठाना शुरू करने और उन्हें आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करने के निर्देश शामिल हैं।

अधिकारियों की निष्क्रियता पर कोर्ट नाराज

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय अधिकारियों से पशु जन्म नियंत्रण नियमों के कार्यान्वयन पर उनका रुख पूछा। कोर्ट ने कहा कि पूरी समस्या नियमों के कार्यान्वयन में अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण है। नियम और कानून संसद की ओर से बनाए जाते हैं, लेकिन उनका पालन नहीं किया जाता। स्थानीय अधिकारी वह नहीं कर रहे हैं, जो उन्हें करना चाहिए। एक ओर इंसान पीड़ित हैं, तो दूसरी ओर जानवर भी पीड़ित हैं और पशु प्रेमी यहां मौजूद हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है।

1 सितंबर से दिल्ली-वॉशिंगटन फ्लाइट सर्विस बंद, जानें एअर इंडिया के इस फैसले की वजह

#air_india_to_suspend_delhi_washington_flights_from_september_1

एयर इंडिया 1 सितंबर 2025 से दिल्ली और वाशिंगटन, डी.सी. के बीच अपनी सेवाएं बंद कर देगी। एअर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि वह एक सितंबर 2025 से दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच अपनी उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद कर रही है। यह फैसला कई परिचालन कारणों की वजह से लिया गया है, जिसमें पूरे हवाई मार्गों की विश्वसनीयता और संचालन की मजबूती सुनिश्चित करना शामिल है।

दरअसल, एयर इंडिया के इस फैसले के पीछे दो वजह है। एअर इंडिया के 26 Boeing 787-8 विमानों में अपग्रेड का काम चल रहा है, जिससे कई विमान लंबे समय तक उड़ान के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। एअर इंडिया ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों की रिट्रोफिटिंग (नया और उन्नत बनाना) की प्रक्रिया शुरू की है। यह एक बड़ा और विस्तृत कार्यक्रम है, जिसका मकसद यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है। इस प्रक्रिया के कारण एक ही समय में कई विमान लंबे समय तक सेवा से बाहर रहेंगे और यह स्थिति कम से कम 2026 के अंत तक बनी रहेगी।

वहीं, पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद है, जिससे लंबी दूरी की उड़ानों में दिक्कत हो रही है। इससे उड़ानों को लंबा मार्ग तय करना पड़ता है, जिससे उड़ानों का संचालन और अधिक जटिल और मुश्किल हो जाता है।

जिन यात्रियों ने 1 सितंबर 2025 के बाद की बुकिंग की है, उनसे संपर्क किया जाएगा और उन्हें दो विकल्प दिए जाएंगे। दूसरी फ्लाइट में बुकिंग और पूरा पैसा वापस भी लेने का विकल्प मिलेगा।एअर इंडिया के यात्री अभी भी वॉशिंगटन तक वन स्टॉप वाली उड़ानों का विकल्प चुन सकते हैं। ये उड़ानें अमेरिका के चार बड़े शहरों – न्यूयॉर्क (जॉन एफ. कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा), नेवार्क (ईडब्ल्यूआर), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के जरिए उपलब्ध होंगी।

इसमें एअर इंडिया की साझेदारी अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एअर लाइंस के साथ है, जिससे यात्री एक ही टिकट पर पूरी यात्रा कर सकेंगे और उनका सामान सीधे अंतिम गंतव्य तक भेजा जाएगा। एयर इंडिया भारत और उत्तरी अमेरिका के छह शहरों के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानों का संचालन जारी रखेगी, जिनमें कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर भी शामिल हैं।

बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से एअर इंडिया की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। इस हादसे ने भारतीय एविएशन सिस्टम और एयर इंडिया की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए। 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जाने वाला विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 279 लोगों की मौत हो गई थी।

ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले को 7 करोड़, दिल्ली सरकार का बड़ा एलान

#cash_award_for_olympic_winners_from_delhi_hiked

ओलंपिक विजेताओं को पुरस्कार राशि से नवाजने में अब तक हरियाणा पहले स्थान पर था। दिल्ला ने अब हरियाणा को इस मामले में पछाड़ दिया है। दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत ऐतिहासिक फैसला लिया है। दिल्ली में अब ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को सात करोड़, रजत पदक विजेता को पांच करोड़ और कांस्य पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये मिलेंगे।दिल्ली सरकार ने कैबिनेट बैठक में ये अहम फैसला लिया गया।

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने जानकारी दी है कि ओलंपिक में जीतने वाले विजेताओं को सरकार की ओर से कैश रिवॉर्ड को बढ़ा दिया गया है। प्रेस वार्ता में मंत्री आशीष सूद ने बताया कि ओलंपिक गेम्स में गोल्ड जीतने वाल खिलाड़ी को सात करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल जीतने वालों को पांच करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों को तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

यही नहीं ओलंपिक गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वालों को ग्रुप ए की नौकरी और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को ग्रुप बी की नौकरी दिल्ली सरकार की ओर से दी जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने इस मामले में हरियाणा को पीछे छोड़ दिया है। अब तक हरियाणा पुरस्कार राशि देने के मामले में सबसे आगे था, जहां स्वर्ण पदक विजेता को छह करोड़, रजत पदक विजेता को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये दिए जाते हैं

बता दें कि पहले दिल्ली सरकार की ओर से ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़, दो करोड़ और एक करोड़ रुपये दिए जाते थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में प्रोत्साहन राशि को बढ़ा दिया गया है।

झारखंड के ग्रामीण विकास को लेकर दिल्ली में मंथन, केंद्र से लंबित राशि जारी करने की मांग

# jharkhandmeetingregardingruraldevelopmentofstateindelhi 

झारखंड में ग्रामीण विकास योजनाओं को गति देने और केंद्र से लंबित राशि को जारी करने के उद्देश्य को लेकर हेमंत सरकार प्रयासरत है। इसी क्रम में मंगलवार को नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव शैलेश कुमार सिंह एवं ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के सचिव के. निवासन मौजूद रहे। 

गांवों के विकास पर फोकस

इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में झारखंड के गांवों को कैसे तेजी से विकसित किया जाए, इस पर फोकस रहा। इसके लिए झारखंड सरकार के लिए केंद्र से लंबित राशि को जल्द जारी करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया, ताकि विकास कार्यों को बिना बाधा के पूरा किया जा सके। इसके साथ ही ग्रामीण विकास मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं को और अधिक प्रभावी और सरल तरीके से लागू करने पर भी विचार-विमर्श हुआ, ताकि योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके।

ग्रामीण सशक्तिकरण को लेकर गंभीरता

बैठक में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीण सशक्तिकरण को लेकर पूरी तरह गंभीर है और इस दिशा में मजबूती से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक कोने तक ग्रामीण विकास योजनाओं का लाभ पहुँचाया जाएगा, ताकि समावेशी विकास और समृद्धि सुनिश्चित हो सके।

बैठक में राज्य और केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय से विकास कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर सहमति बनी।