Patna

Jun 02 2024, 17:22

गर्मी को देखते हुए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, दानापुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर निःशुल्क पेयजल का किया प्रबंधन

पटना : पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल द्वारा रेलवे स्टेशन पर गर्मियों में रेल यात्रियों के लिए अपने सभी प्रमुख स्टेशनों (पटना, दानापुर, पटना- साहिब,राजेंद्र नगर, मोकामा, राजगीर, आरा,बक्सर आदि) पर विभिन्न सुविधाओं के साथ की स्वच्छ एवं शीतल पेयजल का विशेष प्रबंध किया गया है। अत्याधिक गर्मी के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए दानापुर मंडल अपने स्टेशनों पर पर्याप्त पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित कर रहा है रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दानापुर मंडल ने निःशुल्क शीतल पानी की व्यवस्था की है। 

गर्मी के दौरान यात्रियों को पेयजल की कमी ना हो इसके लिए कई स्टेशन वाटर बिल्डिंग मशीन भी लगाई गई है। वहीं कुछ स्टेशन पर स्काउट & गाइड के सदस्यों, गैर सरकारी संगठन समाजसेवी संस्थाएं भी सेवा भावनाओं से यात्रियों की प्यास बुझाने में अपने सक्रिय योगदान दे रहे हैं। स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पानी की अतिरिक्त आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है। इनके द्वारा ट्रेन के स्टेशन पर आते ही सामान्य श्रेणी के डिब्बे में यात्रा कर रहे यात्रियों को पानी पिलाने व खाली बोतल में शीतल जल भरने का काम भी किया जा रहा है। 

उद्देश्य यही है कि मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में कोई भी यात्री प्यासा ना रहे इससे रेल सफर की थकान और गर्मी के मौसम में बेहाल यात्रियों को राहत मिल सके।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 02 2024, 15:55

लंबी छुट्टी पर गए केके पाठक, CM के प्रधान सचिव को मिला ACS का प्रभार

डेस्क : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक छुट्टी पर चले गए हैं। सरकार ने उन्हें छुट्टी पर जाने की इजाजत दे दी है। के के पाठक 3 जून से लेकर 30 जून तक छुट्टी पर रहेंगे।

 

वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ के पास रहेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिक सूचना जारी कर दिया है। 

मनीष कुमार की रिपोर्ट

Patna

Jun 02 2024, 13:42

इंडी गठबन्धन के द्वारा 295 सीट लाने के दावे पर बीजेपी नेता शाहनवाज ने किया कटाक्ष, फेस सेविंग में लगे हुए है कांग्रेस के युवराज

पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने इंडी गठबंधन और खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने युवराज के फेस सेविंग में लगी हुई है। लेकिन चार दिन तक उनका फेस सेविंग कर पाएगी 4 तारीख तक सब साफ हो जायेगा। 

कहा कि एक को वोटिंग हुआ। 3 दिन तक चर्चा में रहने के लिए उन्होंने इंडि एलाइंस की बैठक की। उनके पास कोई आंकड़ा नहीं था। एक ऐसी तुकबंदी कर दी कि 295 आ रहा है 299 बता देते। बताने में क्या हर्ज है वह जान रहे थे की एग्जिट पोल उनके खिलाफ आ रहा है। वह जान रहे थे कि देश की जनता उनके खिलाफ वोट दे रही है। वह जान रहे थे कि अब की बार नरेंद्र मोदी 400 के पार जाएंगे। इसलिए वह इकट्ठे होकर वहां पर एक दूसरे का सिर्फ ढाढस बनाने का काम किया है। एक दूसरे को दिलासा दिलाने का काम किया है आ गए हैं।

शाहनवाज ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री हैं बन गए हैं मोदी बस 4 तारीख का इंतजार है और अपार बहुमत से एनडीए जीतने वाला है और 400 के पार हम लोग जाने वाले हैं इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है।

रामकृपाल यादव के उपर हमले पर शाहनवाज ने कहा कि काफिले पर हमला हुआ उनकी जान बच गई। राजद चुनाव में हार का फ्रस्ट्रेशन उनके ऊपर निकल रहा है। रामकृपाल यादव भारी मतों से इस बार जीतेंगे। 

केजरीवाल आज फिर से एक बार जेल चले जाएंगे इसपर शाहनवाज ने कहा पहले से तय है कल वह सबसे मिल लिए हैं आज वापस वह तिहार चले जाएंगे केजरीवाल । दिल्ली के जनता जान चुकी है 7 सीट एनडीए जीत चुका है सातों सीट पर बीजेपी दिल्ली में जीत रही है और बिहार में भी कल जो 8 सीट पर जो चुनाव हुआ है 8 की 8 सीट एनडीए परचम लहरा दिया है हम लोग वहां भारी वोट से जीत रहे हैं।

बिहार से इस बार 40 की 40 सीट हम लोग जीतने वाले हैं। एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त दिखाने पर शाहनवाज ने कहा कि कुछ मे उनको बढ़त मिल रही है अब इतना प्रचार प्रसार किए हैं तो एग्जिट में कुछ तो एक दो सीट दिखाएगा। लेकिन जब रिजल्ट आएगा फिर राजद जीरो फिर इस बार राजद जीरो ही रहेगा। शाहनवाज ने कहा अपने ऊपर हार का बहाना नहीं लेंगे यह हार का बहाना कभी रिटर्निंग ऑफिसर के ऊपर देंगे कभी evm के ऊपर देंगे कभी मीडिया पर देंगे। यह हार का बहाना किसी ने किसी के ऊपर देने वाले हैं यह हार अपने ऊपर नहीं लेने वाले हैं। 

रामकृपाल मामले पर कार्रवाई को लेकर शाहनवाज ने कहा कि जो जिसने भी हमला किया वह बच नहीं पाएगा डबल इंजन की सरकार है अपराधी बक्से नहीं जाएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 02 2024, 11:17

एमपी के मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे पटना, विपक्ष के दावे को लेकर कही यह बात

पटना : मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज पटना पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष के दावे पर जमकर निशाना साधा। 

कैलाश विजयवर्गीय ने एग्जिट पोल और विपक्ष के द्वारा 295 प्लस के आंकड़े पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह जो सपना देख रहे है वह 4 तारीख को चुनाव परिणाम आने के बाद टूट जाएंगे। देश की जनता भारत को ऊंचाइयों पर देखना चाहती है। मोदी जी देश को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। देश की जनता ने नरेंद्र मोदी कोअपार प्रेम और स्नेह दिया है। मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। 

वहीं केजरीवाल के जेल जाने पर कहा कि उन्होंने काम ही ऐसा किया है कि आते जाते रहेंगे। वहीं अग्नि वीर योजना को लेकर प्रेसिडेंट के पास राहुल गांधी गए हैं इस पर कहा कि 4 तारीख के बाद इटली चले जाएंगे।

पाटलिपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के ऊपर गोली चलने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बिहार में गोली-बम चलना लालू जी के राज में बहुत हुआ था। उस समय बिहार में यह बहुत सामान्य हो गया था। रामकृपाल यादव बहुत ही सक्षम नेता है। बहुत अच्छे नेता है हो सकता है जीत के कारण कहीं ना कहीं लोगों में कुछ ऐसा भाव आया हो कि उन पर गोली चलाई हो। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 02 2024, 10:23

लोकसभा चुनाव के मतदान संपन्न होते ही सभी गठबंधन द्वारा अपनी-अपनी सरकार बनने के किये जा रहे दावे, जानिए राजनीतिज्ञ विशेषज्ञों की क्या है राय

पटना : सातवें अंतिम चरण के मतदान के साथ ही अब सभी दलों और गठबंधनों द्वारा अपनी-अपनी सरकार बनने के दावे किये जाने शुरु हो गए। तमाम दलों के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे किये जा है। हालांकि चुनाव शुरू होने के साथ ही कई जगहों पर जो प्रत्याशी थे उन्हें जनता की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। 

खासकर के जहानाबाद काराकाट और ऐसे कई लोकसभा क्षेत्र थे जहां के उम्मीदवारों से स्थानीय लोग खुश नहीं थे। अब जबकि चुनाव खत्म हो गए हैं तो राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कुछ जगहों पर जिस तरह से प्रत्याशी दिए गए वह प्रत्याशी उसे जगह के उपयुक्त नहीं थे और इसका खामियाजा एनडीए और बीजेपी को उठाना पड़ सकता है। 

राजनीतिक विश्लेषक और पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अशोक कुमार का कहना है कि जिस तरह से जहानाबाद में भूमिहार बाहुल्य रहने के बाद भी वहां पर भूमिहार को टिकट नहीं दिया गया या कारकाट में पवन सिंह को उम्मीदवारी नहीं दी गई ऐसे कई ऐसे जगह है जहां पर उम्मीदवारों को स्थानीय होने का लाभ नहीं मिलेगा और एनडीए के 400 मिशन में यह सीट काफी नुकसानदेह् साबित होंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 02 2024, 10:04

अपने काफिले पर हुए हमले को लेकर बोले पाटलिपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी राकृपाल यादव, राजद हार की बौखलाहट मे करवा रहा ऐसा काम

पटना : लोकसभा चुनाव का सातवां चरण खत्म होने के बाद बीते शनिवार की शाम साढ़े सात बजे मसौढ़ी इलाके के एनएच फोरलेन स्थित तिनेरी मोड़ के पास पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर चार राउंड गोलियां चलीं। इस दौरान पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनते ही सांसद के अंगरक्षक अलर्ट हो गये। उन्होंने सांसद को सुरक्षित निकाला।

इस बाबत सांसद रामकृपाल यादव ने मसौढ़ी थाने में गोपालपुर मठिया गांव निवासी राजद समर्थक अखिलेश यादव, योगी यादव और बिट्टू यादव सहित नौ नाजमद व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

वही आज उन्होंने कहा है कि हम पर तीन फायरिंग की गई हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। उसके बाद तत्काल हमने पूरे मामले की जानकारी पटना के एसएसपी को दी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। हमें भरोसा है कि पूरे मामले में सच्चाई सामने आएगी और गिरफ्तारी होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हर की बोखलाहट से यह कार्रवाई करवा रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 01 2024, 21:03

राजीव मिश्रा द्वारा आज सायं काल एएन काॅलेज का किया निरीक्षण,

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आज सायं काल एएन काॅलेज का निरीक्षण किया गया एवं पोल्ड ई वीएम संग्रहण हेतु की गई व्यवस्था का जायजा लिया गया। 

मतदान के पश्चात यहाँ पोल्ड ईवीएम आना शुरू हो गया है। 4 जून 2024 को यहाँ मतगणना होगी।

Patna

Jun 01 2024, 16:30

कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा का बड़ा दावा : 4 लाख से अधिक वोटो से जीतेंगे पटना साहिब प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद

पटना : सातवें व अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। सातवें व अंतिम चरण में बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर आज शनिवार 1जून को मतदान सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य जारी है। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है।

वही चुनाव आयोग की ओर से मिली सूचना के अनुसार दोपहर 3 बजे तक ओवरऑल 42.95% मतदान हुआ है। जिसमें पाटलिपुत्र में अबतक बंपर वोटिंग हुई है। यहां 3 बजे तक 49.87% वोट पड़ चुके है। वहीं सबसे कम पटना साहिब में 36.85%, वोट पड़े है। 

इसी बीच कुम्हरार से बीजेपी विधायक विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इसबार इन लोगों की जीत काफी बड़ी होगी। खास करके पटना साहिब में चार लाख से अधिक मतों से बीजेपी के उम्मीदवार जीतेंगे। जबकि इस बार 400 का पार एनडीए के द्वारा जरूर होगा। 

वहीं इंडी गठबंधन की आज की बैठक पर विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि कुछ करते रहना चाहिए। वही वह लोग कर रहे हैं। लेकिन वह लोग विपक्ष की भूमिका भी अच्छी तरह से नहीं निभा रहे हैं। 

वहीं अरुण कुमार सिन्हा ने साफ कहा कि 400 पार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 01 2024, 15:31

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने संत सेवरिन स्कूल के 380 नंबर बूथ पर डाला अपना वोट, एनडीए के 400 पार पर किया यह कटाक्ष

पटना : टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने पटना के कदम कुआं स्थित संत सेवरिन स्कूल के 380 नंबर बूथ पर अपना मतदान किया। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे लव सिन्हा भी मौजूद थे। उन्होंने भी अपने मत का प्रयोग किया।

वहीं वोट देने के बाद टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जनता अपने मत का लोग प्रयोग करें। यह उनका अपना अधिकार है।

वही एनडीए के 400 पार के नारे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सारे नारे हवा हवाई हो जाएंगे। अब उन नारो में कोई दम नहीं है। आज जनता का समर्थन इंडी गठबंधन के साथ है। इंडी गठबंधन को सबका भरपूर समर्थन मिल रहा है इंडी गठबंधन का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।  

वही आज हो रहे इंडी गठबंधन के बैठक पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बैठक होनी चाहिए। अगर वह बैठक कर रहे हैं। कुछ लोग आ रहे हैं कुछ लोग नहीं आ रहे हैं। उनके यहां चुनाव है। लेकिन जो तैयारी करनी पड़ती है आपको पहले से तैयारी करनी पड़ती है उस तैयारी के सिलसिले में या उसकी प्रक्रिया यह चल रही है। अच्छी बात है। 

एनडीए के अच्छे प्रदर्शन पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा खामोश।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 01 2024, 15:25

लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से अनोखे तरीके से पहुंचे मतदान केंद्र

पटना : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पाटलिपुत्र और पटना साहिब में भी मतदान जारी है। 

हालांकि पटना साहिब में मतदान का प्रतिशत काफी कम है। लोग वोट देने के लिए घरों से नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में कुछ लोगों ने प्रयास किया और वाहनों को सजा कर और मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदान करने के लिए जगत नारायण रोड हाई स्कूल पाटलिपुत्रा पर पहुंचे। 

मतदान करने के बाद लोगों ने बताया कि 5 साल में एक बार सरकार को चुनना है। इसलिए हम लोगों को मतदान करने के लिए घर से निकालना चाहिए। 

कहा कि चाहे कितनी भी गर्मी हो, लेकिन सरकार हमें अच्छी चाहिए। इसलिए हमें मतदान करना होगा। लोगों ने यह भी बताया कि जिस तरह से मतदान प्रतिशत कम है। लोग घरों से बाहर निकले और मतदान जरूर करें।

पटना से मनीष प्रसाद