हिंदू युवा शक्ति संघ ने श्री तुलसी पूजन दिवस मनाया, सभी सनातनियों को जागृत होना होगा
गया। बुधवार को श्री आदि गदाधर वेदी में हिंदू युवा शक्ति संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। सभी सनातनी हिंदू जो कुछ वर्ष पहले तक 25 दिसबर एवं 1 जनवरी के दिन पश्चिमी सभ्यता का पर्व मनाते थे वो अब सभी तुलसी पूजन दिवस मनाने लगे है।
यह पूरा सप्ताह देश के लिए बलिदान हुए हमारे वीरों के लिए याद करने का समय है। क्रिसमस एवं अंग्रेजी नववर्ष मनाना हम सनातनी भारतीयों के लिए नहीं है। इसीलिए विगत 10 वर्षों से भी ज्यादा समय से हिंदू युवा शक्ति संघ द्वारा यह तुलसी पूजन दिवस निरंतर रूप सभी सनातनियों को जागृत करने के लिए किया जा रहा है।
आज के इस कार्यक्रम में संगठन के सभी कार्यकर्ता विनय गुप्ता, गोल्डी गायब, छोटू बारीक, योगी गुरू जी, रामू गुपुत, ऋत्विक पांडेय, सत्यम पांडे, रौशन पाण्डे इत्यादि उपस्थित हुए। इस समस्त कार्यक्रम की जानकारी पंडित राजा आचार्य जी ने दी।
Dec 25 2024, 22:43