भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर हुआ आयोजन

अयोध्या।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर भाजपा कार्यालय सहादतगंज में प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। प्रर्दशनी का उद्घाटन जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया।

प्रर्दशनी में विभिन्न माध्यमों से अटल जी के जीवन चरित्र को प्रर्दशित किया गया था। जल शक्ति मंत्री ने मिल्कीपुर विधान सभा के मजनाई गांव में निकली गई सुशासन यात्रा में भाग लिया। यहां उन्होंने ग्राम चौपाल भी लगाई।

चौपाल को सम्बोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री ने कहा कि अटल जी एक अप्रतिम प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। कुशल नेतृत्व, प्रखर वक्ता, कवि तथा राजनीति दृढ़ इच्छा शक्ति उनके विराट व्यक्त्वि के विभिन्न अंग थे। वह पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूर्ण किया। उनके नेतृत्व में भारत ने 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण किया, जिससे भारत वैश्विक मंच पर एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरा। इस दौरान वैश्विक स्तर पर तमाम दवाब के बावजूद अटल जी ने दृढ़ राजनैतिक इच्छा शक्ति का परिचय दिया।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जिसने देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया। सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं से शिक्षा को अधिक समावेशी और सुलभ बनाया गया।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि अटल सरकार की आर्थिक नीतियां उदारीकरण और निजीकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ गरीबों के उत्थान पर केंद्रित थीं।

कार्यालय पर आयोजित प्रर्दशनी में डॉ बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, अवधेश पांडे बादल, कमला शंकर पांडे, अभिषेक मिश्रा, आलोक सिंह रोहित, सहकारी बैंक के सभापति सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, जिला पंचायत सदस्य इंद्रभान सिंह, चंद्रभान सिंह राघवेंद्र पांडे, शैलेंद्र कोरी, परमानंद मिश्रा, राकेश मणि त्रिपाठी, चौपाल में आयोजित चौपाल में, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, आलोक सिंह रोहित, पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे, ,कृष्ण कुमार पांडे राधेश्याम त्यागी राघवेंद्र पांडे, अशोक कसौधन, अर्जुन सिंह, अजय तिवारी, जिपंस अशोक मिश्रा चंद्रभान सिंह, बबलू पासी, चंद्रभान पासवान, लल्लन दुबे, विजेंद्र सिंह, कैलाश प्रधान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी अयोध्या चन्द्र विजय सिंह, बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार, सुल्तानपुर कृत्तिका ज्योत्सना, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर अविनाश सिंह व जिलाधिकारी अमेठी निशा अनंत सहित मण्डल के मुख्य विकास अधिकारीगण एवं मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि रोगी कल्याण के लिए विभाग द्वारा कई लाभपरक योजनाएं संचालित की जाती है जिसकी नियमित समीक्षा की जाए । उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात चिकित्सकों व अन्य की उपस्थिति सी0एच0ओ0 एप के माध्यम से तथा दवाईयों के डिमाण्ड भी आनलाइन ऐप के माध्यम से हों तथा सभी सरकारी चिकित्सालयों की साफ सफाई व शौचालयों की साफ सफाई नियमित बेहतर ढंग से हों। श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिक बन्धुओं हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जाती है। इन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर श्रमिक बन्धुओं को इन कल्याणकारी योजनाओ से जोड़ा जाए।

मण्डलायुक्त ने दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि दिव्यांगजन पेंशन में फैमिली आईडी से संबंधित लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्राथमिकता पर कार्य करें। उन्होंने हर घर जल योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों को खोदा गया है उनके रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ हों। सिंचाई विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गेहूं की बुवाई की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है सिंचाई हेतु पानी की आवश्यकता को देखते हुए नहरों में पानी टेल तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाय। मण्डलायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में ठंड के मौसम को देखते हुए जनपदों के प्रमुख स्थानों नगर निकायों के मुख्यालयों सहित सभी प्रमुख स्थलों पर आमजन को ठंड से बचाव हेतु व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता न मिले उन्हें रैन बसेरो में रखा जाय। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा की तथा कार्यो को गुणवत्ता के अनुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

मंडलायुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में कृषि विभाग, पंडित दीनदयाल स्ट्रीट लाइट योजना, विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, कृषि रक्षा रसायन, जल निगम, सेतुओं का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाया जाये।बैठक के उपरांत बाल अधिकार संरक्षण के सम्बंध में यूनीसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया तथा बाल अधिकार हेतु किये जा रहे प्रयासों आदि पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान मण्डलायुक्त प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं से रूबरू भी हुये तथा उनसे उनकी शिक्षा, रहन-सहन आदि के बारे में जानकारी भी प्राप्त की और उन्हें उपहार भी भेंट किया।

बैठक में बिन्दुवार विवरण संयुक्त विकास आयुक्त विजय कुमार ने प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्री कृष्ण कुमार सिंह, सुल्तानपुर अंकुर कौशिक, अम्बेडकरनगर आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत, अधीक्षण अभियंता गण, अपर निदेशक शिक्षा, संयुक्त निदेशक, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य मण्डल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

अगले चरण में मण्डलायुक्त ने मंडल में कानून व्यवस्था की समीक्षा पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित मण्डल के सभी जनपदों के जिलाधिकारीगण व पुलिस अधीक्षकों के साथ की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। एक अन्य बैठक में आयुक्त के निर्देशन में राजस्व कार्यक्रमो की समीक्षा की जिसमे पांचों जनपदों के अपर जिलाधिकारी राजस्व अधिकारीगण, आबकारी, जीएसटी आदि विभागों के अधिकारियों के अलावा मण्डलीय कार्यालय के वरिष्ठ सहायक गण, पटल सहायक गण आदि उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने दी जानकारी

अयोध्या।क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स दिनांक 30 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से एवं मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 30 दिसम्बर अपरान्ह 1 बजे से तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 05 से 12 जनवरी 2025 तक ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में आयोजित होगी।

वरिष्ठ अधीक्षक श्रेणी 1 जिला कारागार ने दी जानकारी


अयोध्या।वरिष्ठ अधीक्षक श्रेणी-1 जिला कारागार ने बताया कि दिनांक 25 दिसम्बर को आयोजक श्री भाष्कर दास हनुमानगढ़ी धर्माथ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष महंत रामदास जी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मशताब्दी के पावन अवसर पर दिनांक 25 से 27 दिसम्बर 2024 तक जिला कारागार अयोध्या में निरूद्व बंदियों को योग एवं युवा बंदी आत्मबोधात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। योग का कार्यक्रम योगाचार्य श्री प्रभाकर मिश्र द्वारा किया जायेगा। दिनांक 27 दिसम्बर 2024 को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक योग एवं आत्म बोधात्मक प्रशिक्षण होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र, चिकित्साधिकारी सुरेश बहादुर सिंह, समस्त उप कारापाल एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

30 दिसंबर को मिल्कीपुर आएंगे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर

अयोध्या। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) द्वारा 30 दिसंबर को मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव से पहले एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मुख्य अतिथि होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी पूरी ताकत से जुटे हुए हैं और घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करा रहे हैं।

जिलाध्यक्ष डॉ जेपी सेन सुभासपा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर के पदाधिकारी पूरे जोश के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी को विभिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष अमरमणि कश्यप, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि बलिया गुड्डू उर्फ मुस्ताक अहमद, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट रमाकांत शर्मा जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं।

जिलाध्यक्ष ने कहा जनसभा में लाखों की भीड़ जुटने की उम्मीद है, और यह कार्यक्रम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।इन नेताओं ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में आयोजित जनसभा के सफल आयोजन के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह के साथ भाजपा कार्यालय में रणनीतिक विचार-विमर्श किया। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने का आश्वासन दिया और जिले के सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस कार्यक्रम के दौरान सरकार की "जीरो प्रॉपर्टी स्कीम" और पंचायत राज की नीतियों को गांव-गांव, अंतिम परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य भी रखा गया है। विधायक प्रतिनिधि रविंद्र कुमार पांडेय क्षेत्र भ्रमण और जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। साथ ही, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र नायक और मिल्कीपुर विधानसभा अध्यक्ष सूरज शर्मा भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हैं।

सहायक खाद्य आयुक्त के निर्देश पर टीम ने की जांच

अयोध्या।आज दिनांक 26.12.2024 को सहायक आयुक्त (खाद्य), अयोध्या मण्डल के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, जनपद अयोध्या द्वारा गठित टीम द्वारा सोहावल तहसील स्थित tiny tots school और सोहावल चौराहा पर सचल खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से खाद्य पदार्थो के कुल 30 नमूनों की जांच की गयी जिसमें से 24 नमूने मानक के अनुरूप पाए गए जबकि 6 नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। सौंफ के 2 नमूनों में रंग की उपस्थिति पायी गयी, जीरा एवं साबुत धनिया में बाह्य पदार्थ पाया गया जबकि पेड़ा और छेना स्वीट के दो नमूनों में स्टार्च विद्यमान पाया गया। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 55 खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियमावली एवं विनियमों के प्रावधानों कि जानकारी दी गयी। खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री हिमांशु जयंत और श्रीमती सुमित चौधरी सम्मिलित रहीं।

धूमधाम से मनाई गई महाराजा बिजली पासी की जयंती

अयोध्या । नगर पंचायत मां कामाख्या भवानी में बुधवार को महाराजा बिजली पासी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि बैजनाथ रावत अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व रूदौली विधायक रामचंद्र यादव और मां कामाख्या नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि बैजनाथ रावत व विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला ने कहा कि

समाज के लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ संगठित रहने का संदेश दिया। संगठित होने की शक्ति का आनंद अलग ही होता है, और यदि समाज बिखरकर रहेगा तो कोई भी उसे कुचल सकता है।कार्यक्रम के अंतर्गत "वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी दौड़ प्रतियोगिता" भी आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। प्रथम विजेता को 11,000/- रूपये, द्वितीय विजेता को 5,100/- रूपये और तृतीय विजेता को 2,100/- रूपये की राशि प्रदान की गई। इस दौरान पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, तेज तिवारी, कप्तान गिरि बाबा, आलोक चंद्र यादव वेद प्रकाश शुक्ला,भगौती प्रसाद रावत, दुर्गा प्रसाद रावत, सियाराम रावत, जग प्रसाद रावत,सुमन रावत, अमित पासवान, किशोरी लाल भारती जसकरन रावत, रामसेवक रावत शंकर गौतम सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

अटल जी की जयंती पर श्री राम अस्पताल में कंबल वितरण किया-सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता

अयोध्या। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी के अवसर पर माननीय सदर विधायक राजकीय श्री राम चिकित्सालय श्री राम अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी यश प्रकाश सिंह के मौजूदगी में ठंड से बचाव के लिए सदर विधायक ने सभी मरीजों को कंबल वितरित किया गया, कंबल पाकर मरीजों के चेहरे पर दिखी खुशी, इस मौके पर धर्मेंद्र प्रताप सिंह,अभिषेक दास, पूर्व पार्षद अभिराम दास वार्ड रामजश मांझी,बाल कृष्ण वैश्य, अश्वनी गुप्ता, लल्लू शर्मा, रसिक विहारी पाण्डेय, और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

कांग्रेस ने देश की स्वतंत्रता से लेकर आज तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया -मधु पाठक

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी की जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक ने कहा कि कांग्रेस ने देश की स्वतंत्रता से लेकर आज तक बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया, उन्हें साजिश करके चुनाव हराया व उनके सम्मान में कोई स्मारक भी कभी नहीं बनने दिया। मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने देश से लेकर विदेश में बाबा साहेब से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों को स्मारक के रूप में बनवा कर जनता को समर्पित किया व दलित समाज के हित में कार्य किया। बाबा साहेब के प्रति कांग्रेस का द्वेषपूर्ण रवैया इस बात से भी सिद्ध होता है कि इनके शासनकाल में बाबा साहेब को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित नहीं किया गया जबकि अटल जी के सहयोग से 1990 में बाबा साहेब को भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

बाबा साहेब के मरणोपरांत कांग्रेस ने कई दशकों तक संसद के सेंट्रल हॉल में बाबा साहेब का चित्र तक नही लगाया गया। बाबा साहेब ने हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े शोषित-वंचित-पीड़ित की चिंता की, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इस वर्ग का उत्थान नहीं होने दिया।

कांग्रेस ने कभी संविधान दिवस नहीं मनाया वही यह गौरवशाली राष्ट्रीय उत्सव शुरू करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में हुआ है। बाबा साहेब के द्वारा प्रतिपादित राष्ट्रवादी विचार अत्याधिक मजबूत और परिपक्व है यही कारण है कि जब केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने संसद में तथ्यों, तर्कों और प्रमाणों के साथ बाबा साहेब का पक्ष रखा तो कांग्रेस बौखला गई। कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान, समूचे राष्ट्र का अपमान है। कांग्रेस द्वारा किया गया अन्याय, भारत की आत्मा पर प्रहार है।

अयोध्या महोत्सव में दुरदूरिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन

अयोध्या।अयोध्या महोत्सव में गुरुवार को दुरदूरिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 12264 मात्र शक्तियों ने भाग लिया। वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन की टीम ने महोत्सव स्थल पर मौजूद 876 से अधिक ग्रुप की गणना की , जिसमें प्रत्येक ग्रुप में 14 महिलाएं शामिल थी जिसकी कुल संख्या 12,264 पाई गई । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने पूरे कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की और इसमें सम्मिलित प्रत्येक व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ,महानगर संघ चालक डॉ विक्रम प्रसाद पांडेय, पूर्व विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह 'रोहित' उपस्थित रहे । आलोक सिंह ने कहा,यह कार्यक्रम नारी सशक्तीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है । उन्होंने आगे कहा,हमें गर्व है कि हमारी सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हमारा लक्ष्य है कि महिलाएं समाज में समान अधिकारों और अवसरों का आनंद ले सकें। उन्होंने अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष व पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की तथा आई हुई मातृ शक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।अयोध्या महोत्सव न्यास के मीडिया प्रभारी श्रीप्रकाश पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम नारी सशक्तीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके अधिकारों को बढ़ावा देना है।

उन्होंने बताया कि अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव की मंशा है कि जनपद अयोध्या में महिलाओं को सशक्त बनाया जाए और उनके अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक किया जाए। उक्त वर्ल्ड रिकॉर्ड में न्यास के प्रबंधक आकाश अग्रवाल, प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ़ , महासचिव ऋचा उपाध्याय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय यादव, उपाध्यक्ष गिरिजेश त्रिपाठी, भूपेंद्र प्रताप सिंह' बल्ले', संयुक्त सचिव बृजेश ओझा,संगठन सचिव जनार्दन पाण्डेय,कोषाध्यक्ष रेगन सिंह चौहान, उज्ज्वल चौहान, उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा, गौतम सिंह, निकिता चौहान ,स्वाति सिंह, तनु पांडेय, प्रभारी सूर्यांश चोपड़ा ,मीडिया प्रभारी श्री प्रकाश पाठक,आज़ाद सदक, अनूप द्विवेदी, शिप्रा श्रीवास्तव, पूजा अरोड़ा, सुरेश मिश्रा, आलोक तिवारी, शशांक उपाध्याय,सूर्यांश चोपड़ा, स्वाती सिंह, अवनीश सिंह,अभिनव दूबे, राजेश गौड़, अंकित श्रीवास्तव, ताहा, अनिकेत जायसवाल,सिराज, सत्यम ,गरिमा ,शनि सिंह, हर्षित तिवारी आदि उपस्थित रहे l