धूमधाम से मनाई गई महाराजा बिजली पासी की जयंती
अयोध्या । नगर पंचायत मां कामाख्या भवानी में बुधवार को महाराजा बिजली पासी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि बैजनाथ रावत अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व रूदौली विधायक रामचंद्र यादव और मां कामाख्या नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि बैजनाथ रावत व विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला ने कहा कि
समाज के लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ संगठित रहने का संदेश दिया। संगठित होने की शक्ति का आनंद अलग ही होता है, और यदि समाज बिखरकर रहेगा तो कोई भी उसे कुचल सकता है।कार्यक्रम के अंतर्गत "वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी दौड़ प्रतियोगिता" भी आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। प्रथम विजेता को 11,000/- रूपये, द्वितीय विजेता को 5,100/- रूपये और तृतीय विजेता को 2,100/- रूपये की राशि प्रदान की गई। इस दौरान पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, तेज तिवारी, कप्तान गिरि बाबा, आलोक चंद्र यादव वेद प्रकाश शुक्ला,भगौती प्रसाद रावत, दुर्गा प्रसाद रावत, सियाराम रावत, जग प्रसाद रावत,सुमन रावत, अमित पासवान, किशोरी लाल भारती जसकरन रावत, रामसेवक रावत शंकर गौतम सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
Dec 26 2024, 19:23