अंतराज्यीय एटीएम चोर गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामगढ़। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने गुरूवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर उन्हांेने बताया की 23 अगस्त को प्रातः 2 बजे रामगढ़ गोला रोड वी मार्ट के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर वहां से 1 लाख 30 हजार रूपये की चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया की कांड की गंभीरता को देखते हुए त्वरिक अनुसंधान और उदभेदन एवं इसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी और चोरी गए रूपये और घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त सामानों को बरामद करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया। जांच के क्रम में एसआइटी टीम द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना का उदभेदन करते हुए कांड में प्रयुक्त वाहन, चोरी गए रूपये और घटना में शामिल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों ने देश के दूसरे राज्यों के कई थानों में कांडों में अपनी संलिप्तता बताया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया गि गिरोह में शामिल अपराधी काफी शातिर हैं और योजना बनाकर एटीएम की रेकी करते हैं उसके बाद घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया की रामगढ़ में एटीएम से चोरी की गई रूपए में से 1 लाख 20 हजार रूपए अभियुक्तों के पास से बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की पुलिस की एक टीम ने आसिफ उर्फ गंजा, उम्र 25 वर्ष, पिता-हारूण उर्फ कालु, सा०-रूपाहेडी, थाना-रोजका मिव, जिला-नूंह, हरियाणा को गिरफ्तार किया।
दूसरी ने अविनाश गिरी उर्फ विक्की, उम्र 35 वर्ष, पे-स्व उपेन्द्र नाथ गिरी, सा-नगडीहा,
थाना-बनियापुर, जिला-सारण, बिहार, सुनील गिरी, उम्र 30 वर्ष, पे भगवान गिरी, सा-हरपुर छतवा, थाना-बनियापुर, जिला-सारण, बिहार और गुड्डू सिंह, उम्र 25 वर्ष, पे-स्व नागेन्द्र सिंह, सा-नगडीहा, थाना-बनियापुर, जिला-सारण, बिहार को गिरफ्तार किया। जबकि तीसरी ने घटना में शामिल असलम मियां उर्फ बुढ़वा उम्र-53 वर्ष, पिता-लाल मोहम्मद, सा-लिवगंज, पुरानी चट्टी, थाना-शेरघाटी, जिला-गया, बिहार को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक वर्ना नंबर एचआर72 एच 1700, क्रेटा नंबर जेएच09एजे8372 , क्रेटा जेएच09एजे8372 ये दोनो नंबर फर्जी, स्कॉर्पियो बीआर01एचवाई3132, 6 मोबाइल और 1 लाख 70 हजार रूपए मरामद किये गये हैं।
छापामारी दल में दल में पुलिस उपाधीक्षक चन्दन कुमार वत्स, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद,
मांडू अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेश लिण्डा, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पाण्डेय, पुनि गजेन्द्र कुमार पाण्डेय, मांडू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, कुजू ओपी प्रभारी दिगम्बर पाण्डेय,
वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानन्द कुमार, पुअनि सौरभ कुमार ठाकुर, पुअनि आशुतोष कुमार सिंह,
पुअनि ओमकार पाल,
आ/180 लालु सोरेन तकनीकी शाखा, आ/341 दिलीप कुमार वर्णवाल तकनीकी शाखा,
आ/585 रूपेश कुमार सिंह, आ/584 मो0 गुलाब खान,
आ/591 सुरेन्द्र साहू, पुलिस केन्द्र रामगढ़ आ/605 नीरज उरांव आदि शामिल थे।
Oct 05 2024, 20:06