सहायक खाद्य आयुक्त के निर्देश पर टीम ने की जांच

अयोध्या।आज दिनांक 26.12.2024 को सहायक आयुक्त (खाद्य), अयोध्या मण्डल के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, जनपद अयोध्या द्वारा गठित टीम द्वारा सोहावल तहसील स्थित tiny tots school और सोहावल चौराहा पर सचल खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से खाद्य पदार्थो के कुल 30 नमूनों की जांच की गयी जिसमें से 24 नमूने मानक के अनुरूप पाए गए जबकि 6 नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। सौंफ के 2 नमूनों में रंग की उपस्थिति पायी गयी, जीरा एवं साबुत धनिया में बाह्य पदार्थ पाया गया जबकि पेड़ा और छेना स्वीट के दो नमूनों में स्टार्च विद्यमान पाया गया। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 55 खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियमावली एवं विनियमों के प्रावधानों कि जानकारी दी गयी। खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री हिमांशु जयंत और श्रीमती सुमित चौधरी सम्मिलित रहीं।

धूमधाम से मनाई गई महाराजा बिजली पासी की जयंती

अयोध्या । नगर पंचायत मां कामाख्या भवानी में बुधवार को महाराजा बिजली पासी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि बैजनाथ रावत अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व रूदौली विधायक रामचंद्र यादव और मां कामाख्या नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि बैजनाथ रावत व विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला ने कहा कि

समाज के लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ संगठित रहने का संदेश दिया। संगठित होने की शक्ति का आनंद अलग ही होता है, और यदि समाज बिखरकर रहेगा तो कोई भी उसे कुचल सकता है।कार्यक्रम के अंतर्गत "वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी दौड़ प्रतियोगिता" भी आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। प्रथम विजेता को 11,000/- रूपये, द्वितीय विजेता को 5,100/- रूपये और तृतीय विजेता को 2,100/- रूपये की राशि प्रदान की गई। इस दौरान पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, तेज तिवारी, कप्तान गिरि बाबा, आलोक चंद्र यादव वेद प्रकाश शुक्ला,भगौती प्रसाद रावत, दुर्गा प्रसाद रावत, सियाराम रावत, जग प्रसाद रावत,सुमन रावत, अमित पासवान, किशोरी लाल भारती जसकरन रावत, रामसेवक रावत शंकर गौतम सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

अटल जी की जयंती पर श्री राम अस्पताल में कंबल वितरण किया-सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता

अयोध्या। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी के अवसर पर माननीय सदर विधायक राजकीय श्री राम चिकित्सालय श्री राम अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी यश प्रकाश सिंह के मौजूदगी में ठंड से बचाव के लिए सदर विधायक ने सभी मरीजों को कंबल वितरित किया गया, कंबल पाकर मरीजों के चेहरे पर दिखी खुशी, इस मौके पर धर्मेंद्र प्रताप सिंह,अभिषेक दास, पूर्व पार्षद अभिराम दास वार्ड रामजश मांझी,बाल कृष्ण वैश्य, अश्वनी गुप्ता, लल्लू शर्मा, रसिक विहारी पाण्डेय, और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

कांग्रेस ने देश की स्वतंत्रता से लेकर आज तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया -मधु पाठक

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी की जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक ने कहा कि कांग्रेस ने देश की स्वतंत्रता से लेकर आज तक बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया, उन्हें साजिश करके चुनाव हराया व उनके सम्मान में कोई स्मारक भी कभी नहीं बनने दिया। मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने देश से लेकर विदेश में बाबा साहेब से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों को स्मारक के रूप में बनवा कर जनता को समर्पित किया व दलित समाज के हित में कार्य किया। बाबा साहेब के प्रति कांग्रेस का द्वेषपूर्ण रवैया इस बात से भी सिद्ध होता है कि इनके शासनकाल में बाबा साहेब को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित नहीं किया गया जबकि अटल जी के सहयोग से 1990 में बाबा साहेब को भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

बाबा साहेब के मरणोपरांत कांग्रेस ने कई दशकों तक संसद के सेंट्रल हॉल में बाबा साहेब का चित्र तक नही लगाया गया। बाबा साहेब ने हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े शोषित-वंचित-पीड़ित की चिंता की, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इस वर्ग का उत्थान नहीं होने दिया।

कांग्रेस ने कभी संविधान दिवस नहीं मनाया वही यह गौरवशाली राष्ट्रीय उत्सव शुरू करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में हुआ है। बाबा साहेब के द्वारा प्रतिपादित राष्ट्रवादी विचार अत्याधिक मजबूत और परिपक्व है यही कारण है कि जब केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने संसद में तथ्यों, तर्कों और प्रमाणों के साथ बाबा साहेब का पक्ष रखा तो कांग्रेस बौखला गई। कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान, समूचे राष्ट्र का अपमान है। कांग्रेस द्वारा किया गया अन्याय, भारत की आत्मा पर प्रहार है।

अयोध्या महोत्सव में दुरदूरिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन

अयोध्या।अयोध्या महोत्सव में गुरुवार को दुरदूरिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 12264 मात्र शक्तियों ने भाग लिया। वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन की टीम ने महोत्सव स्थल पर मौजूद 876 से अधिक ग्रुप की गणना की , जिसमें प्रत्येक ग्रुप में 14 महिलाएं शामिल थी जिसकी कुल संख्या 12,264 पाई गई । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने पूरे कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की और इसमें सम्मिलित प्रत्येक व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ,महानगर संघ चालक डॉ विक्रम प्रसाद पांडेय, पूर्व विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह 'रोहित' उपस्थित रहे । आलोक सिंह ने कहा,यह कार्यक्रम नारी सशक्तीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है । उन्होंने आगे कहा,हमें गर्व है कि हमारी सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हमारा लक्ष्य है कि महिलाएं समाज में समान अधिकारों और अवसरों का आनंद ले सकें। उन्होंने अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष व पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की तथा आई हुई मातृ शक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।अयोध्या महोत्सव न्यास के मीडिया प्रभारी श्रीप्रकाश पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम नारी सशक्तीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके अधिकारों को बढ़ावा देना है।

उन्होंने बताया कि अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव की मंशा है कि जनपद अयोध्या में महिलाओं को सशक्त बनाया जाए और उनके अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक किया जाए। उक्त वर्ल्ड रिकॉर्ड में न्यास के प्रबंधक आकाश अग्रवाल, प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ़ , महासचिव ऋचा उपाध्याय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय यादव, उपाध्यक्ष गिरिजेश त्रिपाठी, भूपेंद्र प्रताप सिंह' बल्ले', संयुक्त सचिव बृजेश ओझा,संगठन सचिव जनार्दन पाण्डेय,कोषाध्यक्ष रेगन सिंह चौहान, उज्ज्वल चौहान, उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा, गौतम सिंह, निकिता चौहान ,स्वाति सिंह, तनु पांडेय, प्रभारी सूर्यांश चोपड़ा ,मीडिया प्रभारी श्री प्रकाश पाठक,आज़ाद सदक, अनूप द्विवेदी, शिप्रा श्रीवास्तव, पूजा अरोड़ा, सुरेश मिश्रा, आलोक तिवारी, शशांक उपाध्याय,सूर्यांश चोपड़ा, स्वाती सिंह, अवनीश सिंह,अभिनव दूबे, राजेश गौड़, अंकित श्रीवास्तव, ताहा, अनिकेत जायसवाल,सिराज, सत्यम ,गरिमा ,शनि सिंह, हर्षित तिवारी आदि उपस्थित रहे l

कुमारगंज प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने किया सराहनीय कार्य

अयोध्या।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज अमरजीत सिंह ने सराहनीय कार्य किया है । श्री सिंह ने इस अवसर पर बिरौली झांम व कटघरा गांव की मलिन बस्ती में जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया । कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर दिखी खुशी, पुलिस को धन्यवाद दिया ।

सांसद अवधेश प्रसाद ने किया पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आरपार की लड़ाई लड़ने का किया ऐलान

अयोध्या।सप्त सागर कालोनी में प्रशासन द्वारा निर्माणाधीन भवन जबरदस्ती गिराये जाने को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे और सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ के साथ मौके पर गए । इस अवसर पर उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात किया और कहा कि संसद में बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाएंगे । सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ अन्याय हुआ है । उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में मर्यादा पुरुषोत्तम की मर्यादा को गया है तोड़ा, जिसका पूरी दुनिया में संदेश गया है । सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं और पीड़ितों को न्याय दिलाऊंगा और सत्याग्रह करूंगा । उन्होंने कहा कि वे इस मामले को संसद में उठाएंगे और इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक उठाएंगे । उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे और पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे । इस अवसर पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि 26 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के नेता पीड़ित परिवार के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे । उन्होंने बताया कि 2018 में मनीष गुप्ता के द्वारा सप्तसागर कॉलोनी में प्लॉट लिया गया था और रजिस्ट्री दाखिल खारिज के साथ विकास प्राधिकरण से भवन निर्माण के लिए नक्शा भी पास था । सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि बैंक के तरफ से 20 लाख का लोन भी लिया गया था और करीब 4 महीने से कंस्ट्रक्शन चल रहा था लेकिन रविवार को देर रात बिना नोटिस के एसडीएम सदर के द्वारा यह कार्रवाई की गई । इस अवसर पर पीड़ित परिवार का आरोप है कि बिना किसी नोटिस के बुलडोजर चलाया गया ।

महामना की 163 वीं जयंती पर हिंदू महासभा ने नमन किया


अयोध्या ।हिंदू महासभा के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ,भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 163वीं जयंती के अवसर पर हिंदू महासभा अयोध्या लक्ष्मण घाट स्थित नया मंदिर शीश महल मंदिर में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया । इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि अपने अंदर विभिन्न आयामों को समेटे हुए महामना का व्यक्तित्व विराट था सामाजिक समरसता के वाहक परम हिंदुत्ववादी, महान शिक्षाविद, विधिवेक्ता, पत्रकार, और एक कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में उन्होंने जो कार्य किए उसका ऋणी यह राष्ट्र हमेशा से रहेगा श्री पांडेय ने आगे कहा कि जिस तरह महामना ने हिंदी भाषा की उन्नति व उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए उसके लिए ना सिर्फ हिंदी, बल्कि हिंदीभाषी भी हमेशा अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते रहेंगे, महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहां की महामना पंडित मदन मोहन मालवीय यह मानते थे कि किसी भी राष्ट्र के लिए शिक्षा वहां की संस्कृति का मुख्य आधार है और इसीलिए उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे महान शिक्षा केंद्र की स्थापना की, जिला मंत्री अजय शुक्ला ने कहा कि महामाना सच्चे अर्थों में भारत मां के सपूत और कर्मयोगी थे, अधिवक्ता आदर्श मिश्रा, अधिवक्ता राजेंद्र कुमार पांडेय, अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह,जितेंद्र कुमार उपाध्याय, हरिराम मिश्रा, अवनीश शास्त्री, शत्रुघ्न तिवारी, सत्येंद्र तिवारी ,आस्था, शीतल ,ईश्वर चंद्र शास्त्री, पुष्पांजलि अर्पित करने वाले प्रमुख लोगों में इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अयोध्या की वार्षिक बैठक 12 जनवरी को

अयोध्या।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या की वार्षिक बैठक 12 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से प्रेस क्लब सिविल लाइन जनपद अयोध्या में होगी । जिसमें संगठन से जुड़े सभी सम्मानित पदाधिकारी, सदस्यों एवं संगठन से जुड़े हुए सम्मानित साथियों की उपस्थिति सादर प्रार्थना है। समय से पहुंचकर वार्षिक बैठक को संपन्न करावे उसी दिन सदस्यता व नवीनीकरण फॉर्म भरे जाएंगे।

संगठन को मजबूत बनाए जाने पर चर्चा होगी, संगठन के जिला कमेटी का गठन भी होगा व तहसील अध्यक्षों का भी चयन होगा। 2025 के होने वाले सम्मेलन पर भी रूपरेखा तय की जाएगी। जैसा की 14 फरवरी 2025 को प्रयागराज की धरती पर प्रांतीय अधिवेशन होगा और जनपद के सम्मानित पदाधिकारी व सदस्यों का सदस्यता व नवीनीकरण फॉर्म भी प्रदेश कमेटी के पास वहीं पर जमा होगा। इसलिए समय से फॉर्म भर जाना आवश्यक है।

शीशे की भूल भुलैया का हुआ उद्घाटन

अयोध्या।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर अयोध्या को योगी सरकार का एक और तोहफा मिला है । बताया जाता है कि राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत 3 करोड़ 80 लाख रुपए से तैयार शीशे की भूल भुलैया का उद्घाटन अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी व नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने किया । बताया जाता है कि राम पथ पर बेनीगंज जलकल कार्यालय पर बनाया गया है शीशे की भूल भुलैया । बताते हैं कि माता सीता की खोज की थीम पर आधारित है मिरर इमेज की भूल भुलैया ।

बताया जाता है कि अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के मौके पर प्रति वर्ष श्रद्धालुओं के लिए खुला मुफ्त रहेगा और बाकी के दिन टिकट लेना होगा । शुल्क के रूप में ₹25 प्रति व्यक्ति लगेगा और 10 वर्ष तक के बच्चे को निशुल्क प्रवेश मिलने की बात कही गई । बताते है कि स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए ₹15, विद्यालय समूह में बुकिंग के माध्यम से 50% की छूट दी जाएगी जो दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा ।