Mirzapur: पुलिस लाइन ग्राउंड में खेल प्रैक्टिस को लेकर छात्राएं मिली पुलिस कप्तान से, सुनाई परेशानी
संतोष देव गिरि ,मीरजापुर। बैडमिंटन प्रतियोगिता के जरिए नेशनल लेबल पर मुकाम हासिल करने की हसरतें संजोए हुई खिलाड़ियों को उपयुक्त मैदान न होने से उनकी हसरतें, उमंगें उड़ान नहीं भर पा रही हैं। गुरुवार को बैडमिंटन खिलाड़ी छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पुलिस लाइन मैदान में अभ्यास के लिए उन्हें खेलें जाने की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग की है।
नगर के पुलिस लाइन मैदान के समीप की रहने वाली खिलाड़ी श्रद्धा सिंह, प्रगति सिंह ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए अपने ज्ञापन पत्र में बताया है कि वह बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और नेशनल स्तर पर खेलने की चाहत रखती हैं। इसके लिए निरंतर उन्हें अभ्यास की आवश्यकता होती है, लेकिन उपयुक्त फील्ड (मैदान) न होने की वजह से उनकी हसरतें परवान चढ़ने से दूर हैं।
छात्राओं ने बताया कि उनके घर के समीप में पुलिस लाइन का विशाल ग्राउंड है जो उनके खेल के लिए उपयुक्त और सुरक्षा के लिहाज से भी सर्वोत्तम उपयुक्त है, लेकिन वहां महिलाओं, छात्रों के लिए प्रवेश न होने की वजह से उन्हें निराशा हाथ लगी है। बताया कि कई बार उन लोगों ने खेलने का आग्रह किया, लेकिन उन्हें यह कहकर टरका दिया गया कि यहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। ऐसे में श्रद्धा और प्रगति सिंह ने अन्य छात्राओं के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी पूरी व्यथा कह सुनाईं है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बैडमिंटन खिलाड़ी छात्राओं की पूरी व्यथा सुनने के बाद उन्हें पुलिस लाइन ग्राउंड में खेलने की अनुमति प्रदान करते हुए उनका हौसला अफजाई किया है। पुलिस अधीक्षक के इस निर्णय का स्वागत करते हुए दोनों छात्रों ने पुलिस अधीक्षक के प्रति थैंक्स कहते हुए बताया है कि वह बैडमिंटन खेल के जरिए नेशनल लेबल पर खेलते हुए अपने जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहती हैं। बताते चलें कि नगर क्षेत्र में खेलने के लिए तो वैसे कई पार्क और फील्ड मैदान हैं लेकिन देखा जाए तो छात्राएं और महिलाएं यहां महफूज नहीं हैं। नशेड़ियों जुआड़ियों से लेकर मनचले लोगों का जमावड़ा महिला खिलाड़ियों के न केवल बढ़ते कदम को रोक देता है, बल्कि उन्हें शर्मसार भी किये देता है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी परेशान देखा जाता है। कहने को नगर के लाल डिग्गी में नगर पालिका का पार्क है। महुअरियां में राजकीय इंटर कॉलेज का खेल मैदान, जीआईसी मैदान के ठीक सामने बीएलजे का ग्राउंड मैदान, घोड़े शहीद पार्क, मोर्चा घर मैदान इत्यादि हैं जहां साफ सफाई के साथ-साथ सुरक्षा का भी घोर अभाव दिखता है। खासकरके महिला खिलाड़ियों एवं छात्राओं के लिए। ऐसी सूरत में पुलिस लाइन का ग्राउंड ही महिलाओं, छात्रों के लिए सुरक्षा के साथ-साथ सर्वोत्तम और सुविधाजनक आंका जाता है।
Aug 01 2024, 18:25