गया के रेड लाइट एरिया में देर रात पुलिस ने की छापेमारी, एक कमरे से दो महिला समेत एक पुरुष पकड़ाया, आपत्तिजनक सामान बरामद

गया। बिहार के गया में बदनाम इलाकों में चर्चित सराय रोड रेड लाइट एरिया में देर रात पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान एक कमरे से दो महिला समेत एक पुरुष को आपत्तिजनक सामान के साथ पकड़ा गया। दरअसल, गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया से दो महिला समेत एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कमरे से आपत्ति जनक सामान भी बरामद किए गए हैं।रेड लाइट एरिया से जुड़े धंधेबाज फरार हो गए। पुलिस पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ कर रही है।

एडिशनल एसपी पीएन साहू के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर रात कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर सत्यापन के बाद पुलिस ने रेड लाइट स्थित एक तंग मकान में छपेमारी की। छापेमारी में एक ही कमरे से दो महिला और एक पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।

पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस अपने साथ थाने ले गई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कोतवाली इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि रेड लाइट एरिया में छापामारी की कार्रवाई की गई है। इस दौरान दो महिला समेत तक पुरुष को पकड़ा गया है।

गौरतलब है कि लम्बे समय के अंतराल के बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। करीब चार वर्ष पूर्व इस इलाके में एक एनजीओ की पहल पर कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कई महिला और ग्राहकों को गिरफ्तार किया था। तब से यह इलाका शांत था और देह व्यापार का धंधा ठप पड़ा था। लेकिन लोकसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक पार्टी की सदस्यता लेने वाला शख्स भी रेड लाइट एरिया से पकड़ा गया था।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शराब कांड का अभियुक्त कोठवारा से गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गया/डोभी। जिले के डोभी थाने की पुलिस ने शराब कांड संख्या 83/24 का अभियुक्त को कोठवारा से गिरफ्तार किया है। इस मामले की पुष्टि डोभी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया।

उन्होंने बताया दिनांक 22 मार्च 2024 को बाइक पर लादकर शराब की खेप को हंटरगंज से डोभी की ओर आ रहा था। इस दौरान डोभी थाना क्षेत्र के सोनबरसा के समीप पुलिस को देख, अंधेरे का फायदा उठाकर शराब लदी बाइक को अभियुक्त छोड़कर भागने में सफल रहा था।

पुलिस गिरफ्त में आए व्यक्ति की पहचान हंटरगंज थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी लक्ष्मण यादव का पुत्र उपेंद्र कुमार है। उक्त अभियुक्त को पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

बड़की डेल्हा काव्य वाटिका की 37वीं कवि गोष्ठी डॉ कृष्णदेव मिश्र की अध्यक्षता में की गई

गया। गया के राजाकोठी खरखुरा रोड बड़की डेल्हा स्थित काव्य वाटिका की 37वीं कवि गोष्ठी डॉ कृष्णदेव मिश्र की अध्यक्षता में कवि श्याम सुंदर मिश्र की कविता भीषण गर्मी का कहर से शुरू हुई पश्चात प्रभु प्रजापति ने भीषण गर्मी से रक्षा हेतु वृक्षारोपण आवश्यक बताया है। 

किरण प्रजापति द्वारा लघु कहानी गरीब का भूख सुनाया गया। अध्यक्ष जी ने एकांकी न्याय के कठघरा में परमेश्वर सुनाते हुए अजय कुमार शास्त्री को नेह का निमंत्रण तुम्हारे लिए कविता के लिए आमंत्रित किया।गणेश दत्त मिश्र ने संस्मरण कविता सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अरुणोदय मिश्र ने हौसला कविता द्वारा अपनी भावना व्यक्त की।

प्रभानन्द मिश्र ने राजा राम की स्वरचित आरती आरती उतारूं बारम्बार हे दशरथ के लाला सुनाया। अभयानन्द मिश्र ने अपनी वेदना दशरथनंदन राम कहां हो पुरुषोत्तम अवतारी सुनाकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गोष्ठी के समापन की घोषणा की। रमेश कुमार पाठक, रामबाबु गुप्ता, अमरेन्द्र कुमार पाठक, वैष्णव आदि की उपस्थिति रही।

हज यात्रियों का जत्था हुआ शुरू, हवाई अड्डा से आज अहले सुबह 2 फ्लाइट की उड़ान हुई शुरू, 320 हाजी हुए रवाना


गया : आज से हज यात्रियों का जत्था की रवाना शुरू हो गई है। गया अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा से आज अहले सुबह 2 फ्लाइट की उड़ान हुई है। पहली फ्लाइट में कुल 159 हाजी रवाना हुए जिनमे पुरुष 74 एव महिला 85 हैं। दुतीये फ्लाइट में कुल 161 हाजी रवाना हुए जिनमे पुरुष 92 एवं महिला 69 है।

जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा हज यात्रा को लेकर अनेको व्यवस्थाएं करवाये हैं। जिसका फलाफल रहा है कि किसी भी हाजी को कोई भी छोटी से छोटी समस्या नही हो सके। हीट वेब/अत्यधिक गर्मी को देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा हाजियों के लिये अनेको व्यवस्था की गई है। 06 स्नानागार, 06 टॉयलेट सेट, हाथ धोने के लिये 05 सिंक, 2 चापाकल, 09 सॉकफीट, हाथ पैर धोने के लिये स्टैंड पोस्ट, यूरिनल 02, आरओ वाटर मशीन 02, पानी ठंडा करने वाले चिल्लर 02, वाटर एटीएम, 5 पानी टैंकर इत्यादि की व्यवस्था रखी गयी है, ताकि किसी भी हाजी को गर्मी में पेयजल की कोई कमी महसूस नही हो सके। 

इसके अलावा सुधा डेहरी से समन्वय कर ठंडा पानी आपूर्ति हेतु सुधा टैंकर की भी व्यवस्था एयरपोर्ट पर राखी गयी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी अनेको कार्य हाजी के लिये रखी गयी है। ताकि स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या हाजी को नही हो सके। सुबह दोपहर एव रात को लेकर 3 शिफ्ट में पर्याप्त डॉक्टर/ नर्स एव पारामेडिकल स्टाफ को प्रतिनियुक्त रखा गया है। जो पूरी तरह हाजियों के स्वास्थ का निगरानी रख रहे हैं। इसके अलावा 3 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भी रखा गया है। बेहतर इलाज के लिये 05 बेड रखा गया है। गर्मी को देखते हुए ors सभी हाजियों के लिये पर्याप्त रखा गया है और सभी हाजी ors का भरपूर उपयोग कर रहे। इसके अलावा दवाओं की पूरी उपलब्धता रखी गई है।

बिजली विभाग द्वारा भी अनेको काम किये गए, ताकि उमस वाली गर्मी में हाजियों को बिजली संबंधित कोई समस्या नही हो सके। एयरपोर्ट पर लगे 33 केवीए फीडर को मेंटेन करवाया गया है। लूज तारो को ठीक करवाया गया। लाइन मेंटेन के लिये पेड़ो के टहनियों की छटाई की गई है। इसके अलावा हज के दौरान कोई समस्या नही हो, इसके लिये डेडिकेट 1 टीम को किया गया है, जो सीधे तौर पर एयरपोर्ट पर उपस्थित रहकर निगरानी रखेंगे। 

नगर परिषद बोधगया द्वारा भी अनेको कार्य किये जा रहे हैं। तीन पालियों में सफाई की व्यवस्था रखी गयी है। इसके लिये सफाई पर्यवेक्षक एव सफाई कर्मी की पूरी टीम लगाई गई गई। कचड़ा यत्र तत्र न फैले इसके लिये बड़ा एव छोटा आकार का पर्याप्त डस्टबिन की व्यवस्था रखी गयी है। मच्छड़ से बचाव के लिये सुबह एव संधया में लगातार फोगिंग की व्यवस्था की गई है। चुना एव ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है। 02 चलंत टॉयलेट की भी व्यवस्था रखी गयी है। महिला एव पुरुष के लिये बनाये गए टॉयलेट की लगातार सफाई की ववस्तग रखी गई है।

इन सबों के अलावा एयरपोर्ट के बाहरी परिषर में हाजियों को आराम करने लिय 300 लोगों को ठहरने की क्षमता वाले जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है। महिला एव पुरुष के लिये अलग अलग सेपरेट ठहरने की व्यवस्था है। हाजियों के मदद के लिये 3 शिफ्ट में नियंत्रण कक्ष संचालित है। मै आई हेल्प यु सेन्टर भी बनाये गए हैं, जहां हाजियों अपनी आवश्यकताओं के अनुसार जानकारी ले रहे हैं। 

24 कि संख्या में उर्दू कर्मियों को हाजियों की मदद के लिये प्रतिनियुक्त किया गया है। महिला हाजियों की सहायता कर लिय महिला कर्मियों को तैनात की गई है। पटना से गया एयरपोर्ट तक सुरक्षित हाजियों को आने के लिये रुट लाइन अनुसार स्कोट की भी व्यवस्था रखी गई है।

डीएम ने इन सभी व्यवस्थाओ का प्रॉपर निगरानी के लिये ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया है। आज अहले सुबह नोदल पदाधिकारी की उपस्थिति में सभी हज यात्रियों को हज के लिए रवानगी की गई। उन्होंने सभी हाजियों को स्वागत करते हुए एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करवाया। जिला प्रशासन द्वारा किये गए व्यवस्थाओ को लेकर अनेको हाजियों ने खुसी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया है।

गया से मनीष कुमार

डेल्हा थाना की पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पुलिस को थी तलाश

गया। बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त दीपक बेलदार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त दीपक बेलदार, पिता शंकर बेलदार डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा का रहने वाला है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर रविवार को की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की वारंटी अभियुक्त आया हुआ है।

सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर वारंटी अभियुक्त दीपक बेलदार को गिरफ्तार किया गया है जिसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अतरी विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गिनाई उपलब्धियां, जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के लिए मांगा वोट

गया। जिले के अतरी विधानसभा के टेटुआ बाजार स्थित जगदीश चंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित चुनावी सभा में शामिल होने के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

गौरतलब है कि गया ज़िले का अतरी विधानसभा जहानाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आता है. जहां सातवें चरण के तहत 1 जून को चुनाव होना है. इस दौरान नीतीश कुमार ने खुले मंच से सरकार की उपलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा कि हमने हर घर नल का जल, हर घर शिक्षा, हर घर शौचालय की व्यवस्था की. बच्चे-बच्चियों को पोशाक, साइकिल और छात्रवृत्ति की योजना दी. महिलाओं को सशक्त करने का कार्य किया. यही वजह है कि स्वयं सहायता समूह का गठन कर जीविका दीदियां आज आगे बढ़ रही है.

देखिए पहले उनकी संख्या क्या थी? आज उनकी संख्या कितनी है ? उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ लेकिन कुछ लोगों को विकास दिखाई नहीं देता. वे लोग हमेशा गड़बड़ करने के चक्कर में रहते हैं, ऐसे लोगों को पहचान लीजिए. उन्होंने कहा कि जंगल राज में लोग शाम में नहीं निकलते थे लेकिन आज क्या स्थिति है ? आज मां बहने कहीं भी आ-जा सकती है. हर क्षेत्र में सुधार हुआ है. स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा में हमने सुधार किया. उन्होंने कहा कि अब तक हम लोगों ने 4 लाख लोगों को रोजगार दिया, एक लाख लोगों को अभी और रोजगार मिलेगा. आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.

इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधायक वीरेंद्र सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह, विधानसभा प्रभारी चंदन कुमार यादव, पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, कुमुद वर्मा, पूर्व विधायक कृष्णानंद प्रसाद यादव, लोजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

छात्र मिहिर हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में है नाराजगी, गिरफ्तार करने का पुलिस प्रशासन से परिजन ने किया मांग

गया। गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के छात्र मिहिर हत्याकांड में पुलिस मुख्य आरोपी स्कूल संचालक रवीश कुमार को गिरफ्तार नहीं किया है जिससे मृतक छात्र मिहिर के परिजनों में पुलिस प्रशासन से नाराजगी जताया है। मृतक छात्र मिहिर के पिता विकास कुमार एवं अन्य परिजनों ने शनिवार को मगध क्षेत्र के आईजी को एक आवेदन देकर मुख्य आरोपी स्कूल निदेशक रवीश कुमार एवं इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मांग किया है। 

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसमें शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है परंतु न जाने क्यों अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस क्यों नहीं कर रही है। जिल के वरीय पदाधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच कर स्कूल के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने का भी मांग मृतक छात्र के परिजनों ने किया है। परिजनों का कहना है कि मासूम बच्चे की हत्या हुए 16 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तारी नहीं कर रही है। परिजनों ने मुख्य अभियुक्त सहित शामिल अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी करने का मांग गया पुलिस प्रशासन से किया है गौरतलब है कि गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बीते 8 मई को वजीरगंज बाजार के 12 वर्षीय छात्र मिहिर कुमार का शव स्कूल से 5 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक से पुलिस ने बरामद किया था।

12 वर्षीय छात्र मिहिर वजीरगंज के पूरा रोड स्थित निजी विद्यालय इंदिरा गांधी बेसिक स्कूल के 5वीं कक्षा का छात्र था।वह स्कूल में सुबह बस से पढ़ने के लिए गया परंतु स्कूल में छुट्टी होने के बाद प्रतिदिन की तरह घर वापस नहीं लौटा था। उसी दिन मिहिर का शव रेलवे ट्रैक के समीप से मिला था जिसके बाद मृतक छात्र मिहिर के पिता विकास गुप्ता ने विद्यालय के निदेशक रविश कुमार पर हत्या कर शव को फेकने का आरोप लगाते हुए रविश कुमार के विरुद्ध थाने में कांड संख्या 284/24 दर्ज किया गया है।

इस घटना के बाद गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर धारा- 302/201/34 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज, वजीरगंज थानाध्यक्ष, वजीरगंज थाना के अन्य पुलिस कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया है। बहरहाल अब देखना यह है कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस कब-तक करती है। जिससे गया पुलिस के प्रति मृतक छात्र के परिजनों की नाराजगी दूर हो सके।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया एसएसपी कार्यालय में आयोजित सिटी एसपी के जनता दरबार में 12 आमजनों की सुनी गई समस्या

बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में बुधवार को सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। 

आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर-दराज से 12 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को सिटी एसपी के समक्ष रखा। 

सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताई कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने गया कॉलेज पहुंच कर मतगणना सेंटर का किए निरीक्षण, पदाधिकारी को दिया गया यह निर्देश

गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज गया कॉलेज गया पहुंच कर, लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर गया कॉलेज को बनाये जाने वाले मतगणना सेंटर का निरीक्षण किया एवं संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ स्पॉट पर भी बैठक कर, मतगणना की क्या क्या तैयारियां की जानी है, उसकी पदाधिकारी वार दायित्व दिया है।

उन्होंने निर्देश दिया है कि गया कॉलेज के गेट पर ही पर्याप्त साइनेज की व्यवस्था करवाए ताकि एंट्री के दौरान ही मतगणना में आने वाले विभिन्न पदाधिकारी/कर्मियों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को किस जगह पर क्या-क्या सुविधा है, किस विधानसभा का कहां पर मतगणना कार्य हो रहा है इत्यादि की पूरी जानकारी मिल सके। अत्यधिक गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतगणना के दिन सुधा डेयरी का टैंकर जिसमें पानी पूरी तरह ठंडा रहता है संबंधित पानी टैंकर की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा phed के अभियंता को निर्देश दिया कि पानी टैंकर एवं पर्याप्त अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रखें। इसके अलावा बैठक में बताया गया कि गया कॉलेज में स्थाई तौर पर 5 से 6 प्वाइंट्स पर टॉयलेट की व्यवस्था पहले से है, जहां मतगणना में लगने वाले कर्मी/ पदाधिकारी उसका उपयोग कर सकते हैं।

उन्होंने निर्देश दिया है कि गया कॉलेज में बनने वाले कंट्रोल रूम को पूरी तरह एक्टिव रखना होगा साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम को दुरुस्त रखना होगा जिससे समेकित रूप से लोगों को राउंड वार मतगणना की जानकारी मिल सके। मतगणना कार्य में लगने वाले जो भी लॉजिस्टिक हैं उसकी पूरी तरह आकलन कर 3 जून तक पूरा अरेंजमेंट कर आपूर्ति रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आईटी मैनेजर एवं nic के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि मतगणना हॉल में इंटरनेट की व्यवस्था एवं विभिन्न प्लग की व्यवस्था आकलन कर उसे अपने देखरेख में लगवाना सुनिश्चित करें।

Evm काउंटिंग एवं evm सीलिंग के दौरान विभिन्न संख्या में लगने वाले मजदूर का आकलन कर शिफ्टवार मजदूर की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। उन्होंने सभी पदाधिकारी को बताया कि मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था चिन्हित करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया गया है। सभी चुनाव में लगने वाले कर्मी एवं पदाधिकारी निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहनों को पड़ाव करें। उन्होंने नगर निगम के उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि साफ सफाई की पूरी व्यवस्था रखें। हर विधानसभा वार बड़े-बड़े आकार के तीन-तीन डस्टबिन रखें। इसके अलावा पर्याप्त सफाई कर्मी को भी उपलब्ध रखें ताकि डस्टबिन में कचरा भरने पर उसे तुरंत खाली कराया जा सके। बैठक में अपर समाहर्ता लोक शिकायत, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम, वरीय उप समाहर्ता स्थापना, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता रविन्द्र दिवाकर, वरीय उप समाहर्ता नजारत, कार्यपालक अभियंता phed/ भवन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत वार्डो में लगाये जा रहे सोलर लाइट के प्रगति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, ब्रेडा विभाग द्वारा 5 एजेंसी का किया गया चयन


गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत वार्डो में लगाये जा रहे सोलर लाइट के प्रगति की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। गया ज़िले में 320 पंचायतो में प्रति पंचायत 04-04 वार्ड में सोलर लाइट लगाया जाना है। प्रति वार्ड में 10-10 पोल चिन्हित संबंधित वार्ड सभा द्वारा किया गया है, उन्ही 10-10 पोल मे सोलर लाइट लगाया जाना है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट जिले में लगाने हेतु ब्रेडा विभाग द्वारा 5 एजेंसी का चयन हुआ है। इन सभी 5 एजेंसी के साथ एग्रीमेंट करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लेटर ऑफ इंटीमेशन भी दिया जा चुका है। सभी सोलर लाइट को 5 साल तक मेंटेनेंस से संबंधित संवेदक द्वारा किया जाना है। सवितर सोलर प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 8 प्रखंड के 107 पंचायत के 856 वार्ड दिया गया है। कोच, टेकारी, परैया, बेला, खिजर सराय, नीम चक बथानी, अतरी एवं मोहरा में लगाया जाना है। इस एजेंसी द्वारा 1541 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कर लिया गया है।

के.एल के वेन्चर्स प्राइवेट लिमिटेड ऐजेंसी को कुल 3 प्रखंड के 40 पंचायत के 320 वार्ड दिया गया है। इनके द्वारा 1600 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कर लिया गया है। सोलेक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 7 वार्ड के 103 पंचायत के 824 वार्ड दिया गया है। बोधगया, नगर, मानपुर, फतेहपुर, टनकुप्पा, वजीरगंज एवं गुरुवा प्रखंड में लगाया जाना है। इनके द्वारा अब तक मात्र 1240 सौर ऊर्जा सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है। सुंडीगो सोलर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को 3 प्रखंड के 33 पंचायत के 264 वार्ड दिया गया है। इनके द्वारा 480 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कर लिया गया है। फोटोनिक्स वाटरटेचस प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 3 वार्ड के 37 पंचायत के 296 वार्ड दिया गया है। इनके द्वारा अब तक 400 सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है। बैठक में डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सोलर स्ट्रीट लाइट संस्थापन में कार्य बिल्कुल लापरवाही से कर रहा है, उनके विरुद्ध पेनाल्टी लगाए। बैठक में ऐजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर से पेमेंट भुगतान में विलंब हो रहा है।

डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैसे पंचायत सचिव जिनके पास भुगतान का राशि लंबित है, उनसभी पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन रोके, और अलगे 24 घंटे के अंदर राशि भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि यदि 7 दिनों के अंदर भुगतान नहीं होती है तो संबंधित पंचायत सचिव को सस्पेंड हेतु प्रस्ताव बढ़ाया जाएगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु संवेदक के वेयरहाउस का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें साथ ही मटेरियल जांच भी करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों में सोलर लाइट लगाने की प्रगति सुनिश्चित करे। सभी प्रखंड के बीपीआरओ को निर्देशित करे की सोलर लाइट लगवाने में रुचि ले तथा संबंधित मुखिया को भी सोलर लाइट लगवाने में सहयोग करने की बात कही। सभी बीपीआरओ अपने क्षेत्र में सभी मुखिया के साथ बैठक कर उन्हें भी निर्देशित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि सोलर लाइट लगाने के क्रम में किन किन पदाधिकारी का क्या रोल है, उससे सम्बंधित चेकलिस्ट बनाये। जिससे पता चले कि किनके स्तर पर लंबित रहने के कारण सोलर लाइट लगने में धीमी है। मुख्य रूप से बीपीआरओ, टेक्निकल असिस्टेंट एवं पंचायत सचिव का अहम रोल है। इसके पश्चात पंचायत सरकार भवन के निर्माण से संबंधित जानकारी लेने पर बताया गया कि जिले में 320 पंचायत में 90 पंचायत सरकार भवन निर्मित है, 41 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन है तथा वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 60 पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु स्वीकृत हो चुकी है, जिसे laeo- 1 द्वारा 27 एवं laeo-2 द्वारा 21 कार्य कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों एवं कार्यकारी एजेंसीयों को निर्देश दिया है कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण में किसी भी प्रकार की कोई सस्ती नहीं बरते, तेजी से पंचायत सरकार भवन का निर्माण करावे। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, डीसीएलआर टिकारी, अपर पंचायत राज पदाधिकारी, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।