Mirzapur: जल की कमी से जूझते जलीय जीव, जीवन बचाने के लिए फंस रहे इंसानी जाल में

मीरजापुर। जल-जंगल और जलीय जीव जंतुओं को बचाने की कवायत कागजों में चल रहे हैं। धरातल पर जलीय जीव कहीं इंसानी जाल में फंस रहे हैं तो कहीं भूख प्यास से बेहाल होकर इंसानी आबादी की ओर भाग रहे हैं जो उनके जीवन के लिए घातक होते हुए आ रहें हैं। आश्चर्य की बात है कि इन्हें बचाने और उचित संरक्षण की कवायत के बजाए कागजों में इनके संरक्षण का कोरम पूरा कर जिम्मेदार मुलाजिम और विभाग हाथ पर हाथ धरे हुए बैठा हुआ है।

बताते चलें कि हलिया वन रेंज के ग्राम पंचायत बेदऊर में स्थित राजस्व तालाब में मछली मारते समय मछुआरे की जाल में एक मगरमच्छ फंस गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी लालगंज गुलाब चंद्र को दी गयी। ग्रामीणों की सूचना पर उपजिलाधिकारी ने इसकी सूचना वन विभाग को देते हुए मगरमच्छ के संरक्षण के निर्देश दिए जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी अवधनारायण मिश्रा मय टीम के साथ मगरमच्छ का सकुशल रेस्क्यू कर मेजा डैम (ददरी बंधा) स्थित गहरे जलाशय में उसे छोड़ा गया। इसी प्रकार हलिया वन रेंज के ही भटवारी दिघिया गांव में सोमवार को रात्रि में तकरीबन 10 बजे चहलकदमी करते हुए एक 8 फिट लम्बा मगरमच्छ लिखाई दे गया। जिसे देखते ही ग्रामीण सहम उठे थे।

जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन क्षेत्राधिकारी को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी ने वन विभाग टीम के साथ कड़ी मस्क़त के बाद मगरमच्छ को सकुशल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित ले जाकर मेजा डैम स्थित गहरे जलाशय में छोड़ दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रिहायशी इलाके में जहां भी वन्यजीव प्रजातियां दिखाई देते है, तो घबराने की जरूरत नहीं है इसकी सूचना वन विभाग को दें। ताकि वन्य जीव रक्षक तत्काल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू करने का काम करेंगे।

मीरजापुर में बनेगा जनजातीय संग्रहालय, जिला प्रशासन ने संग्रहालय के लिए उपलब्ध करवाई भूमि

मीरजापुर। वर्षों से समाज के हाशिये पर जीवन यापन करने वाले जनजातीय समुदाय को ससम्मान मुख्यधारा में जोड़ने के लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है. इसी कड़ी में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मीरजापुर जनपद में जनजातीय संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। संग्रहालय के लिए तहसील मड़िहान अन्तर्गत राजस्व ग्राम अतरैला पाण्डेय में जिला प्रशासन द्वारा भूमि का चयन भी कर लिया गया है।

ये जानकारी समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने दी। मंत्री असीम अरुण ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी 15 जनजातियां निवास कर रही हैं। इनकी कला और संस्कृति काफी पुरानी है। इनकी विरासत को सहेजते हुए इसे आम लोगों तक पहुंचाने के लिए संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। संग्रहालय में जनजातीय समुदाय से जुड़े खान-पान को बढ़ावा देने के लिए फूड कोर्ट का निर्माण कराया जायेगा। इसके साथ ही जनजातीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आउटलेट भी होगा।

जहां पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री हो सके। इससे समुदाय को आर्थिक स्वावलंबन भी प्राप्त होगा। जनजातीय समुदाय के परंपरागत वाद्ययंत्र और क्रीडा के उपकरण भी संग्रहालय में देखने को मिलेंगे। मंत्री असीम अरुण ने बताया कि संग्रहालय आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक जनजातीय शैली से रूबरू हो सकें।

मीरजापुर: खेत की जुताई करते समय अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा किसान की मौत

मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में सोमवार को दोपहर में सुभाष पटेल पुत्र आदित्य नारायण पटेल की खेत की जुताई करते समय अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसान सुभाष पटेल 60 वर्षीय निवासी गढ़वा ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रैक्टर के नीचे किसान सुभाष पटेल दब गए।

जिससे परिवार जनों को जैसे ही जानकारी भी उन्हें राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए गए जहां डॉक्टर द्वारा परीक्षण के बाद किसान सुभाष पटेल को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे राजगढ़ थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

मीरजापुर: चोरों ने बीज की दुकान को खंगाला, लाखों की चोरी की दुकानदार ने दी तहरीर

राजगढ़, मिजार्पुर। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार में बीज की दुकान पर चोरों ने धावा बोल पूरी दुकान खंगाल डाला है। भुक्तभोगी दुकानदार ने इसकी सूचना राजगढ़ थाने में दी है।

दुकानदार जय हिंद कुमार ने बताया कि वह बीती रात दुकान करीब 10:00 बजे के आसपास बंद करके अपने घर चले गए। सोमवार को सुबह में जब दुकान खोल कर अंदर गये तो देखा कि अंदर से सामान बिखरा हुआ है। काउंटर में रखा हुआ 70 हजार रुपए गायब है। इसके अलावा 60 हजार का सामान भी गायब हुए हुआ है।

जय हिंद कुमार ने बताया कि दवा, मशीन, चार्जर मिलाकर लगभग 60 हजार के आसपास चोरों ने सामानों पर हाथ फेर लिया है। इसके अलावा कैश काउंटर में रखा 70 हजार रुपए भी ले गए। दुकान खोलने के बाद अंदर का नजारा देख वह दंग हो उठा था। सामान बिखरा हुआ था छत के रास्ते चोरों ने टीन शेड हटाकर दुकान में घुसे लाखों रुपए का सामान रुपए सहित चोरी हो गए। जय हिंद कुमार सिंह ने किसकी सूचना लिखित राजगढ़ थाने पर दी है।

मिर्ज़ापुर: 25 करोड़ भुगतान की मांग को लेकर प्रधानों ने मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

मीरजापुर। लंबे समय से अधर में लटके भुगतान की खातिर परेशान ग्राम प्रधानों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है।

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन से जुड़े हुए ग्राम प्रधानों ने मिर्ज़ापुर जिले के प्रधानों की विभिन्न समस्याओं सहित करोड़ों के भुगतान का मुद्दा उठाया। इस दौरान प्रधानों ने प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ विशाल कुमार को ज्ञापन देकर वित्तीय वर्ष 2023-24 के बकाया 25 करोड़ के भुगतान की मांग किया।

प्रधानों का कहना है कि हाल ही में वाराणसी जनपद को 24 करोड़़ का भुगतान कर दिया गया, जबकि जनपद मिर्ज़ापुर का कोई भुगतान नही किया गया। जिससे सभी प्रधान परेशान है। पैसे के भुगतान के लिए मैटीरियल सप्लाई करने फर्म भी दबाव बना रही है।

राष्ट्रवादी मंच ने कांवरियों को दिया जल, फल व दवा

मीरजापुर।कांवर यात्रा मार्ग खडंजा फाल मोड़ पर सावन माह के तीसरें सोमवार को देवों के देव महादेव का जलाभिषेक करने लिए निकले कांवरियों की सेवा राष्ट्रवादी मंच के कार्यकर्ताओने किया । मंच के कार्यकर्ताओं ने भक्तों के साथ बोल बम और हर हर महादेव का जयघोष करते हुए कांवरियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार फल, जल और दवा का वितरण कर सेवा कार्य किया ।

सावन माह में भक्तों की भावना को देखते हुए भगवान इंद्र भी मेहरबान रहे। दिन भर बादल छाने और रिमझिम फुआरों के बीच बोल बम के साथ कांवरियों का स्वागत करते हुए सेवा कार्य किया गया ।

बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए निकले भक्तों का उत्साह सेवादारों ने सेवा करके किया ।

मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव में कहा कि मानव सेवा ही परम धर्म है । सेवा वह मार्ग है जिस पर चलकर परमात्मा की असीम कृपा प्राप्त की जा सकती है ।

नगर की बरियाघाट से गंगा स्नान और गंगा जल लेकर निकले भक्त कांवर यात्रा मार्ग पर करीब चौथाई दूरी कर बेला मोड़ तक पहुंचे थे। बोल बम, बोल बम का जाप करते हुए सेवादारों को भरपूर आशीर्वाद दिया । अपनत्व भरें स्नेह और सेवा से गदगद कांवरिया आगे की ओर आशीर्वाद देते हुए बाबा की नगरिया की ओर बढ़ गए।

बरिया घाट से गंगा जल लेकर वह करीब 65 किमी लंबी यात्रा करते हैं। अभिषेक का संकल्प पूरा करने की ललक बोल बम का जाप उनके मनोबल को और ऊँचाई प्रदान कर रहा था ।सेवा के दौरान उनकी यात्रा निर्विघ्न और सकुशल संपन्न हो। इसके लिए महादेव के भक्तों को दवा का वितरण किया गया। उनके सब कुशल यात्रा की कामना की गई ।

बाबा के भक्तों की सेवा में रवि पुरवार,आनंद अग्रवाल,आनिलगुप्ता, मनोज दमकल ,जितेंद्र यादव, राजेश सिन्हा, अधिवक्ता विनोद पांडेय,राजीव यादव,अंकुर श्रीवास्तव ,शेखर केसरवानी ,बबलू यादव ,पवन अग्रहरि, प्रवीण दुबे ,अभिषेक पाठक ,मनीष यादव , अमित दुबे एवं धर्मेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता कांवरियों की सेवा में लगे रहे ।

*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन विंध्य विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण*

मिर्जापुर- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने आज सम्पूर्ण समाधान दिवस मड़िहान के पश्चात निर्माणाधीन विंध्य विश्वविद्यालय स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर के चारो तरफ व मध्य में प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य पर चर्चा की गयी। मुख्य सड़क से विश्वविद्यालय जाने वाले मार्ग पर आवागमन हेतु मरम्मत कार्य किया गया।

जिलाधिकारी ने परिसर के चारो तरफ बनाए जाने वाले सड़क के स्टीमेट प्रस्तुत करने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पास में ही स्थित गौशाला के बारे में भी जानकारी ली गयी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*सामाजिक संस्था केएसपी ट्रस्ट द्वारा किया गया वृक्षारोपण*

मिर्जापुर- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए अग्रणी सामाजिक संस्था केएसपी ट्रस्ट द्वारा स्थानीय जंगी रोड पर धर्मकांटा के बगल में स्थित कॉलोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शक्ति श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण से छेड़ छाड़ के फलस्वरूप प्राकृतिक संतुलन पूरी तरह बिगड़ जाने पर सृष्टि में जीवन की कल्पना भी मुश्किल हो जाएगी, अतः पृथ्वी पर जीवन की निरंतरता के लिए प्रकृति के संसाधनों के संरक्षण व संवर्द्धन की दिशा में प्रयास किया जाना आज बहुत ही जरूरी हो गया है।

बता दें कि इसके पूर्व ट्रस्ट के बैनर तले हरियाणा के फरीदाबाद में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा चुका है, साथ ही राजस्थान के अजमेर में ट्रस्ट के विशिष्ट न्यासी सुमनेश माथुर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का लगातार संचालन किया जा रहा है और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वह राजस्थान में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन कर रहे विशिष्ट न्यासी शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि शीघ्र ही पश्चिम बंगाल के कोलकाता व हावड़ा सहित उप्र के वाराणसी व गोरखपुर में भी ट्रस्ट के बैनर तले सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित पर्यावरणवादी सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट के विशिष्ट न्यासी मनोज चित्रांश द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधीर श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, डॉ. पीपी श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, एड. सुधांशु श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, आयुष व समर्थ श्रीवास्तव इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा।

*मिर्जापुर: जल निगम की पाइप चोरी में दो शातिर गिरफ्तार, 4 बोरी कास्ट आयरन पाइप का टुकड़ा एवं चोरी की दो बाइक बरामद*

मिर्जापुर- जिले की विन्ध्याचल कोतवाली पुलिस ने जल निगम पम्प से पाइप चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए मौके से 4 बोरी कास्ट आयरन पाइप का टुकड़ा एवं चोरी की दो बाइक को मी बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत, विजयपुर स्थित जल निगम के पंप से 2 अगस्त को चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। इस संबंध में पम्प आपरेटर जल निगम विजयपुर नन्द कुमार पुत्र रामविधि निवासी जलालपुर थाना जमालपुर, मीरजापुर द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध जल निगम की टंकी का सामान पाइप कास्ट आयरन व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी कि घटना के दूसरे दिन शनिवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर विन्ध्याचल अन्तर्गत मलंगशाह बाबा तिराहे के पास से मोटरसाइकिल सवार दो शातिर चोरों संजय कुमार पुत्र मंगला प्रसाद निवासी नटकीतारापुर भारतगंज थाना माण्डा, प्रयागराज व घनश्याम पुत्र उमाशंकर पासी निवासी हरिपुर विजयपुर, विन्ध्याचल को गिरफ्तार किया गया।

मौके से 2 चोरी की मोटरसाइकिल तथा दोनों मोटरसाइकिलों पर 4 प्लास्टिक की बोरियों में बांधकर लदा हुआ चोरी का कास्ट आयरन पाइप का टुकड़ा बरामद भी किया गया है। गिरफ्तार चोरों द्वारा पूछताछ में चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए बताया गया कि उन लोगों ने विजयपुर पहाड़ी पर स्थित पानी की टंकी के पास से पाइप को टुकड़े-टुकड़े कर चोरी किये है जिसे बेचने के लिए ले जा रहे थे कि पकड़े गए। मौके से बरामद दोनों मोटरसाइकिले पल्सर व हीरो एचएफ डीलक्स भी चोरी की है।

रोजगार के साधन सृजन करने के दृष्टिगत युवा कौशल विकास योजना में नामांकन कर करे प्रशिक्षण -जिलाधिकारी

मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज नरायनपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कोलना में आयोजित चैपाल में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय निस्तारण के निर्देश दिए। चैपाल में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की मांग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, सड़क, विद्युत, पेयजल, पेंशन आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। 2011 की जनगणना के अनुसार 3410 आबादी वाले गांव की मुख्य अर्थ व्यवस्था स्रोत कृषि बताई गई। कृषि सिंचाई का संशाधन नहर हैं।

जिलाधिकारी को बताया गया कि कोलना गांव सर्म्पक मार्ग से जुड़ा है जिसके मरम्मत की आवश्यकता हैं, गांव विद्युतीकरण से संतृप्त हैं। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत फेज-1 व 2 के अन्तर्गत कुल 549 नग व्यक्तिगत शौचालय निर्मित किए गए हैं। पंचम/15वां वित्त आयोग के अन्तर्गत 2023-24 में कुल 11 कार्य एवं 2024-25 में 08 कार्य कराए जा रहे हैं। गांव कुल 25 हैण्डपम्पों की अवस्थापना की गयी है जिसमें सभी क्रियाशील बताया गया। गांव में प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण से भी लाभार्थियों को आच्छादित किया गया हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, मनरेगा के तहत कराए गए कार्यो के बारे में भी जिलाधिकारी को जानकारी दी गयी। गांव में 04 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होने के साथ ही 116 लोगो को वृद्धा पेंशन, 45निराश्रित महिला पेंशन, 23 दिव्यांग पेंशन एवं 663 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा हैं। चैपाल में बताया गया कि 556 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक 33 अन्त्योदय राशन कार्ड धारको को नियमानुसार राशन व अन्य सामाग्री उपलब्ध करायी जा रही हैं।

सरदार पटेल इण्टर कालेज कोलना के सभागार में आयोजित चैपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने पश्चात जिलाधिकारी उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताया गया हैं। उन्होेंने कहा कि प्रत्येक योजना की जानकारी रखे ताकि उसका लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होने रोजगार के साधन सृजन करने के दृष्टिगत 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के युवाओं का आह्वान किया कि नजदीकी आई0टी0आई0 कालेज से सर्म्पक कर विभिन्न ट्रेडो में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि स्वारोजगार को अपने समाज की मुख्य धारा से जोड़ सकें।

उन्होंने प्रबन्धक लीड बैंक व उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि गांव में किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु अलग-अलग से कैम्प लगाया जाए तथा उसी समय सम्बन्धित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगो का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां उपलब्ध कराए। चैपाल कार्यक्रम के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी (आंगनबाड़ी) की तरफ से आगनबांड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा गोदभराई कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को पोषाहार तथा अन्न प्रासन कार्यक्रम नवनिहाल बच्चों को खीर खिलाकर छोटे-छोटे बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।

चैपाल के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा गांव में स्थित स्वास्थ्य सब सेंटर/आयुष्मान भवन का भी निरीक्षण किया, जहां पर ताला लगा रहने से मुख्य चिकित्साधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित करते हुये कहा कि ए0एन0एम0 व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को यहां बैठाना सुनिश्चित कराएं। गांव में जर्जर जूनियर हाई स्कूल भवन का भी निरीक्षण कर बेसिक शिक्षा अधिकारी को मरम्मत आदि के लिये जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा सरदार पटेल इण्टर कालेज में स्थापित लौह पुरूष सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परिसर में वृक्षारोपण भी कियां इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 दिलीप सोनकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाटी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

ग्राम पंचायत बगही के लाइब्रेरी का निरीक्षण कर किया वृक्षारोपण

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नरायनपुर विकास खण्ड के ही ग्राम पंचायत बगही में पहुंचकर लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के सहयोग से बनाये गए इस लाइब्रेरी के रखरखाव, सफाई व सौन्दर्यीकरण की प्रशंसा करते हुये कहा कि किसी भी ग्राम का यदि ग्राम प्रधान चाह ले तो गांव को मॉडल गांव स्थापित कर सकता हैं। ग्राम बगही में संचालित इस लाइब्रेरी व अन्य कराए गए कार्यो से एक मॉडल गांव की संकल्पना बगही साकार कर रही हैं। बनाये गये लाइब्रेरी में डिजिटल लाइबे्ररी सहित बच्चों के शिक्षा आदि के लिये अनेक पुस्तके रखी गयी है जिससे खाली समय में बच्चें व अन्य ग्रामीण आकर अध्ययन करते हैं। लाइब्रेरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेलीमेडसिन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर गांव की सड़क खराब होने से जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को स्टीमेट बनाकर बनवाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी तीन नये स्वीकृत व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा गांव के खेल मैदान में पहुंचकर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, ब्लाक प्रमुख व ग्राम प्रधान, जिला क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।