दो सगी बहनों ने अपने जीजा से तंग आकर रक्षाबंधन के मौके पर नदी में कूद कर एक साथ जान दे दी

मनकापुर( गोंडा ) सोमवार को दो सगी बहनों ने अपने जीजा से तंग आकर रक्षाबंधन के मौके पर नदी में कूद कर एक साथ जान दे दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकलवा कर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। घटना से गांव में कोहराम मच गया ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के तामापार मिश्रौलिया गांव के मजरे गोफा निवासी सुरेश कुमार उर्फ गोबरे की दो बेटियां सुनीता (22) व पुनीता (17) ने सोमवार तड़के शौच जाने के बहाने नदी में कूद कर एक साथ जान दे दी। माता-पिता के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए। दोनों सगी बहनों ने दुपट्टे से एक दूसरे का हाथ बांधकर गहरे पानी में छलांग लगा दी थी ।
बताया जाता है कि माता-पिता को पहले से संदेह था, जिससे वह शौच को जाती बेटियों का पीछा कर रहे थे, लेकिन वह बेटियों से काफी दूर थे, नदी के किनारे अचानक सुनीता और पुनीता ने दुपट्टे से अपना हाथ एक दूसरे के हाथ से बांधकर नदी के गहरे पानी में छलांग लगा दिया । जब तक पिता वहां पहुंचा, तब तक दोनों बेटियां डूब चुकी थी और वह निराश हो गया। गुहार लगाने पर जुटे ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास भी किया । शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों ने डायल 112 को फौरी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवो को बाहर निकलवाया । इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी आर के सिंह व उप जिला अधिकारी यशवंत राय , तहसीलदार सतपाल ने घटना की सूचना एनडीआरएफ को दी । एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी तब तक गांव के दो युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली । दो सगी बहनों की मौत की खबर इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई । घटना से तामा पार गांव में कोहराम मच गया।
रक्षाबंधन पर्व पर जहां बहने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने की तैयारी कर रही थी, वहीं घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई । मृतक बेटियों के पिता राम सुरेश कुमार ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी का विवाह मनकापुर के पचपुती जगतापुर गांव के मजरे कॉलोनी पुरवा निवासी अशोक कुमार के साथ हुई है, वहीं दूसरी बेटी सुनीता कुछ दिन पहले वहां गई हुई थी और शुक्रवार को अपने घर वापस आई । घर वापस आने के बाद उसका जीजा अशोक कुमार का उसे लगातार धमकी भरा फोन आने लगा, पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा फेसबुक पर गंदा वीडियो वायरल करने की बेटी को लगातार धमकी दे रहा था, जिससे वह रात भर सो नहीं पाई और सुबह उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। घटना से पूरे इलाके में मातम फैल गया । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेजा है।


 
						



 
   
 
 
 




 
 


 

Aug 20 2024, 17:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k