नवादा :- जुआ खेलने को ले हुये विवाद में युवक पर जानलेवा हमला
नवादा नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में युवक पर जानलेवा हमला किया गया। उसके गर्दन और कमर पर वार किया गया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया।


इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान नगर के मिर्जापुर मुहल्ले के जागेश्वर यादव के पुत्र रौशन कुमार उर्फ बिल्ला के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह अपने दोस्त के साथ मिर्जापुर के कृष्ण गार्डन के मैदान में बैठा था। अचानक दो की संख्या में आए बदमाशों ने सबसे पहले सीधे गर्दन पर वार कर दिया।

इसके बाद कमर पर भी प्रहार किया गया। जिससे वह लहुलूहान होकर गिर पड़ा। यह देख स्थानीय लोगों ने हल्ला किया तो दोनों हमलावर वहां से भाग गए। इसके बाद जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी बिल्ला एक महीना पहले ही जेल से बाहर आया है। पूर्व में हथियार व डकैती के मामले में पुलिस ने नगर थाना पकड़ कर जेल भेजा था।

फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है। जख्मी ने बताया कि मिर्जापुर मोहल्ले के अर्जुन चौधरी का पुत्र गुड्डू चौधरी और सुनील चौधरी द्वारा मेरे शरीर पर वार किया गया है और मेरी हत्या करने की कोशिश दोनों ने की है। बताया जाता है कि जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ था और विवाद में युवक की शरीर पर वार किया गया है।

गर्दन और कमर पर पसली से वार किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार और निरंजन सिंह पहुंचकर पूरे मामला की जांच शुरू कर दिए हैं। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला की जांच करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- घर में घुसकर युवती पर चाकू से हमला, सोने की चेन लूटकर अपराधी फरार, मचा हड़कंप
नवादा जिले में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।


युवती ने भी बदमाशों का डटकर सामना किया लेकिन बदमाशों के दुस्साहस के आगे टिक नहीं पाई। युवती को लहूलुहान करने के बाद बदमाश युवती के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गये। जख्मी हालत में युवती को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बेखौफ बदमाश गलत नीयत से घर में प्रवेश कर गए।

घर में अकेली देख युवती के साथ मारपीट की। युवती द्वारा विरोध करने पर उसे चाकू से मार कर घायल कर दिया। बेखौफ बदमाशों द्वारा युवती के गले से सोने का चेन छीन कर बदमाश चलते बने। घटना नगर थाना क्षेत्र की है। इस मामले में पीड़िता के बयान पर दर्ज प्राथमिक में दो लोगों को आरोपित किया गया है।

इनमें अरुण यादव और महेश्वर यादव शामिल हैं। दोनों नगर थाना क्षेत्र के खेमचंद बीघा ननौरा गांव के निवासी छोटू यादव के पुत्र बताए जाते हैं। नगर थानाध्यक्ष के मुताबिक घटना के बाद से दोनों आरोपित फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- डीएम की चेतावनी मरीजों के इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अस्पताल प्रशासन को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
नवादा डीएम रवि प्रकाश ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।


डीएम रवि प्रकाश ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर विभिन्न विभागों की व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने सदर अस्पताल परिसर में निबंधन काउंटर पर निबंधन कर्मी की कमी रहने के कारण मरीजों को बहुत देर तक लाइन में खड़े रहने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

डीएम द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि निबंधन काउंटर पर ज्यादा से ज्यादा कर्मी की प्रतिनुक्ति करें एवं निबंधन काउंटर पर निबंधन कर्मियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। पैथोलॉजी जांच में सुविधा बढ़ाने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पोस्टमॉर्टम हाउस का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने विभाग द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं पोस्टमॉर्टम हाउस में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम हाउस के अंदर प्रकाश एवं आधुनिक यंत्र आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। पोस्टमॉर्टम हाउस के बगल में बैठने की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों द्वारा डीएम को बताया कि वार्ड में गंदगी और काफी मच्छर है, जिससे हम लोगों को रहने में काफी परेशानी होती है।

जिलाधिकारी ने उपस्थित सिविल सर्जन को सर्जिकल वार्ड में साफ-सफाई एवं मच्छरों से बचाव के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएम रवि प्रकाश ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों को गंभीरता से काम करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन नवादा, गोपनीय शाखा प्रभारी, अस्पताल उपाधीक्षक, डीपीएम, अस्पताल प्रबंधक सदर अस्पताल के अन्य पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 50 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 17 नवम्बर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, हत्या में 03, मद्य निषेध में 7 लूट में 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 38 कुल 41 गिरफ्तारियां हुई। वाहन जॉच के क्रम में कुल 715 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 1 लाख 18 हजार 5 सौ रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 01 एवं ट्रैक्टर 01 बरामद देशी कट्टा 01 थरनेट 01 गोली, खोखा 03 किया गया। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा:- श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा द्वारा दिनांक-20.11.2024 को
नवादा:- श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा द्वारा दिनांक-20.11.2024 को संयुक्त श्रम भवन ( सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा । जिसमें बिग ट्रीमैनेजमेंट प्रा0लि0 नोएडा के द्वारा ऑपरेटर के 50 पद के लिए योग्यता 10वीं0, 12वीें, आई0टी0आई0, इलेक्ट्रिशियन एवं डिप्लोमा है। सैलरी 10000 से 18000 हजार तक । अन्य सुविधा कैंटिन एवं बस फ्रि। उम्र-18 से 35वर्ष।कार्यस्थल-नोएडा एवं बिलासपूर (गुरूग्राम,हरियाणा) है। इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन ( सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं NCS Portal पर निबंधित है वही आवेदक एवं आवेदिकाएं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं निबंधित नही है वो आवेदक एवं आवेदिकाएं NCS Portal अपना निबंधन कराकर भाग लेसकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, ICDS, नवादा, द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय
नवादा :- जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, ICDS, नवादा, द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के आलोक में वित्तीय संक्षारता विशेषज्ञ, लेखा सहायक,



डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं एम०टी०एस० पद के लिए दिनांक-08.12.2024 को समय-11:00 बजे पूर्वाहन में अपर समाहर्त्ता, नवादा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में प्रकाशित औपबंधित मेधा सूची के अवरोही क्रम (Descending order) रिक्त पदो के विरूद्ध पाँच गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाता है । साक्षात्कार सूची नवादा NIC के वेबसाईट पर अपलोड किया जाय ताकि आवेदनकर्ता साक्षात्कार में ससमय भाग ले सकें। अभ्यर्थी अपना सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र एवं आरक्षित वर्ग का जाति प्रमाण-पत्र (जो आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया गया था), अनुभव प्रमाण-पत्र, फोटोयुक्त पहचान-पत्र/आधार कार्ड एवं अन्य वांछनीय अहर्ता से संबंधित सभी आवश्यक कागजात मूल प्रति में एवं उसकी क्रमशः स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति (2 सेट में) के साथ उक्त निर्धारित तिथि को ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें। अभ्यर्थी के अनुपस्थित रहने की स्थिति में दुबारा मौका नहीं प्रदान किया जाएगा। सभी प्रकार की अद्यतन सूचना प्राप्त करने हेतु NIC के वेबसाईट पर देखा जा सकता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- द्वितीय अपील के तहत् 02 शिकायतों का हुआ निपटारा
श्री रवि प्रकाश , जिला पदाधिकारी, नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की।


आज द्वितीय अपील के तहत 03 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 02 मामलों का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया। प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद श्री विनय कुमार , प्रखंड वारिसलीगंज द्वारा नाली का पानी का निकासी अवरुद्ध होने पर नाली का पानी घर में जमा हो जाने के संबंध में ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया था, जिसको संबंधित पदाधिकारी द्वारा जॉचोपरान्त मामले का निपटारा कर दिया गया। परिवादी शंभू कुमार , प्रखंड सिरदला द्वारा पारित आदेश से विक्षुब्ध होकर बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया। जिसमें संबंधित पदाधिकारी द्वारा जॉच प्रतिवेदन भेजा गया, जिसके अनुसार शिकायत का निपटरा कर दिया गया। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों में पंचायतों से संबंधित विवाद/समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर और रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है। विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब ऑनलाईन भी शिकायतें अपील की जा सकती है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- विवाहिता की संदिग्ध मौत, श्मशान घाट से अधजला शव बरामद
नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र में ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी ।


पुलिस ने मृतका का अधजला शव श्मशान घाट की चिता से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेजा है। मृतका के मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर जान से मारने का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के हाट पर मोहल्ले के विजय सिंह की पुत्री लवली कुमारी के रूप में की गयी गया है। मायके वालों ने बताया कि उनकी पुत्री लवली की हत्या के बाद ससुराल वाले शव का अंतिम संस्कार करने के लिए चुपके से समहरीगढ़ गांव स्थित श्मशान घाट लेकर चले गए थे।

इस बीच जब हमलोगों को हत्या की सूचना मिली रोह थाना को सूचना दी ।पुलिस मौके पर पहुंचकर चिता से अधजला शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के हाट पर मोहल्ले के विजय सिंह ने अपनी पुत्री की शादी वर्ष 2014 में रोह थाना क्षेत्र के समहरीगढ़ गांव के रामस्वारथ सिंह के पुत्र पिंटू सिंह के साथ की थी।

बताया गया है कि ससुराल के लोगों द्वारा लवली को लगातार प्रताड़ित किया जाता था और साथ हीं किसी दूसरे लड़के से अवैध संबंध होने का घिनौना आरोप भी लगाया जाता था। मृतका के पिता विजय सिंह ने पुलिस को बताया है कि गांव के कुछ लोगों से सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। सूचना पर वे तुरंत पुत्री के ससुराल पहुंचे, जहां उन्हें घटना की पूरी जानकारी मिली। मृतका के पिता की मानें तो समहरीगढ़ गांव पहुंचने के पूर्व ही शव को जलाया जा रहा था।

पिता खुद श्मशान घाट पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच अधजले शव को बरामद कर लिया। मृतका के पिता विजय सिंह ने प्राथमिकी में लवली कुमारी के पति पिंटू सिंह, ससुर राम स्वारथ सिंह, सास शैला देवी और दो गोतनी समेत अन्य को आरोपित किया है। फिलहाल रोह थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को श्मशान घाट से कब्जे में लिया,जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । मृतका के मायके वालों द्वारा आवेदन दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजन द्वारा दिए आवेदन के आधार पर मामले पर कार्रवाई किया जाएगा। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बसंत कुमार राय, थानाध्यक्ष रोह, नवादा ने कहा पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 56 लीटर विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, वाहन जब्त, रजौली चेक पोस्ट पर उत्पाद पुलिस ने की कार्रवाई
नवादा उत्पाद पुलिस को बडी़ सफलता मिली है। बिहार-झारखंड सीमा पर जिले के रजौली चेक पोस्ट पर एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।


बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान विभिन्न ब्रांडों के 56 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शराब परिवहन कर रहे एक कार को जब्त किया गया। बताया जाता है कि महिंद्रा केयूवी वाहन संख्या- बीआर 01 पीएच/ 5528 को जांच के चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने रुकवाया।

वाहन की तलाशी के दौरान रॉयल स्टैग और इम्पेरियल ब्लू व्हिस्की के 97 बोतल लगभग 56 लीटर शराब बरामद हुआ। वाहन में सवार कारोबारी रजौली थाना क्षेत्र के कुंडला मुहल्ला निवासी अल्लाउदीन मियां का पुत्र वाहिद आलम को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद पुलिस ने नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण से ग्रामीण नाराज, युवक की संदिग्ध मौत के बाद भड़के, स्थानीय विधायक विभा देवी हुईं भावुक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा जल उद्वह योजना फेज-2 के लिए जिले के नारदीगंज प्रखंड मोतनाजे गांव और मधुबन गांव के ग्रामीण भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं।



आक्रोशितों का कहना है कि जान दे देंगे मगर अपनी जमीन नहीं देंगे। इस बीच मोतनाजे गांव के भगवान दास की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक भगवान दास के परिजनों ने पुलिस प्रशासन द्वारा बल के प्रयोग किये जाने से चोटिल होने के कारण जाने उनकी मौत का कारण बताया है।आन्दोलनकारी पुलिस लाठीचार्ज से चोटिल होने का आरोप लगा रहे हैं। आन्दोलनकारी सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण किए जाने के प्रयास का विरोध कर रहे हैं। गंगाजल आपूर्ति योजना के पहले चरण में वाटर संग्रहण क्षेत्र का निर्माण मोतनाजे गांव की पहाड़ी के पास किया गया है, जबकि दूसरे चरण में गांव की पहाड़ी के दूसरे हिस्से का उपयोग करने के लिए ग्रामीणों की 141.03 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना है।
ग्रामीण अपने गांव की जमीन नहीं देने को लेकर अड़े हैं। गंगाजल आपूर्ति योजना फेज-02 के लिए मधुबन जलाशय का निर्माण कार्य करना है लेकिन ग्रामीण इसके लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचीं विधायक विभा देवी ने प्रशासन को बेलगाम बताया । इस बीच विधायक विभा देवी घटना से भावुक दिखीं। मृतक भगवान दास के परिजनो को दोषियों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग कई पीढ़ियों से गांव में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से पूरे गांव को खाली कराया जा रहा है। हमें नये जगह पर नहीं जाना है। हमलोग आत्मदाह कर लेंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !