*रोडवेज बस से मत्स्य विभाग महाप्रबंधक की कार टकराई,चार लोग घायल,लखनऊ में भर्ती*
सुल्तानपुर,लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के डकाही गांव के पास मिर्जापुर की ओर जा रही कार रोडवेज बस से टकरा गई। कार में चार लोग थे सवार,जिसमें मत्स्य विभाग के महाप्रबंधक भी हुए घायल

इस दुर्घटना में घायलों को लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। लखनऊ में मत्स्य विभाग में महाप्रबंधक के पद पर तैनात अंजना वर्मा जलाशय के टेंडर की नीलामी के संबंध में अपने कुछ सहयोगियों के साथ बीते मंगलवार को सुबह कार से मिर्जापुर जा रही थीं।
*केशकुमारी बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता दें अभियान चलाया गया*
सुल्तानपुर,बच्चों के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता दें के लिए चित्र बनाए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित केशव सिंह ने किया । इस मौके पर उपस्थित मुख्य वक्ता शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एम्बुलेंस को रास्ता दें - सड़क पर बाईं ओर चलें, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं, भीड़ भाड़ में एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन को दाईं लेन से जाने दें 'पहले एंबुलेंस फिर हम' किसी सोच के साथ सड़क पर चलें एंबुलेंस को पहले प्राथमिकता दें। इस मौके पर उपस्थित राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक केशव सिंह ने कहा कि देश में यातायात नियमों के अनुसार एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी गाड़ियों को रोकने पर जेल भी काटनी पड़ सकती है। एंबुलेंस में कोई ऐसा मरीज मौजूद है, जिसकी कंडीशन सीरियस है और सही समय पर इलाज ना मिलने की वजह से उसकी मौत हो सकती है। इस मौके पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापिका कांति सिंह ने बताया कि एंबुलेंस में जब कोई मरीज होता है तो उसे जल्द से जल्द अस्पताल लेकर जाना होता है जिसके लिए एंबुलेंस तेज भी चलती है ऐसी स्थिति में हमारा कर्तव्य है कि हमें पहले एंबुलेंस को रास्ता देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन ज्योति सिंह ने किया। आए अतिथियों के प्रति संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपस्थित डॉ. अनूप मिश्रा , डॉ. दीपा द्विवेदी, गुलफूल बेगम, पम्मी बनो, वीर विक्रम सिंह, हर्षित वर्मा, डॉ.बबिता जैन, डॉ.मुक्ता सिंह, रचना मैम, खुर्शीदा, सीमा यादव , सलिल धुरिया, बृजेंद्र मिश्रा, अंकित आदि उपस्थित रहे।
*राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित होने पर शिक्षकों और साहित्यकारों ने डॉ. दीपा द्विवेदी को दी बधाई*
सुलतानपुर जिले के वैदहा गांव निवासी डॉ.दीपा द्विवेदी हिन्दी प्रवक्ता केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुलतानपुर में कार्यरत हैं। बीते दिनों उन्हें राज्य अध्यापक पुरस्कार में चयनित होने की सूचना पर जनपद में शिक्षकों के खेमे में खुशी की लहर फैल गई। इस अवसर पर साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा और कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने उन्हें उनके मूल निवास पर जा कर उन्हें अंगवस्त्र और मिष्ठान खिलाकर उन्हें बधाई दी। सुलतानपुर जिले के साहित्यकार एवं शिक्षक सर्वेशकांत वर्मा ने कहा कि डॉ. दीपा द्विवेदी का नाम शिक्षा विभाग के सर्वोच्च पुरस्कार राज्य अध्यापक पुरस्कार में चयनित होना सुलतानपुर जनपद के लिए गौरव की बात है और हम सभी शिक्षकों को डॉ. दीपा से प्रेरणा लेनी चाहिए। कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने कहा कि डॉ दीपा की इस महान उपलब्धि ने जनपद का नाम रोशन किया है हम और हमारी कटका क्लब संस्था इनके मंगल भविष्य की कामनाए करती है। मौके पर उपस्थित केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुलतानपुर की प्रवक्ता डॉ. मुक्ता सिंह अपने साथ शिक्षण कार्य करने वाली डॉ. दीपा द्विवेदी को शुभकामना देते हुए कहा की इन्होंने विद्यालय और जनपद के साथ-साथ हम सबको भी गौरवान्वित किया है। पूर्व में राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने वाले केशव सिंह, कांति सिंह सहित रामरती इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक भूपेंद्र नाथ वर्मा ने उनके आवास पर जाकर शुभकामनाएं दी।
*करोड़ों रुपयों से बन रही सड़क अभी से फटने लगी,अनियमितता का बोलबाला*
सुल्तानपुर,निर्माणाधीन सड़क में खामियां देखने को मिली,मामला करौंदीकला विकास खंड के प्रतापपुर गेट से रवनियां चौराहे का है,जहां बनने से पहले निर्माणाधीन सड़क टूटने लगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जा रहा है कार्य। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे है। इस सड़क की लंबाई लगभग साढ़े 9 किमी है जिसके निर्माण में 10 करोड़ 31 लाख रुपये लग रही है।

इसी साल जून माह में इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ था। जबकि सड़क का निर्माण फरवरी में ही पूरा होना था। गिट्टी पड़ते ही चार महीने के लिए कार्य ठप्प हो गया। बीते नवंबर में सड़क का निर्माण फिर से शुरू हुआ। विभाग इस निर्माण कार्य में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही, अनियमितता के साथ कार्य को पूरा किया जा रहा है।
*मंडलायुक्त ने जिला सहकारी बैंक,निर्माणाधीन राजकीय बालिका ITI कॉलेज,नवनिर्मित शिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व किसान सहकारी चीनीमिल का औचक निरीक्षण*
सुलतानपुर,मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या गौरव दयाल का जनपद भ्रमण के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक,पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षण भवन लो0नि0वि0 में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात आयुक्त द्वारा जिला सहकारी बैंक लि. मुख्यालय,50 लाख से अधिक लागत की परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन राजकीय बालिका आई.टी.आई.कॉलेज,वि0ख0 दूबेपुर, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, दूबेपुर व किसान सहकारी चीनी मिल लि0 टेढुई का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा सर्वप्रथम जिला सहकारी बैंक लि0 सुलतानपुर निबन्धन सं0 98/3 अप्रैल,1912 का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय कुमार से सहकारी बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिला सहकारी बैंक लि0 की निबन्धन सं0 98/3 अप्रैल, 1912 है, जिसमें एक प्रबन्ध कमेटी है,जिसके कुल अध्यक्ष सहित 12 सदस्य हैं। जिला सहकारी बैंक लि0 का विस्तार सुलतानपुर एवं अमेठी है। जिला सहकारी बैंक पूर्णतया कम्प्यूटरयुक्त सी.बी.एस. पर कार्य रही है, ग्राहकों को आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी. एवं एस.एम.एस. की सेवाएं दी जा रही है। आयुक्त द्वारा ऋण वितरण की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की, तो उन्होंने अवगत कराया कि जिला सहकारी बैंक लि0 में वर्ष 1997-98 से बैंक से सम्बद्ध समितियों में ऋण वितरण का कार्य तरलता के अभाव एवं समितियों के डिफाल्टर होने के कारण बाधित/बन्द हो गया था,परन्तु बैंक अपनी शाखाओं के माध्यम से किसानों को डायरेक्ट के.सी.सी. की सुविधा वर्ष 2021-22 से प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक के अन्तर्गत 17 शाखाएं एवं एक मुख्यालय संचालित है,जिसमें 05 शाखाएं जनपद-अमेठी से संचालित हो रही हैं। बैंक की समस्त शाखाओं के खातेदारों की संख्या-135812 है, जिनका जमा धन निक्षेप के रूप में रूपये 9774.02 लाख रू0 जमा है। उन्होंने बताया कि बैंक से सम्बद्ध जनपद सुलतानपुर में 116 एवं जनपद अमेठी में 70 समितियां संचालित है, कुल सम्बद्ध समितियों की संख्या-186 है, जिसके सापेक्ष 174 समितियों की 10-10 लाख रू0 की उर्वरक ऋण सीमा बैंक से स्वीकृत है, समितियों द्वारा 01.04.2024 से 13.12.2024 तक 4010.88 लाख व्यवसाय किया जा चुका है। मा0 आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि ऋण वितरण की स्थिति में सुधार किया जाय तथा समितियों को और मजबूत किया जाय। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात आयुक्त महोदय द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन राजकीय बालिका आई.टी.आई., वि0ख0 दूबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एकेडमिक ब्लाक, (G+2) का निर्माण, (भू-तल 11 कक्ष एवं 2 टायलेट, प्रथम-तल पर 12 कक्ष एवं 2 टायलेट व द्वितीय-तल पर 9 कक्ष एवं 2 टायलेट), वर्कशाप का निर्माण, 02 नग टाईप-I आवास का निर्माण, 01 नग टाईप-III आवास का निर्माण, गार्ड रूम का निर्माण, बाउण्ड्रीवाल (483 मीटर) का निर्माण कार्य, ओवर हेड टैंक (20 किलो लीटर) के निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया। उक्त निर्माण कार्य की कार्यदायी संस्था यू0पी0 पी.सी.एल. निर्माण इकाई अयोध्या है। मा0 आयुक्त महोदय द्वारा सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की गयी। कार्यदायी संस्था के जे.ई. द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना की कुल लागत रू0 1260.00 लाख है, जिसमें (केन्द्र रू0 756.00 + राज्यांश रू0 504.00 लाख) वर्कशाप का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य प्रगति पर है, एकेडमिक ब्लाक का फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है। मा0 आयुक्त महोदय द्वारा कार्य पूर्ण कराने की तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि जून, 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। आयुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ससमय कराना सुनिश्चित करें, जिससे यथाशीघ्र पूर्ण रूप से संचालित किया जा सके। तत्पश्चात मा0 आयुक्त महोदय द्वारा गोमती एक्शन प्लान के अन्तर्गत निर्मित सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, दूबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राप्त की गयी। उक्त कार्य जल जीवन मिशन(ग्रामीण) के द्वारा कराया गया है। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि शहर के नालो से आने वाले प्रदूषित जल का शोधन उक्त प्लांट में किया जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त सीवरेज प्लांट एस.टी.पी. ऑक्शीडेंसन पॉन्ड तकनीकि पर आधारित है। मा0 आयुक्त महोदय द्वारा ट्रीटमेन्ट की शोधन क्षमता के बारे में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की गयी।  आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में बने मार्ग को सही कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया जाय कि उक्त कार्य को सही करायें। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई व सीवरेज प्लांट की देख-रेख हेतु विशेष रूप से निर्देश दिये। तत्पश्चात मा0 आयुक्त महोदय द्वारा किसान सहकारी चीनी मिल लि0 टेढुई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, गन्ने की उपलब्धता, पेराई क्षमता, क्रय केन्द्र, गन्ना मूल्य भुगतान, उत्पादन क्षमता, मिल की वित्तीय हानिया आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त मिल की पेराई की क्षमता 1280 टन गन्ना प्रतिदिन की है। गन्ना एरिया 2024-25 में 2524 हेक्टेयर है। 02 गन्ना क्रय केन्द्र वर्तमान में संचालित है। मा0 आयुक्त महोदय द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर की साफ-सफाई को और बेहतर किया जाय। उन्होंने मिल को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करने हेतु सभी आवश्यक उपाय किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल चन्द्र, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का जनपद स्तरीय करियर गाइडेंस मेले का आयोजन*
आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 सोमवार के दिन राजकीय शिल्पकार अनुदेशक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर सुल्तानपुर में समग्र शिक्षा माध्यमिक सुल्तानपुर के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए जनपदीय करियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी 26 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने नोडल शिक्षक की उपस्थिति में अपने विद्यालय के स्टाल लगाए। कार्यक्रम का प्रारंभ जिला सेवायोजन अधिकारी दिनकर कुमार और जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, डॉ बी के झा, पूर्व विभागाध्यक्ष वाणिज्य के एन आई पी एस एस,सुल्तानपुर और प्रतिष्ठित व्यवसाय संदीप श्रीवास्तव, संस्थान के अधिष्ठाता महेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में सरस्वती की प्रतिभा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डॉ बी के झा ने करियर के विभिन्न क्षेत्रों के विषय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जानकारी दी और करियर में गुणवत्ता बढ़ाने के विषय पर विभिन्न आई टोल से अवगत कराया। जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर ने कार्यक्रम में आए हुए प्रधानाचार्य का धन्यवाद करते हुए छात्रों के भविष्य के लिए करियर मेला के महत्व को रेखांकित किया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर ने माध्यमिक शिक्षा में कैरियर गाइडेंस के पंख पोर्टल के विषय में जानकारी दी। सेवायोजन कार्यालय से संबंध कंचन पांडे ने करियर विकल्पों के विषय में विस्तृत रूप से बताया तथा माध्यमिक शिक्षा के उपरांत संगम पोर्टल के विषय में अवगत कराया। जिला संयोजन अधिकारी डॉ दिनकर कुमार ने बच्चों को कार्यालय द्वारा किए जा रहे सेवायोजन कार्य के विषय को विस्तार में बताया। संदीप श्रीवास्तव ने हॉस्पिटैलिटी और रेस्टोरेंट होटल मैनेजमेंट के विषय पर जानकारी प्रदान की। डॉ राजीव त्रिपाठी ने चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल आदि क्षेत्रों के विषय में जानकारी साझा की। संस्था के अधिष्ठाता धर्मेंद्र कुमार ने संस्था में हो रहे अनुदेशक परीक्षण के विषय में विस्तार से जानकारी दी और छात्रों को इस दिशा में करियर बनाने की मार्गों का तरीका बताया। स्टॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राजकीय हाई स्कूल कनौरा, द्वितीय पुरस्कार केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर तथा तृतीय पुरस्कार राजकीय हाई स्कूल सलाहपुर को प्राप्त हुआ। जनपद स्तरीय करियर मेले में भाषण प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज इमलिया सिकरा के सुमित अग्रहरि, द्वितीय पुरस्कार अनुकल्प सिंह राजकीय हाई स्कूल कनकपुर शिकवा तथा तृतीय पुरस्कार राजकीय हाई स्कूल सलाहपुर शाहपुर नानेमऊ के प्रतिभा पांडे ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी तथा संयोजन जिला समन्वयक अखिलेश पांडे ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा नोडल शिक्षक उपस्थित रहे। जिसमें मो0 रफीक , नसरीन, अब्दुल कादिर, राकेश सिंह, संजय मिश्रा, विजय प्रकाश मौर्य, सूर्यभान, धर्मेंद्र मिश्रा, रोहित सिंह, संदीप कुमार, पंकज सिंह, जयप्रकाश साधना त्रिपाठी, शालिनी सिंह,ज्योति मिश्रा,वर्मामंजू सोनी आदि उपस्थितरहे।
*मानहानि मामले में अब नए वर्ष में होगी सुनवाई*
सुल्तानपुर,राहुल गांधी पर दर्ज मानहानि मामले में अब 2 जनवरी को होगी सुनवाई।

वादी के आश्वस्थ होने के कारण आज नही हो सकी मामले में सुनवाई।

तकरीबन 6 साल पूर्व कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गृहमंत्री अमित शाह पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने की थी अभद्र टिप्पडी।

अभद्र टिप्पडी करने के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता विजय मिश्रा ने दर्ज करवाया था एमपी-एमएलए कोर्ट में मानहानि का केस।

मामले में जमानत पर चल रहे है काँग्रेस सांसद राहुल गांधी।

सुल्तानपुर जिला न्यायालय के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है राहुल गांधी पर दर्ज मानहानि का मुकदमा।
*साठ हजार की लालच में खानी पड़ी जेल की हवा,दूसरे के स्थान पर दे रहा था सीटेट की परीक्षा*
सुलतानपुर में सीटेट परीक्षा के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई।बहरहाल विद्यालय प्राचार्य की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है 60 हजार रुपए लेकर पकड़ा गया मुन्ना भाई दूसरे युवक के नाम पर परीक्षा दे रहा था। दरअसल कल रविवार को सीटेट की परीक्षा चल रही थी। इसी कड़ी में सुल्तानपुर जिले के कई कॉलेज में इसका सेंटर बनाया गया था। नगर के ओमनगर स्थित गोपाल पब्लिक स्कूल में भी परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान जब चेकिंग चल रही थी चेकिंग करने वालों को एक आदित्य मिश्रा नाम का युवक कुछ संदिग्ध दिखाई पड़ा तो उन्होंने उससे पूछताछ शुरू कर दी। टीम द्वारा कड़ाई से पूंछतांछ की गई तो मामला खुलकर सामने आ गया। दरअसल प्रयागराज जिले के आदित्य मिश्रा के नाम पर गाजीपुर जिले का रहने वाला गौरव कुमार सिंह परीक्षा दे रहा था। जिसके बाद प्राचार्य ने पुलिस बुलाई और तहरीर देकर उसे उनके हवाले कर दिया। बताया जा रहा है परीक्षा देने के नाम पर गौरव सिंह ने आदित्य मिश्रा ने 60 हजार रुपए लिए थे और उसको पास करवाने की जिम्मेदारी ली थी। बहरहाल पकड़े जाने के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं पुलिस भी आरोपी गौरव कुमार सिंह से पूछताछ में जुट गई है।
*दुबके रहते हैं जब लोग रजाई में,गोमती मित्र जुट जाते हैं सफाई में*
सुल्तानपुर..स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के चलते धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बना चुके गोमती मित्र मंडल ने अपनी मुहिम को और धार देने का मन बना लिया है,रविवार साप्ताहिक श्रमदान के दिन पूर्णिमा के स्नान को आये श्रद्धालुओं से गोमती मित्रों ने धाम पे स्वच्छता बनाये रखने के लिये निवेदन किया। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने "न ये जात न वो जात,अब होगी बस स्वच्छता की बात" के नारे के साथ गोमती मित्रों को हर घर,प्रतिष्ठान,सरकारी दफ्तर,निजी दफ्तर में जाकर लोगों को केवल सरकारी व्यवस्था के भरोसे ना रहते हुए स्वयं भी अपने अगल बगल स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए समझाने का प्रयास करेंगे व सभी प्रतिष्ठानों के स्वामियों से अपने प्रतिष्ठान के सामने एक कूड़ा दान रखने के लिए समझाया जाएगा।
लोगों को सीताकुंड धाम आने,वहां की स्वच्छता देखने व मां गोमती की आरती में पहुंचने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। साप्ताहिक श्रमदान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, आलोक तिवारी,राकेश मिश्रा,संत कुमार प्रधान,राकेश सिंह दद्दू,मौर्य रामकुमार,अमित पांडा,सेनजीत कसौधन दाऊजी,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक,अजय प्रताप सिंह,सुजीत कसौधन,सोनू सिंह, आयुष,प्रांजल,अर्पित,श्याम, अवनीश,लड्डू,रोहित आदि उपस्थित रहे।
*एक साथ कई गाड़ियों की हुई टक्कर, मौके पर पहुंची पुलिस रास्ता खुलवाने का कर रही प्रयास*
सुल्तानपुर,बीती देर शाम कोतवाली चांदा के सोरावा चौराहे पर भीषण एक्सीडेंट। कई गाड़ियों की आपस में टक्कर से मचा हाहाकार। सुल्तानपुर से जौनपुर जाने वाली पटरी पर हुई भिड़ंत। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भिड़ंत में एक पिकअप,एक स्कॉर्पियो,एक बलेनो, और एक बस तो वही और दो ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त! मौके पर पहुंची पुलिस सभी गाड़ियों को हटवाने की कोशिश शुरू कर दी है।