बेगूसराय में वन विभाग के अपने नाम से खतियान बनवाने की सूचना से किसानों में आक्रोश, निकाला जन जागरण यात्रा
बेगूसराय : जिले के कावर परिक्षेत्र में विशेष भूमि सर्वेक्षण हो रहा है। इस दौरान वन विभाग के अपने नाम से खतियान बनवाने की सूचना से किसानों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इस बड़ी परेशानी से आंदोलनरत हुए किसानों ने आज जन जागरण यात्रा निकाला।
कावर के किसानों ने आंदोलन के लिए गठित कावर किसान महापंचायत के प्रतिनिधियों और सैकड़ों किसानों द्वारा कांवर परिक्षेत्र के पोषित गांव और रैयतों के बीच अपनी जमीन बचाने के लिए आंदोलनरत होने को लेकर जान जागरण किया जा रहा है।
किसानों की यह जन जागरण यात्रा मंझौल के जगदंबी पुस्तकालय से शुरू हुई। अर्जुन टोल, खांजहांपुर, नारायण पीपर, परोड़ा, एकंबा, कनौसी, मणिकपुर, रजौड़, सकड़ा, हरसाइन होते हुए जगदंबी पुस्तकालय परिसर में समाप्त है।
इसमें शामिल सैकड़ों किसानों के जत्थे ने कावर परिक्षेत्र के तमाम गांवों में रुक कर किसानों से बात की। इसके साथ ही एकजुट होकर किसानों से संघर्ष करने का आह्वान किया। बताया गया कि पहले गलत तरीके से हमारी जमीन का अधिसूचना जारी किया गया। अब कब्जा करने की तैयारी है।
किसानों का कहना है कि सरकार चाहती है कि भूख से मार दिया जाए। 1986 में 5467 एकड़ का जिला गजट और 1989 में 6311 हेक्टेयर का बिहार गजट कर दिया गया। 5 जनवरी 2013 को डीएम ने 6311 हेक्टेयर जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दिया। अब वन विभाग ने लेटर निकाल दिया कि 1989 में अधिसूचित कावर की सभी जमीन का सर्वे वन विभाग के नाम से किया जाए।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट







Oct 21 2024, 17:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k