रामगढ़ पुलिस मेंस एसोसिएशन का विदाई समारोह का आयोजन।


रामगढ़। रामगढ़ पुलिस मेंस एसोसिएशन के तरफ से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रामगढ़ जिला बल के सात आरक्षियों का तबादला भिन्न-भिन्न जिला में हुई है इस कार्यक्रम में सार्जेंट मेजर  मंटू यादव, रामगढ़ पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष करण कुमार यादव एवं हमारे संगठन के सभी सदस्य, रामगढ़ जिला बल के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे और सभी को मोमेंटो देकर अग्रिम विदाई का शुभकामना दी गई।
रामगढ़ पुलिस कप्तान से मिला दशहरा कमिटी का प्रतिनिधिमंडल,विशिष्ट अतिथि के रूप में किया आमंत्रित।

रामगढ : फुटबॉल ग्राउंड रामगढ़ में बारह अक्तूबर को आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित करने दीपक सोनकर की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस मुख्यालय पहुंच कर पुलिस कप्तान अजय कुमार को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया। आमंत्रण पत्र सौंपने वालों में समिति के अध्यक्ष दीपक सोनकर,उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,सचिव गौतम सिंह उपस्थित रहे।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास द्वारा स्वर्गीय रामविलास पासवान का चौथी पुण्यतिथि मनाई गई

रामगढ : मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एवं दलित सेना के संस्थापक पद्मभूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान का मंगलवार को चौथी पुण्यतिथि के रामगढ़ जिला अध्यक्ष केवल पासवान का आवास पर उनके चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित कर उनके चरणों में नमन किया। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनको याद करते हुए रामगढ़ जिला अध्यक्ष केवल पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान का शानदार व्यक्तिगत देश की युवा पीढ़ी के लिए राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ देश के सभी वर्गों के लिए लंबे समय तक प्रेरणादाई बना रहेगा। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त दलित नेता जीवन बाबू के बाद पदभूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान जी को देशवासी राष्ट्रीय स्तर का दलित नेता मानते थे। भारतवर्ष के लोगों में दलित नेता के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को सामान्य रूप से काम करने की एक अलग पहचान थी। वह सिर्फ दलितों के ही नहीं समाज के हर वर्ग की भलाई चाहते थे।आरक्षण के लिए मंडल आयोग की सिफारिश करने के लिए सवर्णों को भी 15% आरक्षण देने की आवाज उठाई थी। उनका मानना था कि सवर्णों में भी गरीब और जरूरतमंद लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। ताकि वह भी समाज मैं कदम से कदम मिलाकर सामान्य रूप से चल सके। उनके मांग के अनुरूप ही केंद्र की मोदी सरकार ने सवर्णो को भी 10% आरक्षण देने का निर्णय लिया। इसके लिए भी देश के सवर्णो में उनकी एक अलग पहचान बनी। जिसे देशवासी सदा याद रखेंगे।उनके बारे में लोगों का मानना है वह समाज के सर्वमान्य हितो को दिलाते रहे। वे जीवन पर्यंत मजलूमो और मजदूरों की आवाज बने रहें। उनकी चौथी पुण्यतिथि पर पार्टी के पदधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया की उनके विकास कार्यों एवं उनके विचारों को हर प्रखंड हर पंचायत में पहुंचने का कार्य करेगी।उपस्थित पदधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का नाम ओबीसी मोर्चा के झारखंड प्रदेश प्रधान महासचिव उपेंद्र गुप्ता , रामगढ़ जिला प्रधान महासचिव आशीष गुप्ता , अंकित कुमार, राज कुमार, रिशु कुमार, अभिषेक कुमार, अंशु कुमार, विकास कुमार, गौतम कुमार, उदय कुमार, एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए प्रभारी एवं रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन की हुई बैठक

रामगढ़। यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए यातायात प्रभारी और रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन की सोमवार को शाम सुभाष चौक के निकट बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अमित सिन्हा ने की। जबकि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में यातायात प्रभारी रजत कुमार उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए यातायात प्रभारी रजत कुमार ने ऑटो एवं अन्य वाहनों के चालकों से कहा की वे सभी अपना परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्यूरेंस का दस्तावेज धीरे धीरे अपडेट करवा लें। कहा की यदि आपके सभी डोक्यूमेंट अपडेट रहेंगे तो यह आपके लिए लाभदायक रहेगा। यातायात प्रभारी ने ऑटो चालकों से कहा की यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है और आपके साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तब आपकों क्लेम का लाभ लेने में मदद मिलेगी। साथ ही कहा की यदि ऑटो कहीं पर दुर्घटनाग्रस्त होता है और उसपर बैठे किसी यात्री के साथ कुछ घटना होती है। इस स्थिति में यदि ऑटो का इंश्यूरेंस अपडेट है तो यात्री को भी क्लेम का लाभ मिलेगा। साथ ही यातायात प्रभारी ने कहा की आप सभी धीरे धीरे अपना परमिट बनवा लें। यातायात प्रभारी ने ऑटो चालकों से कहा की यदि आप नियमों के तहत चलेंगे तो हम आपके साथ सहयोग करेंगे। जिसपर ऑटो चालकों ने कहा की हम निर्देर्शों को पालन करेंगे। दुर्गा पूजा में जाम की स्थिति से निपटले सहयोग करें वाहन चालकः अमित सिन्हा बैठक की अध्यक्षता करते हुए रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने कहा की रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन रामगढ़ की काफी पुरानी यूनियन है। कहा की हमारी यूनियन ने यातायात व्यवस्था को सदृढ़ बनाने में हमेशा प्रशासन के साथ सहयोग किया है और आगे भी करती रहेगी। श्री सिन्हा ने बैठक के दौरान यातायात प्रभारी से अपील किया की ऑटो व अन्य वाहन चालक काफी गरीब होते हैं। वे कड़ी मेहनत के बाद अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इसलिए उनसे अनावश्यक रूप से फाइन नही वसूला जाए। यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा की यूनियन की तरफ से मैं आश्वासन देता हूं की वाहन चालक यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में पूरा सहयोग करेंगे। वहीं, ऑटो चालकों ने कहा की दुर्गा पूजा के बाद वे वर्दी का प्रयाग कर ऑटो चलायेंगे। साथ ही उन्होंने बताया की ऑटो चालकों को दुर्गा पूजा के बाद यूनियन की ओर से वर्दी प्रदान किया जाएगा। ताकि ऑटो चालकों को किसी तरह की परेशानी नही हो।
रामगढ़ खनन विभाग के द्वारा अवैध बालु को लेकर की कारवाई।

रामगढ (भुरकुंडा) : रामगढ खनन विभाग के द्वारा रामगढ़ भुरकुंडा मार्ग के पोचरा के समीप अवैध बालु ले जा रहें ट्रैकर और चालाक को खनन विभाग ने पकड़ा कर बरकाकाना पुलिस को सौंप दिया । बरकाकाना पुलिस ने अवैध बालू ट्रैक्टर एवं चालक को ग्रिफ्तार कर कानूनी कारवाई कर रही हैं ।आपको बता दे की पूरे झारखंड में एनजीटी लागू है इसी को लेकर एनजीटी एक्ट उलंघन मामले मे यह कारवाई की गई है। पूरे मामले को लेकर खनन विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया उरलुंग बालू घाट से बालू की तस्करी की जा रही थी, जिसकी जानकारी लगातार मिल रही थी, आज पोचरा के समीप अवैध बालू की तस्करी करते हुए ट्रैक्टर चालक और बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त किया गया है, और बरकाकाना पुलिस को सौंप दिया गया है, बरकाकाना पुलिस के द्वारा उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है
दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रामगढ़ मे फ्लैग मार्च निकाला गया

रामगढ : रामगढ़ शहर में दुर्गा पूजा एवं दशहरा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग का मार्च का नेतृत्व रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी एवं रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद द्वारा किया गया। इस फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से रामगढ अंचल अधिकारी एवं रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए । इस फ्लैग मार्च को सुभाष चौक से लेकर रामगढ़ के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए अरगड्डा , सिरका नईसराय ,गोलपार , चट्टी बाजार , बिजुलिया में निकल गया । इस फ्लैग मार्च का रामगढ मे विधि व्यवस्था को सही रखना मुख्य उद्देश्य है किसी भी प्रकार का कोई भी असुविधा होने पर इसकी सूचना तुरंत रामगढ़ पुलिस एवं जिला प्रशासन को देने की सलाह सभी पंडालो एवं लोगों को दी गई।
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के द्वारा रामगढ़ एसपी को गोला थाना कांड लेकर मांग पत्र सौंपा गया

रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के द्वारा पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को गोला थाना कांड संख्या 105 / 2024 के संबंध में जांच करने हेतु जिला अध्यक्ष देवानंद कुमार महतो के नेतृत्व में मांग पत्र सोपा गया। इस मांग पत्र में जिला अध्यक्ष ने कहा कि 04.10.2024 को गोला थाना पीसीआर के चपेट में आने से भुभई निवासी अजीत हेंब्रम और सागर हेंब्रम की दर्दनाक मौत हुई थी। उनके परिजनों और आम ग्रामीणों ने 05.10.2024 को गोला थाना के समीप मुआवजे और पीसीआर वाहन में मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे । गोला थाना और रजरप्पा थाना प्रभारी द्वारा संवैधानिक शांतिपूर्ण धरना कर रहे भूभई के आम आदिवासी ग्रामीणों और जेएलकेएम कार्यकर्ता के ऊपर लाठी चार्ज किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष ने मांग किया है कि उपरोक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच हो तथा जिम्मेदार पीसीआर चालक सहित गाड़ी में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों पर हत्या की प्राथमिक दर्ज कर कानूनी कार्रवाई तथा अजीत हेंब्रम और सागर हेंब्रम के परिजनों को मुआवजा दिलाने में प्रशासन हर संभव सहायता करें। कोयला तस्करी का आरोप लगाकर आम ग्रामीणों तथा आदिवासी युवकों को प्रताड़ित करना बंद करें । शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे आम ग्रामीण और जेएलकेएम नेताओं पर किया गया फर्जी केस वापस हो। इन तमाम मुद्दों को लेकर लोगों ने रामगढ़ पुलिस अधीक्षक से ज्ञापन सौप कर पर उचित कार्रवाई हेतु गुहार लगाई है। प्रतिलिपि महामहिम राज्यपाल झारखंड ,डीजीपी महोदय झारखंड को सूचनार्थ कर दी गई।
वेस्ट बोकारो ओ पी क्षेत्र में दो घरों में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया उद्वेदन , तीन गिरफ्तार

रामगढ : 21सितंबर को वेस्ट बोकारो ऑ०पी० अंतर्गत ग्राम सोनडीहा से संतोष सोनी पिता रामप्रकाश सोनी के घर में 3-4 अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मी एवं दिनांक-26/27 सितंबर को रात्रि में वेस्ट बोकारो ऑ०पी० अंतर्गत ग्राम सोनडीहा निवासी बबलू सोनी पे० शिवचरण साव के घर में 06 अज्ञात हथियारबंद अपराधी घर में घुसकर घर के सदस्यों को कब्जे में लेकर घर में रखे जेवरात तथा कैश रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संदर्भ क्रमशः 1. माण्डू (वे०बो०) थाना काण्ड संख्या 226/24 एवं 2. मांडू (वे०बो०) थाना काण्ड संख्या-230/24 दर्ज किया गया। उक्त दोनों काण्ड की गंभीरता को देखते हुए अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों का पता लगाते हुए छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के दौरान मानवीय एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर दो व्यक्ति दीपक कुमार उम्र 28 वर्ष, पिता अखिलेश्वर प्रसाद, अतना, माण्डू (वे०बो०) रामगढ़ एवं 2. शमीम खान उर्फ सोनी खान उम्र 39 वर्ष, पिता-स्व० शमशेर भादवा, माण्डू (वे०बो०) रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ करते हुए उनका अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया एवं उनके निशानदेही पर काण्ड में लूटी गयी सामान चरही स्थित श्रृष्टि ज्वेलर्स दुकान से बरामद किया गया तथा ज्वेलर्स दुकान के मालिक रविन्द्र सोनी उम्र 40 वर्ष, पिता-मनोहर सोनी, कजरी, चरही हजारीबाग को भी गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों काण्डों में शामिल अन्य 06 अपराधियों कि गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान की जा रही है।गिरफ्तार उक्त तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इस घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर बाइक रजि०नं०- JH02B 6392, 12 जोडा चांदी का पायल वजन करीब 475 ग्राम, 06 पीस चांदी का चौन-66 ग्राम , सोने का बिस्कुट का कटिंग वजन करीब 10 ग्राम (24 कैरेट) ,चांदी का बिस्कुट वजन करीब 948 ग्राम बरामद किया गया है। इस छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदा० परमेश्वर प्रसाद, अनु०पु०पदा० रामगढ़, सुरेश लिण्डा, पु०नि० माण्डू अंचल , पु०अ०नि० सदानंद कुमार प्रभारी, प्रभारी वेंस्ट बोकारो , पु०अ०नि० संजय बेदिया, स०अ०नि० राजेश कुमार राय एवं वेस्ट बोकारो ऑ०पी० सशस्त्र बल शामिल थे।
रामगढ़ पुलिस मुख्यालय में नवप्रोन्नत पुलिसकर्मियों के पिपिंग समारोह का आयोजन

रामगढ: रामगढ जिला पुलिस मुख्यालय में रविवार को नवप्रोन्नत पुलिस कर्मियों के पीपिंग समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मौजूद रहे। समारोह में जिला पुलिस के दो सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह और शिवनंदन यादव को स्टार लगाकर पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति का जिला आदेश जारी किया गया। वहीं 18 साक्षर आरक्षी को स्टार लगाकर सहायक अवर निरीक्षक के रूप में प्रोन्नति का जिला आदेश जारी किया गया। सहायक आरक्षी से सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत पुलिस कर्मियों में संजय कुमार गोराई, अरविन्द कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार मेहता, राम महली, सुनील मुण्डा, अशोक कुमार सिंह, राजेश तिर्की, दामोदर राम, फ्रांसिस सोय, दुर्गा उरांव, अटल गुड़िया, दिपक उरांव, बिनोद गाड़ी, गन्दूर उरांव, निर्मल लकड़ा, हीरा कुमारी, बसंती तिर्की, जुलियाना धान शामिल हैं।
रामगढ़ पुलिस ने भारी मात्रा में नकली ब्रांडेड शराब किया बरामद, एक गिरफ्तार
रामगढ़। दुर्गा पूजा के अवसर पर रामगढ़ जिला अंतर्गत अवैध शराब के कारोबारियों व्यापारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतू लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ थाना अन्तर्गत ग्राम पारसोतिया में एक किराये के कमरा में अवैध तरीके से विभिन्न तरह के नकली सस्ता शराब को मिक्स कर उसे विभिन्न कम्पनी के ब्रांडेड बोतल में भरकर, रैपर लगाकर उसपर ढक्कन एवं सीलबंद कर रामगढ़ के बाजार में ऊँचे दामों पर बेचा जा रहा है। साथ हीं काफी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण किया गया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा परसोतिया स्थित एलवेस्टर सीट के एक कमरा में छापामारी किया गया। उक्त कमरा से खुले एवं बंद कार्टुन में विभिन्न कंपनियों के अँग्रेजी शराब का बोतल, खाली बोतल, शराब का रैपर तथा शराब सील करने वाला झारखण्ड सरकार का मुहर लगा स्टीकर बरामद किया गया। तथा एक युवक को पकड़ा गया। पकड़ाये युवक श्याम कुमार उर्फ श्याम कुमार कसेरा उम्र 24 वर्ष पिता अशोक प्रसाद कसेरा न्यू कॉलोनी बगीचा रामगढ़ से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि सभी अंग्रेजी शराब नकली है, जिसे जैनामोड़, बोकारो से सस्ता शराब एवं शराब का खाली बोलत को अपने कमरा में लाकर सस्ते शराब को मिक्स कर विभिन्न प्रकार की ब्रांडेड कंपनी के खाली बोतलों में भरकर उसपर शराब कंपनी का रेपर साटकर तथा ढ़क्कन के उपर सील करने हेतू प्रयोग किये जाने वाले झारखण्ड सरकार का मुहर वाला स्टीकर लगाकर पैक कर उसे कार्टुन में भरकर रामगढ़ के विभिन्न जगहों पर बिक्री करते है तथा दुर्गापूजा के अवसर पर रामगढ़ के बाजार में बेचने की तैयारी हेतू कमरा में जमा कर रहे थे। अवैध रूप से अँग्रेजी शराब का भण्डारण करना एवं नकली शराब को मिक्स करने के आरोप में पकड़ाये युवक को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में रामगढ़ थाना मे कांड सं0-311/2024 उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इस छापामारी दल में शामिल प्रमेश्वर प्रसाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, कृष्ण कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी रामगढ, पु०अ०नि० मंजेश कुमार सिंह, पु०अ०नि० सलीमुद्दीन खान एवं रामगढ़ थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।