दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रामगढ़ मे फ्लैग मार्च निकाला गया

रामगढ : रामगढ़ शहर में दुर्गा पूजा एवं दशहरा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग का मार्च का नेतृत्व रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी एवं रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद द्वारा किया गया। इस फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से रामगढ अंचल अधिकारी एवं रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए । इस फ्लैग मार्च को सुभाष चौक से लेकर रामगढ़ के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए अरगड्डा , सिरका नईसराय ,गोलपार , चट्टी बाजार , बिजुलिया में निकल गया । इस फ्लैग मार्च का रामगढ मे विधि व्यवस्था को सही रखना मुख्य उद्देश्य है किसी भी प्रकार का कोई भी असुविधा होने पर इसकी सूचना तुरंत रामगढ़ पुलिस एवं जिला प्रशासन को देने की सलाह सभी पंडालो एवं लोगों को दी गई।
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के द्वारा रामगढ़ एसपी को गोला थाना कांड लेकर मांग पत्र सौंपा गया

रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के द्वारा पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को गोला थाना कांड संख्या 105 / 2024 के संबंध में जांच करने हेतु जिला अध्यक्ष देवानंद कुमार महतो के नेतृत्व में मांग पत्र सोपा गया। इस मांग पत्र में जिला अध्यक्ष ने कहा कि 04.10.2024 को गोला थाना पीसीआर के चपेट में आने से भुभई निवासी अजीत हेंब्रम और सागर हेंब्रम की दर्दनाक मौत हुई थी। उनके परिजनों और आम ग्रामीणों ने 05.10.2024 को गोला थाना के समीप मुआवजे और पीसीआर वाहन में मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे । गोला थाना और रजरप्पा थाना प्रभारी द्वारा संवैधानिक शांतिपूर्ण धरना कर रहे भूभई के आम आदिवासी ग्रामीणों और जेएलकेएम कार्यकर्ता के ऊपर लाठी चार्ज किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष ने मांग किया है कि उपरोक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच हो तथा जिम्मेदार पीसीआर चालक सहित गाड़ी में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों पर हत्या की प्राथमिक दर्ज कर कानूनी कार्रवाई तथा अजीत हेंब्रम और सागर हेंब्रम के परिजनों को मुआवजा दिलाने में प्रशासन हर संभव सहायता करें। कोयला तस्करी का आरोप लगाकर आम ग्रामीणों तथा आदिवासी युवकों को प्रताड़ित करना बंद करें । शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे आम ग्रामीण और जेएलकेएम नेताओं पर किया गया फर्जी केस वापस हो। इन तमाम मुद्दों को लेकर लोगों ने रामगढ़ पुलिस अधीक्षक से ज्ञापन सौप कर पर उचित कार्रवाई हेतु गुहार लगाई है। प्रतिलिपि महामहिम राज्यपाल झारखंड ,डीजीपी महोदय झारखंड को सूचनार्थ कर दी गई।
वेस्ट बोकारो ओ पी क्षेत्र में दो घरों में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया उद्वेदन , तीन गिरफ्तार

रामगढ : 21सितंबर को वेस्ट बोकारो ऑ०पी० अंतर्गत ग्राम सोनडीहा से संतोष सोनी पिता रामप्रकाश सोनी के घर में 3-4 अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मी एवं दिनांक-26/27 सितंबर को रात्रि में वेस्ट बोकारो ऑ०पी० अंतर्गत ग्राम सोनडीहा निवासी बबलू सोनी पे० शिवचरण साव के घर में 06 अज्ञात हथियारबंद अपराधी घर में घुसकर घर के सदस्यों को कब्जे में लेकर घर में रखे जेवरात तथा कैश रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संदर्भ क्रमशः 1. माण्डू (वे०बो०) थाना काण्ड संख्या 226/24 एवं 2. मांडू (वे०बो०) थाना काण्ड संख्या-230/24 दर्ज किया गया। उक्त दोनों काण्ड की गंभीरता को देखते हुए अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों का पता लगाते हुए छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के दौरान मानवीय एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर दो व्यक्ति दीपक कुमार उम्र 28 वर्ष, पिता अखिलेश्वर प्रसाद, अतना, माण्डू (वे०बो०) रामगढ़ एवं 2. शमीम खान उर्फ सोनी खान उम्र 39 वर्ष, पिता-स्व० शमशेर भादवा, माण्डू (वे०बो०) रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ करते हुए उनका अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया एवं उनके निशानदेही पर काण्ड में लूटी गयी सामान चरही स्थित श्रृष्टि ज्वेलर्स दुकान से बरामद किया गया तथा ज्वेलर्स दुकान के मालिक रविन्द्र सोनी उम्र 40 वर्ष, पिता-मनोहर सोनी, कजरी, चरही हजारीबाग को भी गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों काण्डों में शामिल अन्य 06 अपराधियों कि गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान की जा रही है।गिरफ्तार उक्त तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इस घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर बाइक रजि०नं०- JH02B 6392, 12 जोडा चांदी का पायल वजन करीब 475 ग्राम, 06 पीस चांदी का चौन-66 ग्राम , सोने का बिस्कुट का कटिंग वजन करीब 10 ग्राम (24 कैरेट) ,चांदी का बिस्कुट वजन करीब 948 ग्राम बरामद किया गया है। इस छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदा० परमेश्वर प्रसाद, अनु०पु०पदा० रामगढ़, सुरेश लिण्डा, पु०नि० माण्डू अंचल , पु०अ०नि० सदानंद कुमार प्रभारी, प्रभारी वेंस्ट बोकारो , पु०अ०नि० संजय बेदिया, स०अ०नि० राजेश कुमार राय एवं वेस्ट बोकारो ऑ०पी० सशस्त्र बल शामिल थे।
रामगढ़ पुलिस मुख्यालय में नवप्रोन्नत पुलिसकर्मियों के पिपिंग समारोह का आयोजन

रामगढ: रामगढ जिला पुलिस मुख्यालय में रविवार को नवप्रोन्नत पुलिस कर्मियों के पीपिंग समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मौजूद रहे। समारोह में जिला पुलिस के दो सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह और शिवनंदन यादव को स्टार लगाकर पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति का जिला आदेश जारी किया गया। वहीं 18 साक्षर आरक्षी को स्टार लगाकर सहायक अवर निरीक्षक के रूप में प्रोन्नति का जिला आदेश जारी किया गया। सहायक आरक्षी से सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत पुलिस कर्मियों में संजय कुमार गोराई, अरविन्द कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार मेहता, राम महली, सुनील मुण्डा, अशोक कुमार सिंह, राजेश तिर्की, दामोदर राम, फ्रांसिस सोय, दुर्गा उरांव, अटल गुड़िया, दिपक उरांव, बिनोद गाड़ी, गन्दूर उरांव, निर्मल लकड़ा, हीरा कुमारी, बसंती तिर्की, जुलियाना धान शामिल हैं।
रामगढ़ पुलिस ने भारी मात्रा में नकली ब्रांडेड शराब किया बरामद, एक गिरफ्तार
रामगढ़। दुर्गा पूजा के अवसर पर रामगढ़ जिला अंतर्गत अवैध शराब के कारोबारियों व्यापारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतू लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ थाना अन्तर्गत ग्राम पारसोतिया में एक किराये के कमरा में अवैध तरीके से विभिन्न तरह के नकली सस्ता शराब को मिक्स कर उसे विभिन्न कम्पनी के ब्रांडेड बोतल में भरकर, रैपर लगाकर उसपर ढक्कन एवं सीलबंद कर रामगढ़ के बाजार में ऊँचे दामों पर बेचा जा रहा है। साथ हीं काफी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण किया गया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा परसोतिया स्थित एलवेस्टर सीट के एक कमरा में छापामारी किया गया। उक्त कमरा से खुले एवं बंद कार्टुन में विभिन्न कंपनियों के अँग्रेजी शराब का बोतल, खाली बोतल, शराब का रैपर तथा शराब सील करने वाला झारखण्ड सरकार का मुहर लगा स्टीकर बरामद किया गया। तथा एक युवक को पकड़ा गया। पकड़ाये युवक श्याम कुमार उर्फ श्याम कुमार कसेरा उम्र 24 वर्ष पिता अशोक प्रसाद कसेरा न्यू कॉलोनी बगीचा रामगढ़ से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि सभी अंग्रेजी शराब नकली है, जिसे जैनामोड़, बोकारो से सस्ता शराब एवं शराब का खाली बोलत को अपने कमरा में लाकर सस्ते शराब को मिक्स कर विभिन्न प्रकार की ब्रांडेड कंपनी के खाली बोतलों में भरकर उसपर शराब कंपनी का रेपर साटकर तथा ढ़क्कन के उपर सील करने हेतू प्रयोग किये जाने वाले झारखण्ड सरकार का मुहर वाला स्टीकर लगाकर पैक कर उसे कार्टुन में भरकर रामगढ़ के विभिन्न जगहों पर बिक्री करते है तथा दुर्गापूजा के अवसर पर रामगढ़ के बाजार में बेचने की तैयारी हेतू कमरा में जमा कर रहे थे। अवैध रूप से अँग्रेजी शराब का भण्डारण करना एवं नकली शराब को मिक्स करने के आरोप में पकड़ाये युवक को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में रामगढ़ थाना मे कांड सं0-311/2024 उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इस छापामारी दल में शामिल प्रमेश्वर प्रसाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, कृष्ण कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी रामगढ, पु०अ०नि० मंजेश कुमार सिंह, पु०अ०नि० सलीमुद्दीन खान एवं रामगढ़ थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।
निबंध, प्रश्नतोरी और भाषण प्रतियोगितायें आयोजित की गई
रामगढ : महाप्रबंधक कार्यालय अरगडा क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत निबंध, प्रश्नतोरी और भाषण प्रतियोगितायें आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में डीएवी गिदी ए, एसवीएम सिरका और उत्क्रमित उच्च विद्यालय टोंगी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं की शुरुआत माननीय अमला अधिकारी (कार्मिक एवं प्रशासन) मोहम्मद फैयाजुल हक के द्वारा सतर्कता जागरूकता संदेश और सत्य निष्टा प्रतिज्ञा से की गई। कार्यक्रम में प्रबंधक कार्मिक मनीष कुमार अम्बष्ट, प्रबंधक कार्मिक स्मिता पन्ना एवं नोडल अधिकारी (लीगल) निखिल श्रीवास्तव के साथ दुर्गेश कुमार सिंह तथा अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।
आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़ का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया निरीक्षण
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में चुनाव के सफल आयोजन हेतु डिस्पैच सेन्टर, मतगणना केंद्र तथा बज्रगृह स्थापित करने को लेकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उप समाहर्ता श्रीमती दीप्ति प्रियंका कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों के साथ निर्वाचन संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं उन्होंने महाविद्यालय परिसर में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, शौचालय, पार्किंग व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण करने, सभी कार्यों को ससमय करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पूर्व विधायक कार्यालय में दर्जनों युवाओ ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ।

रामगढ : पूर्व विधायक ममता देवी के विधायक कार्यालय गोला में मिलन समारोह हुआ। जिसमें पूर्व विधायक ममता देवी एवं पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर पूर्व विधायक के मौजूदगी में सुदेश महतो के नेतृत्व में दर्जनों युवा ने शामिल हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक ममता देवी व बजरंग महतो के द्वारा सभी युवाओ को पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। पार्टी में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बधाई दिए और पूरी निष्ठा से पार्टी के लिए कार्य करने की बात कही। साथ ही पूर्व विधायक ने आगे कहा कि युवाओ के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। मौके पर प्रेम सागर प्रसाद, मनोज कोटवार, चंदन प्रसाद, गौरी शंकर महतो, सुभानी अंसारी,पार्टी में शामिल होने वालों में सुदेश महतो,रवि कुमार, विनय कुमार,संदीप कुमार, अभिषेक कुमार, किशोर कुमार, संदीप कुमार, रितेश महतो, बिनोद कुमार सहित कई युवा शामिल थे।
गोला में सड़क दुर्घटना, दो की हुई मौत
रामगढ : राममढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के गोला/रजरप्पा मार्ग पर बंदा के पास एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि ये दुर्घटना पुलिस की पीसीआर वैन द्वारा बाइक सवार को धक्का मारा जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार ये घटना देर रात लगभग रात 10 बजे गोला पुलिस केपीसीआर वैन ने एक बाइक सवार दो लोगों को अपने चपेट में ले लिया। पीसीआर वैन की टक्कर से घटनास्थल पर ही 27 वर्षीय अजीत हेंब्रम की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय सागर हेंब्रम को अस्पताल पहुँचाया गया। इलाज के दौरान सागर हेंब्रम की भी मौत हो गईl बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से अपने घर जा रहे थे। वहीं दूसरी और चर्चा है कि गोला पुलिस का पीसीआर वैन बाइक से कोयला ले जाने वाले लोगों का पीछा कर रही थी। इस दौरान यह दोनों बाइक सवार युवक पीसीआर वैन के चपेट में आ गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गयाl लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिख रहा था। देर रात प्रखंड विकास पदाधिकारी की पहल पर घटना स्थल से शव को उठाकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया। ◆आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम शव के अंत्यपरीक्षण होकर आने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोला थाना गेट के पास रा.उ.प.संख्या-23 शव को रखकर सड़क जाम कर दिया तथा पीड़ितों की माँग है कि दोनों पीड़ितों को बतौर मुआवजा 10-10 लाख रुपये तथा दोनों परिवार से एक-एक नौकरी। ◆मौके पर गिरीडीह सांसद एवं पूर्व विधायक भी पहुँचे धरनास्थल पर गिरीडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी तथा पूर्व विधायक ममता देवी भी पहुँचकर पीड़ितों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम लगा हुआ था।
जरूरत पड़ी तो मोदी योगी का खड़ाऊ रख कर कार्यकर्ता लड़ेंगे चुनाव --- कुंटू बाबू

रामगढ : शनिवार रामगढ़ विधानसभा के वरिष्ट नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्यासी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने अपने आवासीय कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता आयोजित कर उन्होंने मीडिया को बताया की इस बार 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता खुद का प्रत्यासी चाहते हैं और यही बात हम आपके और अन्य माध्यमों से केंद्र तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा की पिछले उपचुनाव में भी हम सभी ने पूरी तान्यमयता और समर्पण भाव से आजसू को अपने छोटे भाई की भूमिका में रखते हुए अपना समर्थन देकर चुनाव जितवाया पर चुनाव जीतने के बाद आजसू ने न तो औपचारिक रूप से कभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कोई बैठक किया और न हीं धन्यवाद दिया। इसके उलट चंदनक्यारी से आजसू के पूर्व विधायक द्वारा भाजपा विधायक सह सदन में प्रतिपक्ष के नेता अमर बावरी को बंगाल से आया बोलकर न सिर्फ गंठबंधन धर्म को ठेंगा दिखाया बल्कि उनका ये बयान आजसू की विधानसभा में मिले तीन विधायकों की संख्या शून्य करने का कारण भी बनेगा। उन्होंने आगे कहा की इस बार रामगढ़ विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अकेले चुनाव लडने का मन बना लिया है और जरूरत पड़ी तो मोदी और योगी जी का खड़ाऊ रख कर इस बार चुनाव लडने को तैयार है।उन्होंने मीडिया के मध्यम से केंद्र सरकार से कमल फूल को चुनाव लड़वाने का आवाहन करते हुए बताया की करीब 20 वर्षों बाद 2019 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल जी के बाद मुझे मौका दिया था जिसके बाद भाजपा को यहां से करीब 37 हजार वोट प्राप्त हुए थे जिसमे शहरी क्षेत्र का मत प्रतिशत सत्तासी प्रतिशत रहा था जो आंकड़े आज आप सभी के पास मौजूद हैं।पत्रकारों द्वारा जयराम महतो के वोटबैंक और प्रभाव से भाजपा को क्या नुकसान होगा ये पूछे जाने पर कुंटू बाबू ने कहा की अब परिस्थिति और बदली है,और जेबीकेएस से आजसू को खतरा है क्योंकि दोनों राजनीतिक दल किसी खास जाति को हीं अपना वोटबैंक समझकर समाज को जातियों में बांटते आए है साथ हीं जयराम महतो द्वारा बाहरी भीतरी का आग लगाने से भाजपा को लाभ मिला है क्योंकि वो लोग आज भाजपा से जुड़ चुके हैं जो भले यहां के खतियानी न हों पर उनका जन्म यहीं हुआ है और शायद पूर्व में वो किसी अन्य पार्टियों का समर्थन किया करते थे। अंत में उन्होंने कहा भाजपा राष्ट्रवाद की राजनीति करती है जिसमे सबका साथ सबका विकास समाहित होता है और इस बार रामगढ़ में भी भाजपा का कमल अवश्य खिलेगा। प्रेशवर्ता में कैंट मंडल,ग्रामीण,नगर परिषद सहित गोला,चितरपुर,दुलमी एवम बरलंगा मंडलों से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें।