सार्वजनिक स्थानों पर जाकर सफाई अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों तथा स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम एवम् प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाकर  सफ़ाई अभियान में प्रतिभाग किया।

 इस मौके पर स्वयंसेवकों सेविकाओं ने विद्यालय परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए परिसर व उसके आसपास प्लास्टिक को बीन कर उसका समुचित निस्तारण किया और परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की और अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक , सेविकाओं द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर जाकर सफाई अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

 कार्यक्रम में रमेश चंद्र मिश्र, संजीत मिश्र , शैल सिंह , नीता सिंह ,विनोद कुमार शुक्ल , अंकित कुमार ,विनीत जायसवाल और कृष्ण चन्द्र प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी सहित सभी स्वयं सेवक सेविकाएं उपस्थित थे।

जाति- धर्म के नाम पर पक्षपात नहीं करती भाजपा सरकार : शशांक

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास करती है। जाति-धर्म के नाम पर पक्षपात नहीं करती है। यह बात विधायक महोली शशांक त्रिवेदी ने मंगलवार को विकास खण्ड ऐलिया के सभागार में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरित करते हुए कही।

विकास खंड ऐलिया के सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रथम किश्त के डिजीटल हस्तांतरण के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र एवं चाभी वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महोली विधायक शशांक त्रिवेदी रहे। विकास खंड अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने विधायक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि हमारी सरकार की यह योजना सबके लिये है। पात्रता में संशोधन करके सरल बना दिया गया है ताकि आवास के पात्र छूटने न पाये पर अपात्र को पात्र बनाने वाला दंडित किया जायेगा।

किसी प्रकार का भ्रष्टाचार अक्षम्य होगा। हमारी सरकार धर्म के नाम पर भेदभाव न करके सबका साथ सबका विकास पर भरोसा करती है। जिनके आवास पूर्ण हो गये हैं उन्हे चाभी सौंपी गयी है। जिनके आवासों की स्वीकृति हो गयी है उन्हे स्वीकृति पत्र दिया जा रहा है व प्रथम किश्त प्रधानमंत्री द्वारा भेज दी गयी है। विकास खंड अधिकारी ऐलिया शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिन लाभार्थियों के आवास अपूर्ण है वह नब्बे दिनों के अंदर आवास पूर्ण कर लें। अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। कोरोना काल में बाहर गये ग्रामीणों को भी सूचना दे दी जाये कि वह भी इस आवास योजना का लाभ लेने के लिये ग्राम पंचायत में होने वाली खुला बैठक में शामिल होकर लाभ पायें। इस मौके पर ऐलिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह, पिसांवा प्रमुख मिथिलेश यादव, महोली प्रमुख मूलचंद, एडीओ पंचायत मनोज सिंह तोमर, प्रमोद शुक्ला, अवधेश सिंह, मानवेन्द्र सिंह, प्रभात मिश्रा, रियाजुद्दीन, अभिषेक सिंह, सलाउद्दीन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सूर्या हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा, नोटिस जारी

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया के अंतर्गत टिकरा कस्बे में चल रहे सूर्या हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को छापा मारा। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर हॉस्पिटल संचालक को नोटिस जारी कर तीन दिन में सभी मूल दस्तावेज पेश करने की हिदायत दी गयी है।

ज्ञात हो कि विकास खण्ड ऐलिया के टिकरा कस्बे में सूर्या हॉस्पिटल का संचालन अंशुल वर्मा के द्वारा किया जा रहा है। इस अस्पताल में ओपीडी, एमरजेंसी, डिलेवरी सहित कई अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ संजय गौड़ ने बताया कि जनता द्वारा लगातार शिकायतें मिलने के बाद मंगलवार को टीम के साथ हॉस्पिटल में छापा मारा गया।

इस दौरान वहां कोई भी मेडिकल स्टाफ नहीं मिला संचालक अंशुल वर्मा मौके पर कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए। वहीं अस्पताल में चार मरीज भर्ती मिले। जिस पर नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय कुमार सिंह, फार्मेसिस्ट नीरज शुक्ला, डाटा इंट्री आपरेटर रवि बाजपेयी शामिल थे।

उपज बढ़ाओ खुसहाली लाओ

रमन वर्मा

महोली (सीतापुर )उपज बढ़ाओ खुशहाली लाओ योजना के अंतर्गत प्रति हेक्टेयर 2000 कुंतल से अधिक पैदावार करने पर किसान को पचास हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा जिसमें किसान खुशहाल और समृद्धि बने उक्त बाते डीएससीएल के क्षेत्रीय प्रमुख सोहनवीर सिंह ने भुढ़िया गांव में एक बैठक में कहीं वही क्षेत्र से आये किसानों ने इस बार गन्ने की बुवाई वैज्ञानिक विधि से ही करने का संकल्प लिया ।

वही शुभकरण सिंह ने कहा प्रदेश स्तर पर हम सब किसान मिलकर भुडिया गांव को प्रथम स्थान दिलाने का प्रयास करेंगे प्रति हेक्टेयर 30 अक्टूबर तक बुवाई करने वाले किसानों को पांच बोरी प्रति हेक्टेयर पोटाश मृदा कल्प बिल्कुल फ्री दिया जाएगा ।

शुभकरण सिंह के द्वारा अपने खेत में की गई खेती के बारे में बताया तथा कहा यूरिया की कम बुवाई करें पोटाश की मात्रा बढ़ाएं प्रति एकड़ 600 कुंतल पैदावार करने पर पन्द्रह हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा प्रति हेक्टेयर पर 800 कुंतल पैदावार करने पर पच्चीस हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा इस मौके पर सोनवीर सिंह ,सोकेंद्रर सिंह, गन्ना पर्यवेक्षक पवन गुप्ता, गन्ना पर्यवेक्षक रामकिशोर यादव, किसान उदयराज सिंह, बृजेश सिंह, उत्तम सिंह ,कालिका प्रसाद, रघुनाथ सिंह, नरवीर सि लोग उपस्थित रहे।

*शिव्यांश हत्याकांड का पांचवां आरोपी गिरफ्तार, फिरौती के लिए अगवा कर उतारा मौत के घाट*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- शिव्यांश हत्याकांड के मास्टरमाइंड पांचवें आरोपी को दस दिन के बाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा दिया है।

सकरन थाना क्षेत्र के सिरकिंडा गांव निवासी शिव्यांश (11) को 3 सितम्बर की साम पांच बजे कुछ लोगों ने फिरौती के लिए चकलेबाबा मंदिर के पास से अपहरण कर लिया था आरोपियों ने पहले तो किशोर को लात घूसों से मारा पीटा था उसके बाद चलती कार में ही उसका गला दबा कर हत्या कर दी थी। हत्यारों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव के हाथ पैर बांध कर उसको लखीमपुर खीरी के शारदानगर में बैराज के पास शारदा नदी में डाल दिया था।

मामले में पुलिस ने अंकुर त्रिवेदी,पुनीत शुक्ला निवासीगण उमरियाकलां थाना लहरपुर रिंकू मिश्रा निवासी सिरकिंडा थाना सकरन अभिषेक कुमार उर्फ राज निवासी गुलरिया चीनी मिल थाना बिजुआ जिला खीरी तथा अनुज शुक्ला निवासी लहरपुर को आरोपी बनाय था। पुलिस अकुर,पुनीत,रिंकू,अभिषेक को पहले ही जेल भेज चुकी थी। पांचवें आरोपी अनुज शुक्ला निवासी लहरपुर की पुलिस तलाश कर रही थी।

बीती रात एसओ कृष्णकुमार आरक्षी रवी प्रकाश,विकास मलिक आदि ने सकरन थाना क्षेत्र के उमरकलां मोड़ के पास से पांचवें आरोपी अनुज शुक्ला को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने पकडे गए आरोपी को जेल भेज दिया है।

महा विरागी व आदि योगी हैं शिव: चिदंबरानंद सरस्वती

लखनऊ।देव समूह में सर्वशक्तिमान हैं शिव। वह देवाधिदेव महादेव के रूप में विख्यात हैं। सांसारिक जीवन की विलासिता उन्हें छू तक न गई है। जहां उन्हें सृष्टि के कल्याण का प्रवर्तक माना गया है, वहीं वह संहारक की संज्ञा प्राप्त है। वह fकभी क्रोध नहीं करते, परंतु जब उन्हें क्रोध आता है तो कुछ भी शेष नहीं बचता।शिव के इस स्वरूप के बाद भी जन-जन में उनके 

लिए श्रद्धा और प्रेम का होना उन्हें सभी देवों से अलग करता है। 

महादेव सभी के लिए सम भाव रखते हैं। यही कारण है कि वह देवों और असुरों दोनों के द्वारा समान रूप से पूज्य हैं।

यह बात यहां जानकीपुरम विस्तार में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन कथा प्रवर्तन करते हुए कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि यह समझने की बात है कि भगवान शिव क्या विनाश करते हैं।

वहअज्ञान,पीड़ा,मृत्यु,वासनाओं,कामनाओं, क्रोध,अहंकार,व मोह माया का विनाश करने वाले हैं। वह एक मात्र देवता हैं जो क्षण मात्र में ब्रह्मांड को ऊर्जा मे बदल सकते हैं और फिर इस ऊर्जा से नव ब्रह्मांड का सृजन करने में समर्थ हैं। स्वामी जी ने कहा कि इससे शिव का वैज्ञानिक स्वरूप प्रतिपादित होता है। महान वैज्ञानिक आइंस्टीन के दृव्य के ऊर्जा परिवर्तन का सिद्धांत इसी सत्य पर आधारित है। सृष्टि को स्थिरता प्रदान करने के लिए ही शिव ने अर्धनारीश्वर का द्वैत रुप धारण किया।

 वस्तुत: शिव और शक्ति जहां जगत कारण हैं वहीं एक दूसरे के पूरक हैं। शिव का यही स्वरूप सृष्टि के स्थायित्व का कारण है।

कथा को विस्तार देते हुए स्वामी जी ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों के आविर्भाव का सूक्ष्म विवेचन करते हुए विभिन्न शिव लिंग स्वरूपों की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि सर्व समर्थ होते हुए भी शिव पूरी तरह निस्पृह और विरागी हैं। वह सृष्टि के सभी नियमों से परे हैं।इसी लिए संहार की शक्ति शिव मे निहित है।

 कथा व्यास ने कथा के मध्य अनेक सुमधुर भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर उन्हें शिव तत्व से इस तरह जोड़ा कि श्रोता भावविभोर हो नर्तन कर उठे।कथा का समापन आरती से हुआ। 

इस मौके पर कथा के मुख्य यजमान और हरि हर सेवा समिति , लखनऊ के अध्यक्ष राम किशोर मिश्र के अलावा समिति के तमाम पदाधिकारी व हरदोई, लखीमपुर-खीरी, बाराबंकी, कानपुर, सीतापुर, आजमगढ़ आदि जनपदों से आए तमाम कथा प्रेमी व गण मान्य जन मौजूद रहे।

नहर के बरगदहा पुल के पूरब दक्षिण पटरी पानी के तेज दबाव के चलते फट जाने से किसानों की फसलों में भरा पानी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र से निकलने वाली तेंदुआ माइनर नहर के बरगदहा पुल के पूरब दक्षिण पटरी पानी के तेज दबाव के चलते फट जाने से किसानों की फसलों में भरा पानी।

किसानों में रोष। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम ग्राम बरगदहा पुल के निकट तेंदुआ माइनर नहर मुजीब और बबलू किसान के खाली पड़े खेत में फट गई और पानी तेजी से किसान नसीम, महेश, सुरेश, गुफरान, सफीक व सत्य प्रकाश की लगभग 18 बीघा धान व गन्ना लगी फसलों को डुबोता हुआ आगे बनी ड्रेन में जा रहा है, ज्ञातव्य है कि इस समय खेतों में धान व गन्ने की फसलें लगी हुई है जिसमें पानी भर जाने से किसानों में भारी रोष व्याप्त है, क्षेत्र के किसानों ने आरोप लगाया है कि, नहर की टेल तक सफाई न होने के कारण पानी आगे नहीं जा पाता है और पानी के दबाव के चलते नहर की कमजोरी पटरियां फट जाती हैं जिससे किसानों की खड़ी फसल पानी में डूब जाती है और उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

इस संबंध में अवर अभियंता शिव प्रताप यादव तेंदुआ माईनर ने बताया कि नहर को किसानों द्वारा सिंचाई के लिए काटा गया है जांच कर नहर काटने वाले किसानों के विरुद्ध विधिक करवाई की जाएगी, नहर पटरी को अति शीघ्र दुरुस्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

जंगली जानवर के हमले में तीन लोगों के घायल होने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर में एक अज्ञात जंगली जानवर के हमले में तीन लोगों के घायल होने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, लोगों में दहशत।

वन क्षेत्राधिकारी व उनकी टीम ने ग्राम नवीनगर का दौरा कर लोगों को सजग रहने के लिए किया जागरूक। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम ग्राम नवी नगर निवासी संजय की 12 वर्षीय पुत्री पूनम जो कि घर के बाहर खड़ी थी उस पर एक अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर उसके पैर को घायल कर दिया, लड़की के शोर मचाने पर उक्त जंगली जानवर मौके से भाग निकला, उसके उपरांत गांव के ही 16 वर्षीय सचिन राज के पैर पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

इसके बाद गांव की रोशनी पत्नी शिव शंकर 30 वर्ष जो घर पर बैठी थी हमला किया शोर मचाने पर अज्ञात जंगली जानवर मौके से भाग निकला और भागते-भागते भदफर चौराहे के निकट एक मिठाई की दुकान में जा घुसा जिससे बाजार में हड़कंप मच गया और लोगों ने भागते हुए जंगली जानवर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे व उनकी टीम ने ग्राम नवीनगर में जाकर घायल लोगों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को जागरूक कर पद चिन्हों के आधार पर सियार के होने की बात कही, फिलहाल जंगली जानवर होने की खबर से गांव व आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है।

भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर आरती के उपरांत प्रसाद ग्रहण किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री गणेश महोत्सव के पावन अवसर पर बृहस्पतिवार को नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला व बेहटी में भगवान श्री गणेश की श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना कर आरती का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर आरती के उपरांत प्रसाद ग्रहण किया। श्री गणेश महोत्सव के तहत नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में पूजा पंडाल में गणपति बप्पा की स्थापना की गई है।

जिसमें सुबह शाम पूजा अर्चना और आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, इस मौके पर श्रद्धालु महिलाओं द्वारा पूजा पंडाल में लगातार कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, गणपति महोत्सव के तहत सारा क्षेत्र भक्ति मय होकर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण को पवित्र बना रहा है।

नगर के मोहल्ला बेहटी में भी शोभित रस्तोगी के द्वारा बिधि विधान पूजा अर्चना के साथ विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना कर पूजन व आरती की जा रही है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।

भजनों पर देर रात श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रसिद्ध छन्नू लाल द्वारिका प्रसाद मंदिर में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर बुधवार देर शाम मंदिर प्रांगण में आयोजित भजन संध्या में लखीमपुर से आए गायक शक्ति सिंह व उनकी पार्टी के द्वारा प्रस्तुत भजनों पर देर रात श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे, इस मौके पर भगवान राधा कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों की भव्य सजीव झांकियों का मंचन किया गया जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे।

श्री लाडली जू के 5252 वें प्रकटोत्सव को लेकर मंदिर प्रांगण में आयोजित संगीत मय भजन संध्या में लखीमपुर से आए भजन गायक शक्ति सिंह व उनकी पार्टी द्वारा श्री राधा जी के भजनों का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया, इस मौके पर उनके द्वारा गाए गए भजन राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी, मनिहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया आदि भजनों को सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूमने लगे।

इस मौके पर श्री राधा कृष्ण की सजीव झांकियों का भी मनोहारी मंचन किया गया जिसे श्रद्धालुओं के द्वारा सराहा गया, देर रात तक चले कार्यक्रम कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे और श्रद्धालु उपस्थित रहे, श्री लाडली जो प्रकटोउत्सव पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वीरेंद्रपुरी, श्री नारायण मल्होत्रा, हरीश रस्तोगी, सौरभ पुरी, आशीष रस्तोगी, गौरव पुरी, पंकज पुरी, अनमोल पुरी, सौरभ पुरी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं व महिलाएं उपस्थित थे।