गया के पूर्व सांसद सह राज्य महादलित आयोग के सदस्य कृष्णा कुमार चौधरी का 12वीं पुण्यतिथी मनायी गई
गया। मानपुर मल्लाह टोली में गया के पूर्व सांसद, राज्य महादलित आयोग के सदस्य कृष्णा कुमार चौधरी का 12वीं पुण्यतिथी मनायी गई। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष छोटे भाई और मेयर प्रत्याशी प्रमोद चौधरी ने किया.
कार्यक्रम में उनके प्रतिमा को स्थापित करने का निर्णय लिया गया और गया मानपुर को जोड़ने वाले सिक्स लेन ब्रिज का नाम कृष्णा चौधरी सेतु करने का मांग राज्य सरकार से किया गया. भाजपा मानपुर नगर अध्यक्ष बालाजी ने उनके सासंद कार्यकाल का जिक्र किया और बताया कि गया जिला में पहली बार पीसीसी सड़क का निर्माण ऊन्ही के कार्यकाल से प्रारम्भ हुआ।
समाजसेवी गोपाल पटवा ने बताया कि पूर्व सासंद कृष्णा चौधरी के अथक प्रयास से ही बिथो बियार बान्ध की मांग संसद भवन में रखें तथा बोधगया में होने वाले बौद्ध महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का दर्जा दिलाने में ऊनकी महती भूमिका रही।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बालाजी, प्रमोद चौधरी, गोपाल पटवा, नरेंद्र सिंह, सतीश कुमार सिन्हा, संतोष ठाकुर, विक्की साहनी, प्रदीप चंचल, पंकज लोहानी, पप्पू सिंह, दीपक स्वर्णकार, सूर्यदेव प्रसाद, सुजीत कुशवाहा, देवकी चौधरी, कन्हैया कुमार चौधरी, आदित्य साहनी, दुखन पटवा, मुन्ना पाल, धीरज पासवान, अनुज चौधरी, चुन्नु मालाकार, सतीश साहनी, मनीष तिवारी आदि लोग स्थापित हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Dec 25 2024, 22:22