मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्यपाल रमेन डेका को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

रायपुर- राज्यपाल रमेन डेका का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना की है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में कहा कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राज्यपाल के रूप में आपके मार्गदर्शन में हमारी सरकार संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए प्रदेश के लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है. मां कामाख्या से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना करता हूं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 वें राज्यपाल रमेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को असम के सुआलकुची, कामरूप (असम) में हुआ था. उनके पिता का नाम स्वर्गीय सुरेंद्र नाथ डेका और माता का नाम स्वर्गीय चंपाबती डेका है. उनके परिवार में धर्म पत्नी रानी डेका काकोटी एवं दो बच्चे हैं. उन्होंने बीए की डिग्री दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र विषय में प्राग्ज्योतिष कॉलेज, गुवाहाटी विश्वविद्यालय असम से प्राप्त की.

सन् 1977 से राजनीति में सक्रिय रमेन डेका वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. रमेन डेका वर्ष 2006 में असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. वे 2021 अगस्त माह से असम राज्य के नवाचार एवं रूपान्तरण आयोग के (कैबिनेट मंत्री का दर्जा) के उपाध्यक्ष पद पर 29 जुलाई 2024 तक रहे है. वे दो बार सांसद रहे. पहली बार वर्ष 2009 में 15वीं लोकसभा के लिए असम के मंगलदोई सीट से सांसद चुने गये थे

.

महादेव कावरे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त…

रायपुर- रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. वर्तमान कुलपति बल्देव भाई शर्मा का कार्यकाल 4 मार्च को पूर्ण होने के बाद रायपुर संभागायुक्त पदभार ग्रहण करेंगे.

राज्यपाल सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना ने छत्तीसगढ़ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत प्रदान की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति की ओर से आदेश जारी किया है.

रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ 5 मार्च से आगामी आदेश तक अथवा अधिकतम छह माह की अवधि तक के लिये कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य करने के लिये नामनिर्देशित किया गया है.

रायपुर महापौर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटते वीडियो वायरल, SP-कलेक्टर बोले-

रायपुर- महापौर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो राजधानी की सड़कों पर आतिशबाजी करते हुए उनके जन्मदिन मनाने के दौरान का है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, उसे लेकर विवाद खड़ा हो गया.

बता दें, कुछ दिन पहले ही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर सड़क पर केक काटने और नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की गई थी. इसके बाद कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया था.

सड़क में केक काटने को लेकर एसपी-कलेक्टर की अपील:

रायपुर में सड़क पर केक काटने को लेकर एसपी और कलेक्टर ने एक संयुक्त अपील की है. कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें. वहीं, एसएसपी ने चेतावनी दी है कि सड़क पर केक काटने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है और यह जेल की सजा का कारण बन सकता है.

फोटो: डॉ. गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर, रायपुर.

एसएसपी और कलेक्टर दोनों ने राजधानी वासियों से अपील की है कि वे सड़क पर इस तरह की गतिविधियों से बचें और सुरक्षित तरीके से अपने उत्सव मनाएं.

कट्टे की नोक पर नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी को रोका, मारपीट कर की लूटपाट… फिर शराब पार्टी के बाद दूसरी वारदात को देने वाले थे अंजाम

पथरिया- छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बीती रात एक कपड़ा व्यापारी और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर लूटपाट की गई. नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर गाड़ी रोकी, मारपीट की और लूटकर मौके से फरार हो गए थे. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी और वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया. हैरानी की बात यह है कि लूट के बाद आरोपी शराब पार्टी करने पहुंचे थे, जहां घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया.

जानकारी के अनुसार, पथरिया थाना क्षेत्र के साकेत चौकी अंतर्गत रहने वाले कपड़ा व्यापारी पुष्प कुमार घृतलहरे (26 वर्ष) अपने भाई हीरोशैल कुमार घृतलहरे के साथ छोटे हाथी वाहन (CG 28 R 1303) में गांव-गांव जाकर कपड़ों की बिक्री करते थे. बीती रात वे महाशिवरात्रि मेले से व्यापार कर लौट रहे थे. जैसे ही उनका वाहन तुमाढेटा जंगल घोघरी के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोक लिया. जिसके बाद आरोपियों ने व्यापारियों से गाली-गलौज कर धमकी देते हुए पैसे मांगे. जब उन्होंने विरोध किया, तो लोहे के हथियार से हमला कर दिया, जिससे हीरोशैल घायल हो गया. इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की, शीशे तोड़े और मोबाइल व नगदी लूट ली. दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी छोटा हाथी वाहन लेकर भाग गया. साथ ही दो युवक मोटर साइकिल से देख रहे थे तभी पास आकर एक मोटर सायकल को भी साथ ले गया. इसी बीच कट्टे के नोक मे लूटपाट कि घटना रिपोर्ट एसपी तक पहुंचा पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया और सभी थाना क्षेत्र मे घेराबंदी का आदेश दिया।

इसी बीच तीन अज्ञात युवक मोटर साइकिल में घूम रहे थे. पुलिस ने शक के अधार पर तीनों को रोका फिर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. उनके जवाब से पथरिया पुलिस को शक हुआ फिर तीनों युवकों की तलाशी ली, इस दौरान तीनों के पास से 6 मोबइल जब्त किया. इसके बाद पुलिस ने तस्दीक के लिए प्रार्थी को दिखाया, जिसमें प्रार्थी साथ ही अन्य लोगों का मोबाइल होना पाया गया।

लूट के बाद शराब पार्टी, फिर दूसरी वारदात की साजिश

आरोपी युवक लूटपाट के बाद अय्याशी करते थे. जिस दिन उन्होंने कपड़ा व्यापारी के साथ लूटपाट की, उसी दिन वे पथरिया की शराब भट्टी पहुंचे और जमकर शराब पी. इसके बाद वे दूसरे शिकार की तलाश में पथरिया के मुंगेली रोड की ओर जा रहे थे, लेकिन तभी पुलिस की मुस्तैदी से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने तीनो आरोपियों से 6 मोबाइल, 2 मोटरसाइकिल, एक छोटा हाथी वाहन और 9.84 लाख रुपये की एक पिस्टल बरामद किया है. तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

मनीष जायसवाल (22 वर्ष) निवासी साकेत

योगेंद्र ध्रुव (24 वर्ष) निवासी टेहका भाटापारा, बलौदाबाजार

द्वारिका साहू (19 वर्ष) निवासी कुकुसदा, थाना पथरिया

पुलिस को शक है कि आरोपी अन्य थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी, लूट और अन्य अपराधों में भी शामिल रहे हैं. पुलिस बारीकी से जांच कर रही है और अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता की पड़ताल कर रही है..

शराब के नशे में ड्यूटी करना पड़ा भारी, सहायक अभियंता और शिक्षक निलंबित

बिलासपुर- शराब के नशे में ड्यूटी करने वाले लापरवाह सरकारी कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता पौलुस बड़ा और शासकीय प्राथमिक शाला कड़ार के सहायक शिक्षक विजय कुमार केने शराब के नशे में पाए गए. इस लापरवाही पर सख्ती दिखाते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर ने दोनों निलंबित कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त सहायक अभियंता पौलुस बड़ा ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए. इससे निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ. उनके इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसी तरह नगर पालिका आम निर्वाचन में नगर पालिक निगम बिलासपुर के अंतर्गत मतदान कार्य में नियुक्त सहायक शिक्षक विजय कुमार केने 10 फरवरी को मतदान सामग्री वितरण के दौरान नशे की हालत में पाए जाने के कारण निलंबित किया गया है.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की

रायपुर-   उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने आज वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ सभी नगरीय निकायों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की। छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थित समिति कक्ष में आयोजित बैठक में सभी नगर निगमों के आयुक्त तथा नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री श्री साव के साथ नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. और संचालक आर. एक्का भी बैठक में मौजूद थे।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बैठक में सभी नगरीय निकायों को केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में अच्छी रैंकिंग हासिल करने के लिए पुख्ता तैयारी के निर्देश दिए।

आगामी मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में सर्वेक्षण दलों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024, ओडीएफ एवं जीएफसी प्रमाणीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। श्री साव ने बैठक में सर्वेक्षण के दौरान मूल्यांकन के लिए प्रमुख दस मापदण्डों, 54 प्रमुख संकेतको एवं 166 सह-संकेतकों की जानकारी देते हुए सभी बिन्दुओं पर निकायों को वांछित तैयारियां रखने को कहा। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में निकायों द्वारा अब तक की गई तैयारियों और व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।

श्री साव ने नगरीय क्षेत्रों में दर्शनीय स्वच्छता के लिए सार्वजनिक व व्यावसायिक क्षेत्रों में नियमित सफाई, ट्विन-बिन्स की उपलब्धता, शत-प्रतिशत ठोस अपशिष्ट संग्रहण एवं परिवहन, सीटीयू/ब्लैक स्पॉट/जीवीपी से मुक्त शहर, बैक-लेन/नालियों एवं जल-स्त्रोतों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी समीक्षा बैठकों में सभी नगरीय निकायों के स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के परिणामों की निकायवार समीक्षा करने की बात कही। निकायों के प्रदर्शन एवं रैंकिंग के विश्लेषण के बाद इसमें गिरावट पाए जाने पर राज्य शासन स्तर द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बैठक में निकायों में लंबित विद्युत देयकों के निपटान एवं 15वें वित्त आयोग से संबंधित कार्यवाहियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी नगरीय निकायों को 15 दिनों में विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप सिटी डेव्हलपमेंट प्लान तैयार कर संचालनालय भेजने को कहा। सुडा (SUDA) के सीईओ शशांक पाण्डेय और नगरीय प्रशासन विभाग के अपर संचालक पुलक भट्टाचार्य भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।

महिला को बंधक बनाकर लूटपाट, रिश्तेदार ने ही साथियों के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम, जानिए कैसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस…

रायपुर-  राजधानी में महिला को बंधक बनाकर 21 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर लूटने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने 24 फरवरी की दोपहर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर महिला के परिचित सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी पहले भी अपराधिक मामलों में जेल जा चुका है.

एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गोगांव निवासी टिकेश्वरी रजक के यहां लूट के आरोप में दुर्ग निवासी सुनील चौहान उर्फ अप्पूस, विक्रम सिंह चौहान उर्फ दिवस और तीरेन्द्र चौहान उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया है. विक्रम पूर्व में हत्या की नियत से अपहरण करने के आरोप में जेल जा चुका है. तीरेंद्र मारपीट के आरोप में जेल जा चुका है. टिकेश्वरी को सुनील पहले से जानता था. उसे टिकेश्वरी के यहां सोने-चांदी के जेवर और डायमंड ज्वेलरी होने के बारे में पहले से जानकारी थी. सुनील ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर टिकेश्वरी के यहां लूट की प्लानिंग की थी.

रंजिश का बदला लेने की लूटपाट

सुनील, टिकेश्वरी का दूर के रिश्तेदार है. एक वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर सुनील का टिकेश्वरी के साथ विवाद हुआ था. सुनील आपराधिक प्रवत्ति का था इसलिए उसने रंजिश का बदला लेने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर टिकेश्वरी के यहां दो माह पहले लूट की योजना बनाई. लूट की घटना को अंजाम देने सीसीटीवी कैमरा से बचने और भागने के लिए रास्ता खोजने बदमाशों ने टिकेश्वरी के घर की आठ दिन तक रेकी की. इसके बाद लूट करने पहुंचे. जिस सीसीटीवी कैमरे से बचने बदमाशों ने रेकी की थी, उसी कैमरे की मदद से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया.

बदमाशों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

टिकेश्वरी गोगांव में अपने दो बेटों के साथ रहती थी. महिला का पति नहीं है. महिला अपने दो बेटों के साथ बर्फ फैक्ट्री में काम करने जाती थी. इस बात की जानकारी बदमाशों को पहले से थी. महिला अपने दोनों बेटों के साथ दोपहर में बर्फ फैक्ट्री में रहती है. इस वजह से बदमाश घटना दिनांक को दोपहर में महिला के घर पहुंचे. सुनील व उसका एक अन्य साथी एक बाइक में सवार होकर रायपुर पहुंचे. सुनील ने अपनी बाइक का नंबर प्लेट निकाल दिया और अपने साथ आए साथी को दूसरे बदमाश की बाइक में शिफ्ट कराकर सुनील आमापारा स्थित बर्फ फैक्ट्री की तरफ चले गया.

दो बदमाश महिला के घर पहुंचे तो घर अंदर से बंद था. इसके बाद बदमाश दरवाजे को धक्का मारकर मकान के अंदर दाखिल हुए. महिला को सोते देख मुंह में नकाब बांधे बदमाश महिला के हाथ, मुंह और पैर को गमछे से बांध दिया. इसके बाद बदमाश महिला के गले में चाकू टिकाकर अलमारी का चाबी मांगा. चाबी से अलमारी नहीं खुलने पर बदमाशों ने लोहे के औजार से अलमारी का ताला तोड़ लॉकर में रखे जेवर लेकर मौके से फरार हो गए.

सीसीटीवी के जरिए बदमाशों तक पहुंची पुलिस

घटना के बाद पुलिस ने घटना स्थल से लेकर रेलवे स्टेशन और दुर्ग, भिलाई जाने वाले मार्ग में लगे एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की. पुलिस को गुढ़ियारी में एक जगह सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध दिख रहे दो लड़कों की फुटेज मिली. पहचान करने पर एक बदमाश की पहचान सुनील के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर टिकेश्वरी के यहां लूट की घटना को अंजाम देने की बात कही.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगामी दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केवल ज्ञान और परिश्रम की परख ही नहीं, बल्कि संयम और आत्मविश्वास की भी परीक्षा होती है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे तनावमुक्त और सकारात्मक मानसिकता के साथ परीक्षा दें, क्योंकि आत्मविश्वास और सतत अभ्यास ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दिनचर्या, संतुलित आहार और पर्याप्त विश्राम परीक्षा की तैयारी में उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने कि पढ़ाई के घंटे।

मुख्यमंत्री ने माता-पिता और शिक्षकों से भी अपील की कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव डालने के बजाय उन्हें प्रेरित करें और उनका मनोबल बढ़ाएँ। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को यह विश्वास दिलाना आवश्यक है कि परीक्षा केवल एक पड़ाव है, न कि मंज़िल। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और धैर्यपूर्वक निरंतर प्रयास से जीवन में बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। आप सभी बिना भय के पूरी लगन, पूर्ण आत्मविश्वास और मनोयोग से परीक्षा दें। निश्चित रूप से आप लोगों को सफलता हासिल होगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष के चयन के लिए भाजपा ने सभी जिलों में की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, देखें लिस्ट…

रायपुर-  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चयन के लिए सभी 33 जिलों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। रायपुर में शिवरतन शर्मा, दुर्ग में गौरीशंकर अग्रवाल, धमतरी में मोतीलाल साहू, कवर्धा में नारायण चंदेल को जिम्मेदारी दी गई है।

देखें सूची –

साय कैबिनेट की बैठक रविवार को

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार 02 मार्च को अपरान्ह 3.00 बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित होगी। आपको बता दें कि 3 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट आयेगा। बजट के पहले ये कैबिनेट की बैठक हो रही है। जाहिर है इस बैठक में बजट को लेकर भी चर्चा होगी।