जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लगाई चौपाल
नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के कोल्हमपुर व वजीरगंज क्षेत्र के बहादुरा गांव मे जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लगाई चौपाल वही उमारिया व शाह पुर गांव मे पीडी ने सुनी लोगों की समस्या ।
जिलाधिकारी ने जनता के बीच समस्याओं को क्रमवार सुना और आवश्यक विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कराया वही कोल्हमपुर गांव मे एक शिकायतकर्ता को मौके पर ही दिलाई नकल लोगों ने ताली बजाकर किया धन्यवाद ।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के उमारिया गांव मे पीडी चंद्रशेखर ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया इस गांव मे चोरासी कोसी परिक्रमा मार्ग मे आने वाली जमीनों को लेकर किसान एकत्रित हुए थे पर जिलाधिकारी के ना आने से सभी मायूस दिखे, मुख्य अतिथि पीडी चंद्रशेखर का जिला पंचायत सदस्य नवाबगंज तृतीय जनार्दन सिंह ने बुके देकर स्वागत किया मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह सहित गांव के रहने वाले मौजूद रहे।वही कोल्हमपुर गांव के दयालपुर गांव मे जिलाधिकारी नेहा शर्मा आकर लोगों की समस्याओं को सुना और इस दौरान शिकायतकर्ता द्वारा नकल ना मिलने की शिकायत की गई तो सचिव को तत्काल नकल बनाकर देने का निर्देश दिया दो मिनट मे शिकायत कर्ता को नकल मिलने से लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया ।
वही गांव मे सडक की समस्याओं को लेकर शिकायत आयी जिसे प्रधान अमरनाथ पांडेय निर्देश देकर कहा मनरेगा कच्ची सडक को काम जल्द कराये इस मौके पर आनंद पांडेय ने बुके देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश मिश्रा सहायक अध्यापक राम अनुज, विकास सिंह, कदीरुन निशा, सज्जन अली, ज्योति पांडेय सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे ।वही वजीरगंज विकास खंड के बहादुरा गांव मे जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चौपाल लगाकर भी लोगों की समस्याओं को सुना इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि हरनाम सिंह अजय सिंह विजय प्रताप सिंह आनंद तिवारी मौजूद रहे यही जिलाधिकारी जनपद मुख्यालय रवाना हो गयी ।पीडी अपनी टीम साथ शाहपुर गांव मे जा पहुचे जहा पर प्रधान प्रतिनिधि राजिक उस्मानी व प्रधान इम्तियाज ने संयुक्त रूप से बुके देकर अधिकारीयो का जोरदार स्वागत किया इस दौरान पेंशन चकरोड आदि की समस्याओं का सभी स्थानो पर समस्या आयी जिसका जल्द निस्तारण का भरोसा अधिकारियों द्वारा दिया गया है ।मौके पर डीपीआर ओ लालजी दुबे डीसी मनरेगा जे एन राव, एसडीएम तरबगंज विशाल कुमार, बीडीओ विजयकांत मिश्रा, एडीओ पंचायत मनोज गुप्ता, बीसी कमलेंद्र पांडे, सचिव पवन गौतम, उज्जवल यादव श्याम जी पांडेय, के वर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।
Aug 17 2024, 16:34