जासूसी कांड: PCC चीफ दीपक बैज ने सीएम साय को लिखा पत्र, ASP दंतेवाड़ा सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

रायपुर- पीसीसी चीफ ने अपने रायपुर स्थित घर में पुलिसकर्मियों द्वारा रेकी मामले में अब सीएम साय को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने दंतेवाड़ा ASP आर. के. बर्मन समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

बता दें, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने घर की रेकी कर जासूसी करवाने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि बीते दो रातों से लगातार 24 घंटे दंतेवाड़ा पुलिस CG 17 की गाड़ी उनके रायपुर स्थित उनके शासकीय निवास की रेकी कर रही थी. पैदल टहल कर हमने पकड़ा. लोकल गंज थाने के TI को भी जानकारी नहीं थी. दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी से भी बात की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. बिना दस्तावेज के वे यहां पहुंचे थे.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी पुलिस प्रशासन एक एजेंट की तरह शासन के लिये काम कर रही. सबूत भी अब हमने पकड़ लिये हैं. पूरे जिले की पुलिस मेरे पीछे लगाये गये होंगे. सरकार चुनाव में धांधली कर रही और जो मुझसे मिलने आ रहे उसकी निगरानी की जा रही है. यदि पीसीसी के अध्यक्ष का ये हाल है, तो जनता का क्या हाल होगा. इस मामले की जांच होनी चाहिए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए. 

देखें पत्र की कॉपी:

निजी स्कूलों के साथ अभिभावकों के लिए मुसीबत बनी 5वीं-8वीं बोर्ड की परीक्षा, पहुंचे हाई कोर्ट…

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से मान्यता प्राप्त स्कूलों में इसी सत्र से 5वीं और 8वीं की परीक्षा लेने का आदेश निजी स्कूलों के साथ अभिभावकों के लिए गले की फांस बन गया है. आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका पर अगली सुनवाई 3 मार्च को होगी.

पाठ्य पुस्तक निगम की बजाय निजी प्रकाशकों की किताबें पढ़ा रहे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध निजी स्कूलों के लिए मुसीबत बन गया है. ऐसे में राहत के लिए निजी स्कूलों ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई है. इस आदेश से परेशान अभिभावकों ने भी हाई कोर्ट में अपनी याचिका लगाई है.

मामले में निजी स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि उन्होंने पहले ही शिक्षा विभाग को लिखकर दिया था कि वो सीजी समग्र एवं मूल्यांकन पैटर्न पर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. अब तक इन कक्षाओं के होम एग्जाम हुआ करते थे, लेकिन सत्र के आखिर में सीजी बोर्ड से पांचवीं और आठवीं की परीक्षा आयोजित किया जा रहा है.

मामले में पूर्व में हुई सुनवाई में स्कूल शिक्षा विभाग ने दस दिन का समय मांगा था. आज जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बेंच में सुनवाई के दौरान कहा कि इसी मामले में दो अन्य याचिकाएं भी लगाई गईं हैं. कोर्ट ने इन सब पर सोमवार 3 मार्च को एक साथ सुनवाई की बात कही.

पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा : एक और महिला आरक्षक गिरफ्तार, अब तक 16 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

राजनांदगांव-  राजनांदगांव आरक्षक भर्ती परीक्षा में अनुचित तरीके से इवेंट में नंबर बढ़ाने के लिए एक और आरोपी महिला आरक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस मामले में अब तक 8 पुलिस कर्मी, 05 टेकनीशियन टीम, 2 महिला अभ्यर्थी सहित कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की विवेचना जारी है. अन्य किसी के भी खिलाफ सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रार्थी के लिखित आवेदन पर थाना लालबाग में आरक्षक भर्ती संवर्ग में अभ्यर्थियों को मशीन में छेड़खानी कर अंक में लाभ दिलाने की बात पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है. कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल चैटिंग मैसेज एवं गवाहों के बयान पर व अन्य साक्ष्य सबूत इकट्ठा किया गया.

डिजीटल साक्ष्य और संदेहियों से पूछताछ के आधार पर आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो पुलिस स्टाफ का ही है. महिला आरक्षक काजल भारद्वाज पति राकेश भारद्वाज उम्र 26 वर्ष निवासी थाना पिपरिया जिला कबीरधाम स्थायी पता ग्राम ढ़ोर थाना जामुल, जिला दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

शुद्धिकरण पर घिरीं नवनिर्वाचित महापौर, कांग्रेस ने रैली निकालकर जताया विरोध, FIR दर्ज करने की मांग…

अंबिकापुर- आपने कहावत तो सुनी होगी, सिर मुड़ाते ही ओले पड़े. यह कहावत अंबिकापुर की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत पर सही साबित हो रही है. निगम भवन के शुद्धिकरण वाले बयान पर विरोध दर्ज कराते हुए कांग्रेस ने शहर में रैली निकालकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने महापौर मंजूषा भगत पर शहर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यदि मंजूषा भगत अपने दिए गए बयान को लेकर माफी नहीं मांगती, तो कांग्रेस के पार्षद शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे.

बता दें कि नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत ने अपने बयान में कहा था कि नगर निगम दफ्तर और वहां के कुर्सी-टेबल अशुद्ध हो चुके हैं, जिन्हें शुद्ध करने के लिए मैं गंगाजल लाई हूं. और शुद्धिकरण के बाद ही मैं महापौर की कुर्सी पर बैठूंगी.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं पर जोर, दुड़मा वाटरफॉल बना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र

रायपुर- छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार के प्रयासों से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दुड़मा वॉटरफॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है, जिससे यह अब पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन गया है. छत्तीसगढ़ के विविध प्राकृतिक स्थलों में जलप्रपातों का विशेष स्थान है. ये जलप्रपात न केवल पर्यावरण की शोभा बढ़ाते हैं, बल्कि पर्यटकों के आकर्षण का भी प्रमुख केंद्र बनते हैं. ऐसा ही एक प्रसिद्ध जलप्रपात है दुड़मा वाटरफॉल, जो अपनी अविरल जलधारा, सुरम्य वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने दुड़मा वाटरफॉल को विकसित करके देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का शानदार काम किया है. ये वाटरफॉल आज देश और दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है, और अब यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है.

प्रकृति का अद्भुत नज़ारा है दुड़मा वाटरफॉल

छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है. ‘दुड़मा वाटरफॉल,’ इसी विरासत का अनमोल रत्न है जिसे राज्य के मुखिया ने बहुत ही कुशलता से संवारा है. ‘दुड़मा वाटरफॉल,’ अब न केवल स्थानीय लोगों के बीच बल्कि राज्यभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन गया है. दुड़मा वाटरफॉल का सौंदर्य स्वर्ग से कम नहीं है. यहाँ का शांत वातावरण, दूर-दूर तक फैले पहाड़, झरने की तेज़ आवाज़ और आसपास की हरियाली इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत बनाती है. बारिश के मौसम में यह झरना अपनी पूरी भव्यता के साथ और भी खूबसूरत लगता है इसीलिए दूर-दूर से पर्यटक यहाँ इसकी अद्भुत छटा का आनंद लेने आते हैं. दुड़मा वॉटरफॉल, जो पहले स्थानीय लोगों तक ही सीमित था, अब सरकार की पहल से एक सुव्यवस्थित और आधुनिक पर्यटन स्थल में बदल चुका है. यहां अब आधुनिक विश्राम स्थल, वॉच टावर, सुरक्षा बैरिकेड्स, कैफेटेरिया और एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए जैविक कचरा प्रबंधन और सोलर लाइटिंग जैसी हरित पहल भी की गई हैं.

दुड़मा वाटरफॉल का भौगोलिक परिचय

दुड़मा वाटरफॉल भारत के प्रमुख झरनों में से एक है, जो ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा में स्थित है. यह जलप्रपात माचकुंड नदी में स्थित है और लगभग 157 मीटर (515 फीट) की ऊँचाई से गिरता है यह जल प्रपात. इसके आसपास का क्षेत्र घने जंगलों, पहाड़ियों और प्राकृतिक गुफाओं से घिरा हुआ है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है.प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर यह जलप्रपात जिला मुख्यालय सुकमा से लगभग 28 किलोमीटर दूर छिंदगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत चिपुरपाल में स्थित है जहां तक पहुँचना राज्य सरकार के प्रयासों ने बहुत आसान और सुविधाजनक बना दिया है.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य राज्य में सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए उसे पर्यटन केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा”पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये का बजट स्वीकृत किया है, जिससे सड़क संपर्क, पार्किंग और पर्यटकों के लिए अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है.

दुड़मा वाटरफॉल का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व

दुड़मा जलप्रपात का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व बहुत ज़्यादा है.स्थानीय आदिवासी समुदाय इसे पवित्र स्थल मानते हैं और यहाँ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं. माचकुंड नदी को भी धार्मिक दृष्टि से पवित्र माना जाता है, जिससे इस स्थल की महत्ता और अधिक बढ़ जाती है.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी प्रयास

सरकार ने दुड़मा वाटरफॉल को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कई योजनाएँ शुरू की हैं. इसमें सड़क निर्माण, रिसॉर्ट्स और होटल्स की स्थापना, ट्रेकिंग ट्रेल्स का विकास और पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था शामिल है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए किए जा रहे प्रयासों का यह एक बेहतरीन उदाहरण है. सरकार और जिला प्रशासन की पहल से दुड़मा वाटरफॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. यहाँ तक पहुँचने के लिए पक्की सड़क, मिनी गार्डन, दुकानों, पेयजल, शौचालय और बैठने की व्यवस्था जैसी सुविधाएं पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं.

दुड़मा वाटरफॉल की प्राकृतिक सुंदरता सोशल मीडिया पर भी वायरल है. वीडियो मेकर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने इस स्थल की मनमोहक तस्वीरों और वीडियो को साझा कर इसे और भी लोकप्रिय बना दिया है. दुड़मा में पिकनिक मनाने पहुंचे मडियम सोड़ी ने कहा, मैंने इस जगह की खूबसूरती के बारे में सुना था, लेकिन यहाँ आकर इसकी प्राकृतिक छटा को देखकर मन प्रसन्न हो गया. यह जगह परिवार के साथ समय बिताने के लिए शानदार है. वहीं दंतेवाड़ा जिले से आए मनसा बघेल ने बताया, मुझे दुड़मा की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली. मैंने अपने दोस्तों को यहाँ चलने के लिए कहा और हम सभी ने यहाँ आकर खूब आनंद लिया.

दुड़मा वाटरफॉल के चारों ओर का हरा-भरा जंगल और ठंडी हवाएं इसे और भी खास बनाती हैं. यहाँ की शांतिपूर्ण और सुरम्य वातावरण पर्यटकों को एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है. यह जलप्रपात हर उम्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है, चाहे वह प्रकृति प्रेमी हों या एडवेंचर के शौकीन. दुड़मा वाटरफॉल को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. यहाँ आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मूलभूत ढांचे को और मजबूत किया गया है. इसके अलावा, पर्यटन विभाग भविष्य में और अधिक सुविधाओं को जोड़ने की योजना बना रहा है.छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक संपदा में दुड़मा वाटरफॉल ने एक नई पहचान बनाई है. यह स्थल न केवल राज्य के पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों के रोजगार और आजीविका का भी साधन बन रहा है. पर्यटकों के उत्साह और साय सरकार की पहल से यह स्पष्ट है कि दुड़मा वाटरफॉल छत्तीसगढ़ के पर्यटन मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थल बन चुका है.

दुड़मा वाटरफॉल में पर्यटन और रोमांचक गतिविधियाँ

दुड़मा वाटरफॉल केवल प्राकृतिक सौंदर्य ही नहीं बल्कि रोमांचक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है.जो लोग रोमांच पसंद करते हैं, उनके लिए यह स्थान बेहतरीन ट्रेकिंग रूट्स प्रदान कर रहा है. यहाँ के पहाड़ों और घने जंगलों के बीच ट्रेकिंग करना एक रोमांचक अनुभव प्रदान करता है. इसके अलावा, यहाँ रॉक क्लाइम्बिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी गतिविधियाँ भी की जा सकती हैं.

दुड़मा वाटरफॉल का क्षेत्र वन्यजीवन के लिए भी प्रसिद्ध है. यहाँ कई दुर्लभ पक्षी और जानवर पाए जाते हैं, जो वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों के लिए स्वर्ग के समान हैं. खासकर मानसून के समय यह क्षेत्र फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करता है.पर्यटकों के लिए यहाँ कैम्पिंग की भी सुविधा उपलब्ध है. जंगलों और नदी के किनारे कैम्पिंग करना एक अनोखा अनुभव देता है. साथ ही, परिवार और दोस्तों के साथ यहाँ पिकनिक का भी आनंद लिया जा सकता है.

स्थानीय लोगों को मिला रोजगार

दुड़मा वॉटरफॉल के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिले हैं. सरकार ने गाइड, सुरक्षा गार्ड, दुकानदारों और स्थानीय कलाकारों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं, जिससे यहां के लोगों की आजीविका में सुधार हो रहा है.

पर्यटकों में उत्साह

पर्यटकों ने सरकार की इस पहल की सराहना की है. देशभर से आने वाले सैलानी इस खूबसूरत जलप्रपात को देखने आ रहे हैं. एक पर्यटक ने कहा, “पहले यहां आने में कई दिक्कतें थीं, लेकिन अब सुविधाएं बेहतर हो गई हैं, जिससे यात्रा आसान और सुखद हो गई है”

भविष्य की योजनाएं

सरकार की योजना है कि दुड़मा वॉटरफॉल के साथ-साथ अन्य पर्यटन स्थलों को भी इसी तरह विकसित किया जाए. राज्य सरकार आने वाले समय में इको-टूरिज्म, जंगल सफारी और रिसॉर्ट्स जैसी परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे छत्तीसगढ़ देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल हो सके.

दुड़मा वाटरफॉल एक प्राकृतिक चमत्कार तो है ही बल्कि साय सरकार की दूरदर्शिता से अब यह एक प्रमुख पर्यटन केंद्र भी बनता जा रहा है. इस वाटरफॉल का अद्भुत सौंदर्य, रोमांचक गतिविधियाँ और धार्मिक महत्व इसे पर्यटकों के लिए एक अनूठा स्थान बना रहा है. प्रकृति की गोद में समय बिताने की चाह रखने वालों के लिए और रोमांचक गतिविधियों का आनंद उठाने वालों के लिए दुड़मा वाटरफॉल एक बेहतरीन विकल्प बना हुआ है।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम, स्कूली छात्राओं को विज्ञान का इस्तेमाल कर अंधविश्वास से बचने का दिया संदेश

पिथौरा- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर संस्कार शिक्षण संस्थान एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा पिथौरा के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय कन्या अंग्रेजी मिडिल विद्यालय पिथौरा में वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अंधविश्वास को चुनौती देते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया.

कार्यक्रम में छात्रों ने वैज्ञानिक चमत्कारों का प्रदर्शन कर यह दिखाया कि अंधविश्वास को तर्क और विज्ञान के माध्यम से कैसे खारिज किया जा सकता है. इसके अलावा, विज्ञान गीत, कविता, व्याख्यान और विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों ने समाज में वैज्ञानिक सोच विकसित करने का संदेश दिया.

विज्ञान के युग में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता : देवेश निषाद

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेश निषाद (नगर पंचायत अध्यक्ष, पिथौरा) ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है. हमें अंधविश्वास से दूर रहकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है. समाज में व्याप्त टोने-टोटके और झाड़-फूंक जैसी कुरीतियां विकास में बाधक हैं, इन्हें समाप्त कर वैज्ञानिक समाज का निर्माण करना होगा.

वहीं, छत्तीसगढ़ विज्ञानसभा के प्रेस सचिव हेमंत खूंटे ने कहा कि अंधविश्वास के उन्मूलन से ही एक प्रगतिशील और तार्किक समाज की स्थापना हो सकती है.

कार्यक्रम के दौरान सीमा गौरव चंद्राकर ने वैज्ञानिक चमत्कार प्रस्तुत किए और यह बताया कि कई बार जो चीजें हमें चमत्कार लगती हैं, वे वास्तव में विज्ञान की देन होती हैं. उन्होंने छात्रों को विज्ञान का प्रयोग करके तथ्यों की जांच करने और अंधविश्वासों से बचने का संदेश दिया.

कार्यक्रम को गोपाल शर्मा, अंतर्यामी प्रधान और नरेश नायक ने भी संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने समाज में वैज्ञानिक सोच को अपनाने और अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की अपील की.

वहीं इस कार्यक्रम में पिथौरा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को उनके वैज्ञानिक उत्कृष्टता प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.

बाल वैज्ञानिक हुए सम्मानित :

● शासकीय कन्या अंग्रेजी मिडिल विद्यालय पिथौरा – डिंपल डडसेना, साक्षी पटनायक, यागनि ठाकुर, कृति कुमारी साव, विनय पटेल, अभय डडसेना

● राम दर्शन पब्लिक स्कूल – रोशनी चौधरी, प्रीति पटेल, रुद्राक्ष शुक्ला, वंदना पंडा, अर्णव नामदेव

● सन राइजिंग किड्स प्ले स्कूल, खुटेरी – सिद्धू पटेल, ओजस चौधरी, साक्षी ध्रुव, जिया पटेल

● शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा – बिंदिया डडसेना, विनीत सिदार, दिव्यांशी डडसेना

● गोपालपुर विद्यालय – शारदा साहू

● संत फ्रांसिस विद्यालय – रूप श्री पुरोहित

● चंद्रपाल डडसेना महाविद्यालय – गरिमा, कन्नौज मीनाक्षी निर्मलकर

शिक्षक हुए सम्मानित :

◆ हेमंत खूंटे

◆ अंतर्यामी प्रधान

◆ वेदेश्वर प्रसाद जोशी

◆ पुष्पकांत साहू

◆ रमाकांत रघुवंशी

◆ श्वेता शर्मा

◆ अनिल पटनायक

◆ एमडी प्रधान

कांग्रेस के पास हार छिपाने का कोई बहाना नहीं, इसीलिए ED के नाम पर कर रहे झूठी राजनीति – उपमुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर- ईडी की जांच कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन तक पहुंचने के बाद सियासत गर्म है. कांग्रेस ने सरकार पर ईडी का दुरूपयोग कर डराने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जिस प्रकार से निकाय का परिणाम आया है, उसमें कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है. कांग्रेस पार्टी की दुर्दशा हुई है. कांग्रेस ईवीएम में भी पराजित हुई और मत पत्र में भी पराजित हुई . अब हार को छिपाने का कोई बहाना नहीं बचा है, इसलिए ED के नाम पर जनता में भ्रम फैलाने राजनीति कर रहे हैं. ईडी साक्ष्य और तथ्यों पर आधारित कार्रवाई कर रही है. 

कांग्रेस के अंतर्कलह पर डिप्टी सीएम साव का प्रहार 

पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पर निष्कासन कार्रवाई की चर्चा है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है, आगे देखिए और क्या होने वाला है. 

वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने महापौर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटने के वायरल वीडियो पर कहा कि 

इस घटना की मुझे जानकारी नहीं है. इस पर संज्ञान जरूर लेंगे.

हर वर्ग के विकास वाला बजट होगा – उपमुख्यमंत्री साव 

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 3 मार्च को पेश होने वाले को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष हैं. विकसित छग 2047 को अचीव करने वाला ये बजट होगा. हमारा मूल मंत्र हैं सबका साथ सबका विकास. इसी पर हमारा फोकस है. हर वर्ग के विकास वाला ये बजट होगा.

कांग्रेस ने प्रर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, निगम नेता प्रतिपक्ष, अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चयन की दी गयी जिम्मेदारी

रायपुर-  छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज नगर निगमों में सभापति और नेताप्रतिपक्ष और जिला पंचायत में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. पर्यवेक्षकों की सूची में अनुभवी नेताओं के साथ महिला प्रतिनिधियों के भी नाम शामिल है. 

प्रतिमा चंद्राकर को रायपुर नगर निगम, प्रमोद दुबे को बिलासपुर नगर निगम और शिव डहरिया को रायगढ़ नगर निगम में नेताप्रतिपक्ष चयन की जिम्मेदारी दी गई है. जयसिंह अग्रवाल को मनेंद्रगढ़ की तो जांजगीर-चांपा जिला पंचायत की जिम्मेदारी सांसद ज्योत्सना महंत को सौंपी गई है. 

पर्यवेक्षक नियुक्ति को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि जिला पंचायतों में कांग्रेस अच्छी स्थिति में है. इसलिए सभी जिलों के जिला पंचायतों के अध्यक्षों के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक और प्रभारी की नियुक्ति किए गए हैं. नगर निगम और नगर पंचायत में सभापति, नेताप्रतिपक्ष चयन के लिए भी नियुक्ती की गई है. प्रभारी-पर्यवेक्षक जल्द से जल्द अपने-अपने क्षेत्र में बैठक कर ज्यादा से ज्यादा अध्यक्ष चुनकर आए ये सुनिश्चित करेंगे.

देखें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी :-

10 नगर निगम, जिला पंचायत अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष और सभापति के लिए पर्यवेक्षकों की सूची:-

नगर पालिका के लिए उपाध्यक्ष/ नेता प्रतिपक्ष के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति :-

नगर पंचायतों में उपाध्यक्ष/ नेता प्रतिपक्ष केलिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति :-

ईडी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन : कांग्रेसियों ने जलाया ED और भाजपा का पुतला, कहा – हम डरने वाले नहीं…

रायपुर- प्रदेशभर में आज ईडी के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. बलौदाबाजार में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में आज गार्डन चौक में कांग्रेसियों ने भाजपा व ईडी का पुतला दहन कर ईडी की कार्रवाई का विरोध किया.

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को भाजपा डराना चाहती है पर हम डरने वाले लोगों में से नहीं है. अभी भाजपा बस्तर में लोहा निकालने फैक्ट्री लगवाने जा रही है, जिसका विरोध कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कवासी लखमा, दीपक बैज सहित अन्य नेताओं ने किया तो भाजपा ने ईडी का सहारा लेकर लखमा को जेल भिजवा दिया. वहीं दीपक बैज के घर का पुलिस रेकी कर रही है, जो कही न कहीं बस्तर की आवाज को दबाने का प्रयास है.

बस्तरवासियों के हित में हमेशा लड़ेगी कांग्रेस: शैलेष नितिनशैलेष नितिन ने कहा, कांग्रेस डरेगी नहीं, बस्तर वासियों के हित में हमेशा लड़ेगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जब-जब भाजपा के भ्रष्टाचार व आम जनता के प्रति हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाती है भाजपा डर जाती है और ईडी का सहारा लेकर डराने का प्रयास करती है. हम डरेंगे नहीं बल्कि और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा. तीन मार्च को रायपुर में बड़ा प्रदर्शन होगा, जिसमें हजारों की संख्या में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से कांग्रेस कार्यकर्ता जाएंगे. प्रदर्शन में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

महापौर के बेटे ने सड़क पर काटा केक: मेयर मीनल चौबे ने मांगी माफी, कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक उपाध्याय बोले-

रायपुर-  सड़क में केक काटने को लेकर प्रशासन इन दिनों सख्त रुख अपना रही है. हाल ही में सड़क पर केक काटने पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई की गई थी. वहीं अब महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल का सड़क पर केक काटते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर सवाल भी खड़े हुए. अब बेटे की गलती को लेकर महापौर मीनल चौबे ने माफी मांगा है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है.

महापौर मीनल चौबे ने मांगी माफी

महापौर मीनल चौबे ने इस मामले कहा कि मैंने वीडियो देखा, जो मेरे घर के सामने का ही है. मेरे बेटे का बर्थडे था, उसने सड़क पर केक काटा है. मैंने आज सुबह ही खबर पढ़ी कि हाईकोर्ट ने सड़कों पर केक काटने से मना किया है. इसलिये जो भी हुआ वो गलत हुआ है. बेटे को भी समझाइश दी गई है कि अब से रोड पर केक नहीं काटना है. 

महापौर मीनल चौबे ने आगे कहा कि शासन-प्रशासन का मैं पूरा सम्मान करती हूं. अगर मेरे या मेरे परिवारजनों की वजह से किसी को कोई परेशानी हुई होगी, तो उसके लिए मैं क्षमा मांगती हूं. सभी के बच्चों को यह समझना चाहिए कि उन्हें घर के अंदर ही केक काटना चाहिए, सड़क पर नहीं. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रकार की घटना फिर नहीं होगी. 

पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने की कार्रवाई की मांग

पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि पुलिस और प्रशासन इस तरह के कृत्य पर कार्रवाई करती रही है. पिछले दिनों यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष का जन्मदिन मनाते हुए उपाध्यक्ष समेत 10 यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जेल गए थे. निश्चित तौर पर उनका कृत्य भी गलत था. राजा हो या रंक नियम सबके लिए बराबर होते हैं.