कांग्रेस ने प्रर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, निगम नेता प्रतिपक्ष, अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चयन की दी गयी जिम्मेदारी

रायपुर-  छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज नगर निगमों में सभापति और नेताप्रतिपक्ष और जिला पंचायत में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. पर्यवेक्षकों की सूची में अनुभवी नेताओं के साथ महिला प्रतिनिधियों के भी नाम शामिल है. 

प्रतिमा चंद्राकर को रायपुर नगर निगम, प्रमोद दुबे को बिलासपुर नगर निगम और शिव डहरिया को रायगढ़ नगर निगम में नेताप्रतिपक्ष चयन की जिम्मेदारी दी गई है. जयसिंह अग्रवाल को मनेंद्रगढ़ की तो जांजगीर-चांपा जिला पंचायत की जिम्मेदारी सांसद ज्योत्सना महंत को सौंपी गई है. 

पर्यवेक्षक नियुक्ति को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि जिला पंचायतों में कांग्रेस अच्छी स्थिति में है. इसलिए सभी जिलों के जिला पंचायतों के अध्यक्षों के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक और प्रभारी की नियुक्ति किए गए हैं. नगर निगम और नगर पंचायत में सभापति, नेताप्रतिपक्ष चयन के लिए भी नियुक्ती की गई है. प्रभारी-पर्यवेक्षक जल्द से जल्द अपने-अपने क्षेत्र में बैठक कर ज्यादा से ज्यादा अध्यक्ष चुनकर आए ये सुनिश्चित करेंगे.

देखें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी :-

10 नगर निगम, जिला पंचायत अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष और सभापति के लिए पर्यवेक्षकों की सूची:-

नगर पालिका के लिए उपाध्यक्ष/ नेता प्रतिपक्ष के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति :-

नगर पंचायतों में उपाध्यक्ष/ नेता प्रतिपक्ष केलिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति :-

ईडी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन : कांग्रेसियों ने जलाया ED और भाजपा का पुतला, कहा – हम डरने वाले नहीं…

रायपुर- प्रदेशभर में आज ईडी के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. बलौदाबाजार में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में आज गार्डन चौक में कांग्रेसियों ने भाजपा व ईडी का पुतला दहन कर ईडी की कार्रवाई का विरोध किया.

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को भाजपा डराना चाहती है पर हम डरने वाले लोगों में से नहीं है. अभी भाजपा बस्तर में लोहा निकालने फैक्ट्री लगवाने जा रही है, जिसका विरोध कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कवासी लखमा, दीपक बैज सहित अन्य नेताओं ने किया तो भाजपा ने ईडी का सहारा लेकर लखमा को जेल भिजवा दिया. वहीं दीपक बैज के घर का पुलिस रेकी कर रही है, जो कही न कहीं बस्तर की आवाज को दबाने का प्रयास है.

बस्तरवासियों के हित में हमेशा लड़ेगी कांग्रेस: शैलेष नितिनशैलेष नितिन ने कहा, कांग्रेस डरेगी नहीं, बस्तर वासियों के हित में हमेशा लड़ेगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जब-जब भाजपा के भ्रष्टाचार व आम जनता के प्रति हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाती है भाजपा डर जाती है और ईडी का सहारा लेकर डराने का प्रयास करती है. हम डरेंगे नहीं बल्कि और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा. तीन मार्च को रायपुर में बड़ा प्रदर्शन होगा, जिसमें हजारों की संख्या में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से कांग्रेस कार्यकर्ता जाएंगे. प्रदर्शन में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

महापौर के बेटे ने सड़क पर काटा केक: मेयर मीनल चौबे ने मांगी माफी, कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक उपाध्याय बोले-

रायपुर-  सड़क में केक काटने को लेकर प्रशासन इन दिनों सख्त रुख अपना रही है. हाल ही में सड़क पर केक काटने पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई की गई थी. वहीं अब महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल का सड़क पर केक काटते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर सवाल भी खड़े हुए. अब बेटे की गलती को लेकर महापौर मीनल चौबे ने माफी मांगा है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है.

महापौर मीनल चौबे ने मांगी माफी

महापौर मीनल चौबे ने इस मामले कहा कि मैंने वीडियो देखा, जो मेरे घर के सामने का ही है. मेरे बेटे का बर्थडे था, उसने सड़क पर केक काटा है. मैंने आज सुबह ही खबर पढ़ी कि हाईकोर्ट ने सड़कों पर केक काटने से मना किया है. इसलिये जो भी हुआ वो गलत हुआ है. बेटे को भी समझाइश दी गई है कि अब से रोड पर केक नहीं काटना है. 

महापौर मीनल चौबे ने आगे कहा कि शासन-प्रशासन का मैं पूरा सम्मान करती हूं. अगर मेरे या मेरे परिवारजनों की वजह से किसी को कोई परेशानी हुई होगी, तो उसके लिए मैं क्षमा मांगती हूं. सभी के बच्चों को यह समझना चाहिए कि उन्हें घर के अंदर ही केक काटना चाहिए, सड़क पर नहीं. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रकार की घटना फिर नहीं होगी. 

पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने की कार्रवाई की मांग

पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि पुलिस और प्रशासन इस तरह के कृत्य पर कार्रवाई करती रही है. पिछले दिनों यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष का जन्मदिन मनाते हुए उपाध्यक्ष समेत 10 यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जेल गए थे. निश्चित तौर पर उनका कृत्य भी गलत था. राजा हो या रंक नियम सबके लिए बराबर होते हैं.

विष्णुदेव साय सरकार में आम आदमी की बढ़ रही आय, ऑटोमोबाइल सेक्टर में पिछले एक साल में आया भारी उछाल

रायपुर- छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार के नेतृत्व में राज्य की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है. विष्णुदेव सरकार किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद रही है, जिससे कृषि प्रधान राज्य की बहुसंख्यक आबादी की आय तेजी से बढ़ी है. महतारी वंदन योजना के तहत प्रति महीने दिये जा रहे 700 करोड़ रुपये ने भी परिवार की क्रय शक्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. आम आदमी की क्रय शक्ति बढ़ने से बाजार गुलजार हुए हैं. खासतौर पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त उछाल आया है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि आम आदमी की आय में वृद्धि हो रही है और उनकी क्रय शक्ति बढ़ रही है.

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की योजनाओं और दिशा-निर्देश से सुधरी अर्थव्यवस्था के प्रभाव से ऑटोमोबाइल सेक्टर का सितारा चमक उठा है. प्रदेश के शहरी और ग्रामीण अंचल की बेहतरीन अर्थव्यवस्था से ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में चमत्कारिक उछाल देखने को मिल रहा है. प्रदेश में साय सरकार आने के बाद से ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़ोतरी ही देखी गई है. छत्तीसगढ़ ने 18.57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ भारत के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है जो 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वाहन बिक्री में सबसे ऊपर है.

जनवरी और नवंबर 2024 के बीच 6.69 लाख से अधिक वाहन बेचे गए. छत्तीसगढ़ राज्य ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों से नए मानक स्थापित किए हैं, जो कि बहुत अधिक है. इस साल जनवरी में 67273 नए वाहनों की बिक्री हुई है जो नए वाहनों की बिक्री में पिछले साल जनवरी की तुलना में 16.37% का इजाफा है, क्योंकि जनवरी 2024 में 57810 नए वाहनों की बिक्री हुई थी.

वित्तीय वर्ष 2024-25 के 10 महीनों में से 8 महीने के दौरान नए वाहनों की सेल में जबरदस्त उछाल आया था. वित्तीय साल के पहले माह अप्रैल 24 में नए वाहनों की बिक्री में 43.25 प्रतिशत, मई 38.44 प्रतिशत, जून 25.28 प्रतिशत, जुलाई 35.33%, अगस्त 17.34 %, अक्टूबर 62.23 प्रतिशत, नवम्बर 8.65 प्रतिशत तथा जनवरी 25 में 16.37 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है.

वर्ष 2025 जनवरी में प्रदेश के आरटीओ, एआरटीओ तथा डीटीओ कार्यालयों में 8759 नई कारों का पंजीयन किया गया है.. राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 7126 नई कारों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. दूसरे स्थान पर बिलासपुर आरटीओ में 245 तथा तीसरे स्थान पर दुर्ग आरटीओ में 138 नए वाहनों का पंजीयन किया गया.

जनवरी 2025 में राज्य के परिवहन कार्यालयों में कुल 46428 नए वाहनों का पंजीयन किया गया जिसमें सबसे ज्यादा 7810 नए मोटर सायकल स्कूटर का पंजीयन आरटीओ रायपुर में किया गया. एक माह में आरटीओ रायपुर में 17870 नए वाहनों का पंजीयन किया गया है. 4247 नए वाहनों के पंजीयन के साथ बिलासपुर आरटीओ दूसरे स्थान पर है. तीसरा स्थान दुर्ग आरटीओ को मिला है, वहां 4139 नए वाहनों का पंजीयन किया गया है.

जनवरी 25 में अम्बिकापुर आरटीओ में 2826, बैकुण्ठपुर डीटीओ 1177, बालोद 1129, बलौदाबाजार 2202, बलरामपुर 1139, बेमेतरा 1398, बीजापुर 322 दंतेवाड़ा 535, धमतरी 1955, गरियाबंद 997, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही 703, जगदलपुर आरटीओ 2002, जांजगीर-चांपा डीटीओ 3350, जशपुर 1534, कांकेर 1631, कवर्धा 1740, कोण्डागांव 1447, कोरबा 2934, महासमुंद 1981, मुंगेली 1460, नारायणपुर 335, रायगढ़ 3918, राजनांदगांव एआरटीओ 3113, सुकमा 229 तथा सूरजपुर डीटीओ में 960 नए वाहनों का पंजीयन किया गया है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर में ऐतिहासिक वृद्धि

राज्य में ऑटोमोबाइल कंपनियों और डीलरशिप्स के मुताबिक, पिछले एक साल में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है.. आंकड़ों के अनुसार, 2023 की तुलना में 2024 में ऑटोमोबाइल बिक्री में 35% की वृद्धि दर्ज की गई है.

वाहन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया, “बीते एक साल में दोपहिया और कारों की बिक्री में तेजी आई है.. खासकर बजट सेगमेंट की गाड़ियां और इलेक्ट्रिक वाहन लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि लोगों की आय बढ़ी है और वे अपने जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं”

मुख्यमंत्री साय ने रायपुर में ‘ऑटो एक्सपो – 2025’ का शुभारंभ किया, जो राज्य में ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रगति का प्रतीक है. एक अनुमान के मुताबिक गणेश पक्ष के 10 दिनों के दौरान पूरे प्रदेश में फोर व्हीलर गाड़ियों में कार और ट्रक को मिलाकर लगभग 400 करोड़ रुपये का कारोबार होता है, जिसमें अकेले रायपुर में 100 करोड़ रुपये का कारोबार होता है.

बात अगर टू व्हीलर गाड़ियों की करें तो पूरे प्रदेश में टू व्हीलर गाड़ियों का कारोबार 200 करोड़ रुपए का होता है. इसमें अकेले रायपुर में टू व्हीलर का कारोबार 50 करोड़ रुपए का होता है. यह कारोबार नवरात्रि की तुलना में 25 फीसद का कारोबार होता है.

रायपुर के दोपहिया वाहन शोरूम के संचालक शैलेश खेमानी ने कहा है कि, “सामान्य दिनों में एक महीने में जितना कारोबार होता है, गणेश पक्ष के 10 दिनों के दौरान 75 फीसदी का कारोबार होता है. हर कंपनी की गाड़ियां बिकती है. लोग अलग-अलग मॉडल के कंपनी की गाड़ियों के शौकीन होते हैं. अपनी बजट के आधार पर दुपहिया वाहनों की खरीदी करते हैं.”

वहीं, शोरूम के जनरल मैनेजर मनोज सिंह राजपूत ने कहा कि, “गणेश पक्ष को लोग शुभ मानकर चारपहिया वाहनों की खरीदी करते हैं. अधिकतर गाड़ियां 6 लाख से शुरू होकर 20 से 25 लाख रुपए तक में बिकती है. सिट्रोन कंपनी की नई कार भारत में 2 साल पहले आई थी. छत्तीसगढ़ में यह कार अप्रैल माह में लाई गई है, जो बैटरी के साथ ही पेट्रोल से भी चलती है.” छत्तीसगढ़ के त्यौहारी सीजन में ऑटोमोबाइल का कारोबार 600 करोड़ रुपए तक होने की उम्मीद की जा रही है.

छत्तीसगढ़ के ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिखने वाली यह वृद्धि मुख्य रूप से राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के कारण है, जिन्होंने राज्य के नागरिकों के आर्थिक दशा उल्लेखनीय सुधार किया है. प्रधानमंत्री आवास योजना, धान खरीदी, पेंशन योजनाएं, कौशल विकास जैसी बहुत सी योजनाओं के अतिरिक्त वित्तीय सहायता और प्रोत्साहन प्रदान करके राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता की क्रय शक्ति में असाधारण विकास किया है, जिससे ना केवल प्रदेशवासियों की आजीविका में सुधार हुआ है, बल्कि बाजार भी गतिमान हुआ है.

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बजट 2025 में घोषित सरकारी पहलों से सहायता प्राप्त ग्रामीण भी ऑटो मोबाइल सेक्टर को विकास दे रहे हैं.. वे दो पहिया सेगमेंट और पीवी सेगमेंट में एंट्री-लेवल कारों की बिक्री को बढ़ा रहे हैं.. छत्तीसगढ़ का ऑटोमोबाइल सेक्टर देश में अग्रणी बन गया है, जो राज्य की समग्र आर्थिक प्रगति को दर्शा रहा है।

सरकारी नीतियों का सकारात्मक प्रभाव

राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं, निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक नीति में सुधार के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर में यह उछाल देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में कहा, “हमारी सरकार ने रोजगार और व्यवसाय के अवसर बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया है.. विभिन्न उद्योगों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे में भी निवेश किया गया है, जिससे लोगों की आय में वृद्धि हो रही है और वे बड़े खर्च करने में सक्षम हो रहे हैं”

सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे युवा स्वरोजगार योजना, महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना और ग्रामीण विकास योजनाओं के कारण आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है.. इससे प्रत्यक्ष रूप से बाजार में मांग बढ़ी है, जिसका सीधा असर ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट सेक्टर पर पड़ा है..

बढ़ती मांग के पीछे की वजहें

विशेषज्ञों का मानना है कि छत्तीसगढ़ में आय में वृद्धि और ऑटोमोबाइल बिक्री के बढ़ने के पीछे कई मुख्य कारण हैं:

कृषि और उद्योगों में बढ़ा निवेश: सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों को अपनाने और उद्योगों को बढ़ावा देने से ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में आमदनी बढ़ी है.

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता: राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देने से लोग ज्यादा संख्या में ई-वाहनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

आसान फाइनेंसिंग विकल्प: बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों द्वारा सस्ते ब्याज दरों पर लोन और आसान ईएमआई योजनाएं उपलब्ध कराने से लोग नए वाहन खरीदने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.

इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार: बेहतर सड़कें और एक्सप्रेस वे बनने से लोग अब नए और बड़े वाहनों में निवेश करने को तैयार हैं.

आर्थिक विकास की दिशा में राज्य की नई पहचान

छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई यह वृद्धि राज्य की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करने का संकेत है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही रफ्तार जारी रही तो अगले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ न केवल मध्य भारत बल्कि पूरे देश में एक प्रमुख आर्थिक केंद्र बन सकता है. विष्णु देव साय सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे लोगों की आय में इजाफा हो रहा है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई तेजी इसका स्पष्ट प्रमाण है. अगर सरकार की नीतियां इसी तरह जारी रहीं, तो आने वाले समय में छत्तीसगढ़ देश के सबसे तेजी से विकसित होते राज्यों में शामिल हो सकता है..

शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर नौकरी लगाने के नाम पर युवती से ठगे 5 लाख, दुष्कर्म व धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. एक साल पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर आरोपी ने पीड़िता से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा. इसी बीच सरकारी नौकरी के नाम पर आरोपी ने युवती से 5 लाख भी ठग लिए. लेकिन लंबे समय के बाद भी नौकरी न लगने से परेशान युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी टाल-मटोल करने लगा. जब आरोपी ने पीड़िता का फोन भी उठाना बंद कर दिया, तब पीड़िता ने पुलिस में दुष्कर्म और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक, हिर्री थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता एक निजी अस्पताल में नर्स है. उसकी सारंगढ़ के मड़वाभाठा निवासी घनश्याम जांगड़े उर्फ विक्रम से जान-पहचान 1 साल पहले सामाजिक व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से दोनों की दोस्ती हुई थी. आरोपी के परिजनों ने उसका बायोडाया सामाजिक ग्रुप में शेयर किया था, जिसके बाद युवती की उससे बातचीत शुरू हई. कुछ ही दिनों में दोनों के बीच दोस्ती हई और जुलाई 2024 से दोनों की मुलाकातें होने लगी. इसी बीच आरोपी शादी का झांसा देकर युवती से शारिरिक संबंध बनाने लगा और सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर पीड़िता से 5 लाख रुपए भी ले लिए. नौकरी नहीं लगी, तो युवती ने रुपए वापस मांगे और शादी का दबाव बनाया तो युवक बात टालने लगा. कुछ दिनों बाद आरोपी प्रेमी ने युवती का फोन उठाना भी बंद कर दिया, जिसके बाद अब परेशान होकर युवती ने सिविल लाइन थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्यपाल रमेन डेका को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

रायपुर- राज्यपाल रमेन डेका का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना की है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में कहा कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राज्यपाल के रूप में आपके मार्गदर्शन में हमारी सरकार संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए प्रदेश के लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है. मां कामाख्या से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना करता हूं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 वें राज्यपाल रमेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को असम के सुआलकुची, कामरूप (असम) में हुआ था. उनके पिता का नाम स्वर्गीय सुरेंद्र नाथ डेका और माता का नाम स्वर्गीय चंपाबती डेका है. उनके परिवार में धर्म पत्नी रानी डेका काकोटी एवं दो बच्चे हैं. उन्होंने बीए की डिग्री दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र विषय में प्राग्ज्योतिष कॉलेज, गुवाहाटी विश्वविद्यालय असम से प्राप्त की.

सन् 1977 से राजनीति में सक्रिय रमेन डेका वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. रमेन डेका वर्ष 2006 में असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. वे 2021 अगस्त माह से असम राज्य के नवाचार एवं रूपान्तरण आयोग के (कैबिनेट मंत्री का दर्जा) के उपाध्यक्ष पद पर 29 जुलाई 2024 तक रहे है. वे दो बार सांसद रहे. पहली बार वर्ष 2009 में 15वीं लोकसभा के लिए असम के मंगलदोई सीट से सांसद चुने गये थे

.

महादेव कावरे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त…

रायपुर- रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. वर्तमान कुलपति बल्देव भाई शर्मा का कार्यकाल 4 मार्च को पूर्ण होने के बाद रायपुर संभागायुक्त पदभार ग्रहण करेंगे.

राज्यपाल सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना ने छत्तीसगढ़ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत प्रदान की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति की ओर से आदेश जारी किया है.

रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ 5 मार्च से आगामी आदेश तक अथवा अधिकतम छह माह की अवधि तक के लिये कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य करने के लिये नामनिर्देशित किया गया है.

रायपुर महापौर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटते वीडियो वायरल, SP-कलेक्टर बोले-

रायपुर- महापौर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो राजधानी की सड़कों पर आतिशबाजी करते हुए उनके जन्मदिन मनाने के दौरान का है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, उसे लेकर विवाद खड़ा हो गया.

बता दें, कुछ दिन पहले ही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर सड़क पर केक काटने और नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की गई थी. इसके बाद कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया था.

सड़क में केक काटने को लेकर एसपी-कलेक्टर की अपील:

रायपुर में सड़क पर केक काटने को लेकर एसपी और कलेक्टर ने एक संयुक्त अपील की है. कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें. वहीं, एसएसपी ने चेतावनी दी है कि सड़क पर केक काटने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है और यह जेल की सजा का कारण बन सकता है.

फोटो: डॉ. गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर, रायपुर.

एसएसपी और कलेक्टर दोनों ने राजधानी वासियों से अपील की है कि वे सड़क पर इस तरह की गतिविधियों से बचें और सुरक्षित तरीके से अपने उत्सव मनाएं.

कट्टे की नोक पर नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी को रोका, मारपीट कर की लूटपाट… फिर शराब पार्टी के बाद दूसरी वारदात को देने वाले थे अंजाम

पथरिया- छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बीती रात एक कपड़ा व्यापारी और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर लूटपाट की गई. नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर गाड़ी रोकी, मारपीट की और लूटकर मौके से फरार हो गए थे. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी और वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया. हैरानी की बात यह है कि लूट के बाद आरोपी शराब पार्टी करने पहुंचे थे, जहां घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया.

जानकारी के अनुसार, पथरिया थाना क्षेत्र के साकेत चौकी अंतर्गत रहने वाले कपड़ा व्यापारी पुष्प कुमार घृतलहरे (26 वर्ष) अपने भाई हीरोशैल कुमार घृतलहरे के साथ छोटे हाथी वाहन (CG 28 R 1303) में गांव-गांव जाकर कपड़ों की बिक्री करते थे. बीती रात वे महाशिवरात्रि मेले से व्यापार कर लौट रहे थे. जैसे ही उनका वाहन तुमाढेटा जंगल घोघरी के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोक लिया. जिसके बाद आरोपियों ने व्यापारियों से गाली-गलौज कर धमकी देते हुए पैसे मांगे. जब उन्होंने विरोध किया, तो लोहे के हथियार से हमला कर दिया, जिससे हीरोशैल घायल हो गया. इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की, शीशे तोड़े और मोबाइल व नगदी लूट ली. दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी छोटा हाथी वाहन लेकर भाग गया. साथ ही दो युवक मोटर साइकिल से देख रहे थे तभी पास आकर एक मोटर सायकल को भी साथ ले गया. इसी बीच कट्टे के नोक मे लूटपाट कि घटना रिपोर्ट एसपी तक पहुंचा पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया और सभी थाना क्षेत्र मे घेराबंदी का आदेश दिया।

इसी बीच तीन अज्ञात युवक मोटर साइकिल में घूम रहे थे. पुलिस ने शक के अधार पर तीनों को रोका फिर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. उनके जवाब से पथरिया पुलिस को शक हुआ फिर तीनों युवकों की तलाशी ली, इस दौरान तीनों के पास से 6 मोबइल जब्त किया. इसके बाद पुलिस ने तस्दीक के लिए प्रार्थी को दिखाया, जिसमें प्रार्थी साथ ही अन्य लोगों का मोबाइल होना पाया गया।

लूट के बाद शराब पार्टी, फिर दूसरी वारदात की साजिश

आरोपी युवक लूटपाट के बाद अय्याशी करते थे. जिस दिन उन्होंने कपड़ा व्यापारी के साथ लूटपाट की, उसी दिन वे पथरिया की शराब भट्टी पहुंचे और जमकर शराब पी. इसके बाद वे दूसरे शिकार की तलाश में पथरिया के मुंगेली रोड की ओर जा रहे थे, लेकिन तभी पुलिस की मुस्तैदी से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने तीनो आरोपियों से 6 मोबाइल, 2 मोटरसाइकिल, एक छोटा हाथी वाहन और 9.84 लाख रुपये की एक पिस्टल बरामद किया है. तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

मनीष जायसवाल (22 वर्ष) निवासी साकेत

योगेंद्र ध्रुव (24 वर्ष) निवासी टेहका भाटापारा, बलौदाबाजार

द्वारिका साहू (19 वर्ष) निवासी कुकुसदा, थाना पथरिया

पुलिस को शक है कि आरोपी अन्य थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी, लूट और अन्य अपराधों में भी शामिल रहे हैं. पुलिस बारीकी से जांच कर रही है और अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता की पड़ताल कर रही है..

शराब के नशे में ड्यूटी करना पड़ा भारी, सहायक अभियंता और शिक्षक निलंबित

बिलासपुर- शराब के नशे में ड्यूटी करने वाले लापरवाह सरकारी कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता पौलुस बड़ा और शासकीय प्राथमिक शाला कड़ार के सहायक शिक्षक विजय कुमार केने शराब के नशे में पाए गए. इस लापरवाही पर सख्ती दिखाते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर ने दोनों निलंबित कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त सहायक अभियंता पौलुस बड़ा ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए. इससे निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ. उनके इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसी तरह नगर पालिका आम निर्वाचन में नगर पालिक निगम बिलासपुर के अंतर्गत मतदान कार्य में नियुक्त सहायक शिक्षक विजय कुमार केने 10 फरवरी को मतदान सामग्री वितरण के दौरान नशे की हालत में पाए जाने के कारण निलंबित किया गया है.