*मंडलायुक्त ने संपूर्ण समाधान दिवस का किया निरीक्षण, सुनी फरियादियों की समस्यायें*

गोण्डा - शनिवार को मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने तहसील तरबगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों की उपस्थिति को भी चेक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में आए कई फरियादियों की शिकायतों को स्वयं सुना और शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी शिकायतें संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हो उन सभी शिकायतों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता व निष्पक्षता से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा शिकायतों के निस्तारण दिखाने के लिए दोनों पक्षों की मात्र पाबंदी कर दी जाती है इस पर उन्होंने कहा कि दबंग किस्म के व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा पुलिस, राजस्व के साथ-साथ सभी अन्य विभागीय अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले व्यक्ति की शिकायत को एक बार में ही निस्तारित कर दिया जाये ताकि उसे बार-बार तहसील मुख्यालय ,जिला मुख्यालय या मंडल मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का संपूर्ण रूप से समाधान किया जाए।

*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर की गयी समीक्षा बैठक*

गोण्डा- कर्नलगंज तहसील सभागार कक्ष में जनपद में आगामी 23,24,25,30 एव 31 अगस्त 2024 को प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित होने वाली उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं केन्द्र पुलिस अधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि परीक्षा की जो नियम-शर्ते हैं, उनके अनुरूप की परीक्षा कराएंगे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर हो रही सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो और सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाए। उपस्थित सभी अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो जाएं और सम्बन्धित अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क और जिम्मेदार रहें। बताया गया कि परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए गोपनीय और ओपनली दोनो प्रकार की टीमे अपना काम कर रही है। स्पेशल सेल को एक्टिव कर दिया गया है। संलिप्तता और गड़बड़ी की स्थिति में पुलिस कार्यवाही निष्पक्ष होगी और परीक्षा केन्द्र से सीधे जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में दिनांक 23,24,25,30 एव 31 अगस्त 2024 को प्रतिदिन दो पालियों (पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक एवं अपरान्ह् 3ः00 बजे से 5ः00 बजे तक) में 13 परीक्षा केन्द्रों (भैया राघवराम पाण्डेय स्मारक श्री गांधी विद्या इण्टर कालेज, एल0बी0एस0 डिग्री कालेज(मेन कैम्पस/साइंस कैम्पस), फ0अ0अ0 राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय पाॅलीटेक्निक, जिगर मेमोरियल इण्टर कालेज, कस्तूरबा बालिका इण्टर कालेज रेलवे काॅलोनी, मारवाड़ इण्टर कालेल बड़गांव, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, शहीदे आजाम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज, सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इण्टर कालेज, गांधी विद्यालय इण्टर कालेज, स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज) में होना सुनिश्चित है। जिसमें लगभग 52,000 छात्र प्रतिभाग करेंगे। हर परीक्षा केंद्रों पर एच0एच0म0डी0 के साथ चेकिंग/फ्रिस्किंग की जायेगी। भर्ती परीक्षा नकलविहीन, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु हर परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासनिक राजपत्रित स्तर के सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक को लगाया गया है। हर परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0सी0 कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है।

जिन पर उ0नि0 स्तर के प्रभारी नियुक्त किए गए है। जनपदीय कंट्रोल रूम की प्रभारी क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा को बनाया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी क्षेत्राधिकारी नगर श्री सौरभ वर्मा व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री विनय कुमार सिंह को बनाया गया है। हर परीक्षा केन्द्रों पर उ0नि0, आरक्षी व महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक को0 नगर व प्रभारी यातायात को पुलिस बल के साथ लगाया गया है जो भ्रमणशील रहे।

*लेखपाल से त्रस्त प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री से की शिकायत*

गोण्डा- क्षेत्र के लोलपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने स्थानीय लेखपाल द्वारा की जा रही व्यापक धांधली की शिकायत वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एंव विदेश मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह से की है।

प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने स्थानीय लेखपाल के विरूद्ध शिकायत पत्र मंत्री के प्रतिनिधि कमलेश पांडे और मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री के प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे को संयुक्त रूप से देते हुए कारवाई की मांग की है।

क्षेत्र के लोलपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह, राज, आदर्श पांडे, जगतनरायन, संजय, अरून, सुभाष, सूरज कुमार ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि लेखपाल सिद्धार्थ दुवेदी लोलपुर एवं इस्माइल पुर गांव में विगत 03 वर्ष से तैनात हैं लेकिन कभी क्षेत्र में नहीं आते। आरोप है कि उनके गुर्गे पैमाईस और अन्य कामों के लिए लेखपाल के नाम पर लोगों से अवैध धन वसूली करते हैं। यही गुर्गे गांव में फर्जी विरासत और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा भी कराते हैं। स्थानीय लेखपाल लोलपुर और इस्माइल पुर में अनुसूचित जाति के लोगों की जमीनों पर फर्जी तरीके से धारा 80 में परिवर्तित कर देते हैं । यही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल साहब गायब व्यक्तियों को मृत दिखाकर वरासत भी कर देते हैं।

वहीं इस्माइल पुर गांव के दलित राम सबेरे ने प्रतिनिधियों को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसके खाते की भूमि और गांव के बंजर की भूमि पर गांव के तमाम लोग पक्का मकान बनाकर 50 साल से रह रहे हैं। आरोप है कि इस्माइल पुर के प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव उर्फ छन्नन ने भूमि पैमाईस के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके लिए सिद्धार्थ दुवेदी को निर्देशित किया गया था।

बीते 07 अगस्त को हल्का लेखपाल ने स्वयं ना आकर अपने गुर्गों गब्बू पांडे, अनुराग और दूसरे सर्किल के लेखपाल जय प्रकाश पांडे को पैमाईस के लिए भेजा था। ये सभी लोग अनुचित तरीके से पैमाईस करने लगे। विरोध करने पर जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। पीड़ित ने स्थानीय लेखपाल प्रधान प्रतिनिधि संतोष और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उंचे स्तर जमीन की खरीद-फरोख्त भी करते हैं।

शिकायत - पत्रों के संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधि ने बताया कि इन सभी मामलों के संबंध में जिलाधिकारी से बात कर जांच करायी जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई भी कराई जायेगी।

*चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से सोलर प्लेट व 1 मोटरसाईकिल बरामद*

गोण्डा- अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-227/24, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 आरोपी अभियुक्तों-01. श्याम सिंह पुत्र राम उग्रह वर्मा नि0 ग्राम किरतापुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर, 02. प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र राम कोमल वर्मा नि0 ग्राम भावुकपुरवा मौजा बंजरिया थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद सोलर प्लेट व 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

दिनांक 16.08.2024 को ''जल जीवन मिशन'' का काम कर रही कम्पनी एल0एण्ड0टी0 में आई0आर0 के पद पर नियुक्त अंकित सिंह पुत्र महेश सिंह नि0 ग्रा0 करूआ पो0 उसरेर थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना धानेपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि रेवतागाडा साइट से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोलर पैनल की प्लेटे चोरी कर ली गयी है। वादी की तहरीर पर थाना धानेपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना उ0नि0 नागेश्वर नाथ पटेल द्वारा की जा रही थी। आज दिनांक 17.08.2024 को थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 02 आरोपी अभियुक्तों-01.श्याम सिंह पुत्र राम उग्रह, 02. प्रमोद कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद सोलर प्लेट व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं

गोण्डाः जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील करनैलगंज में डीएम ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील करनैलगंज में कुल 87 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 01 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है। शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाए, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

कजरी तीज की तैयारी बैठक

सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने जनपद के सभी संबंधित विभागों के विभागध्यक्ष एवं अधिकारियों के साथ आगामी आयोजित होने वाले कजरीतीज की तैयारी से संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों से तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कजरीतीज का आयोजन से पहले आप लोग अपने से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। ताकि आयोजन के समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। उन्होंने कहा है कि जनपद में जिन-जिन शिवालयों में जलाभिषेक होना है, उन सभी स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था ठीक करलें, तथा जल भरने वाले घाटों पर सफाई व्यवस्था, बैरिकेटिंग व्यवस्था, श्रद्धालुओं के आवागमन के रास्ते की सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को सभी संबंधित अधिकारीगण समय से पहले ठीक करना सुनिश्चित करें।

*एक लाख पांच हजार रुपये और जरूरी कागजात से भरा बैग चाय की दुकान में छूटा, जानें फिर क्या हुआ*

गोंडा- पीआरवी 5651 पर कॉलर अमन त्रिपाठी पुत्र विजय त्रिपाठी निवासी ककरहा तम्बौर सीतापुर के द्वारा बताया गया कि उसका बैग छोटी कटी तिराहा नवाबगंज, गोंडा में चाय की दुकान पर छूट गया है। जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचे तो चाय दुकान पर पूछताछ की गई। बैग मौके पर मिल गया तथा कॉलर को वीडिओ कॉल पर कॉल करके दिखाया गया, जिसमे उसका एक लाख पांच हजार रुपये तथा कुछ कागजात थे। जब कॉलर तीन घंटे बाद सीतापुर से वापस आया तो उसे एक लाख पाँच हजार रुपये व कागजाद बैग के साथ सुपुर्द किया गया।

आरक्षी प्रशांत द्विवेदी, आरक्षी ऋषिपाल सिंह व होमगार्ड चालक अरुण चौरसिया मौजूद रहे।स्थानीय सहित सभी लोग पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा कर रहे है।

*सीपीआई(एम) ने बिजली उपभोक्ताओं से एसएमएस शुल्क वसूलने का जताया विरोध*

गोण्डा- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव मंडल गोण्डा / बलरामपुर ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को एसएमएस भेजने का प्रति एसएमएस ₹10 तथा बकाये के कारण कनेक्शन काटने और जोड़ने का हर बार ₹50 वसूलने के निर्णय का तीव्र विरोध किया है।

सचिव मण्डल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पहले से ही विद्युत दरें अत्यधिक बढ़ाई गयी हैं। प्री पेड मीटर लगाकर उपभोक्ताओं से कंपनियों के मुनाफा कमाने का इंतजाम किया जा रहा है। अब एसएमएस तथा कनेक्शन जोड़ने और काटने के लिए मनमाना चार्ज वसूल कर पावर कारपोरेशन उपभोक्ताओं को पूरी तरह से निचोड़ लेना चाहता है। इस निर्णय को लागू करके वह हर महीने लगभग 4 करोड़ रूपये से अधिक की वसूली करेगी।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) प्रीपेड मीटर, बिजली निजीकरण, नलकूपों पर मीटर लगाने के विरोध में गोण्डा बलरामपुर जनपदों में सघन आंदोलन चलाने का फैसला लिया है तथा जिला सचिव मण्डल ने अपनी ब्रांच इकाईयों का आवाहन किया है कि वह पावर कारपोरेशन के इस निर्णय के विरोध को भी जन अभियान का मुद्दा बनायें।

*क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोंडा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन, ऐसे करें आवेदन*

गोण्डा- शासन के निर्देशानुसार बेरोजगार युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 21 अगस्त, 2024 को प्रातः 10:30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोंडा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन करके प्रतिभाग कर सकते हैं।यह जानकारी एक सरकारी विज्ञप्ति में दी गईं है।

गोण्डा में इस साल अब तक गैंगस्टर एक्ट में 88 के विरुद्ध 25 मामले दर्ज, 60 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी की गई। जिसका मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा। महोदय द्वारा सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन में उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

इसके बाद अपराध गोष्ठी कर दिनांक 04.08.2024 से 10 दिवस चलाये गए विवेचना निस्तारण विशेष अभियान के तहत थानावार विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। काफी दिनों से लंबित चल रही विवेचनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी कर इतनी लम्बी अवधि तक विवेचनाओं के लंबित रखने का कारण जानते हुए विवेचनाओं की स्थिति में आ रही परेशानियों के बारे जाना तथा गुण दोष के आधार पर जल्द से जल्द विवेचनाओं के निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण तथा इनामिया, जिलाबदर अभियुक्तों के विरुद्ध कृत कार्यवाही की समीक्षा की तथा गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत कितने प्रकरणों में सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही आदि के बारे में समीक्षा की गयी ।

अपराधियों के विरूद्ध एच0एस0 खोले गए, कितने अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी व कितने गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी के बारे में समीक्षा की गयी। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा थानें पर रहकर जनसुनवाई कर पीड़ित फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने कजरी तीज, चहल्लुम व जनमष्टमी जैसे प्रमुख त्योहारों के अवसर पर क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक कर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने तथा संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चैराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए सुरक्षा हेतु प्रभावी प्रबन्ध कर त्यौहारों पर विशेष सतर्कता रखने तथा पोस्टर पार्टी को प्रतिदिन ब्रीफ कर समय से रवाना कराने हेतु बताया गया। उन्होंने मादक पदार्थो की तस्करी व अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, परिवहन व बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए  साथ ही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी करने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने हेतु निर्देशित किया तथा पीआरवी वाहनों की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु बताया।

गोण्डा पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 88 अभियुक्तों के विरुद्ध 25 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं तथा 60 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है । गैंगस्टर एक्ट के 03 प्रकरणों में अपराध से अर्जित की गयी 70,83,729/- रु० की सम्पत्ति जब्त की गयी है । 155 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी तथा अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए अब तक 12 सक्रिय गिरोह के ऊपर गैंग पंजीकरण’ की कार्यवाही की गयी जिससे इन गिरोह की हमेशा निगरानी की जा सके।

इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, विशेष अभियोजन अधिकारी , निरीक्षक प्रज्ञान, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारी व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लगाई चौपाल

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के कोल्हमपुर व वजीरगंज क्षेत्र के बहादुरा गांव मे जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लगाई चौपाल वही उमारिया व शाह पुर गांव मे पीडी ने सुनी लोगों की समस्या ।

जिलाधिकारी ने जनता के बीच समस्याओं को क्रमवार सुना और आवश्यक विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कराया वही कोल्हमपुर गांव मे एक शिकायतकर्ता को मौके पर ही दिलाई नकल लोगों ने ताली बजाकर किया धन्यवाद ।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के उमारिया गांव मे पीडी चंद्रशेखर ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया इस गांव मे चोरासी कोसी परिक्रमा मार्ग मे आने वाली जमीनों को लेकर किसान एकत्रित हुए थे पर जिलाधिकारी के ना आने से सभी मायूस दिखे, मुख्य अतिथि पीडी चंद्रशेखर का जिला पंचायत सदस्य नवाबगंज तृतीय जनार्दन सिंह ने बुके देकर स्वागत किया मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह सहित गांव के रहने वाले मौजूद रहे।वही कोल्हमपुर गांव के दयालपुर गांव मे जिलाधिकारी नेहा शर्मा आकर लोगों की समस्याओं को सुना और इस दौरान शिकायतकर्ता द्वारा नकल ना मिलने की शिकायत की गई तो सचिव को तत्काल नकल बनाकर देने का निर्देश दिया दो मिनट मे शिकायत कर्ता को नकल मिलने से लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया ।

वही गांव मे सडक की समस्याओं को लेकर शिकायत आयी जिसे प्रधान अमरनाथ पांडेय निर्देश देकर कहा मनरेगा कच्ची सडक को काम जल्द कराये इस मौके पर आनंद पांडेय ने बुके देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश मिश्रा सहायक अध्यापक राम अनुज, विकास सिंह, कदीरुन निशा, सज्जन अली, ज्योति पांडेय सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे ।वही वजीरगंज विकास खंड के बहादुरा गांव मे जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चौपाल लगाकर भी लोगों की समस्याओं को सुना इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि हरनाम सिंह अजय सिंह विजय प्रताप सिंह आनंद तिवारी मौजूद रहे यही जिलाधिकारी जनपद मुख्यालय रवाना हो गयी ।पीडी अपनी टीम साथ शाहपुर गांव मे जा पहुचे जहा पर प्रधान प्रतिनिधि राजिक उस्मानी व प्रधान इम्तियाज ने संयुक्त रूप से बुके देकर अधिकारीयो का जोरदार स्वागत किया इस दौरान पेंशन चकरोड आदि की समस्याओं का सभी स्थानो पर समस्या आयी जिसका जल्द निस्तारण का भरोसा अधिकारियों द्वारा दिया गया है ।मौके पर डीपीआर ओ लालजी दुबे डीसी मनरेगा जे एन राव, एसडीएम तरबगंज विशाल कुमार, बीडीओ विजयकांत मिश्रा, एडीओ पंचायत मनोज गुप्ता, बीसी कमलेंद्र पांडे, सचिव पवन गौतम, उज्जवल यादव श्याम जी पांडेय, के वर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।