बाबा साहब का अपमान,नहीं सहेगा हिंदुस्तान- सांसद अवधेश प्रसाद
मिल्कीपुर अयोध्या। संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निमार्ता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पर दिए गए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी आर- पार के मूड में नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को मिल्कीपुर विधानसभा के पांच नंबर चौराहे पर समाजवादी पार्टी द्वारा लोकतंत्र एवं संविधान बचाओ विशाल प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य तिथि शिरकत करने पहुंचे अयोध्या- फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरीके से संसद भवन के भीतर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निमार्ता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। समाजवादी पार्टी इस अपमान को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और बाबा साहब के सम्मान के लिए व संविधान बचाने के लिए समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि देश के गृहमंत्री सार्वजनिक रूप से देशवासियों से अपने द्वारा दिए गए बयान पर माफी मांगे नहीं तो राष्ट्रपति गृहमंत्री को बर्खास्त करें। लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान को बदलने की बात कह रहे थे। अब बाबा साहब का ही अपमान करने पर उतारू हो गए हैं।
मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को जिताकर जनता बाबा साहब के अपमान का बदला लेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश की सरकार जिस तरीके से तानाशाही कर रही है। समाजवादी पार्टी यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी आज महंगाई,बेरोजगारी व किसानों की समस्या चरम पर है। सरकार इन समस्याओं के समाधान के बजाय देश के संविधान को ही कुचलना चाहती है।
जिस तरीके से भाजपा के लोग लगातार संविधान और बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं इसका जवाब मिल्कीपुर के उपचुनाव में जनता जरूर देगी और समाजवादी पार्टी की प्रचंड जीत होगी। सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर मजबूती के साथ जुट जाए और जिस तरीके से भाजपा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रही है। इसको आम जनमानस तक घर-घर बताने का काम करें और उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाएं।
सांसद अवधेश प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ राष्ट्रपति को संबोधित दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार मिल्कीपुर को सौंपा। कार्यक्रम को जयशंकर पांडेय,बख्तियार खान, छोटे लाल यादव, अनूप सिंह, राम जी पाल, माखनलाल यादव, छेदी सिंह, सिराज अहमद, लालदेव चौरसिया, सुनीता कोरी, जय सिंह राणा सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वीराज यादव व संचालन यदुनाथ यादव ने किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Dec 27 2024, 19:49