नक्सल संगठन को बड़ा झटका: 32 लाख के 7 ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…

कांकेर-   छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर में आज नक्सल संगठन के 7 सक्रीय नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. सभी नक्सलियों पर कुल 32 लाख रुपए का ईनाम घोषित था, जिनमें  डीवीसीएम ममता समेत 3 नक्सलियों पर 8-8 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया था. इन सभी नक्सलियों ने आज नक्सलवाद पर सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के चलते राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज कांकेर डीआईजी और एसएसपी के समक्ष आत्म समर्पण किया है.

बता दें, ये सभी नक्सली उत्तर बस्तर के रावघाट, परतापुर एरिया कमेटी और गढ़चिरौली डिवीजन में सक्रिय थे और अब तक कई नक्सली घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. इन पर कई प्रमुख नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप था, जिनमें पुलिस-नक्सली मुठभेड़, आगजनी, और आईईडी विस्फोट जैसी घटनाएं शामिल हैं. इनमें से 3 माओवादी सदस्यों पर 8-8 लाख रुपये का ईनाम, एक सदस्य पर 5 लाख रुपये और 3 अन्य पर 1-1 लाख रुपये का ईनाम था. आत्मसमर्पण के बाद पुनर्वास नीति के तहत उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 25-25 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं.

नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण के दौरान डीआईजी विपुल मोहन बाला (बीएसएफ सेक्टर कन्हारगांव, भानुप्रतापपुर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल (भानुप्रतापपुर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा (कांकेर), और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे.

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की सूची में शामिल प्रमुख नक्सलियों के नाम और उनके द्वारा की गई प्रमुख घटनाओं का विवरण निम्नलिखित है:

1. ममता उर्फ शांता ;(60 वर्ष, तेलंगाना)

  • 2011: ग्राम सुलंगी पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जिसमें बीएसएफ के 02 जवान शहीद और 02 नक्सली मारे गए.
  • 2015: ग्राम मेटाबोदेली (चारगांव) में माईंस और आगजनी की घटना.
  • 2015: ग्राम गुदुंल में पंचायत चुनाव के दौरान आईईडी विस्फोट, जिसमें पुलिस के 02 जवान शहीद हुए.
  • 2018: ग्राम महला कैम्प पर हमला.
  • 2019: ग्राम कागबरस और चिलपरस में वाहनों में आगजनी.

2. दिनेश मट्टामी ;(20 वर्ष, नारायणपुर)

  • 2024: ग्राम हिदूर में सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी की घटना.

3. आयतु राम पोटाई ;(27 वर्ष, कांकेर)

  • 2020: ग्राम महला मंदिर टेकरी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़.
  • 2023: ग्राम आलदण्ड और बिनागुण्डा के बीच जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जिसमें नक्सली सदस्य सुनीता मारी गई.

4. इतवारीन पद्दा ;(25 वर्ष, कांकेर)

  • 2018: महला कैम्प पर हमला, जिसमें बीएसएफ के 02 जवान घायल हुए थे.
  • 2020: ग्राम पतकालबेड़ा में मुठभेड़ की घटना, जिसमें 03 नक्सली मारे गए थे.

5. संजय नरेटी ;(23 वर्ष, कांकेर)

  • 2023: ग्राम आलपरस में गाड़ियों में आगजनी.
  • 2023: ग्राम गोमें में पुलिस-नक्सली मुठभेड़.
  • 2024: ग्राम काकनार में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जिसमें रावघाट एसी सदस्य राजू उर्फ सुनील कलमू मारा गया और कमांडर जग्गू गोटा घायल हो गया.

6. सगनु राम आंचला ;(24 वर्ष, कांकेर)

  • 2020: ग्राम पतकालबेड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़.
  • 2023: ग्राम गोमें में पुलिस-नक्सली मुठभेड़.
  • 2023: ग्राम आलपरस में 12 गाड़ियों में आगजनी.

7. जमुना नेताम उर्फ नीरा ;(50 वर्ष, कांकेर)

  • 2007: ग्राम भुस्की और मिचगांव मोड़ पर एम्बुश की घटना, जिसमें पुलिस के 05 जवान शहीद और 18 जवान घायल हुए.
  • 2020: ग्राम महला मंदिर टेकरी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़.
  • 2023: ग्राम आलदण्ड और बिनागुण्डा के बीच जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जिसमें नक्सली सदस्य सुनीता मारी गई.
38 परिवारों ने किया चुनाव का बहिष्कार : शिकायत के बाद भी समस्या दूर नहीं होने से हैं नाराज, कॉलोनी की गेट पर लगाया बैनर, लिखा –

बिलासपुर-    नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 44 शंकर नगर के वैशाली टॉवर में रहने वाले 38 परिवारों ने इस बार नगर निगम चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. भाजपा की मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी के घर के पास ही यह टॉवर स्थित है, लेकिन उनका सुध लेने वाला कोई नहीं है.

क्षेत्रवासियों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने कालोनी की बाउंड्री तोड़ दी, जिससे सुरक्षा संबंधी गंभीर समस्याएं खड़ी हो गई है. शिकायतें पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. छह महीने पहले सीमांकन हुआ था, लेकिन तहसीलदार की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. नाराज निवासियों ने काॅलोनी में चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाकर विरोध जताया है.

शिकायत के बाद भी समस्या जस का तस

कॉलोनी के रहवासियों का आरोप है कि बाउंड्रीवाल को आरजे मिश्रा, रिटायर्ड निरीक्षक रेल्वे सुरक्षा बल बिलासपुर ने अवैध रूप से तोड़ दिया है. इसकी शिकायत 14.08. 2023 एवं 27.09.2023 को की गई थी. नायब तहसीलदार के पास सीमांकन कराने आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक सीमांकन नहीं हो सका. बीते करीब डेढ़ सालों में कॉलोनी के लोगों ने अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक हालात जस के तस हैं. ऐसे में उन्होंने इस बार चुनाव बहिष्कार करने का फैसला किया है.

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नहीं करेंगे मतदान

कॉलोनी के गेट में बैनर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि सभी राजनीतिक दल के नेताओं का प्रवेश प्रतिबंधित है. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए आने पर उनके लिए गेट ही नहीं खोला जाता है. अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे इस बार मतदान नहीं करेंगे.

निकाय चुनाव 2025 : मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जारी हुई अधिसूचना…

रायपुर-  नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. 

नगर पालिका चुनाव के लिए 11 फरवरी और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि 11 फरवरी के साथ 17 और 20 फरवरी को निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश रहेगा. वहीं 23 फरवरी को रविवार होने वाले की वजह से अलग से सार्वजनिक / सामान्य अवकाश घोषित नहीं किया गया है.

नगरीय निकाय चुनाव : रायगढ़ में खुला BJP का खाता, पूनम सोलंकी निर्विरोध पार्षद निर्वाचित, कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन

रायगढ़-    छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी का आज अंतिम दिन है. नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी हो जाएगी. इस बीच रायगढ़ नगर निगम में वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी शिला साहू ने आज अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. भाजपा की पार्षद प्रत्याशी पूनम सोलंकी चुनाव से पहले निर्विरोध निर्वाचित हो गई है.

भाजपा प्रत्याशी शिला पूनम सोलंकी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस डूबती नाव है, परिवारवाद और चापलूसी के कारण देश-प्रदेश में कांग्रेस का बंटाधार है. नगर निगम के वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस प्रत्याशी शिला साहू ने नामांकन वापिस लिया है. भाजपा प्रत्याशी पूनम सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित हुई है.  

ज्ञात हो कि इससे पहले कोरबा नगर निगम में वार्ड नंबर 18 में मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. कांग्रेस प्रत्याशी हरीश कुमार ने यहां से अंतिम वक्त में अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था.

कांग्रेस को एक और झटका : बेमेतरा के बाद इस जिले के जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, पार्टी नेतृत्व पर उपेक्षा और अपमान का लगाया आरोप

राजनांदगांव-    छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. बेमेतरा जिलाध्यक्ष के बाद अनिल मानिकपुरी ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ 30 से 40 कांग्रेस के पदाधिकारियों, पार्षद और एल्डरमैन ने भी इस्तीफा दिया है. मानिकपुरी ने अपने त्याग पत्र में पार्टी नेतृत्व पर उपेक्षा और अपमान का आरोप लगाया है. जिलाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद जिले की राजनीति में हलचल मच गई है.

36 सालों तक कांग्रेस से जुड़े रहे अनिल मानिकपुरी ने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि 2019 और 2024 में उनके साथ अन्याय हुआ, जबकि उन्होंने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कांग्रेस संगठन में गुटबाजी और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा, पार्टी के कई नेता भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार रहते हुए संगठन को मजबूत करने पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे 2023 के चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. ‘तेरे-मेरे के चक्कर में’ मेरी टिकट काट दी गई.

बेमेरात जिलाध्यक्ष भी दे चुके इस्तीफा, पार्टी की कार्यशैली पर उठाया सवाल

बता दें कि इससे पहले बेमेतरा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंशी पटेल पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. इस्तीफा पत्र में बंशी पटेल ने पार्टी की कार्यशैली और निर्णय प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं. बंशी पटेल ने अपने इस्तीफा पत्र में कहा है कि उन्होंने पिछले 52 वर्षों में कांग्रेस पार्टी की सेवा की. कई बार विभिन्न पदों पर कार्य किया, लेकिन हाल के दिनों में पार्टी के अंदर हो रहे विवाद और निर्णयों से वह आहत हैं. उन्होंने पत्र में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य नेताओं से बेमेतरा जिले की स्थिति के बारे में शिकायत की थी, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली.

राइस मिलर्स और एजेंट के ठिकानों में छापा, मिले इतने कैश के उड़ गए आयकर अन्वेषण टीम के होश

रायपुर-  आयकर अन्वेषण की टीम ने राइस मिलर्स, कमीशन एजेंट्स-ब्रोकर्स के ठिकानों पर मिले कैश में से करीब 7 से 8 करोड़ रुपए कैश सीज कर लिया है. राजधानी सहित राजिम, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग और तिल्दा के सभी ठिकानों पर आयकर जांच दूसरे दिन भी जारी रही.

गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा (आंध्रप्रदेश) में भी आयकर अफसर जांच में जुटे रहे. आयकर अन्वेषण छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के दो राइस मिलर्स, राइस एक्सपोर्टर्स कारोबारी समूह के साथ ही अनाज व्यवसाय से जुड़े कमीशन एजेंट्स, राइस ब्रोकर्स के 25 ठिकानों पर की जा रही जांच दूसरे दिन भी जारी रही. सभी ठिकानों से मिले अहम दस्तावेज से कच्चे में कारोबार और कैश में व्यवसाय किए जाने के ढेरों दस्तावेज मिले हैं. बुधवार सुबह शुरू की गई राइस मिल परिसर, आवासीय ठिकानों और कार्यालयों में मिले कैश में से 7 से 8 करोड़ रुपए कैश सीज कर लिए गए हैं.

गोंदिया-काकीनाड़ा में भी कार्रवाई जारी

राइस मिलर्स और राइस ब्रोकर्स से संबंधित राज्य के बाहर गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा में की जा रही जांच भी गुरूवार को जारी रही. गोंदिया में कमीशन एजेंट-ब्रोकर्स के एंगल और काकीनाड़ा में राइस एक्सपोर्ट किए जाने संबंधी दस्तावेज की छानबीन की जा रही है. मिले दस्तावेज के आधार पर वहां मौजूद संचालक अथवा कंपनी के स्टाफ का बयान लिया जा रहा है.

धान खरीदी की तारीख आगे नहीं बढ़ेगी, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया स्पष्ट

रायपुर-  उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आखिरकार धान खरीदी की तारीख को लेकर मची ऊहापोह को दूर कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार धान खरीदी की तारीख को आगे नहीं बढ़ाएगी. धान खरीदी के लिए 31 जनवरी अंतिम तिथि थी.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में धान खरीदी की तारीख आगे नहीं बढ़ाए जाने के साथ कहा कि कटे हुए टोकनों की ही धान खरीदी होगी. विष्णुदेव सरकार ने व्यवस्था की मॉनिटरिंग की है. प्रदेश के किसानों ने उत्साह पूर्वक धान बेचा है. आज अंतिम दिन है, गणना होगी, और जल्द प्रोत्साहन की राशि जाएगी.

कांग्रेस ने की अवधि बढ़ाने की मांग

इधर कांग्रेस ने धान खरीदी की अवधि बढ़ाने की फिर से माँग की है. कांग्रेस पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कहा कि सरकार धान खरीदी का अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाई है. बड़ी संख्या में किसान धान बेचने से वंचित हुए हैं. हर सोसाइटी में प्रदेश का किसान धान खरीदी से वंचित रहा है. कांग्रेस मांग करती है कि सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदते हुए धान खरीदी की अवधि को बढ़ाए.

हफ्ते भर पहले ही टूट गया रिकार्ड

बता दें कि प्रदेश में 14 नवम्बर से धान खरीदी की जा रही है. धान खरीदी में पिछले साल का 144.92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का रिकार्ड टूट चुका है. इस साल 24 जनवरी तक प्रदेश के 25 लाख 13 हजार किसानों से 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी थी. वहीं धान खरीदी के एवज में 29 हजार 599 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है.

भाजपा-कांग्रेस में पोस्टर वार : BJP ने कहा – कांग्रेस में चल रहा परिवारवाद, कांग्रेस ने लिखा – क्या हुआ तेरा वादा…
भाजपा ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के साथ नाइंसाफी करती आई है. वहीं कांग्रेस ने भी पोस्टर जारी कर भाजपा पर वादाखिलाफ का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर लिखा है कि भाजपा के 20 में से 18 वादे अधूरे हैं. क्या हुआ तेरा वादा.. कांग्रेस में चल रहा परिवारवाद : श्यामबिहारी जायसवाल

परिवारवाद के मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा है कि कांग्रेस में केवल परिवारवाद चल रहा है. रायपुर में पहले महापौर व सभापति प्रमोद दुबे रहे उनकी पत्नी दीप्ति दुबे को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है. चिरमिरी से पूर्व विधायक विनय जायसवाल की पत्नी कंचन जायसवाल महापौर थीं और अब विनय जायसवाल महापौर पद के उम्मीदवार हैं. इसी प्रकार पूर्व में महापौर रहीं किरणमयी नायक महापौर के देवर प्रमोद नायक को बिलासपुर से टिकट दिया गया है. निवर्तमान महापौर एजाज ढेबर और उनकी पत्नी को अलग-अलग वार्ड से प्रत्याशी बनाया गया है.

रायपुर निगम के निवृतमान मेयर एजाज ढेबर पर भी पोस्टर जारी कर बीजेपी ने हमला बोला है. भाजपा ने राजधानी में जगह-जगह गड्ढे खोदने को लेकर तंज कसा है. एक्स पर पोस्टर जारी कर लिखा है कि कांग्रेस ने रायपुर को खोदापुर बना दिया है. प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं की व्यथा सर्वविदित : सुशील आनंद

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा के आरोपों पर कहा है कि चिरमिरी में भाजपा ने महापौर का टिकट जिसे बेचा है, उसने पिछला चुनाव पार्टी के खिलाफ लड़ा था और कुल 4 वोट पाए थे. भाजपा कार्यकर्ताओं का इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है? भाजपा के कार्यकर्ता आने वाले चुनाव में इन्हें सबक सिखाएंगे. जगदलपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के भतीजे सहित दर्जनों कार्यकर्ता, खैरागढ़ जिला उपाध्यक्ष, छुई खदान महिला मोर्चा मंत्री सहित पूरे प्रदेश में भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं की व्यथा सर्वविदित है.
निकाय चुनाव 2025 : 10 नगर निगमों में महापौर के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में, आज नाम वापसी का अंतिम दिन

रायपुर-    प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी पूरी हो गई है. अब 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में हैं. महापौर के 2, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 18 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हुआ है. वहीं पार्षद पद के लिए 69 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त किए गए हैं. बता दें कि आज नाम वापसी का अंतिम दिन है. इसके बाद सभी जगहों की तस्वीरें साफ हो जाएगी कि कहां से कितने प्रत्याशी मैदान में हैं.

स्क्रूटनी के बाद 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 765 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके अलावा निकायों में पार्षद पद के लिए 10737 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं. दुर्ग नगर निगम में महापौर पद के लिए सिर्फ दो ही प्रत्याशी आमने-सामने हैं. यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा. नारायणपुर व बीजापुर निकाय में भी भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर होगी.

11 फरवरी को मतदान, 15 फरवरी को मतगणना

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए चुनाव 11 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 15 फरवरी को कराई जाएगी. कुल 173 नगरीय निकाय के लिए नामांकित प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है.

महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, कांग्रेस राज्य निवार्चन आयोग से करेगी शिकायत, सत्यनारायण शर्मा ने भाजपा पर लगाया अफसरों पर दबाव डालने का आरोप

रायपुर-   कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग के लिए रवाना हुए. इस दौरान शर्मा ने भाजपा पर अधिकारियों पर दबाव डालने का आरोप लगाते हुए धमतरी कलेक्टर को सरकार का गुलाम बताया.

बता दें कि गुरुवार को धमतरी में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ. इस मामले को लेकर कांग्रेसी राज्य निवार्चन आयुक्त से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा, भाजपा खरीद फरोख, दबाव की राजनीति कर चुनाव संपन्न कराना चाहती है. शर्मा ने महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के मामले में कानूनी लड़ाई लड़ने की बात भी कही.

भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या, कोर्ट का रास्ता अपनाएंगे : शर्मा

पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा, हमारे प्रत्याशी का नामांकन दबाव पूर्ण निरस्त कर दिया गया है. चुनाव में इस तरह से दबाव रहेगा तो चुनाव की जरूरत क्या है. भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है. इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे. शर्मा ने कहा, अधर्म की राजनीति बीजेपी करती है. चुनाव में निष्पक्षता जैसा कुछ नहीं है. हम कोर्ट का रास्ता भी अपनाएंगे.

बता दें कि भाजपा ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा को निगम का ठेकेदार बताकर आपत्ति जताई थी. इस मामले में सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने न्यायालय जाने की बात भी कही है.