NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया जाने पर जदयू कार्यालय में मनाया गया जश्न

NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया और बीजेपी के साथ-साथ जदयू कार्यालय में भी जश्न मनने शुरू हो गए जदयू ने बिहार में 12 सीटों पर जीत हासिल की है 

जदयू के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए और जमकर जश्न मनाया। 

पटाखे जलाए गये दूसरे को मिठाई खिलाई और ढोल नगाड़े के साथ जमकर जश्न मनाया कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से यह जीत मिली है और हम लोग सरकार बनाने जा रहे

जीत के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास पर जश्न : जमकर उड़ा अबीर-गुलाल, फोड़े गए पटाखे

पटना : बिहार के 40 लोकसभा सीट पर एनडीए के खाते में 33 सीट लीड कर रही है। जदयू 14 सीट पर लीड कर रही है, बीजेपी 13 सीट पर लीड कर रही है, वहीं लोजपा(रा) अपने पांचों सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं, हम पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी अपनी 1 सीट गया पर जीत दर्ज कर ली है। 

इधर मांझी की गया सीट से जीत के एलान के बाद उनके पटना आवास पर जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओ ने जमकर जीतम राम मांझी की आवास पर जश्न मनाया। पटाखे फोरे और अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। 

वही हम् विधायक अनिल कुमार ने भी बधाई दी और केंद्रीय नेतृत्व को भी बधाई दी विधायक अनिल कुमार ने कहा सरकार मे मंत्री बनेगे तो और गया का विकास करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

चिराग पासवान और उनकी पार्टी की जीत का सेलिब्रेशन शुरु, पटना आवास पर होली और दिवाली सा माहौल

पटना : बिहार के 40 लोकसभा सीट पर एनडीए के खाते में 33 सीट लीड कर रही है। जदयू 14 सीट पर लीड कर रही है, बीजेपी 13 सीट पर लीड कर रही है, वहीं लोजपा(रा) अपने पांचों सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं, हम पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी अपनी 1 सीट गया पर जीत दर्ज कर ली है। 

इधर पांचो के पांचो सीट पर जीत की ओर अग्रसर चिराग पासवान की पार्टी की ओर से सेलिब्रेशन शुरु हो गया है। चिराग पासवान के पटना स्थित आवास के बाहर जमकर होली मनाई जा रही है। वहीं दीपावली जैसा माहौल है। कार्यकर्ता और चिराग पासवान के परिवार के सदस्य एक दूसरे को अबीर गुलाल और मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे है। 

इस मौके पर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा रामविलास ने 5 सीट पर विजय हासिल किया। वहीं इसके बाद जश्न का माहौल हो गया लगातार पटाखे फूटे और गुलाब लगाकर बधाई दी। चिराग पासवान ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व बिहार की जनता का विश्वास है। उनकी वजह से एनडीए का इतना बेहतरीन प्रदर्शन हम लोगों का बिहार में रहा। 

कहा कि जहां विपक्ष बड़े-बड़े दावे करता था हम लोगों का खाता नहीं खुलेगा ऐसे में हमारे गठबंधन की मजबूती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हमारे गठबंधन को मजबूत करना है। वहीं जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा का हमारे गठबंधन को मजबूत करना बड़ा हाथ है। सबसे बड़ी बात मोदी की गारंटी पर बिहारी ने पूरी तरीके से विश्वास जताया है। मेरे लिए दोहरी खुशी की बात है हंड्रेड परसेंट स्ट्राइक रेट हम लोगों ने पुनः लगाया है। 5 मे 5 सीट हमने जीते है। मेरे जैसे पार्टी जो एक सांसद की पार्टी नए चुनाव नए गेम और नए नाम के साथ हम लोग चुनाव लड़ रहे थे। ऐसे में पांच सीट जितना यह हमारे मनोबल को काफी बढाता है। हमारे गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता को इसका श्रेय जाता है। वही चिराग पासवान की माँ रीना पासवान ने भी चिराग पासवान की तारीफ की। 

पटना से मनीष प्रसाद

लोकसभा चुनाव में जदयू के बेहतर प्रदर्शन के बाद राजद के बदले सुर,सांसद मनोज झा ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कही यह बात

पटना ; लोकसभा चुनाव में जदयू के बेहतर प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय जनता दल के सुर बदलने लगे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि नीतीश कुमार के विरोध में कभी राष्ट्रीय जनता दल नहीं रहा और हमेशा तेजस्वी यादव यह कहते रहे हैं कि 4 जून के बाद वह बड़ा फैसला लेंगे। हमें उम्मीद है कि राष्ट्रीय स्तर पर निश्चित तौर पर वह एक बड़ा फैसला लेंगे।

वहीं मनोज झा से जब पूछा गया कि बिहार में भी महागठबंधन की स्थिति को लेकर आप क्या कहेंगे। उन्होंने कहा इंतजार कीजिए 4:00 के बाद इस पर प्रतिक्रिया दूंगा। लेकिन हमें जरूर उम्मीद है कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी लकीर खींचेंगे। 

बता दें एनडीए गठबंधन की बिहार में बढ़त के बावजूद बीजेपी को प्रत्याशित सफलता मिलती नही दिख रही है। वहीं गठबंधन में शामिल जदयू को बड़ा फायदा हुआ है। वहीं एनडीए के इसबार 400 के पार को भी झटका लगा है। विपक्ष ने इसबार कांटे की टक्कर दी है। ऐसे मे अगर इंडी गठबंधन केन्द्र में सरकार बनाना चाहेगी तो उसे हर हाल में जदयू और टीडीपी का समर्थन जरुरी है। 

पटना से मनीष प्रसाद

लोकसभा चुनाव रिजल्ट : पटना के दोनो सीट पटना साहिब और पाटलिपुत्र में एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर

पटना : आज पूरे देश के लिए अहम दिन है। आज यह फैसला हो जायेगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी। क्या एकबार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सत्ता पर काबिज होगी या फिर कुछ बड़ा उलट-फेर होगा 

इधर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे से शुरु हुई मतगणना के बाद अब रुझान सामने आने लगे है। बिहार में पीएम मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट होती नजर आ रही है। हालांकि तेजस्वी यादव की नौकरी देने दावे पर का फायदा होता दिख रहा है। 

इसी बीच पटना के दोनो लोकसभा सीट पटना साहिब और पाटलिपुत्र में एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। एक ओर जहां पटना साहिब से एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अभिजित अंशुल से 8754 वोट से आगे चल रहे हैं। 

वहीं पाटलिपुत्र सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव और राजद प्रत्याशी मीसा भारती के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। अभी मिली जानकारी के अनुसाल मीसा भारी अब रामकृपाल यादव से 6022 मतों से आगे चल रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

लोकसभा चुनाव : पटना साहिब सीट से एनडीए प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद आगे

पटना : बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे से शुरु हुई मतगणना के बाद अब रुझान सामने आने लगे है। बिहार में पीएम मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट होती नजर आ रही है। हालांकि तेजस्वी यादव की नौकरी देने दावे पर का फायदा होता दिख रहा है। 

इसी बीच पटना साहिब से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अंशुल अभिजीत से 1249 वोट से लीड कर रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरा बीच में ही छोड़कर पटना लौट आए, राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा

 

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरा बीच में ही छोड़कर पटना लौट आए हैं । 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देर शाम पटना लौटे . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिनों के दौरे पर दिल्ली गए थे लेकिन प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पटना लौट आए हैं. 

 मुख्यमंत्री की दिल्ली द्वारा बीच में छोड़कर पटना लौटने से राजनीतिक हलको में हड़कंप मचा हुआ है.

पटना से मनीष

आयुक्त, पटना प्रमंडल एवं पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र द्वारा मतगणना की तैयारियों का लिया गया जायजा

पटना: आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना श्रीमती गरिमा मलिक द्वारा आज ए.एन. कॉलेज, पटना का निरीक्षण किया गया तथा मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया गया। 

यहाँ दिनांक 04.06.2024 को आठ बजे पूर्वाह्न से 30-पटना साहिब एवं 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक के संज्ञान में जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को लाया गया।

 अधिकारीद्वय कहा कि पारदर्शी ढंग से मतगणना सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्था की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

 सभी 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का विभिन्न मतगणना हॉल में मतगणना का कार्य होगा। विधानसभावार 14 काउंटिंग टेबल का निर्धारण किया गया है। पोस्टल बैलेट पेपर काउंटिंग हॉल में संसदीय क्षेत्रवार 16 काउंटिंग टेबल बनाया गया है। इस प्रकार कुल 200 टेबल बनाया गया है जिसमें 32 पोस्टल बैलेट पेपर काउंटिंग हेतु तथा 168 ईवीएम से काउंटिंग हेतु शामिल है। 

हर एक विधानसभा के लिए 14 काउंटिंग टेबल के अतिरिक्त एक एआरओ टेबल बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में विधानसभावार टीम का गठन किया गया है। यातायात प्रबंधन हेतु ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।

आयुक्त ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पटना द्वारा मतगणना की उत्कृष्ट तैयारी की गई है। त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जाएगा।

पटना से मनीष

तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे

पटना: तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर जब उनसे एग्जिट पोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मोदी जी का पोल है और पॉलीटिकल प्रेशर यह किया जा रहा है और हमारा पोल जो है वह जनता का पोल है।

तेजस्वी ने एक बार फिर दावा किया कि हम लोग 295 सीट से कम पर चुनाव नहीं जीतने जा रहे हैं और पूरी तरह हैं कि हम लोग 295 सीट पर चुनाव जीतेंगे.

तेजस्वी कहा कि हम लोगों ने चुनाव आयोग से कहा है की पूरी तरीके से काउंटिंग में पारदर्शिता बरती जाए 

क्योंकि इस बार अगर विधानसभा की तरह अगर इस बार धाधली हुई तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी जनता बिल्कुल तैयार है हिसाब लेने के लिए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री से आज मत गणना से पहले मुलाकात तेजस्वी यादव ने कहा कि देखिए कल के बाद क्या होता है।

मतदान का रिजल्ट आने से पहले कार्यकर्ताओं ने जश्न की तैयारी शुरू की

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को मतगणना होगी और जीत हार का फैसला मतगणना के साथ ही होगा भाजपा ने 400 पार का नारा दिया है और कार्यकर्ता पूरी तरह से उसे नारे को सार्थक करने में जुटे हुए हैं कल के जीत को लेकर जश्न की तैयारी चल रही है।

राजधानी में भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश काफी हाई है 400 पर नारे को देखते हुए कल कार्यकर्ताओं के द्वारा 400 किलो लड्डू बनवाया जा रहा है कार्यकर्ताओ ने बताया की हमलोग चार सौ सीट जीतेंगे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेगे और हमलोग जश्न के लिए चार सौ किलो लड्डू बनवा रहे है।

पटना से मनीष