समाजसेवी महेशी दास की 15वीं परिनिर्वाण दिवस पर 300 गरीब बच्चों के बीच पाठन सामग्री का वितरण किया गया
गया/शेरघाटी। समाजसेवी महेशी दास जी का 15वीं परिनिर्वाण दिवस उनके छोटे पुत्र शेरघाटी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख एवं अंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने करीब 300 गरीब बच्चों के बीच पाठन सामग्री का वितरण करके मनाया।
कृष्ण नंदन कुमार ने कहा कि हमारे पिताजी का सोच था कि जब तक गरीबों के बाल बच्चे पढ़े लिखेंगे नहीं तब तक समाज आगे बढ़ेगा नहीं और उन्हीं के सोच के अनुसार लगातार उनके परिनिर्माण दिवस पर 15 साल से गरीब बच्चों के बीच पाठ सामग्री का वितरण करते आ रहे हैं। और जब तक हम समर्थ रहेंगे तब तक उनका परिनिर्वाण दिवस मनाते रहेंगे।
इस अवसर पर शेरघाटी के विधायक मंजू अग्रवाल ने भी बच्चों के बीच पाठन सामग्री वितरण किया। आज के कार्यक्रम में शिक्षक नागेश्वर दास, शिक्षक राजकुमार दास, चेरकी पंचायत के सरपंच एवं उनके बड़े पुत्र फेकू दास, ज्ञानदीप दास, डॉक्टर गणेश दास, डॉक्टर कारू मेहरा, डॉक्टर श्रीकांत प्रसाद, रामजी दास, ब्रह्मदेव दास, जोगिंदर दास, इंजीनियर सुमित कुमार प्रीतम, इंजीनियर चंदन कुमार इत्यादि लोग यस का भागी बने।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Dec 25 2024, 22:19