राष्ट्रवादी मंच ने कांवरियों को दिया जल, फल व दवा
मीरजापुर।कांवर यात्रा मार्ग खडंजा फाल मोड़ पर सावन माह के तीसरें सोमवार को देवों के देव महादेव का जलाभिषेक करने लिए निकले कांवरियों की सेवा राष्ट्रवादी मंच के कार्यकर्ताओने किया । मंच के कार्यकर्ताओं ने भक्तों के साथ बोल बम और हर हर महादेव का जयघोष करते हुए कांवरियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार फल, जल और दवा का वितरण कर सेवा कार्य किया ।
सावन माह में भक्तों की भावना को देखते हुए भगवान इंद्र भी मेहरबान रहे। दिन भर बादल छाने और रिमझिम फुआरों के बीच बोल बम के साथ कांवरियों का स्वागत करते हुए सेवा कार्य किया गया ।
बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए निकले भक्तों का उत्साह सेवादारों ने सेवा करके किया ।
मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव में कहा कि मानव सेवा ही परम धर्म है । सेवा वह मार्ग है जिस पर चलकर परमात्मा की असीम कृपा प्राप्त की जा सकती है ।
नगर की बरियाघाट से गंगा स्नान और गंगा जल लेकर निकले भक्त कांवर यात्रा मार्ग पर करीब चौथाई दूरी कर बेला मोड़ तक पहुंचे थे। बोल बम, बोल बम का जाप करते हुए सेवादारों को भरपूर आशीर्वाद दिया । अपनत्व भरें स्नेह और सेवा से गदगद कांवरिया आगे की ओर आशीर्वाद देते हुए बाबा की नगरिया की ओर बढ़ गए।
बरिया घाट से गंगा जल लेकर वह करीब 65 किमी लंबी यात्रा करते हैं। अभिषेक का संकल्प पूरा करने की ललक बोल बम का जाप उनके मनोबल को और ऊँचाई प्रदान कर रहा था ।सेवा के दौरान उनकी यात्रा निर्विघ्न और सकुशल संपन्न हो। इसके लिए महादेव के भक्तों को दवा का वितरण किया गया। उनके सब कुशल यात्रा की कामना की गई ।
बाबा के भक्तों की सेवा में रवि पुरवार,आनंद अग्रवाल,आनिलगुप्ता, मनोज दमकल ,जितेंद्र यादव, राजेश सिन्हा, अधिवक्ता विनोद पांडेय,राजीव यादव,अंकुर श्रीवास्तव ,शेखर केसरवानी ,बबलू यादव ,पवन अग्रहरि, प्रवीण दुबे ,अभिषेक पाठक ,मनीष यादव , अमित दुबे एवं धर्मेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता कांवरियों की सेवा में लगे रहे ।
Aug 07 2024, 15:04