रोजगार के साधन सृजन करने के दृष्टिगत युवा कौशल विकास योजना में नामांकन कर करे प्रशिक्षण -जिलाधिकारी
मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज नरायनपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कोलना में आयोजित चैपाल में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय निस्तारण के निर्देश दिए। चैपाल में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की मांग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, सड़क, विद्युत, पेयजल, पेंशन आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। 2011 की जनगणना के अनुसार 3410 आबादी वाले गांव की मुख्य अर्थ व्यवस्था स्रोत कृषि बताई गई। कृषि सिंचाई का संशाधन नहर हैं।
जिलाधिकारी को बताया गया कि कोलना गांव सर्म्पक मार्ग से जुड़ा है जिसके मरम्मत की आवश्यकता हैं, गांव विद्युतीकरण से संतृप्त हैं। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत फेज-1 व 2 के अन्तर्गत कुल 549 नग व्यक्तिगत शौचालय निर्मित किए गए हैं। पंचम/15वां वित्त आयोग के अन्तर्गत 2023-24 में कुल 11 कार्य एवं 2024-25 में 08 कार्य कराए जा रहे हैं। गांव कुल 25 हैण्डपम्पों की अवस्थापना की गयी है जिसमें सभी क्रियाशील बताया गया। गांव में प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण से भी लाभार्थियों को आच्छादित किया गया हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, मनरेगा के तहत कराए गए कार्यो के बारे में भी जिलाधिकारी को जानकारी दी गयी। गांव में 04 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होने के साथ ही 116 लोगो को वृद्धा पेंशन, 45निराश्रित महिला पेंशन, 23 दिव्यांग पेंशन एवं 663 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा हैं। चैपाल में बताया गया कि 556 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक 33 अन्त्योदय राशन कार्ड धारको को नियमानुसार राशन व अन्य सामाग्री उपलब्ध करायी जा रही हैं।
सरदार पटेल इण्टर कालेज कोलना के सभागार में आयोजित चैपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने पश्चात जिलाधिकारी उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताया गया हैं। उन्होेंने कहा कि प्रत्येक योजना की जानकारी रखे ताकि उसका लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होने रोजगार के साधन सृजन करने के दृष्टिगत 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के युवाओं का आह्वान किया कि नजदीकी आई0टी0आई0 कालेज से सर्म्पक कर विभिन्न ट्रेडो में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि स्वारोजगार को अपने समाज की मुख्य धारा से जोड़ सकें।
उन्होंने प्रबन्धक लीड बैंक व उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि गांव में किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु अलग-अलग से कैम्प लगाया जाए तथा उसी समय सम्बन्धित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगो का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां उपलब्ध कराए। चैपाल कार्यक्रम के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी (आंगनबाड़ी) की तरफ से आगनबांड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा गोदभराई कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को पोषाहार तथा अन्न प्रासन कार्यक्रम नवनिहाल बच्चों को खीर खिलाकर छोटे-छोटे बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।
चैपाल के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा गांव में स्थित स्वास्थ्य सब सेंटर/आयुष्मान भवन का भी निरीक्षण किया, जहां पर ताला लगा रहने से मुख्य चिकित्साधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित करते हुये कहा कि ए0एन0एम0 व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को यहां बैठाना सुनिश्चित कराएं। गांव में जर्जर जूनियर हाई स्कूल भवन का भी निरीक्षण कर बेसिक शिक्षा अधिकारी को मरम्मत आदि के लिये जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा सरदार पटेल इण्टर कालेज में स्थापित लौह पुरूष सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परिसर में वृक्षारोपण भी कियां इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 दिलीप सोनकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाटी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
ग्राम पंचायत बगही के लाइब्रेरी का निरीक्षण कर किया वृक्षारोपण
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नरायनपुर विकास खण्ड के ही ग्राम पंचायत बगही में पहुंचकर लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के सहयोग से बनाये गए इस लाइब्रेरी के रखरखाव, सफाई व सौन्दर्यीकरण की प्रशंसा करते हुये कहा कि किसी भी ग्राम का यदि ग्राम प्रधान चाह ले तो गांव को मॉडल गांव स्थापित कर सकता हैं। ग्राम बगही में संचालित इस लाइब्रेरी व अन्य कराए गए कार्यो से एक मॉडल गांव की संकल्पना बगही साकार कर रही हैं। बनाये गये लाइब्रेरी में डिजिटल लाइबे्ररी सहित बच्चों के शिक्षा आदि के लिये अनेक पुस्तके रखी गयी है जिससे खाली समय में बच्चें व अन्य ग्रामीण आकर अध्ययन करते हैं। लाइब्रेरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेलीमेडसिन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर गांव की सड़क खराब होने से जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को स्टीमेट बनाकर बनवाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी तीन नये स्वीकृत व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा गांव के खेल मैदान में पहुंचकर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, ब्लाक प्रमुख व ग्राम प्रधान, जिला क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Aug 05 2024, 18:31