Gaya

Jul 27 2024, 19:59

सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति पर की समीक्षा बैठक, दिए यह

गया। मंत्री सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डॉ० प्रेम कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त द्वारा मंत्री सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया तथा बताया गया कि मंत्री द्वारा द्वारा लगातार इसकी सतत समीक्षा की जा रही है।

1. सहकारिता विभाग के समीक्षा में सहकार भवन हेतु भूमि उपलब्धता के संबंध में अपर समाहर्त्ता, गया द्वारा अवगत कराया गया कि बीस हजार स्कायर फीट भूमि चिन्हित कर दे दिया गया है तथा प्रखण्ड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहयोग समितियां (PVCS) के आधारभूत संरचना निर्माण के लिए भूमि हेतु 9 (नौ) प्रखण्डों में मांगी गई है, जिसमें 8 प्रखण्डों में भूमि चिन्हित कर लिया गया है तथा शेष प्रखण्ड में अंचल अधिकारी को निदेश दिया जा चुका है। जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया को निदेश दिया गया कि सभी चिन्हित भूमि का स्थल निरीक्षण कर अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। मंत्री ने यह भी कहा कि गया जिला में 24 प्रखंड है तथा चार अनुमंडल है काफी बड़ा क्षेत्र है। सभी बचे हुए प्रखंड तथा अनुमंडल में भी सब्जी उत्पादक सहयोग समिति निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करें। जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि प्रस्तावित गोदाम के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण कर सूची तैयार करना सुनिश्चित करेंगे। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गया जिला में कुल 52 किसानों द्वारा 75 एम०टी० गेहूँ अधिप्राप्ति किया गया है तथा मार्केट दर अधिक रहने के कारण किसानों द्वारा गेहूँ नहीं दिया जा रहा है। निदेश दिया गया कि किसानों को प्रोरित कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

• जैव विविधता के संबंध में माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 25.06.2024 को पूरे बिहार में पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जैव विविधता कार्यक्रम आयोजित की गई थी। इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया था कि जिला स्तर पर एवं सभी प्रखण्डों के पंचायतों में कमिटि बना लिया जाय तथा सभी आवश्यक तैयारियां कर लिया जाय। ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए जैव विविधता को काफी अच्छे से इंप्लीमेंट करना होगा। गया जिले के विभिन्न बड़े-बड़े पहाड़ों यथा ब्रह्मयोंनि, प्रेतशिला, रामशिला, दुर्गेश्वरी इत्यादि पहाड़ों पर सीड बाल फेके गए हैं ताकि पहाड़ पर पेड़ पौधे से हरियाली दिख सके। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी नगर निकाय के क्षेत्र को भी प्रेरित करें कि ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए जैव विविधता पर विशेष कार्य करें। जिले में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य करें।

उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे के किनारे लाखों की संख्या में पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा पंचायती राज विभाग द्वारा हर वार्ड में पौधे लगाए जाएंगे। गया को जोड़ने वाली सड़के यथा गया खिजर सराय, गया मानपुर, गया टेकारी, गया शेरघाटी, गया वजीरगंज इत्यादि के सड़कों पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण किये जाएंगे एवं इसे 3 वर्षों तक संरक्षित रखने का भी कार्य किया जाएगा ताकि शतप्रतिशत पौधे जीवित रह सके। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं स्वयंसेवी संस्थान ऑन एवं सरकारी तथा निजी विभागों के साथ बैठक कर सभी को पर्यावरण संतुलन की दृष्टिकोण से पौधा रोपण हेतु एक टारगेट फिक्स करें ताकि सभी लोग मिलकर गया जिला के पर्यावरण संतुलित रखने में अपना योगदान दे सके।

• स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सिविल सर्जन से अनुरोध किया गया कि गया सदर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए स्थल चिन्हित कर भूमि का निरीक्षण कर भूमि उपलब्धता के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही छोटकी नवादा, गया अवस्थित कुष्ठ रोग अस्पताल को गया शहर क्षेत्रान्तर्गत अस्पताल में स्थानान्तरित हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

   

• नगर निगम गया के समीक्षा में उप नगर आयुक्त, नगर निगम, गया द्वारा बताया गया कि गर्मी के दिनों में जिस-जिस वार्ड में पेयजल की समस्या होने पर सभी स्थानों पर टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया गया है तथा सभी वार्डों के बड़े-बड़े नालों की समुचित सफाई करवाया गया है। मंत्री ने कहा कि ए०पी०कॉलोनी में ऑडिटोरियम काफी जर्जर है, उसे डिमोलिश करवाने एव नया ऑडिटोरियम निर्माण करवाने के लिये विभाग को पत्र भेजने को कहा है। कुजापि नाला के अंतिम छोर में अतिक्रमण है, उसे हटवाने को कहा है। गया पटना रोड के रामशिला के पास नाला के लेबलिंग को ध्यान देने को कहा है ताकि समुचित नाला के पानी की निकास हो सके। केदारनाथ मार्केट की सही से मरम्मति कराने, पार्किंग का निर्माण एवं सही से इस्तेमाल करने से काफी आमदनी होने की सम्भावना है। ऐसी स्थिति में योजना तैयार कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही जीबी रोड, केपी रोड, रमना रोड आदि में काफी सड़क जाम की समस्या देखी जा रही है, तत्काल समाधान के लिये पार्किंग हेतु स्थल चिन्हित करने पर जोर दिए हैं। सड़क जाम का मुख्य कारण है सड़क पर अतिक्रमण। उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी, ट्रैफिक के अधिकारी एव नगर निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से लगातार विशेष ड्राइव चलाने को कहा है, ताकि सड़क किनारे अवैध कब्जा को हटवाया जा सके। गया बेला, गया डोभी, गया वजीरगंज इत्यादि जैसे क्षेत्रों में नया सिटी निर्माण करवाने की पहल करने को कहा है। 

   

• बुडको की समीक्षा में माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि डेल्हा साईड से काफी शिकायत मिल रही है कि पानी नहीं मिल रहा है तथा पहाड़ों के मुहल्लों पर पानी की काफी समस्या है। ल बुडको के सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि डेल्हा साईड में पाईप बिछाने का कार्य पूर्ण नहीं किया गया। निदेश दिया गया कि ससमय पाईप बिछाते हुए पेयजल उपलब्ध कराया जाय तथा पहाड़ों के मुहल्लों में स्टैण्ड पोस्ट लगाकर पानी उपलब्ध करायेंगे। साथ ही पाईप बिछाने हेतु अतिरिक्त टीम बढ़ाया जाय। बताया गया कि बुडको के एजेंसी द्वारा बिना एन०ओ०सी० प्राप्त किये सड़क काट दिये जाने की शिकायत मिली थी, जिसके कारण वाहनों के आवागमन में कठिनाई हो रही है। निदेश दिर्या गया कि जहां-जहां सड़क काटा गया है, जिसे अविलम्ब मरम्मति कराते हुए समतलीकरण का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे तथा काटे गये सड़क की सूची अविलम्ब उपलब्ध करायेंगे। नगर आयुक्त, नगर निगम, गया इसकी लगातार अनुश्रवण करेंगे। पितृपक्ष मेला को देखते हुए अब कोई सड़क नही काटा जाए। पूर्व के काटे गए सड़को को ठीक करवाये। 

  

• पथ निर्माण विभाग के समीक्षा में मंत्री द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण प्रमण्डल से अनुरोध किया गया कि पर्यटीय दृष्टिकोण से सड़क के वाईडनिंग के लिए रेड/ पीला क्लर का ईट का प्रयोग किया जाय ताकि सुन्दरता बनी रहे। साथ ही सड़क क्लिरेंस के लिए ससमय नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाय। एनएच 83 एयरपोर्ट होते हुए सिकड़िया मोड़ से शहर आने वाली सड़क में आकर्षक पौधे लगाए जाए ताकि एयरपोर्ट से आने वाले विभिन्न विदेश के पर्यटक को गया जिला खूबसूरती दिख सके।

   

• बिजली विभाग की समीक्षा में अधीक्षण अभियंता, विद्युत अंचल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में गया शहरी क्षेत्र में 23 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के आलोक में सभी जिलों में कृषि फीडर में अब 14 घंटा बिजली दी जा रही है। जहां भी ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिलती है तुरंत बदलवाने का कार्य किया जा रहा है। मंत्री ने सुझाव दिया कि जिले में जहां भी सरकारी जमीन या तालाब पोखर है उन सभी सरकारी जमीन पर सरकारी जमीन लिखित संबंधित बोर्ड प्रदर्शित करवाये साथ ही विभाग को अनुरोध पत्र प्रेषित करें कि संबंधित सरकारी जमीन का बाउंड्री वॉल कराया जाए। जिससे सरकारी जमीन का अतिक्रमण होने की संभावना काफी कम रहेगी। बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर सहित सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 27 2024, 14:59

गया में राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा के बैनर तले 7 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय दिया धरना

गया। गया शहर के गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा के बैनर तले सात सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना किया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया।

एकदिवसीय धरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के कमजोर बेरोजगार ऑटो चालक से नगर निगम द्वारा ठेकेदारी में अवैध वसूली और दोहन को बंद किया जाए। बिहार में सभी संविदा कर्मी जैसे आंगनबाड़ी सेविका सहायिका रसोईया को सरकारी करण किया जाए।

शराब बंदी कानून में संशोधन किया गया और सामान्य शर्तो पर उत्पादन वितरण एवं उपयोग की व्यवस्था किया जाए। अनुदानित शिक्षा संस्थान को सरकारीकरण किया जाए। किसानो का किसान ऋण माफ किया जाए एवं कृषि कार्य

हेतु मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाए।

अधिवक्ताओ को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाए और विधि बनाकर 25 लाख रुपया सेवानिवृति एवं 25 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन कि व्यवस्था किया जाए। न्याय खण्ड में कार्यरत सभी अधिवक्ता लिपिक एवं टंकक को 10 लाख रुपये सेवानिवृत एवं 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे को पूरा नहीं किया जाता है तो हम लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश: होंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 27 2024, 13:32

गया में 7 फीट लंबे कोबरा सांप देख मची दहशत, ग्रामीणों ने खुद रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

गया। गया जिलां के डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के चहरा पहरा गांव में एक 7 फीट के अजगर मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में लोगों ने अजगर मिलने की सूचना वन विभाग की अधिकारियों को दी। 

लेकिन कई घंटे बाद भी वन विभाग के अधिकारीयों मौके पर नहीं पहुंची। तो अंत में ग्रामीण सुरेंद्र कुमार, विकास कुमार एवं अन्य ग्रामीणों ने खुद हिम्मत दिखाते हुये विशाल अजगर सांप को कड़ी मशक्कत करने के बाद पकड़ा और उसके बाद जंगल में लेजाकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया।

इस दौरान विशाल अजगर सांप को देखने के लिये बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने विशाल अजगर सांप का विडियो मोबाइल के कैमरें में कैद किया। इधर घंटा कई घंटे बाद भी वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों को घटनास्थल तो नहीं पहुंचने से ग्रामीण में काफी आक्रोश दिखाई दिया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 27 2024, 12:49

जवाहर नवोदय विद्यालय के 11वीं के स्टूडेंट्स का तेतर डैम से मिला शव, छात्र की कमर से एक भारी भरकम चट्टान बंधी मिली, पूरे इलाके में चर्चा

गया। जिले के अतरी के जेटीयन में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 11 वीं के स्टूडेंट्स का शव तेतर डैम से मिला है।

शव मिलने से पूरे इलाके में चर्चा का विषय है। मृत छात्र की कमर में एक भारी भरकम चट्टान बंधी थी। छात्र दो दिनों से लापता था। लापता छात्र के परिजनों ने वजीरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गौरतलब है कि 11 वीं का छात्र गुरुवार की शाम से लापता था। वह स्कूल से बाल बनवाने के लिए बाहर निकला था। 

ऐसा प्रिंसिपल का कहना है। वहीं, जब परिजन पुलिस के साथ स्कूल पहुंचे थे, तो प्रिंसिपल भड़क गए थे। उन्होंने दरोगा को बुरी तरह से हड़काया था। और तो और सीसीटीवी फुटेज दिखाने से कतरा रहा था। प्रिंसिपल का कहना था कि स्कूल में 4 सीसीटीवी कैमरे हैं जिसमें से एक खराब है। कैमरा बीते कल ही बारिश की वजह से खराब हो गया है। खास बात यह भी जिस डैम से शव बरामद हुआ है। वहां आम लोगों का जाने की इजाजत नहीं है। पुलिस का पहरा भी वहां होता है। एसडीओ के इजाजत के बगैर बाहरी व्यक्ति वहां नहीं जा सकते। फिर ऐसे में छात्र डैम तक कैसे पहुंचा यह एक बड़ा सवाल है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

Jul 26 2024, 19:04

गया में जिलाधिकारी का लगा जनता दरबार, 500 व्यक्तियों के मामले को सुन कर संबंधित पदाधिकारी को दिए यह निर्देश

गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित जिलाधिकारी का जनता दरबार में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने उपस्थित लगभग 500 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आवेदकों के कई मामलों में जिलाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास-मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने का निर्देश दिए। जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।

जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे। जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। जनता दरबार में जमीन से संबंधित आये मामलों में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि ये आम जनता ज्यादातर गाँव के ही होते हैं और किसान होते है, इन्हें सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में हर तरह से मदद करे। जरूरत पड़े तो ग्रामीणों की जो उनकी समस्या है, उसके आलोक में उन्हें आवेदन लिखवाने में मदद करे, किसी को बेवजह दौड़ना न पड़े इसका पूरा ख्याल रखें।

बाराचट्टी के देशपुरा गांव से आये आवेदक ने बताया कि उनकी जमीन को जबरदस्ती, गांव के कुछ लोगो द्वारा कब्जा किया जा रहा है। डीएम ने सीओ बाराचट्टी को निर्देश दिया कि थाना स्तर पर जनता दरबार मे दोनों पक्षों की सुनिवाई कर उचित निर्णय ले। जनता दरबार के एक आवेदक अपने दोनों आँखों से ब्लाइंड रहने की स्थिति में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया कि आज ही पेंशन सेवा का लाभ दिलाने हेतु पहल करे। बोधगया अंचल क्षेत्र के आये आवेदक ने बताया कि एक ही प्लाट पर 2 अलग अलग व्यक्तियों का म्यूटेशन, राजस्व कर्मचारी बोडगया द्वारा कर दिया गया हैं डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व को स्वमं जांच करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा अनेको आवेदन बोधगया अंचल क्षेत्र में म्यूटेशन लंबित के मामले आने पर सीओ बोधगया को निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों में लंबित म्युटेशन के मामलों को समापत करवाये। जिलाधिकारी ने आज सामान्य रूप से सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि जिला स्तर से अन्य को आवेदन अंचल अधिकारी को भेजे जाते हैं ताकि थाना स्तर पर आयोजित जनता दरबार में उन सभी मामलों को सुना जाए। उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर चलने वाले जनता दरबार को पूरी अच्छी तरह प्रभावी रूप से लोगों की समस्याओं को सूने एवं समाधान करवाये।

इसके अलावा उन्होंने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड स्तर एवं प्रत्येक बुधवार या बृहस्पतिवार को अनुमंडल स्तर पर जनता दरबार आयोजन कर अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुने एवं उचित समाधान करें ताकि लोगों को जिला स्तर पर आने की नौबत ना रहे। एक आवेदक ने बताया कि टिकारी प्रखंड के महामना पंचायत के मतई गाँव से भारतमाला की सड़क गुजर रही है उक्त गांव में नाला निकासी नहीं रहने के कारण बरसात तथा घरों का पानी खेत में चला जा रहा है जिसके कारण सिंचाई में काफी कठिनाई हो रही है जिलाधिकारी ने अभियंता भारतमाला प्रोजेक्ट को निर्देश दिया है कि स्पॉट वेरिफिकेशन करते हुए एक पुलिया का निर्माण करवाने पर पहल करे। ताकि किसानों को सिंचाई करने में कोई कठिनाई नही हो सके।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 26 2024, 09:52

चलते राहगीर से बैग छिनतई की घटना को अंजाम देने वाला दो अपराधी को शेरघाटी पुलिस ने दबोचा, झारखंड राज्य का है दोनों अपराधी

गया/शेरघाटी। बिहार के गया में चलते राहगीर से बैग की छिनतई की घटना में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। दरअसल, शेरघाटी थाना क्षेत्र में बीते दो दिन पूर्व गोपालपुर गांव के समीप एक चलते राहगीर से अज्ञात अपराधियों ने बैग लूट की घटना को अंजाम दिया था।जिसको लेकर पीड़ित ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। वहीं, पुलिस मामल दर्ज करते हुए तफ़तीश शुरू कर दी थी और लूट की वारदात में शामिल अमित कुमार एवं संजित कुमार को गिरफ्तार की है। 

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनों अपराघी ने अपनी संलिप्ता को स्वीकारा है। पकड़े गए दोनों अपराधी झारखंड इलाके के दो अलग-अलग गांव के रहने वाले है। जिन्हें जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह। 

Gaya

Jul 26 2024, 09:18

रौशनगंज थाना क्षेत्र से एक पिस्टल, एक मोबाइल, दो जिंदा कारतूस एवं अन्य सामग्री के साथ सुहैल अंसारी गिरफ्तार, SSP ने की खुलासा

गया। बिहार के गया में रौशनगंज थाना क्षेत्र से एक पिस्टल, एक मोबाइल, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा एवं अन्य सामग्री के साथ एक आरोपी सुहैल अंसारी को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है। 

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जुलाई 2024 को रौशनगंज थाना की पुलिस को सूचना मिली थी की चौगाई मोड़ के पास फायरिंग की घटना की गई है। सूचना के बाद सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ा गया, इसके बाद उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुहैल अंसारी, पिता अशरफ अंसारी, जिला अरवल बताया। 

जब उसका तलाशी लिया गया है तो उसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, दो खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधी से जब पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह एक मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर दुकान में काम करता है। इस संबंध में पूछताछ के बाद अपराधी को जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 25 2024, 21:30

बिजली विभाग के जेई से परेशान ग्रामीण ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी

गया/आमस। जिले के बिजली विभाग के वर्तमान जेई से परेशान ग्रामीण ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है।ग्रामीण विनोद भुईयां,अखिलेश भुईयां,प्रवेश भुईयां,सुनील भुईयां,राजेंद्र भुईयां,मुकेश कुमार,बसंत भुईयां, सांडो देवी,शांति देवी,कांति देवी,मुंगिया देवी,सुगिया देवी ने बताई की बुधवार को बिजली विभाग के जेई साहब हमलोग के गांव यानी बड़की चिलमी पंचायत के बलखोरा टोला बिचकिला में आए और हमलोग से बोले के किसको किसको कोल्नी मिला है।

बुलाकर छः लोग के घर के पास फोटो लेकर चले गए तो हमलोग को बाद में पता चला की बिजली विभाग के जेई थे और जिसके जिसके फोटो लिए है उसके खिलाफ बिजली चोरी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया।वहीं कलवन पंचायत के मुखिया जानकी चौहान ने बताया की बिजली विभाग के जेई साहब रवैया से ग्रामीण हर जगह परेशान है।

बिजली विभाग के द्वारा हर पंचायत में शिविर लगाकर अगरमेंट किया गया नही और गरीबों दलितों को लगातार परेशान किया जा रहा और कहा ग्रामीणों से पांच पांच हजार का मांग किया जाता है।उन्होंने कहा की अगर इस तरह से लगातार गरीबों दलितों के ऊपर अत्याचार किया जायेगा तो हमलोग बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

Gaya

Jul 25 2024, 21:12

शेरघाटी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना करने के मामले में शामिल एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी शाहबाज गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में शेरघाटी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना करने के मामले में शामिल एक अपराधी शाहबाज खान और एक विधि विरुद्ध बालक को एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस और एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया है। इस घटना में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जुलाई को शेरघाटी कोर्ट परिसर में पेशी में आए कैदी फोटो खान को गोली मारने के उद्देश्य से अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना की गई थी जिसमें पैशी में आए कैदी और एक पुलिसकर्मी की हाथ में गोली लगी थी। इसी मामले में घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की गई, इस दौरान कोर्ट से पुलिस ने खोखा को बरामद किया।

नगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा शेरघाटी कोर्ट का निरीक्षण किया गया और इस घटना को कारित करने में शामिल अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी, आमस थानाध्यक्ष और कई थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा तकनीकी शाखा के पदाधिकारी-कर्मी को शामिल किया गया।

इस दौरान छापेमारी कर शाहनवाज खान, पिता सफीक खान, आमस थाना क्षेत्र के हमजापुर का रहने वाला है। इस घटना में शामिल एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से जब तलाशी लिया गया तो उनके पास से एक पिस्टल, तीन पीस जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, एक खोखा तथा जींस के पॉकेट से 9 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अपराधी शाहनवाज खान की तलाशी लेने पर इसके पास से एक स्मार्ट मोबाइल फोन तथा एक काला रंग का रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। पूछताछ के बाद शाहनवाज खान इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। इस घटना में सम्मिलित अपराधी सासाराम के होटल में ठहरा हुआ था और वहीं रहकर इस घटना को अंजाम देने के लिए योजना को बनाया था। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 25 2024, 18:43

आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर का हुआ भव्य आयोजन, डीएम ने की उद्घाटन

गया। गया ज़िले के सुदूरवर्ती क्षेत्र बेला प्रखंड के सिरिपुर पंचायत स्थित कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया।

जिसका विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विकास आयुक्त विनोद दुहन, अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित ज़िला स्तरीय पदाधिकारी गण एव स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला पदाधिकारी गया ने ग्रामीणों को बताया कि इस शिविर में 32 विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया है। आप सबों का जो भी समस्या है उसे संबंधित स्टॉल पर जाकर मौजूद अधिकारी को दे। कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण भी हो रहा है। आप सभी की समस्या सुनने के लिए ही हम सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण यहां पर आए है। आप सब अपनी समस्या को संबंधित अधिकारी के पास रखते हुए उसे निराकरण कराये।

उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के विभिन्न योजनाओं के संबंधित अधिकारी इस शिविर में मौजूद है। इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा आप सब लाभ उठाये. सरकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचे। यही सरकार और जिला प्रशासन का सोच है। कार्यक्रम को संबोधित करने के पूर्व जिलाधिकारी द्वारा घूम घूम कर एक एक कर शिविर में बनाए गए सभी 32 स्टॉल पर जाकर निरीक्षण किया. तत्पश्चात जो भी कमियां निरीक्षण के दौरान उन्हें मिली. उसे संबंधित पदाधिकारी को तुरंत ही ठीक करने का निर्देश देते हुए ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने का बातें कही। विभिन्न स्टाल के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विभिन्न स्टॉल में आने वाले ग्रामीणों को यथासंभव ऑन द स्पॉट निवारण करें। जो भी समस्या ग्रामीणों की है उसे तुरंत निराकरण करें। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के काउंटर के निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन रसीद काटने के संबंध में जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीओ बेला को निर्देश दिया कि ऑनलाइन रसीद काटने की व्यवस्था इस कैंप में तुरन्त करें। साथ ही आज इस कैम्प में ही कम से कम 100 ऑनलाइन रसीद काटते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।  

स्टॉल निरीक्षण के पश्चात शिविर में ही ज़िलाधिकारी ने जनता दरबार लगाया। जहां सैकड़ों लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लिखित रूप से डीएम को आवेदन सौंपा. ग्रामीणों की समस्या सुनने और पढ़ने के पश्चात लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही समस्या को दूर कर दी जाएगी। ज़िलाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने संबोधित करते हुए कहा कि आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन आपके समस्याओं को सुनने और जानने आपके पंचायत में आया है। सरकार का उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र और समाज के अंतिम पायदान पर जीवन बसर करने वाले हर एक लोगों तक सरकार की हर एक योजना पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के एक एक छोटी बड़ी योजनाओं को हर एक परिवार तक पहुंचाने के लिए कट्टीबद्ध है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार के निर्देश के आलोक में अनेकों योजनाएं सभी वर्ग समुदाय हर परिवार के हर व्यक्ति के लिए योजनाएं संचालित हैं। जिन्हें आप सभी तक लाभ पहुंचाने हेतु हमसभी प्रयासरत हैं। वर्ष 2015 में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सात निश्चय पार्ट वन योजना का शुभारंभ किए थे उसके पश्चात सात निश्चय पार्ट 2 की शुरुआत हुई है इसमें भी कई सारे योजनाएं सभी गया वासी एवं बिहार वासियों के लिए लिए गए हैं जिससे आप सभी गयाबासी लाभान्वित होंगे।

  

ग्रामीणों ने कन्या उच्च विद्यालय श्रीपुर में चहारदीवारी, फल्गु नदी से निकलने वाले सभी सभी आहर पइन की सफाई, बेलागंज पावर सब स्टेशन में कृषि फिटर की क्षमता बढ़ाने, ग्रामीण क्षेत्रों में नलजल योजना की दुर्गति सहित विभिन्न शिकायतों को डीएम के समक्ष रखा। जिसपर डीएम डॉ त्यागराजन ने ग्रामीणों को आश्वत किया कि आपकी हर समस्या को संबंधित विभाग को स्थानांतरित किया जाएगा और निदान की हर संभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में सीआरपी के कमांडेंट रवि रंजन कुमार, स्थानीय मुखिया नागमणि देवी, उप प्रमुख रमेश दास, बेला बीडीओ राघवेंद्र कुमार शर्मा, सीओ गजानन मेहता, प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार सहित बड़ी संख्या में जिला एवं प्रखंड के पुलिस प्रशासन के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।