Patna

Jun 03 2024, 14:28

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ने कहा एक्टर तो बदलते रहते हैं डायरेक्टर लालू यादव है

पटना: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एग्जिट पोल पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के द्वारा सवाल उठाए जाने पर और इंडिया गठबंधन के 295 सीट जीतने पर उन्होंने कहा कि इंतजार कर लीजिए 24 घंटे का समय है राहुल जी घबरा क्यों रहे हैं 24 घंटे के बाद जनता का असलियत पल सामने आ जाएगा. 

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के लिए और बिहार के लिए काम किया है और नरेंद्र मोदी देश बिहार के लिए काम करते हैं उनका आशीर्वाद उनको मिला है

 उन्होंने कहा कि मेरा अभी भी मानना है कि 40 की 40 सीट बिहार में हम जीतेंगे

तेजस्वी यादव की भूमिका पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की क्या भूमिका है भूमिका लालू प्रसाद यादव की वह डायरेक्टर है एक्टर तो बदलते रहते हैं।

Patna

Jun 03 2024, 10:26

पटना में मतगणना को लेकर तैयारी पूरी

 पटना साहिब पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है मतगणना 8:00 बजे से शुरू होगी और एन कॉलेज में मतगणना होगी

 प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल बनाया गया है 

एक टेबल सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के लिए होगी पटना साहिब का पाटलिपुत्र में क्षेत्र विधानसभा सीटों के लिए 180 टेबल लगेंगे मतदान कर्मी सुबह 7:00 से पहले मतदान केंद्र पर आ जाएंगे पूरे मतदान केंद्र पर केंद्रीय बल को लगाया गया है

 पटना साहिब और पाटलिपुत्र का प्रथम रुझान 9:00 बजे सुबह के बाद मिलना शुरू हो जाएगा

Patna

Jun 03 2024, 09:49

राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए साक्षमता प्राप्त नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग 5 जून से 10 जून के बीच होगी


 काउंसलिंग के बाद उन्हें नई स्कूल में पदस्थापन किया जाएगा और उन्हें नए सिरे से नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा 

 विभाग ने इसको लेकर तैयारी कर लिया है और 5 जून से 10 जून के बीच काउंसलिंग उनके जिले में ही होगी और तत्काल उन्हें स्कूल दे भी दिया जाएगा

 शिक्षा विभाग इन सभी नियोजित शिक्षकों को नए सिरे थे नियुक्ति पत्र देगा और उसके साथ ही उन्हें राज कमी का दर्जा मिल जाएगा

Patna

Jun 02 2024, 20:00

चुनाव परिणाम आते हीं इंडी गठबंधन की बोलती हो जाएगी बंद - राजेश भट्ट

                   

पटना - लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन जिसने इंडिया का नाम शर्मसार करने का प्रयास किया है। अभी एग्जिट पोल के नतीजे आते हीं घबरा गई है। अब चुनाव परिणाम कल जारी होते ही उसकी बोलती बंद हो जाएगी। 

डॉ भट्ट ने कहा कि घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है जो भ्रष्टाचार की सजा से बचने के लिए एक मंच पर खड़े जरूर दिख रहे हैं लेकिन इनके ना तो विचारधारा मिलते हैं और ना ही दिल। ऐसे बेमेल गठबंधन वाले राजनीतिक दलों से बने भानुमती के कुनबे से भला देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उसे अभियान को क्या झटका लगेगा जो सिर्फ देश के लिए और देश के विकास के लिए दिन रात संकल्पित होकर काम करते हैं। 

डॉ0 भट्ट ने कहा कि कल जब चुनाव के परिणाम आएंगे तब उनकी बोलती बंद हो जाएगी। क्योंकि देश की जनता ने एनडीए के पक्ष में अपना प्रचंड वोट देकर इन्हें पहले ही नकार दिया है। जिस पर 4 जून को सिर्फ मुहर लगनी बाकी है। प्रधानमंत्री के उस अभियान को रोकने के लिए इन लोगों ने चुनाव के दौरान तरह-तरह के प्रपंच गढे लेकिन साजिश में पूरी तरह से असफल रहे। देश यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा और 2047 के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 02 2024, 19:21

भाजपा शांति और लालू के गुंडा गुंडागर्दी के लिए मशहूर, हिंसात्मक तरीके से जबरदस्ती वोट लेना दुर्भाग्यपूर्ण : बीजेपी

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पर फायरिंग और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आज कहा कि लालू नहीं बदले, लालू का मतलब गुंडागर्दी, गुंडों को प्रश्रय देने का काम है। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए स्पष्ट कहा कि कुछ ही दिनों इन मामलों में कार्रवाई दिखेगी। पूरे मामले में चुनाव आयोग से भी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। 

भाजपा प्रदेश कार्यालय में सांसद रामकृपाल यादव के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि इस चुनाव में लालू प्रसाद और उनके परिवार ने अराजकता दिखाने का काम किया है। चाहे सारण की घटना हो या पाटलिपुत्र का चुनाव यह हिंसा के रूप में जिस तरह बदलते गए, उससे साफ है कि यह परिवार पूरी तरह गुंडागर्दी पर उतर गए। 

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पूरे बिहार में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया, सिर्फ सारण और पाटलिपुत्र मंक हंगामा हुआ, जहां लालू यादव की बेटियां चुनाव लड़ रही थी। श्री चौधरी ने कहा कि बिहार के लोकतंत्र को शर्मसार करने वाले लालू यादव और उनका परिवार हिंसा के बल पर चुनाव जीतना चाहता है। हम लड़ेंगे। इनकी गुंडागर्दी का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रतिकार किया जो आज अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा प्रत्याशी पर गोलियां चलाई गई वह काला अध्याय है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बिहार को 2005 के पहले की ओर ले जाना चाहते हैं जहां हथियार के बल पर बूथ कब्जा कर चुनाव जीता जाता था। ऐसे लोगों को अपराधी के बल पर राजनीति करते पहले भी बिहार के लोगों ने देखा है।

उप मुख्यमंत्री ने कल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब रामकृपाल जी पर गोली चली तो उन्होंने फोन कर सिर्फ इतना कहा कि क्षेत्र में शांति स्थापित होनी चाहिये। उन्होंने न्याय और कार्रवाई तक कि बात तब नही की थी। भाजपा शांति और लालू के गुंडा गुंडागर्दी के लिए मशहूर हैं।

उन्होंने कहा कि लालू नहीं बदले, लालू का मतलब गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, गुंडों को प्रश्रय देने का काम है। उन्होंने कहा कि कल चुनाव के दौरान जहां पर भी घटनाएं हुई हैं वहां और इन घटनाओं में घायल लोगों से मिलने भाजपा की टीम जाएगी और उन लोगो से मिलकर फीडबैक लेगी। 

इधर , प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रामकृपाल यादव ने पूरी घटना का सिलसिलेवार विवरण दिया। उन्होंने कहा कि वे आज तक कभी भी सुरक्षा घेरे में नहीं रहा। उनकी सुरक्षा जनता और कार्यकर्ताओं ने ही की है। 

रामकृपाल यादव ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि नियम के विरुद्ध तिनेरी गांव के पास चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र पर स्थानीय विधायक रेखा देवी अपने लोगों के साथ पहुंची थी और भाजपा के समर्थकों ने जब इसका प्रतिकार किया तब उनलोगों के साथ मारपीट की गई। वे पूरी घटना जानने और कार्यकर्ताओं से मिलने पहुँचे थे। जब वे लौट रहे थे, तब तीन गोली चलाई गई। एक कार्यकर्ता की जमकर पिटाई की गई। 

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनपर हमले हुए और कई कार्यकर्ताओं को पीटा गया। उन्होने बताया कि वे गोली चलने से स्तब्ध हैं। हिंसात्मक तरीके से जबरदस्ती वोट लेना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय मिले। 

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक दोपहर में बूथ में पहुंची थी, अगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ गलत किया था तो उस समय प्राथमिकी क्यों नही दर्ज करवाई। मेरे प्रथमिकी दर्ज कराने के बाद रात को क्यों दर्ज कराई। उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने झूठा मुकदमा दर्ज किया है। 

इस प्रेस वार्ता में महामंत्री ललन मंडल, राजेश वर्मा, एमएलसी राजेन्द्र गुप्ता और प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल भी उपस्थित रहे।

Patna

Jun 02 2024, 17:22

गर्मी को देखते हुए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, दानापुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर निःशुल्क पेयजल का किया प्रबंधन

पटना : पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल द्वारा रेलवे स्टेशन पर गर्मियों में रेल यात्रियों के लिए अपने सभी प्रमुख स्टेशनों (पटना, दानापुर, पटना- साहिब,राजेंद्र नगर, मोकामा, राजगीर, आरा,बक्सर आदि) पर विभिन्न सुविधाओं के साथ की स्वच्छ एवं शीतल पेयजल का विशेष प्रबंध किया गया है। अत्याधिक गर्मी के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए दानापुर मंडल अपने स्टेशनों पर पर्याप्त पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित कर रहा है रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दानापुर मंडल ने निःशुल्क शीतल पानी की व्यवस्था की है। 

गर्मी के दौरान यात्रियों को पेयजल की कमी ना हो इसके लिए कई स्टेशन वाटर बिल्डिंग मशीन भी लगाई गई है। वहीं कुछ स्टेशन पर स्काउट & गाइड के सदस्यों, गैर सरकारी संगठन समाजसेवी संस्थाएं भी सेवा भावनाओं से यात्रियों की प्यास बुझाने में अपने सक्रिय योगदान दे रहे हैं। स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पानी की अतिरिक्त आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है। इनके द्वारा ट्रेन के स्टेशन पर आते ही सामान्य श्रेणी के डिब्बे में यात्रा कर रहे यात्रियों को पानी पिलाने व खाली बोतल में शीतल जल भरने का काम भी किया जा रहा है। 

उद्देश्य यही है कि मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में कोई भी यात्री प्यासा ना रहे इससे रेल सफर की थकान और गर्मी के मौसम में बेहाल यात्रियों को राहत मिल सके।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 02 2024, 15:55

लंबी छुट्टी पर गए केके पाठक, CM के प्रधान सचिव को मिला ACS का प्रभार

डेस्क : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक छुट्टी पर चले गए हैं। सरकार ने उन्हें छुट्टी पर जाने की इजाजत दे दी है। के के पाठक 3 जून से लेकर 30 जून तक छुट्टी पर रहेंगे।

 

वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ के पास रहेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिक सूचना जारी कर दिया है। 

मनीष कुमार की रिपोर्ट

Patna

Jun 02 2024, 13:42

इंडी गठबन्धन के द्वारा 295 सीट लाने के दावे पर बीजेपी नेता शाहनवाज ने किया कटाक्ष, फेस सेविंग में लगे हुए है कांग्रेस के युवराज

पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने इंडी गठबंधन और खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने युवराज के फेस सेविंग में लगी हुई है। लेकिन चार दिन तक उनका फेस सेविंग कर पाएगी 4 तारीख तक सब साफ हो जायेगा। 

कहा कि एक को वोटिंग हुआ। 3 दिन तक चर्चा में रहने के लिए उन्होंने इंडि एलाइंस की बैठक की। उनके पास कोई आंकड़ा नहीं था। एक ऐसी तुकबंदी कर दी कि 295 आ रहा है 299 बता देते। बताने में क्या हर्ज है वह जान रहे थे की एग्जिट पोल उनके खिलाफ आ रहा है। वह जान रहे थे कि देश की जनता उनके खिलाफ वोट दे रही है। वह जान रहे थे कि अब की बार नरेंद्र मोदी 400 के पार जाएंगे। इसलिए वह इकट्ठे होकर वहां पर एक दूसरे का सिर्फ ढाढस बनाने का काम किया है। एक दूसरे को दिलासा दिलाने का काम किया है आ गए हैं।

शाहनवाज ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री हैं बन गए हैं मोदी बस 4 तारीख का इंतजार है और अपार बहुमत से एनडीए जीतने वाला है और 400 के पार हम लोग जाने वाले हैं इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है।

रामकृपाल यादव के उपर हमले पर शाहनवाज ने कहा कि काफिले पर हमला हुआ उनकी जान बच गई। राजद चुनाव में हार का फ्रस्ट्रेशन उनके ऊपर निकल रहा है। रामकृपाल यादव भारी मतों से इस बार जीतेंगे। 

केजरीवाल आज फिर से एक बार जेल चले जाएंगे इसपर शाहनवाज ने कहा पहले से तय है कल वह सबसे मिल लिए हैं आज वापस वह तिहार चले जाएंगे केजरीवाल । दिल्ली के जनता जान चुकी है 7 सीट एनडीए जीत चुका है सातों सीट पर बीजेपी दिल्ली में जीत रही है और बिहार में भी कल जो 8 सीट पर जो चुनाव हुआ है 8 की 8 सीट एनडीए परचम लहरा दिया है हम लोग वहां भारी वोट से जीत रहे हैं।

बिहार से इस बार 40 की 40 सीट हम लोग जीतने वाले हैं। एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त दिखाने पर शाहनवाज ने कहा कि कुछ मे उनको बढ़त मिल रही है अब इतना प्रचार प्रसार किए हैं तो एग्जिट में कुछ तो एक दो सीट दिखाएगा। लेकिन जब रिजल्ट आएगा फिर राजद जीरो फिर इस बार राजद जीरो ही रहेगा। शाहनवाज ने कहा अपने ऊपर हार का बहाना नहीं लेंगे यह हार का बहाना कभी रिटर्निंग ऑफिसर के ऊपर देंगे कभी evm के ऊपर देंगे कभी मीडिया पर देंगे। यह हार का बहाना किसी ने किसी के ऊपर देने वाले हैं यह हार अपने ऊपर नहीं लेने वाले हैं। 

रामकृपाल मामले पर कार्रवाई को लेकर शाहनवाज ने कहा कि जो जिसने भी हमला किया वह बच नहीं पाएगा डबल इंजन की सरकार है अपराधी बक्से नहीं जाएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 02 2024, 11:17

एमपी के मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे पटना, विपक्ष के दावे को लेकर कही यह बात

पटना : मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज पटना पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष के दावे पर जमकर निशाना साधा। 

कैलाश विजयवर्गीय ने एग्जिट पोल और विपक्ष के द्वारा 295 प्लस के आंकड़े पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह जो सपना देख रहे है वह 4 तारीख को चुनाव परिणाम आने के बाद टूट जाएंगे। देश की जनता भारत को ऊंचाइयों पर देखना चाहती है। मोदी जी देश को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। देश की जनता ने नरेंद्र मोदी कोअपार प्रेम और स्नेह दिया है। मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। 

वहीं केजरीवाल के जेल जाने पर कहा कि उन्होंने काम ही ऐसा किया है कि आते जाते रहेंगे। वहीं अग्नि वीर योजना को लेकर प्रेसिडेंट के पास राहुल गांधी गए हैं इस पर कहा कि 4 तारीख के बाद इटली चले जाएंगे।

पाटलिपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के ऊपर गोली चलने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बिहार में गोली-बम चलना लालू जी के राज में बहुत हुआ था। उस समय बिहार में यह बहुत सामान्य हो गया था। रामकृपाल यादव बहुत ही सक्षम नेता है। बहुत अच्छे नेता है हो सकता है जीत के कारण कहीं ना कहीं लोगों में कुछ ऐसा भाव आया हो कि उन पर गोली चलाई हो। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 02 2024, 10:23

लोकसभा चुनाव के मतदान संपन्न होते ही सभी गठबंधन द्वारा अपनी-अपनी सरकार बनने के किये जा रहे दावे, जानिए राजनीतिज्ञ विशेषज्ञों की क्या है राय

पटना : सातवें अंतिम चरण के मतदान के साथ ही अब सभी दलों और गठबंधनों द्वारा अपनी-अपनी सरकार बनने के दावे किये जाने शुरु हो गए। तमाम दलों के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे किये जा है। हालांकि चुनाव शुरू होने के साथ ही कई जगहों पर जो प्रत्याशी थे उन्हें जनता की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। 

खासकर के जहानाबाद काराकाट और ऐसे कई लोकसभा क्षेत्र थे जहां के उम्मीदवारों से स्थानीय लोग खुश नहीं थे। अब जबकि चुनाव खत्म हो गए हैं तो राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कुछ जगहों पर जिस तरह से प्रत्याशी दिए गए वह प्रत्याशी उसे जगह के उपयुक्त नहीं थे और इसका खामियाजा एनडीए और बीजेपी को उठाना पड़ सकता है। 

राजनीतिक विश्लेषक और पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अशोक कुमार का कहना है कि जिस तरह से जहानाबाद में भूमिहार बाहुल्य रहने के बाद भी वहां पर भूमिहार को टिकट नहीं दिया गया या कारकाट में पवन सिंह को उम्मीदवारी नहीं दी गई ऐसे कई ऐसे जगह है जहां पर उम्मीदवारों को स्थानीय होने का लाभ नहीं मिलेगा और एनडीए के 400 मिशन में यह सीट काफी नुकसानदेह् साबित होंगे।

पटना से मनीष प्रसाद