*लेखपाल से त्रस्त प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री से की शिकायत*
गोण्डा- क्षेत्र के लोलपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने स्थानीय लेखपाल द्वारा की जा रही व्यापक धांधली की शिकायत वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एंव विदेश मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह से की है।
प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने स्थानीय लेखपाल के विरूद्ध शिकायत पत्र मंत्री के प्रतिनिधि कमलेश पांडे और मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री के प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे को संयुक्त रूप से देते हुए कारवाई की मांग की है।
क्षेत्र के लोलपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह, राज, आदर्श पांडे, जगतनरायन, संजय, अरून, सुभाष, सूरज कुमार ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि लेखपाल सिद्धार्थ दुवेदी लोलपुर एवं इस्माइल पुर गांव में विगत 03 वर्ष से तैनात हैं लेकिन कभी क्षेत्र में नहीं आते। आरोप है कि उनके गुर्गे पैमाईस और अन्य कामों के लिए लेखपाल के नाम पर लोगों से अवैध धन वसूली करते हैं। यही गुर्गे गांव में फर्जी विरासत और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा भी कराते हैं। स्थानीय लेखपाल लोलपुर और इस्माइल पुर में अनुसूचित जाति के लोगों की जमीनों पर फर्जी तरीके से धारा 80 में परिवर्तित कर देते हैं । यही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल साहब गायब व्यक्तियों को मृत दिखाकर वरासत भी कर देते हैं।
वहीं इस्माइल पुर गांव के दलित राम सबेरे ने प्रतिनिधियों को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसके खाते की भूमि और गांव के बंजर की भूमि पर गांव के तमाम लोग पक्का मकान बनाकर 50 साल से रह रहे हैं। आरोप है कि इस्माइल पुर के प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव उर्फ छन्नन ने भूमि पैमाईस के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके लिए सिद्धार्थ दुवेदी को निर्देशित किया गया था।
बीते 07 अगस्त को हल्का लेखपाल ने स्वयं ना आकर अपने गुर्गों गब्बू पांडे, अनुराग और दूसरे सर्किल के लेखपाल जय प्रकाश पांडे को पैमाईस के लिए भेजा था। ये सभी लोग अनुचित तरीके से पैमाईस करने लगे। विरोध करने पर जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। पीड़ित ने स्थानीय लेखपाल प्रधान प्रतिनिधि संतोष और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उंचे स्तर जमीन की खरीद-फरोख्त भी करते हैं।
शिकायत - पत्रों के संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधि ने बताया कि इन सभी मामलों के संबंध में जिलाधिकारी से बात कर जांच करायी जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई भी कराई जायेगी।
Aug 17 2024, 18:53