India

Jul 16 2024, 11:57

दिल्ली में केदारनाथ पर क्यों मचा है बवाल, जानें क्या है पूरा मामला

#delhi_burari_kedarnath_temple_issue

दिल्ली के बुराड़ी में तीन एकड़ में मंदिर का निर्माण हो रहा है। ये मंदिर केदारनाथ धाम के नाम पर बनाए जा रहा है। श्रीकेदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक निर्माण को लेकर बवाल शुरू हो गया है।तीर्थपुरोहित समाज द्वारा इसका जमकर विरोध किया जा रहे हैं। वहीं शंकराचार्यों द्वारा भी इसका विरोध किया जा रहा है। 

दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के निर्माण के विरोध में केदारनाथ में तीर्थपुरोहित, हक-हकूकधारी और अन्य लोगों का आंदोलन तीन दिन से जारी है। तीर्थपुरोहितों ने दिल्ली में केदारनाथ धाम नाम से मंदिर का निर्माण बंद होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी धाम की उपेक्षा का आरोप लगाया है। केदार सभा के पूर्व अध्यक्ष किशन बगवाड़ी, विनोद शुक्ला, आचार्य संतोष त्रिवेदी आदि का कहना था कि प्रदेश सरकार ने भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ की उपेक्षा की है, जो माफीलायक नहीं है।

केदारनाथ धाम से जुड़े पंडित-पुरोहितों का कहना है कि केदारनाथ धाम से करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी हुई है, ऐसे में बाबा केदारनाथ का मंदिर कहीं और बनाना यह तीर्थ की मर्यादा के खिलाफ है, साथ ही धामों के प्रति लोगों की आस्था पर प्रहार भी है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने भी दिल्ली में बन रहे इस मंदिर का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि केदार हिमालय में हैं तो आप दिल्ली में कैसे बना सकते हैं। जब पता सबको मालूम है तो उसे क्यों बदलना चाहते हैं। लोगों को क्यों भ्रमित किया जा रहा है।

बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी में बन हे केदारनाथ मंदिर का 10 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमिपूजन किया था। तीन एकड़ में मंदिर का निर्माण हो रहा है। तीन साल में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। विपक्ष कांग्रेस द्वारा दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के निर्माण को लेकर सरकार को घेरा जा रहा है। हालांकि श्रीकेदारनाथ धाम ट्रस्ट द्वारा यह साफ कर दिया गया है कि दिल्ली में केदारनाथ धाम नहीं, बल्कि केदारनाथ मंदिर बनाया जा है। जिसका उत्तराखंड सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब किसी धाम के स्वरूप में मंदिर का निर्माण किया जा रहा हो। 2015 में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धानी ने मुंबई में बद्रीनाथ मंदिर का उद्घाटन किया था। मुंबई के वसई में ये मंदिर बना है। 11 करोड़ की लागत से ये मंदिर बना है। मध्य प्रदेश के इंदौर में भी बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। वहीं सैफई में केदारनाथ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इसका निर्माण करवा रहे हैं। 20 जनवरी, 2024 को अखिलेश ने एक्स पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।

India

Jul 15 2024, 18:38

संसद सुरक्षा चूक मामले में आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस, पुलिस ने दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट
#parliament_security_breach_case_delhi_police_filed_supplementary_chargesheet

13 दिसंबर, 2023 को संसद की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर कर दी है। एलजी वीके सक्सेना से सभी आरोपियों पर यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी मिलने के बाद स्पेशल सेल ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया।इस मामले में अब आरोपियों को दो अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा और सुनवाई होगी।

विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) अधिवक्ता अखंड प्रताप सिंह ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. हरदीप कौर को सूचित किया कि जांच एजेंसी ने संबंधित अधिकारियों से यूएपीए की धारा 13 के तहत अभियोजन की मंजूरी प्राप्त कर ली है। एसपीपी अखंड प्रताप ने अदालत को यह भी बताया कि कुछ एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है जो जल्द ही जमा कर दी जाएंगी। दलील पर गौर करने के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने मामले को संज्ञान पर बहस के लिए 2 अगस्त, 2024 के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। इस बीच अदालत ने सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी उसी तारीख तक बढ़ा दी।

इस मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने छह आरोपियों पर गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति दी है।इस मामले में दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल से यूएपीए की धारा 16 और 18 के तहत उनके अभियोजन का अनुरोध किया था। एलजी ने रिकॉर्ड पर पर्याप्त सामग्री पाए जाने पर अभियोजन स्वीकृति प्रदान की।

इस मंजूरी से पहले समीक्षा समिति (डीओपी, तीस हजारी, दिल्ली) ने भी 30 मई को जांच एजेंसी द्वारा एकत्र किए गए संपूर्ण साक्ष्यों की जांच की। जांच में संसद हमले के मामले में आरोपियों की संलिप्तता पाई गई थी। इसे देखते हुए समीक्षा समिति ने पाया कि प्रथम दृष्टया आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला बनता है।

इससे पहले 7 जून, 2024 को दिल्ली पुलिस ने सभी छह गिरफ्तार आरोपियों मनोरंजन डी, ललित झा, अमोल शिंदे, महेश कुमावत, सागर शर्मा और नीलम आज़ाद के खिलाफ लगभग 1000 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम रानोलिया, ललित झा और महेश कुमावत नाम के छह लोगों पर अवैध रूप से संसद में प्रवेश करने और लाइव सत्र के दौरान लोकसभा में धुआं फैलाने का आरोप है।इन लोगों पर 13 दिसंबर 2023 को सदन की कार्यवाही के दौरान संसद पर कथित रूप से हमला करने का आरोप है।

తప్పు చేస్తే దొరకక తప్పదు

Jul 12 2024, 19:32

Delhi Liquor Case: కవిత బెయిల్ పిటిషన్‌పై కీలక పరిణామం

ఢిల్లీ మద్యం కుంభకోణం కేసులో (Delhi Liquor Scam Case) బీఆర్‌ఎస్‌ ఎమ్మెల్సీ కల్వకుంట్ల కవిత (Kavitha) పాత్రపై సీబీఐ సప్లిమెంటరీ ఛార్జిషీట్‌, డిఫాల్ట్ బెయిల్ పిటిషన్లపై ఈరోజు(శుక్రవారం) విచారణ చేపట్టింది.

ఢిల్లీ మద్యం కుంభకోణం కేసులో (Delhi Liquor Scam Case) బీఆర్‌ఎస్‌ ఎమ్మెల్సీ కల్వకుంట్ల కవిత (MLC Kavitha) పాత్రపై సీబీఐ సప్లిమెంటరీ ఛార్జిషీట్‌, డిఫాల్ట్ బెయిల్ పిటిషన్లపై ఈరోజు(శుక్రవారం) విచారణ చేపట్టింది.

ఈ కేసులో కవిత పాత్ర, అందుకు సంబంధించిన సాక్ష్యాలతో కూడిన సప్లిమెంటరీ ఛార్జిషీట్‌ను దాఖలు చేసినట్టు సీబీఐ రౌస్‌అవెన్యూ కోర్టుకు (Rouse Avenue Court) తెలిపింది. దానిని పరిగణనలోకి తీసుకోవాలని న్యాయస్థానాన్ని కోరింది. ఈ అంశంపై విచారణ చేపడతామని న్యాయమూర్తి కావేరి భవేజా తెలిపారు.

సీబీఐ కేసులో కవితకు డిఫాల్ట్ బెయిల్‌పై విచారణ జరిపింది. సీబీఐ ఛార్జ్ షీట్‌లో తప్పులున్నాయని కవిత తరపు న్యాయవాది నితేష్ రానా న్యాయస్థానానికి చెప్పారు. తప్పులు లేవని సీబీఐ తరపు న్యాయవాది అన్నారు.

ఛార్జ్‌షీట్‌లో తప్పులున్నాయని కోర్ట్ ఆర్డర్ ఫైల్ చేశారా అని జడ్జి కావేరి భవేజా అడిగారు. ఛార్జ్‌షీట్‌లో తప్పులున్నాయని కోర్ట్ ఆర్డర్ ఫైల్ చేయాలని జడ్జి కావేరి భవేజా చెప్పారు. కోర్ట్ ఆర్డర్ అప్ లోడ్ కాలేదని కవిత తరపు న్యాయవాది నితేష్ రానా అన్నారు. తదుపరి విచారణను జూలై 22కి రౌస్ అవెన్యూ కోర్టు వాయిదా వేసింది.

డిఫాల్ట్ బెయిల్, ఛార్జ్‌షీట్‌లో తప్పులపై విచారణ జరిగేంత వరకు ఛార్జ్ షీట్‌ను పరిగణనలోకి తీసుకునే అంశంపై విచారణ వాయిదా వేయాలని న్యాయవాది నితేష్ రానా చెప్పారు. ఛార్జ్ షీట్‌ను పరిగణలోకి తీసుకునే అంశం కవిత డిఫాల్ట్ బెయిల్‌కి సంబంధం లేదని సీబీఐ తరపు న్యాయవాది వివరించారు. ఛార్జ్‌షీట్ పూర్తిగా లేదని వాదించడం లేదని.. తప్పుగా ఉందని చెబుతున్నానని నితేష్ రానా న్యాయస్థానానికి తెలిపారు

ఢిల్లీ మద్యం విధానం కేసులో కవితను మార్చి 15న హైదరాబాద్‌లోని ఆమె నివాసంలోనే ఈడీ అరెస్టు చేసిన విషయం తెలిసిందే. 16న ఢిల్లీ రౌస్‌ అవెన్యూ కోర్టులో సీబీఐ ఆమెను హాజరుపరిచింది. కవిత తిహాడ్‌ జైలులో ఉండగానే ఏప్రిల్‌ 11న సీబీఐ అరెస్టు చేసినట్టు ప్రకటించింది. ఆ తర్వాత కవిత బెయిల్‌ పిటిషన్‌ దాఖలు చేయగా రౌస్‌అవెన్యూ కోర్టు తిరస్కరించింది. ట్రయల్‌ కోర్టు తీర్పును కవిత హైకోర్టులో సవాల్‌ చేశారు.

India

Jul 12 2024, 15:38

डीयू में मनुस्मृति को लेकर विवाद, कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल

#delhi_university_manusmriti_faculty_of_law_controversy 

दिल्ली विश्वविद्यालय में मनुस्मृति को लेकर विवाद हो गया है। विवाद बढ़ने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने लॉ की पढ़ाई में मनुस्मृति पढ़ाए जाने का प्रस्ताव रिजेक्ट कर दिया है। दरअसल, यूनिवर्सिटी के एलएलबी के छात्रों को मनुस्मृति पढ़ाने की तैयारी हो रही थी। इस संबंध में लाए गए प्रस्ताव को मंजूरी के लिए यूनिवर्सिटी के शीर्ष अधिकारियों को भेजा गया। हालांकि, डीयू के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने स्पष्ट किया कि मनुस्मृति के सुझावों को खारिज कर दिया गया है।

दरअसल, गुरुवार को खबर सामने आयी कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के एलएलबी के छात्रों को मनुस्मृति पढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाने वाली है। शुक्रवार (12 जुलाई) को अकादमिक परिषद की बैठक होगी, जिसमें इस पर चर्चा होगी। फैक्लटी ऑफ लॉ फर्स्ट और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स को मनुस्मृति पढ़ाने के लिए सिलेबस में बदलाव चाहता है। इसके लिए यूनिवर्सिटी के फैसले लेने वाली सर्वोच्च संस्था से मंजूरी मांगी गई है।

जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में मनुस्मृति पढ़ाए जाने की तैयारियों की जानकारी सामने आई, वैसे ही इसकी आलोचना शुरू हो गई। आनन-फानन में यूनिवर्सिटी के वीसी योगेश सिंह सामने आए और उन्होंने पूरे मामले पर सफाई दी। उन्होंने कहा, दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैक्लटी ऑफ लॉ के जरिए आज एक प्रस्ताव पेश किया गया था। इस प्रस्ताव में उन्होंने न्यायशास्त्र विषय में बदलाव का सुझाव दिया था। वाइस चांसलर ने आगे कहा, इसमें से एक बदलाव मनुस्मृति को शामिल करने को लेकर था. हमने किताबों को शामिल करने और फैक्लटी के जरिए बदलाव के प्रस्ताव दोनों को ही खारिज कर दिया है। इस तरह की कोई भी चीज छात्रों को नहीं पढ़ाई जाएगी।

अब इस मामले में सियासत की एंट्री हो गई है। कांग्रेस के एससी-एसटी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा है कि लॉ फैकल्टी दिल्ली विश्वविद्यालय के अधीन है। इस तरह का प्रस्ताव लाने वालों के नाम सामने लाए जाएं। ऐसे लोग संविधान विरोधी हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए वरना आंदोलन जारी रहेगा।

मनुस्मृति है क्या? 

मनुस्मृति हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण ग्रंथों में से एक है। इसे मनु संहिता या मानव धर्मशास्त्र के नाम से भी जाना जाता है। संस्कृत में लिखे गए इस ग्रंथ में धर्म, सामाजिक व्यवस्था और कानून से जुड़े विषयों पर जानकारी दी गई है। माना जाता है कि इसे भगवान मनु ने लिखा था जो भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं। उन्हें हिन्दू धर्म में मानव जाति का प्रथम पुरुष भी कहा जाता है। मनु संहिता में कुल 12 अध्याय और 2684 श्लोक हैं। हालांकि, इसके कुछ संस्करणों में 2,964 श्लोक बताए गए हैं।

India

Jul 12 2024, 10:02

केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला, शराब घोटाले मामले में ईडी की गिरफ्तारी को दी है चुनौती

#sc_verdict_on_delhi_cm_arvind_kejriwal_plea_challenging_arrest_by_ed 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति केस में ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। जस्टिस संजीव खन्ना की अगुआई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की 17 मई को सुनवाई की थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था।

केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और उसके बाद जांच एजेंसी की हिरासत में भेजे जाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। 9 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही करार दिया था। इस फैसले के खिलाफ केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रैल को केजरीवाल की याचिका पर ईडी से जवाब मांगा था। हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही बताते हुए कहा था कि इसमें कुछ भी अवैध नहीं था क्योंकि केजरीवाल कई समन भेजे जाने के बाद भी पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस नहीं आए। इसके बाद ईडी के पास उन्हें गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।

इस बीच तीन दिन पहले ईडी ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सातवीं सप्लिमेंट्री चार्जशीट पेश की, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल को केस का मुख्य आरोपी बताया गया है। ईडी ने चार्जशीट में कहा कि केजरीवाल ने 2022 में हुए गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान में यह पैसा खर्च किया। सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कई दावे किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि केजरीवाल इस केस के किंगपिन हैं और साजिशकर्ता हैं। ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि गोवा इलेक्शन में रिश्वत के पैसे का इस्तेमाल हुआ। इसकी केजरीवाल को जानकारी थी और वो इसमें शामिल थे। चार्जशीट में केजरीवाल और आरोपी विनोद चौहान के बीच हुई व्हाट्सएप चैट की डिटेल भी दी गई है। चार्जशीट में ईडी ने प्रोसीड ऑफ क्राइम (अपराध से अर्जित आय) का भी जिक्र किया है।

ईडी ने जोर देकर कहा कि केजरीवाल ने दावा किया कि आप के पूर्व मीडिया प्रभारी और इस केस के सह-आरोपी विजय नायर ने उनके नहीं, बल्कि मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम किया था। इसमें यह भी दावा किया गया है कि सीएम ने कहा कि दुर्गेश पाठक गोवा के राज्य प्रभारी थे और फंड का प्रबंधन करते थे और फंड से संबंधित निर्णयों में उनकी खुद कोई भूमिका नहीं थी और उन्हें भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता से रिश्वत नहीं मिली थी।

India

Jul 11 2024, 10:30

शीना बोरा हत्याकांडः सीबीआई ऑफिस में मिलीं गायब हड्डियां, जानें पूरा मामला

#sheena_bora_murder_case_bones_found_at_cbi_office_in_delhi 

साल 2012 में हुए शीना बोरा हत्याकांड पर काफी साल तक हंगामा मचा रहा था। हालांकि, समय के साथ इसके चर्चे कम हो गए थे। अब हत्या के 12 साल बाद शीना बोरा मर्डर केस एक बार फिर से सुर्खियों में है।शीना बोरा हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। शीना बोरा की गायब हड्डियों का पता चल गया है। उनकी हडि्डयां दिल्ली के सीबीआई ऑफिस में मिली हैं।

शीना बोरा हत्याकांड को लेकर 10 जुलाई को मुंबई की ट्रायल कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि अप्रैल में गायब हुईं हडि्डयां सीबीआई के दिल्ली वाले ऑफिस के मालखाने में मिल गई हैं। अभियोजक सी जे नंदोडे ने कहा कि ऑफिस के मालखाने की फिर से तलाशी लेने पर उनकी हड्डियां पड़ी मिलीं।

इस मामले में अभियोजन पक्ष ने बताया है कि पहले 24 अप्रैल को कोर्ट को शीना बोरा के अवशेषों के लापता होने के बारे में सूचित किया गया था। 10 जून को उसने कहा कि वे नहीं मिल सके हैं। लेकिन इस बीच कार्यालय के मालखाने की फिर से तलाशी लेने पर हड्डियां पड़ी मिलीं।

यह खुलासा उस दिन हुआ, जब कोर्ट को मिले एक ईमेल में आरोप लगाया गया कि शीना की हड्डियां गायब नहीं हुईं, बल्कि वे एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट के पास हैं, जिसने उनकी जांच की थी और जो गवाह के तौर पर अदालत के सामने गवाही दे रहा था। ईमेल में आरोप लगाया गया है कि इस गवाह ने अचानक बहुत संपत्ति अर्जित कर ली है। ईमेल भेजने वाले ने खुद को फोरेंसिक विशेषज्ञ का भाई बताया।

शीना बोरा की साल 2012 में हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी हैं। फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं। इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय के साथ मिलकर शीना की हत्या की थी। हत्या के बाद उसके शव को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के एक जंगल में जला दिया था। पुलिस ने यहां से कुछ हड्डियां जब्त की थीं। सीबीआई ने इन्हें शीना बोरा के अवशेष बताया था। दरअसल, शीना बोरा की हत्या का मामला 2015 में सबके सामने आया था। इस मामले में अब तक 80 से ज्यादा गवाहों ने गवाही दी है।

Streetbuzznews

Jul 06 2024, 00:09

Prominent Content Creators Rajveer Singh, Priyanka Ajgaonkar, Roshan Kamble Praise Novotel Mumbai's Culinary Event Nawabi Bhoj

Mumbai, July 5th: The Food Exchange at Novotel Mumbai International Airport is set to host a remarkable culinary event from July 5th to 13th, 2024, presenting the rich and diverse flavors of Murshidabad. This unique food pop-up, aptly named "Nawabi Bhoj: Taste of Murshidabad," promises an exquisite journey through the cuisine of this historically rich region. The event is a collaboration between Chef Pin and the renowned Chef Ananya Banerjee, a globetrotting chef whose expertise and passion for promoting lesser-known regional cuisines have garnered her significant acclaim.

Chef Ananya Banerjee is a multifaceted talent—an accomplished lawyer, painter, social influencer, and above all, a culinary expert. Her deep-rooted passion for culinary arts has led her to explore and promote the rich and diverse cuisines of various regions, with a particular focus on Murshidabad. Her journey to Murshidabad involved extensive research and learning from the descendants of the Nawabs and local culinary experts, enabling her to bring forth an authentic representation of this cuisine. Her dedication and expertise ensure that each dish tells a story of cultural confluence and historical significance.

At the heart of the Nawabi Bhoj gathering the content was Rajveer Singh, a familiar face in the influencers world. His interaction with the Creative Chef Ananya Banerjee, Gorgeous Rachita Sood (GM Novotel), the culinary experts, esteemed influencers, and enterprising entrepreneurs added warmth and familiarity to the event as they shared food, laughs and stories.

Among the Prominent Influencers who interacted with Rajveer were Priyanka Ajgaonkar, Roshan Kamble and others.

The genuine connections formed and the shared laughter and joy became the heart and soul of the Nawabi Bhoj Dinner Buffet

Murshidabad cuisine is a delightful blend of Persian, Mughal, and Bengali culinary traditions. The Nawabs brought Persian and Mughal culinary techniques and ingredients, which have significantly influenced the local cuisine. This unique blend of Mughal sophistication and Bengali earthiness makes Murshidabad cuisine a flavorful and distinct culinary treasure. 

Chef Ananya Banerjee has meticulously curated a buffet spread that showcases the best of Murshidabad's culinary heritage. Iconic dishes featured in the buffet include:

- Murshidabad Mochar Shami Kebab: A fusion of Mughal and Bengali traditions.

- Taal Saash / Chennar Kofta Sukto: A combination of palm fruit and chhena.

- Moong Jhingey Posto, Murshidabad Chicken Tikia, Morog Pulao, Chingrir Kofta Narkel Diye, Darchini Gosht: A rich variety of main courses.

- Jhurir Doi, Raskodom, Cheena Bora: Delightful desserts to complete the meal.

Chef Pin, a leading platform for home chefs, collaborates with over 4,000 home chefs and bakers across Bengaluru, Mumbai, and Delhi NCR. This platform aims to bring authentic, home-cooked meals to food lovers, promoting healthy and delicious options. The Murshidabad food pop-up is part of Chef Pin’s ongoing efforts to introduce home chefs and their delectable cuisine to a larger audience.

 Do visit for an Unforgettable Culinary Experience

The Nawabi Bhoj Dinner Buffet at Food Exchange, Novotel Mumbai International Airport, is more than just a meal. It is a celebration of community, connection, and cherished moments. The event's ambiance, filled with laughter and engaging conversations, continues to resonate on social media, leaving an unforgettable impression on all attendees.

For reservations: +91 8657868650 / +91 8657868756  

For news and media coverage, connect with us at +917710030004.

India

Jul 16 2024, 11:57

दिल्ली में केदारनाथ पर क्यों मचा है बवाल, जानें क्या है पूरा मामला

#delhi_burari_kedarnath_temple_issue

दिल्ली के बुराड़ी में तीन एकड़ में मंदिर का निर्माण हो रहा है। ये मंदिर केदारनाथ धाम के नाम पर बनाए जा रहा है। श्रीकेदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक निर्माण को लेकर बवाल शुरू हो गया है।तीर्थपुरोहित समाज द्वारा इसका जमकर विरोध किया जा रहे हैं। वहीं शंकराचार्यों द्वारा भी इसका विरोध किया जा रहा है। 

दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के निर्माण के विरोध में केदारनाथ में तीर्थपुरोहित, हक-हकूकधारी और अन्य लोगों का आंदोलन तीन दिन से जारी है। तीर्थपुरोहितों ने दिल्ली में केदारनाथ धाम नाम से मंदिर का निर्माण बंद होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी धाम की उपेक्षा का आरोप लगाया है। केदार सभा के पूर्व अध्यक्ष किशन बगवाड़ी, विनोद शुक्ला, आचार्य संतोष त्रिवेदी आदि का कहना था कि प्रदेश सरकार ने भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ की उपेक्षा की है, जो माफीलायक नहीं है।

केदारनाथ धाम से जुड़े पंडित-पुरोहितों का कहना है कि केदारनाथ धाम से करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी हुई है, ऐसे में बाबा केदारनाथ का मंदिर कहीं और बनाना यह तीर्थ की मर्यादा के खिलाफ है, साथ ही धामों के प्रति लोगों की आस्था पर प्रहार भी है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने भी दिल्ली में बन रहे इस मंदिर का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि केदार हिमालय में हैं तो आप दिल्ली में कैसे बना सकते हैं। जब पता सबको मालूम है तो उसे क्यों बदलना चाहते हैं। लोगों को क्यों भ्रमित किया जा रहा है।

बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी में बन हे केदारनाथ मंदिर का 10 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमिपूजन किया था। तीन एकड़ में मंदिर का निर्माण हो रहा है। तीन साल में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। विपक्ष कांग्रेस द्वारा दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के निर्माण को लेकर सरकार को घेरा जा रहा है। हालांकि श्रीकेदारनाथ धाम ट्रस्ट द्वारा यह साफ कर दिया गया है कि दिल्ली में केदारनाथ धाम नहीं, बल्कि केदारनाथ मंदिर बनाया जा है। जिसका उत्तराखंड सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब किसी धाम के स्वरूप में मंदिर का निर्माण किया जा रहा हो। 2015 में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धानी ने मुंबई में बद्रीनाथ मंदिर का उद्घाटन किया था। मुंबई के वसई में ये मंदिर बना है। 11 करोड़ की लागत से ये मंदिर बना है। मध्य प्रदेश के इंदौर में भी बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। वहीं सैफई में केदारनाथ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इसका निर्माण करवा रहे हैं। 20 जनवरी, 2024 को अखिलेश ने एक्स पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।

India

Jul 15 2024, 18:38

संसद सुरक्षा चूक मामले में आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस, पुलिस ने दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट
#parliament_security_breach_case_delhi_police_filed_supplementary_chargesheet

13 दिसंबर, 2023 को संसद की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर कर दी है। एलजी वीके सक्सेना से सभी आरोपियों पर यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी मिलने के बाद स्पेशल सेल ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया।इस मामले में अब आरोपियों को दो अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा और सुनवाई होगी।

विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) अधिवक्ता अखंड प्रताप सिंह ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. हरदीप कौर को सूचित किया कि जांच एजेंसी ने संबंधित अधिकारियों से यूएपीए की धारा 13 के तहत अभियोजन की मंजूरी प्राप्त कर ली है। एसपीपी अखंड प्रताप ने अदालत को यह भी बताया कि कुछ एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है जो जल्द ही जमा कर दी जाएंगी। दलील पर गौर करने के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने मामले को संज्ञान पर बहस के लिए 2 अगस्त, 2024 के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। इस बीच अदालत ने सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी उसी तारीख तक बढ़ा दी।

इस मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने छह आरोपियों पर गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति दी है।इस मामले में दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल से यूएपीए की धारा 16 और 18 के तहत उनके अभियोजन का अनुरोध किया था। एलजी ने रिकॉर्ड पर पर्याप्त सामग्री पाए जाने पर अभियोजन स्वीकृति प्रदान की।

इस मंजूरी से पहले समीक्षा समिति (डीओपी, तीस हजारी, दिल्ली) ने भी 30 मई को जांच एजेंसी द्वारा एकत्र किए गए संपूर्ण साक्ष्यों की जांच की। जांच में संसद हमले के मामले में आरोपियों की संलिप्तता पाई गई थी। इसे देखते हुए समीक्षा समिति ने पाया कि प्रथम दृष्टया आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला बनता है।

इससे पहले 7 जून, 2024 को दिल्ली पुलिस ने सभी छह गिरफ्तार आरोपियों मनोरंजन डी, ललित झा, अमोल शिंदे, महेश कुमावत, सागर शर्मा और नीलम आज़ाद के खिलाफ लगभग 1000 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम रानोलिया, ललित झा और महेश कुमावत नाम के छह लोगों पर अवैध रूप से संसद में प्रवेश करने और लाइव सत्र के दौरान लोकसभा में धुआं फैलाने का आरोप है।इन लोगों पर 13 दिसंबर 2023 को सदन की कार्यवाही के दौरान संसद पर कथित रूप से हमला करने का आरोप है।

తప్పు చేస్తే దొరకక తప్పదు

Jul 12 2024, 19:32

Delhi Liquor Case: కవిత బెయిల్ పిటిషన్‌పై కీలక పరిణామం

ఢిల్లీ మద్యం కుంభకోణం కేసులో (Delhi Liquor Scam Case) బీఆర్‌ఎస్‌ ఎమ్మెల్సీ కల్వకుంట్ల కవిత (Kavitha) పాత్రపై సీబీఐ సప్లిమెంటరీ ఛార్జిషీట్‌, డిఫాల్ట్ బెయిల్ పిటిషన్లపై ఈరోజు(శుక్రవారం) విచారణ చేపట్టింది.

ఢిల్లీ మద్యం కుంభకోణం కేసులో (Delhi Liquor Scam Case) బీఆర్‌ఎస్‌ ఎమ్మెల్సీ కల్వకుంట్ల కవిత (MLC Kavitha) పాత్రపై సీబీఐ సప్లిమెంటరీ ఛార్జిషీట్‌, డిఫాల్ట్ బెయిల్ పిటిషన్లపై ఈరోజు(శుక్రవారం) విచారణ చేపట్టింది.

ఈ కేసులో కవిత పాత్ర, అందుకు సంబంధించిన సాక్ష్యాలతో కూడిన సప్లిమెంటరీ ఛార్జిషీట్‌ను దాఖలు చేసినట్టు సీబీఐ రౌస్‌అవెన్యూ కోర్టుకు (Rouse Avenue Court) తెలిపింది. దానిని పరిగణనలోకి తీసుకోవాలని న్యాయస్థానాన్ని కోరింది. ఈ అంశంపై విచారణ చేపడతామని న్యాయమూర్తి కావేరి భవేజా తెలిపారు.

సీబీఐ కేసులో కవితకు డిఫాల్ట్ బెయిల్‌పై విచారణ జరిపింది. సీబీఐ ఛార్జ్ షీట్‌లో తప్పులున్నాయని కవిత తరపు న్యాయవాది నితేష్ రానా న్యాయస్థానానికి చెప్పారు. తప్పులు లేవని సీబీఐ తరపు న్యాయవాది అన్నారు.

ఛార్జ్‌షీట్‌లో తప్పులున్నాయని కోర్ట్ ఆర్డర్ ఫైల్ చేశారా అని జడ్జి కావేరి భవేజా అడిగారు. ఛార్జ్‌షీట్‌లో తప్పులున్నాయని కోర్ట్ ఆర్డర్ ఫైల్ చేయాలని జడ్జి కావేరి భవేజా చెప్పారు. కోర్ట్ ఆర్డర్ అప్ లోడ్ కాలేదని కవిత తరపు న్యాయవాది నితేష్ రానా అన్నారు. తదుపరి విచారణను జూలై 22కి రౌస్ అవెన్యూ కోర్టు వాయిదా వేసింది.

డిఫాల్ట్ బెయిల్, ఛార్జ్‌షీట్‌లో తప్పులపై విచారణ జరిగేంత వరకు ఛార్జ్ షీట్‌ను పరిగణనలోకి తీసుకునే అంశంపై విచారణ వాయిదా వేయాలని న్యాయవాది నితేష్ రానా చెప్పారు. ఛార్జ్ షీట్‌ను పరిగణలోకి తీసుకునే అంశం కవిత డిఫాల్ట్ బెయిల్‌కి సంబంధం లేదని సీబీఐ తరపు న్యాయవాది వివరించారు. ఛార్జ్‌షీట్ పూర్తిగా లేదని వాదించడం లేదని.. తప్పుగా ఉందని చెబుతున్నానని నితేష్ రానా న్యాయస్థానానికి తెలిపారు

ఢిల్లీ మద్యం విధానం కేసులో కవితను మార్చి 15న హైదరాబాద్‌లోని ఆమె నివాసంలోనే ఈడీ అరెస్టు చేసిన విషయం తెలిసిందే. 16న ఢిల్లీ రౌస్‌ అవెన్యూ కోర్టులో సీబీఐ ఆమెను హాజరుపరిచింది. కవిత తిహాడ్‌ జైలులో ఉండగానే ఏప్రిల్‌ 11న సీబీఐ అరెస్టు చేసినట్టు ప్రకటించింది. ఆ తర్వాత కవిత బెయిల్‌ పిటిషన్‌ దాఖలు చేయగా రౌస్‌అవెన్యూ కోర్టు తిరస్కరించింది. ట్రయల్‌ కోర్టు తీర్పును కవిత హైకోర్టులో సవాల్‌ చేశారు.

India

Jul 12 2024, 15:38

डीयू में मनुस्मृति को लेकर विवाद, कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल

#delhi_university_manusmriti_faculty_of_law_controversy 

दिल्ली विश्वविद्यालय में मनुस्मृति को लेकर विवाद हो गया है। विवाद बढ़ने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने लॉ की पढ़ाई में मनुस्मृति पढ़ाए जाने का प्रस्ताव रिजेक्ट कर दिया है। दरअसल, यूनिवर्सिटी के एलएलबी के छात्रों को मनुस्मृति पढ़ाने की तैयारी हो रही थी। इस संबंध में लाए गए प्रस्ताव को मंजूरी के लिए यूनिवर्सिटी के शीर्ष अधिकारियों को भेजा गया। हालांकि, डीयू के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने स्पष्ट किया कि मनुस्मृति के सुझावों को खारिज कर दिया गया है।

दरअसल, गुरुवार को खबर सामने आयी कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के एलएलबी के छात्रों को मनुस्मृति पढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाने वाली है। शुक्रवार (12 जुलाई) को अकादमिक परिषद की बैठक होगी, जिसमें इस पर चर्चा होगी। फैक्लटी ऑफ लॉ फर्स्ट और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स को मनुस्मृति पढ़ाने के लिए सिलेबस में बदलाव चाहता है। इसके लिए यूनिवर्सिटी के फैसले लेने वाली सर्वोच्च संस्था से मंजूरी मांगी गई है।

जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में मनुस्मृति पढ़ाए जाने की तैयारियों की जानकारी सामने आई, वैसे ही इसकी आलोचना शुरू हो गई। आनन-फानन में यूनिवर्सिटी के वीसी योगेश सिंह सामने आए और उन्होंने पूरे मामले पर सफाई दी। उन्होंने कहा, दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैक्लटी ऑफ लॉ के जरिए आज एक प्रस्ताव पेश किया गया था। इस प्रस्ताव में उन्होंने न्यायशास्त्र विषय में बदलाव का सुझाव दिया था। वाइस चांसलर ने आगे कहा, इसमें से एक बदलाव मनुस्मृति को शामिल करने को लेकर था. हमने किताबों को शामिल करने और फैक्लटी के जरिए बदलाव के प्रस्ताव दोनों को ही खारिज कर दिया है। इस तरह की कोई भी चीज छात्रों को नहीं पढ़ाई जाएगी।

अब इस मामले में सियासत की एंट्री हो गई है। कांग्रेस के एससी-एसटी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा है कि लॉ फैकल्टी दिल्ली विश्वविद्यालय के अधीन है। इस तरह का प्रस्ताव लाने वालों के नाम सामने लाए जाएं। ऐसे लोग संविधान विरोधी हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए वरना आंदोलन जारी रहेगा।

मनुस्मृति है क्या? 

मनुस्मृति हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण ग्रंथों में से एक है। इसे मनु संहिता या मानव धर्मशास्त्र के नाम से भी जाना जाता है। संस्कृत में लिखे गए इस ग्रंथ में धर्म, सामाजिक व्यवस्था और कानून से जुड़े विषयों पर जानकारी दी गई है। माना जाता है कि इसे भगवान मनु ने लिखा था जो भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं। उन्हें हिन्दू धर्म में मानव जाति का प्रथम पुरुष भी कहा जाता है। मनु संहिता में कुल 12 अध्याय और 2684 श्लोक हैं। हालांकि, इसके कुछ संस्करणों में 2,964 श्लोक बताए गए हैं।

India

Jul 12 2024, 10:02

केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला, शराब घोटाले मामले में ईडी की गिरफ्तारी को दी है चुनौती

#sc_verdict_on_delhi_cm_arvind_kejriwal_plea_challenging_arrest_by_ed 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति केस में ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। जस्टिस संजीव खन्ना की अगुआई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की 17 मई को सुनवाई की थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था।

केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और उसके बाद जांच एजेंसी की हिरासत में भेजे जाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। 9 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही करार दिया था। इस फैसले के खिलाफ केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रैल को केजरीवाल की याचिका पर ईडी से जवाब मांगा था। हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही बताते हुए कहा था कि इसमें कुछ भी अवैध नहीं था क्योंकि केजरीवाल कई समन भेजे जाने के बाद भी पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस नहीं आए। इसके बाद ईडी के पास उन्हें गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।

इस बीच तीन दिन पहले ईडी ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सातवीं सप्लिमेंट्री चार्जशीट पेश की, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल को केस का मुख्य आरोपी बताया गया है। ईडी ने चार्जशीट में कहा कि केजरीवाल ने 2022 में हुए गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान में यह पैसा खर्च किया। सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कई दावे किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि केजरीवाल इस केस के किंगपिन हैं और साजिशकर्ता हैं। ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि गोवा इलेक्शन में रिश्वत के पैसे का इस्तेमाल हुआ। इसकी केजरीवाल को जानकारी थी और वो इसमें शामिल थे। चार्जशीट में केजरीवाल और आरोपी विनोद चौहान के बीच हुई व्हाट्सएप चैट की डिटेल भी दी गई है। चार्जशीट में ईडी ने प्रोसीड ऑफ क्राइम (अपराध से अर्जित आय) का भी जिक्र किया है।

ईडी ने जोर देकर कहा कि केजरीवाल ने दावा किया कि आप के पूर्व मीडिया प्रभारी और इस केस के सह-आरोपी विजय नायर ने उनके नहीं, बल्कि मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम किया था। इसमें यह भी दावा किया गया है कि सीएम ने कहा कि दुर्गेश पाठक गोवा के राज्य प्रभारी थे और फंड का प्रबंधन करते थे और फंड से संबंधित निर्णयों में उनकी खुद कोई भूमिका नहीं थी और उन्हें भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता से रिश्वत नहीं मिली थी।

India

Jul 11 2024, 10:30

शीना बोरा हत्याकांडः सीबीआई ऑफिस में मिलीं गायब हड्डियां, जानें पूरा मामला

#sheena_bora_murder_case_bones_found_at_cbi_office_in_delhi 

साल 2012 में हुए शीना बोरा हत्याकांड पर काफी साल तक हंगामा मचा रहा था। हालांकि, समय के साथ इसके चर्चे कम हो गए थे। अब हत्या के 12 साल बाद शीना बोरा मर्डर केस एक बार फिर से सुर्खियों में है।शीना बोरा हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। शीना बोरा की गायब हड्डियों का पता चल गया है। उनकी हडि्डयां दिल्ली के सीबीआई ऑफिस में मिली हैं।

शीना बोरा हत्याकांड को लेकर 10 जुलाई को मुंबई की ट्रायल कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि अप्रैल में गायब हुईं हडि्डयां सीबीआई के दिल्ली वाले ऑफिस के मालखाने में मिल गई हैं। अभियोजक सी जे नंदोडे ने कहा कि ऑफिस के मालखाने की फिर से तलाशी लेने पर उनकी हड्डियां पड़ी मिलीं।

इस मामले में अभियोजन पक्ष ने बताया है कि पहले 24 अप्रैल को कोर्ट को शीना बोरा के अवशेषों के लापता होने के बारे में सूचित किया गया था। 10 जून को उसने कहा कि वे नहीं मिल सके हैं। लेकिन इस बीच कार्यालय के मालखाने की फिर से तलाशी लेने पर हड्डियां पड़ी मिलीं।

यह खुलासा उस दिन हुआ, जब कोर्ट को मिले एक ईमेल में आरोप लगाया गया कि शीना की हड्डियां गायब नहीं हुईं, बल्कि वे एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट के पास हैं, जिसने उनकी जांच की थी और जो गवाह के तौर पर अदालत के सामने गवाही दे रहा था। ईमेल में आरोप लगाया गया है कि इस गवाह ने अचानक बहुत संपत्ति अर्जित कर ली है। ईमेल भेजने वाले ने खुद को फोरेंसिक विशेषज्ञ का भाई बताया।

शीना बोरा की साल 2012 में हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी हैं। फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं। इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय के साथ मिलकर शीना की हत्या की थी। हत्या के बाद उसके शव को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के एक जंगल में जला दिया था। पुलिस ने यहां से कुछ हड्डियां जब्त की थीं। सीबीआई ने इन्हें शीना बोरा के अवशेष बताया था। दरअसल, शीना बोरा की हत्या का मामला 2015 में सबके सामने आया था। इस मामले में अब तक 80 से ज्यादा गवाहों ने गवाही दी है।

Streetbuzznews

Jul 06 2024, 00:09

Prominent Content Creators Rajveer Singh, Priyanka Ajgaonkar, Roshan Kamble Praise Novotel Mumbai's Culinary Event Nawabi Bhoj

Mumbai, July 5th: The Food Exchange at Novotel Mumbai International Airport is set to host a remarkable culinary event from July 5th to 13th, 2024, presenting the rich and diverse flavors of Murshidabad. This unique food pop-up, aptly named "Nawabi Bhoj: Taste of Murshidabad," promises an exquisite journey through the cuisine of this historically rich region. The event is a collaboration between Chef Pin and the renowned Chef Ananya Banerjee, a globetrotting chef whose expertise and passion for promoting lesser-known regional cuisines have garnered her significant acclaim.

Chef Ananya Banerjee is a multifaceted talent—an accomplished lawyer, painter, social influencer, and above all, a culinary expert. Her deep-rooted passion for culinary arts has led her to explore and promote the rich and diverse cuisines of various regions, with a particular focus on Murshidabad. Her journey to Murshidabad involved extensive research and learning from the descendants of the Nawabs and local culinary experts, enabling her to bring forth an authentic representation of this cuisine. Her dedication and expertise ensure that each dish tells a story of cultural confluence and historical significance.

At the heart of the Nawabi Bhoj gathering the content was Rajveer Singh, a familiar face in the influencers world. His interaction with the Creative Chef Ananya Banerjee, Gorgeous Rachita Sood (GM Novotel), the culinary experts, esteemed influencers, and enterprising entrepreneurs added warmth and familiarity to the event as they shared food, laughs and stories.

Among the Prominent Influencers who interacted with Rajveer were Priyanka Ajgaonkar, Roshan Kamble and others.

The genuine connections formed and the shared laughter and joy became the heart and soul of the Nawabi Bhoj Dinner Buffet

Murshidabad cuisine is a delightful blend of Persian, Mughal, and Bengali culinary traditions. The Nawabs brought Persian and Mughal culinary techniques and ingredients, which have significantly influenced the local cuisine. This unique blend of Mughal sophistication and Bengali earthiness makes Murshidabad cuisine a flavorful and distinct culinary treasure. 

Chef Ananya Banerjee has meticulously curated a buffet spread that showcases the best of Murshidabad's culinary heritage. Iconic dishes featured in the buffet include:

- Murshidabad Mochar Shami Kebab: A fusion of Mughal and Bengali traditions.

- Taal Saash / Chennar Kofta Sukto: A combination of palm fruit and chhena.

- Moong Jhingey Posto, Murshidabad Chicken Tikia, Morog Pulao, Chingrir Kofta Narkel Diye, Darchini Gosht: A rich variety of main courses.

- Jhurir Doi, Raskodom, Cheena Bora: Delightful desserts to complete the meal.

Chef Pin, a leading platform for home chefs, collaborates with over 4,000 home chefs and bakers across Bengaluru, Mumbai, and Delhi NCR. This platform aims to bring authentic, home-cooked meals to food lovers, promoting healthy and delicious options. The Murshidabad food pop-up is part of Chef Pin’s ongoing efforts to introduce home chefs and their delectable cuisine to a larger audience.

 Do visit for an Unforgettable Culinary Experience

The Nawabi Bhoj Dinner Buffet at Food Exchange, Novotel Mumbai International Airport, is more than just a meal. It is a celebration of community, connection, and cherished moments. The event's ambiance, filled with laughter and engaging conversations, continues to resonate on social media, leaving an unforgettable impression on all attendees.

For reservations: +91 8657868650 / +91 8657868756  

For news and media coverage, connect with us at +917710030004.