वेस्ट बोकारो ओ पी क्षेत्र में दो घरों में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया उद्वेदन , तीन गिरफ्तार
![]()
रामगढ : 21सितंबर को वेस्ट बोकारो ऑ०पी० अंतर्गत ग्राम सोनडीहा से संतोष सोनी पिता रामप्रकाश सोनी के घर में 3-4 अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मी एवं दिनांक-26/27 सितंबर को रात्रि में वेस्ट बोकारो ऑ०पी० अंतर्गत ग्राम सोनडीहा निवासी बबलू सोनी पे० शिवचरण साव के घर में 06 अज्ञात हथियारबंद अपराधी घर में घुसकर घर के सदस्यों को कब्जे में लेकर घर में रखे जेवरात तथा कैश रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संदर्भ क्रमशः 1. माण्डू (वे०बो०) थाना काण्ड संख्या 226/24 एवं 2. मांडू (वे०बो०) थाना काण्ड संख्या-230/24 दर्ज किया गया। उक्त दोनों काण्ड की गंभीरता को देखते हुए अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों का पता लगाते हुए छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के दौरान मानवीय एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर दो व्यक्ति दीपक कुमार उम्र 28 वर्ष, पिता अखिलेश्वर प्रसाद, अतना, माण्डू (वे०बो०) रामगढ़ एवं 2. शमीम खान उर्फ सोनी खान उम्र 39 वर्ष, पिता-स्व० शमशेर भादवा, माण्डू (वे०बो०) रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ करते हुए उनका अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया एवं उनके निशानदेही पर काण्ड में लूटी गयी सामान चरही स्थित श्रृष्टि ज्वेलर्स दुकान से बरामद किया गया तथा ज्वेलर्स दुकान के मालिक रविन्द्र सोनी उम्र 40 वर्ष, पिता-मनोहर सोनी, कजरी, चरही हजारीबाग को भी गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों काण्डों में शामिल अन्य 06 अपराधियों कि गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान की जा रही है।गिरफ्तार उक्त तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इस घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर बाइक रजि०नं०- JH02B 6392, 12 जोडा चांदी का पायल वजन करीब 475 ग्राम, 06 पीस चांदी का चौन-66 ग्राम , सोने का बिस्कुट का कटिंग वजन करीब 10 ग्राम (24 कैरेट) ,चांदी का बिस्कुट वजन करीब 948 ग्राम बरामद किया गया है। इस छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदा० परमेश्वर प्रसाद, अनु०पु०पदा० रामगढ़, सुरेश लिण्डा, पु०नि० माण्डू अंचल , पु०अ०नि० सदानंद कुमार प्रभारी, प्रभारी वेंस्ट बोकारो , पु०अ०नि० संजय बेदिया, स०अ०नि० राजेश कुमार राय एवं वेस्ट बोकारो ऑ०पी० सशस्त्र बल शामिल थे।






रामगढ़। दुर्गा पूजा के अवसर पर रामगढ़ जिला अंतर्गत अवैध शराब के कारोबारियों व्यापारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतू लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ थाना अन्तर्गत ग्राम पारसोतिया में एक किराये के कमरा में अवैध तरीके से विभिन्न तरह के नकली सस्ता शराब को मिक्स कर उसे विभिन्न कम्पनी के ब्रांडेड बोतल में भरकर, रैपर लगाकर उसपर ढक्कन एवं सीलबंद कर रामगढ़ के बाजार में ऊँचे दामों पर बेचा जा रहा है। साथ हीं काफी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण किया गया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा परसोतिया स्थित एलवेस्टर सीट के एक कमरा में छापामारी किया गया। उक्त कमरा से खुले एवं बंद कार्टुन में विभिन्न कंपनियों के अँग्रेजी शराब का बोतल, खाली बोतल, शराब का रैपर तथा शराब सील करने वाला झारखण्ड सरकार का मुहर लगा स्टीकर बरामद किया गया। तथा एक युवक को पकड़ा गया। पकड़ाये युवक श्याम कुमार उर्फ श्याम कुमार कसेरा उम्र 24 वर्ष पिता अशोक प्रसाद कसेरा न्यू कॉलोनी बगीचा रामगढ़ से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि सभी अंग्रेजी शराब नकली है, जिसे जैनामोड़, बोकारो से सस्ता शराब एवं शराब का खाली बोलत को अपने कमरा में लाकर सस्ते शराब को मिक्स कर विभिन्न प्रकार की ब्रांडेड कंपनी के खाली बोतलों में भरकर उसपर शराब कंपनी का रेपर साटकर तथा ढ़क्कन के उपर सील करने हेतू प्रयोग किये जाने वाले झारखण्ड सरकार का मुहर वाला स्टीकर लगाकर पैक कर उसे कार्टुन में भरकर रामगढ़ के विभिन्न जगहों पर बिक्री करते है तथा दुर्गापूजा के अवसर पर रामगढ़ के बाजार में बेचने की तैयारी हेतू कमरा में जमा कर रहे थे। अवैध रूप से अँग्रेजी शराब का भण्डारण करना एवं नकली शराब को मिक्स करने के आरोप में पकड़ाये युवक को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में रामगढ़ थाना मे कांड सं0-311/2024 उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इस छापामारी दल में शामिल प्रमेश्वर प्रसाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, कृष्ण कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी रामगढ, पु०अ०नि० मंजेश कुमार सिंह, पु०अ०नि० सलीमुद्दीन खान एवं रामगढ़ थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।
रामगढ : महाप्रबंधक कार्यालय अरगडा क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत निबंध, प्रश्नतोरी और भाषण प्रतियोगितायें आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में डीएवी गिदी ए, एसवीएम सिरका और उत्क्रमित उच्च विद्यालय टोंगी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं की शुरुआत माननीय अमला अधिकारी (कार्मिक एवं प्रशासन) मोहम्मद फैयाजुल हक के द्वारा सतर्कता जागरूकता संदेश और सत्य निष्टा प्रतिज्ञा से की गई। कार्यक्रम में प्रबंधक कार्मिक मनीष कुमार अम्बष्ट, प्रबंधक कार्मिक स्मिता पन्ना एवं नोडल अधिकारी (लीगल) निखिल श्रीवास्तव के साथ दुर्गेश कुमार सिंह तथा अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में चुनाव के सफल आयोजन हेतु डिस्पैच सेन्टर, मतगणना केंद्र तथा बज्रगृह स्थापित करने को लेकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उप समाहर्ता श्रीमती दीप्ति प्रियंका कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों के साथ निर्वाचन संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं उन्होंने महाविद्यालय परिसर में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, शौचालय, पार्किंग व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण करने, सभी कार्यों को ससमय करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
: राममढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के गोला/रजरप्पा मार्ग पर बंदा के पास एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि ये दुर्घटना पुलिस की पीसीआर वैन द्वारा बाइक सवार को धक्का मारा जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार ये घटना देर रात लगभग रात 10 बजे गोला पुलिस केपीसीआर वैन ने एक बाइक सवार दो लोगों को अपने चपेट में ले लिया। पीसीआर वैन की टक्कर से घटनास्थल पर ही 27 वर्षीय अजीत हेंब्रम की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय सागर हेंब्रम को अस्पताल पहुँचाया गया। इलाज के दौरान सागर हेंब्रम की भी मौत हो गईl बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से अपने घर जा रहे थे। वहीं दूसरी और चर्चा है कि गोला पुलिस का पीसीआर वैन बाइक से कोयला ले जाने वाले लोगों का पीछा कर रही थी। इस दौरान यह दोनों बाइक सवार युवक पीसीआर वैन के चपेट में आ गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गयाl लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिख रहा था। देर रात प्रखंड विकास पदाधिकारी की पहल पर घटना स्थल से शव को उठाकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया। ◆आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम शव के अंत्यपरीक्षण होकर आने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोला थाना गेट के पास रा.उ.प.संख्या-23 शव को रखकर सड़क जाम कर दिया तथा पीड़ितों की माँग है कि दोनों पीड़ितों को बतौर मुआवजा 10-10 लाख रुपये तथा दोनों परिवार से एक-एक नौकरी। ◆मौके पर गिरीडीह सांसद एवं पूर्व विधायक भी पहुँचे धरनास्थल पर गिरीडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी तथा पूर्व विधायक ममता देवी भी पहुँचकर पीड़ितों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम लगा हुआ था।
Oct 07 2024, 20:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.0k