मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत वार्डो में लगाये जा रहे सोलर लाइट के प्रगति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, ब्रेडा विभाग द्वारा 5 एजेंसी का किया गया चयन


गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत वार्डो में लगाये जा रहे सोलर लाइट के प्रगति की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। गया ज़िले में 320 पंचायतो में प्रति पंचायत 04-04 वार्ड में सोलर लाइट लगाया जाना है। प्रति वार्ड में 10-10 पोल चिन्हित संबंधित वार्ड सभा द्वारा किया गया है, उन्ही 10-10 पोल मे सोलर लाइट लगाया जाना है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट जिले में लगाने हेतु ब्रेडा विभाग द्वारा 5 एजेंसी का चयन हुआ है। इन सभी 5 एजेंसी के साथ एग्रीमेंट करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लेटर ऑफ इंटीमेशन भी दिया जा चुका है। सभी सोलर लाइट को 5 साल तक मेंटेनेंस से संबंधित संवेदक द्वारा किया जाना है। सवितर सोलर प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 8 प्रखंड के 107 पंचायत के 856 वार्ड दिया गया है। कोच, टेकारी, परैया, बेला, खिजर सराय, नीम चक बथानी, अतरी एवं मोहरा में लगाया जाना है। इस एजेंसी द्वारा 1541 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कर लिया गया है।

के.एल के वेन्चर्स प्राइवेट लिमिटेड ऐजेंसी को कुल 3 प्रखंड के 40 पंचायत के 320 वार्ड दिया गया है। इनके द्वारा 1600 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कर लिया गया है। सोलेक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 7 वार्ड के 103 पंचायत के 824 वार्ड दिया गया है। बोधगया, नगर, मानपुर, फतेहपुर, टनकुप्पा, वजीरगंज एवं गुरुवा प्रखंड में लगाया जाना है। इनके द्वारा अब तक मात्र 1240 सौर ऊर्जा सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है। सुंडीगो सोलर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को 3 प्रखंड के 33 पंचायत के 264 वार्ड दिया गया है। इनके द्वारा 480 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कर लिया गया है। फोटोनिक्स वाटरटेचस प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 3 वार्ड के 37 पंचायत के 296 वार्ड दिया गया है। इनके द्वारा अब तक 400 सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है। बैठक में डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सोलर स्ट्रीट लाइट संस्थापन में कार्य बिल्कुल लापरवाही से कर रहा है, उनके विरुद्ध पेनाल्टी लगाए। बैठक में ऐजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर से पेमेंट भुगतान में विलंब हो रहा है।

डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैसे पंचायत सचिव जिनके पास भुगतान का राशि लंबित है, उनसभी पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन रोके, और अलगे 24 घंटे के अंदर राशि भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि यदि 7 दिनों के अंदर भुगतान नहीं होती है तो संबंधित पंचायत सचिव को सस्पेंड हेतु प्रस्ताव बढ़ाया जाएगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु संवेदक के वेयरहाउस का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें साथ ही मटेरियल जांच भी करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों में सोलर लाइट लगाने की प्रगति सुनिश्चित करे। सभी प्रखंड के बीपीआरओ को निर्देशित करे की सोलर लाइट लगवाने में रुचि ले तथा संबंधित मुखिया को भी सोलर लाइट लगवाने में सहयोग करने की बात कही। सभी बीपीआरओ अपने क्षेत्र में सभी मुखिया के साथ बैठक कर उन्हें भी निर्देशित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि सोलर लाइट लगाने के क्रम में किन किन पदाधिकारी का क्या रोल है, उससे सम्बंधित चेकलिस्ट बनाये। जिससे पता चले कि किनके स्तर पर लंबित रहने के कारण सोलर लाइट लगने में धीमी है। मुख्य रूप से बीपीआरओ, टेक्निकल असिस्टेंट एवं पंचायत सचिव का अहम रोल है। इसके पश्चात पंचायत सरकार भवन के निर्माण से संबंधित जानकारी लेने पर बताया गया कि जिले में 320 पंचायत में 90 पंचायत सरकार भवन निर्मित है, 41 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन है तथा वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 60 पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु स्वीकृत हो चुकी है, जिसे laeo- 1 द्वारा 27 एवं laeo-2 द्वारा 21 कार्य कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों एवं कार्यकारी एजेंसीयों को निर्देश दिया है कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण में किसी भी प्रकार की कोई सस्ती नहीं बरते, तेजी से पंचायत सरकार भवन का निर्माण करावे। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, डीसीएलआर टिकारी, अपर पंचायत राज पदाधिकारी, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया के मसौन्धा जंगल से अज्ञात युवक का मिला शव, लोगों के बीच संशय की स्थिति, मामले की जांच में जुटी पुलिस

गया। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के (सिंधूगढ थाना क्षेत्र) मसौन्धा जंगल से शनिवार की सुबह एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। शव के कमर में रस्सी बंधा पाया गया। कपड़ा गंदा एवं फटा हुआ है।

शव मिलने से जानकारी क्षेत्र में तेजी से फैल गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सिन्धुगढ़ पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल गई और शव को कब्जे में लिया। घटना स्थल के आस पास ग्रामीणों की भीड़ पहचान के लिए जुटा। लेकिन शव का पहचान नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव मिलने होने की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह में गांव के चरवाहा जानवर चराने के लिए जंगल की ओर गया। तभी जंगल मे एक अधेड़ का शव देखा।

शव की सूचना चरवाहों ने गांव में जाकर दिया। शव की सूचना गांव में तेजी से फैल गया। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। क्षेत्रीय लोगो शव को लेकर यक्ष प्रश्न अंदर ही अंदर कुरेद रहा है कि युवक की हत्या हुई या किसी अन्य कारण से मौत हुई है। सिंधुगढ़ थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस को पीओ भेजा गया। शव की पहचान नही हो पाई है। हत्या देखकर प्रतीत होता है की युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया है। चेहरा सड़कर खराब हो गया हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

गया रेलवे जंक्शन पर रेल यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाला एक शातिर चोर को रेल पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

गया। गया रेलवे जंक्शन पर रेल पुलिस ने शुक्रवार को रेल यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाला एक शातिर चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

इसकी जानकारी रेल पुलिस थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के द्वारा शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर दी गई है। रेल पुलिस थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गया रेलवे जंक्शन पर रेल पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया गया। गया रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक से रेल यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाला एक शातिर चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में रेल थाना में मामला दर्ज की गई। गिरफ्तार शातिर चोर सूरज कुमार मानपुर का रहने वाला है। पूछताछ के बाद शातिर चोर को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी एनएच 2 पर कार और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर, कार सवार पति-पत्नी घायल

गया/शेरघाटी। बिहार के गया में कार और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई है। दरअसल, शुक्रवार को शेरघाटी के गोपालपुर में एनएच-2 पर कार और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई।

जिसमें हादसे में कार सवार पति-पत्नी घायल हो गए। पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, हादसे में कार की परखच्चे उखड़ गए। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दंपती को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने विवाहिता को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल काॅलेज गया रेफर कर दिया। बताया जाता है कि झारखंड राज्य के रांची के कोकर का रहने वाले आशीष रंजन अपनी पत्नी कुमारी मंजूला के साथ गया जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में गोपालपुर के पास हाइवे पर कार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। जिससे पति-पत्नी घायल हो गए। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गलत ट्वीट करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

गया : जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक युवक को एक्स पर गलत ट्वीट करना महंगा पड़ गया। इस ट्वीट को सोशल मीडिया सेल के वरीय पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता से लेते हुए फतेहपुर थानाध्यक्ष को जांच करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिए थे।  

वजीरगंज एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि बीते 22 मई को सोशल मीडिया पर धर्म विशेष से जुड़े लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली बातें पोस्ट की गई थी। पोस्ट एक्स पर तेजी से फैल रहा था। उस पोस्ट पर पुलिस की नजर पड़ी और कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस पोस्ट को सुरक्षित रखते हुए जांच में जुट गई। जांच में एक्स ट्वीट करने वाले आरोपी का पता लगाया गया। उसके बाद छानबीन शुरू की।

छानबीन के दौरान आरोपी का पहचान उसके डीपी में लगा फोटो से हुआ। फोटो को स्थानीय लोगो से पहचान कराया गया। जांच में पता चला कि आरोपी रूपिन गांव का रहने वाला साहिल खान है। पुलिस टीम आरोपी के खिलाफ सारे सबूत इकठा करने के बाद बीते गुरुवार को घर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार साहिल ने पुलिस के समक्ष अपनी सारी गुनाह को स्वीकार किया है।

गिरफ्तार युवक के पक्ष में रूपिन गांव से बहुते सारे लोग मोफसिल थाना पहुंचे। जहां एसडीपीओ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपित के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक निर्दोष है। पुलिस आरोपी के परिजनों को कानूनी जानकारी दी उसके बाद सभी घर वापस लौट गए।

रिपोर्ट: राहुल कुमार

4 जून तक जनता दरबार स्थगित होने के बावजूद डीएम ने सभी फरियादी के सुने मामले, दिए कार्रवाई का निर्देश

गया : जिलाधिकारी के जनता दरबार 04 जून तक स्थगित रहने के बावजूद भी समाहरणालय परिसर में में आये हुए अनेको व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए। 

जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करें।

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। जनता दरबार में जमीन से संबंधित आये मामलों में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि ये आम जनता ज्यादातर गाँव के ही होते हैं और किसान होते है, इन्हें सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में हर तरह से मदद करे। जरूरत पड़े तो ग्रामीणों की जो उनकी समस्या है, उसके आलोक में उन्हें आवेदन लिखवाने में मदद करे, किसी को बेवजह दौड़ना न पड़े इसका पूरा ख्याल रखें।

गया से मनीष कुमार

केंद्र गया कॉलेज में होगी 6 विधानसभा क्षेत्रो की मतगणना, डीएम ने मतगणना कार्य में लगने वाले सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ की बैठक

गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को निर्धारित है। उक्त परिप्रेक्ष्य में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने मतगणना कार्य में लगने वाले सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ एक आवश्यक कार्यशाला आयोजित करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि 38 गया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कुल 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा गया टाउन, शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, बेलागंज एवं वजीरगंज शामिल हैं। इन सभी 6 विधानसभा का मतगणना केंद्र गया कॉलेज में बनाया गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि मतगणना कार्य में लगने वाले सभी कर्मी अनिवार्य रूप से सुबह 6:00 बजे हर हाल में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना सुबह 08 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। मतगणना सहायकों के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में अलग-अलग 14 टेबल की व्यवस्था की गई है।

शेरघाटी, गया टाउन एवं बेलागंज विधानसभा का मतगणना मानवीकी भवन में किया जाएगा। इसके अलावा बाराचट्टी, बोधगया विधानसभा का मतगणना वाणिज्य भवन में होगा। वजीरगंज विधानसभा का मतगणना मनोविज्ञान भवन में होगा। ईटीपीबीएस एवं पोस्टल वॉलेट का मतगणना जिम्नाजियम हाल में होगा। जिलाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाचि पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया की मतगणना कार्य में पुरी सतर्कता एवं सावधानी के साथ कार्यों का संपादन करें। सभी सहायक निर्वाचि पदाधिकारी के साथ अतिरिक्त दो -दो पदाधिकारी भी टैग किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी SOP के अनुरूप ईवीएम काउंटिंग का कार्य पूर्ण करवाये।

उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन सारी चीज पूरे व्यवस्थित रूप से चले, व्यवस्थाओं को पूरा दुरुस्त रखें। उन्होंने यह भी कहा कि स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम को लाने के लिए एक पदाधिकारी नामित रहेंगे जिनके दायित्व होगा कि पर्याप्त लेबर की उपलब्धता के साथ राउंडवार ईवीएम को मतगणना कक्ष में ले जाएंगे। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारी को बताया कि ईवीएम गणना के उपरांत 17-सी के पार्ट- 2 प्रपत्र भरा जाता है, इस प्रपत्र को एक अतिरिक्त कार्बन कॉपी के साथ भरा जाता है, ताकि ओरिजिनल कॉपी सहायक निर्वाचि पदाधिकारी के पास एवं कार्बन कॉपी काउंटिंग सुपरवाइजर के फाइल में लगने के लिए चला जाता है। वही, कार्बन कॉपी का फोटो कॉपी करा कर मतगणना में लगे विभिन्न काउंटिंग एजेंट के बीच डिस्ट्रीब्यूशन करना होगा। इसके अलावा प्रत्येक राउंड बार फाइनल रिजल्ट को बोर्ड पर प्रदर्शित करना होगा, ताकि राउंडवार रिजल्ट पूरी तरह पारदर्शित रहे। स्ट्रांग रूम खुलते ही ईवीएम काउंटिंग में किसी प्रकार की कोई देरी नहीं करें। पूरे एक्टिव रूप से मतगणना करें। संभवत अनुमानित है कि 6 से 8 घंटा में मतगणना का कार्य पूरी तरह संपन्न हो जाता है। मतगणना में विभिन्न प्रकार के प्रयोग होने वाले मटेरियल की उपलब्धता की जांच अंतिम रूप से 3 जून को हर हाल में कर लें ताकि हर प्रकार की सामग्री मतगणना हॉल में उपलब्ध रहे।

जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को बताया कि मतगणना केंद्र के 100 मीटर परिधि में किसी भी प्रकार की कोई भी वाहन प्रवेश की अनुमति नहीं है। उन्होंने सभी पदाधिकारी को कहा कि 100 मीटर परिधि के बाहर बनाए जाने वाले विभिन्न पार्किंग एरिया में ही अपने वाहनों को पड़ाव रखें। इसके अलावा मतगणना में लगने वाले विभिन्न कर्मियों पर पूरी निगरानी रखें, जहां भी कमजोर या सुस्ती दिखे तुरंत रिप्लेस करे, दूसरे कर्मी को लगाए ताकि मतगणना का कार्य तेजी से चलता रहे। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य में लगने वाले कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण 3 जून को दिया जाएगा। उन्होंने सभी कर्मियों को कहा कि मतगणना के दिन अपनी विधानसभा वार काउंटिंग हाल में में ही थर्ड अपॉइंटमेंट लेटर, कर्मियों को दिया जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिया की मतगणना केंद्र में तथा मतगणना हॉल में किसी भी पदाधिकारी या कर्मियों के पास किसी भी हाल में मोबाइल फोन या अन्य आपत्तिजनक सामग्री नहीं रहेगा, इसे पूरी तरह सुनिश्चित करवाया जाएगा। प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी शेरघाटी, अपर समाहर्ता राजस्व, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता टोनी कुमारी, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर सहित ज़िला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी एव कर्मिगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट : मनीष कुमार

गया जिले में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया ₹1,11,000 का जुर्माना

गया : बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों से कुल ₹1,11,000 रूपया का जुर्माना वसूला गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

डेल्हा थाना की पुलिस ने 11.285 लीटर विदेशी शराब को किया बरामद

गया। डेल्हा थाना की पुलिस ने 11.285 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब की बिक्री को लेकर गया जिले में विशेष छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। 

इसी दौरान सूचना मिली थी कि डेल्हा थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिसके बाद डेल्हा थाना की पुलिस ने 11.285 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया। इस संबंध में डेल्हा थाना में कांड संख्या 126/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया में कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे एमपी के सीएम मोहन यादव, बोले- जिन्ना की विभाजनकारी मानसिकता को विकसित कर रहे हैं कांग्रेसी

गया : बिहार के गया में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बुधवार से गया आए हुए हैं। गुरुवार को इन्होंने बोधगया में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में मध्य प्रदेश सीएम ने कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन पर करारा प्रहार किया. कहा कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने अब तक जिन्ना की विभाजनकारी मानसिकता को ही विकसित किया है, जिनके कारण देश का बंटवारा हुआ था. वहीं, कोलकाता हाईकोर्ट के निर्णय पर, जिसमें धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता है, का निर्णय दिया गया है, कहा कि कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब स्पष्ट हो गया है, कि यह लोग संविधान की भावना के विरुद्ध हैं.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माना कि कांग्रेसियों ने एससी-एसटी ओबीसी का नुकसान किया 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह माना है, कि कांग्रेसियों ने अब तक एससी-एसटी ओबीसी का नुकसान किया है और उनके साथ अन्याय करती रही है. बात चाहे पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह, राजीव गांधी की हो तो उनके प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भी एससी एसटी ओबीसी के साथ अन्याय किया गया. कई दशकों से झूठ बोलकर राजनीतिक की गई.

पोल खुला है, ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता भी नहीं दी 

मोहन यादव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते आए हैं कि कांग्रेस इंडी गठबंधन के लोग एससी एसटी ओबीसी के साथ झूठ बोलते हैं. यह भी बता दें कि ओबीसी आयोग की संवैधानिक मान्यता भी इनके कार्यकाल में नहीं दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ओबीसी को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया गया.

कोलकाता हाई कोर्ट का निर्णय-धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता है

उन्होंने कहा कि कोलकाता हाई कोर्ट का निर्णय आया है, जिसमें कहा गया है कि धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता है. जाति आधारित आरक्षण हो सकता है. धर्म आधारित आरक्षण संविधान की भावना के विरुद्ध है. कांग्रेस कर्नाटक में इस तरह का काम कर रही है. वहीं, ममता बनर्जी भी ऐसा कर रही है. वह यहां तक कह रही है, कि वह इस तरह के फैसले को नहीं मानती. इस तरह यह लोग कांग्रेस टीएमसी के लोग जिन्ना की विभाजनकारी मानसिकता को विकसित कर रहे हैं, जिनके कारण देश का बंटवारा हुआ था.

कांग्रेसियों के अतीत के पाप खराब है

मोहन यादव ने यह भी कहा कि अलीगढ़, जामिया जैसे शिक्षण संस्थान में ओबीसी एससी एसटी का आरक्षण कांग्रेसियों ने समाप्त किया. उनके अतीत के पाप खराब है. नेहरू हो या इंदिरा गांधी इन्होंने खुद को भी भारत दे दिया, लेकिन भीमराव अंबेडकर को भारत नहीं दिया. संविधान निर्माण का श्रेय भी कांग्रेसी भीमराव अंबेडकर को नहीं देते थे. भाजपा समर्थित सरकार ने ही भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिया. कहा कि पार्लियामेंट के सामने अंबेडकर साहब का तैल चित्र भी भाजपा ने लगाया है. रघुनाथन मिश्र, सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 60 दशकों से अधिक समय तक कांग्रेसियों ने जो काम किया है, वह अन्याय की मानसिकता है. मुस्लमानों का आरक्षण कांग्रेसियों का हिडन एजेंडा है. इंडी गठबंधन एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. कांग्रेसी ग़रीबी के मामले में झूठ बोलती रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ इतना कहा कि मुझे नेतृत्व दीजिए और उन्होंने काफी कुछ करके दिखाया है. 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. मोहन यादव ने यह भी कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस को अब माफी मांगनी चाहिए.

केक काटने के बजाय रिजल्ट पर ध्यान दें तेजस्वी 

वही, तेजस्वी यादव के मुकेश साहनी के साथ हेलीकॉप्टर में 200 रैली पूरी करने पर केक काटने पर भी मध्य प्रदेश सीएम ने प्रतिक्रिया दी. कहा कि केक काटने के बजाए उन्हें रिजल्ट पर ध्यान देना चाहिए. वही, मध्य प्रदेश सीएम ने यह भी कहा कि 2024 का बहुमत स्पष्ट है. मोदी जी ने 2014 में पूर्ण बहुमत कहा था, वह प्राप्त हुआ. 2019 में 300 के पार कहा, वह पार किया. अब 2024 में 400 के पार भी करेंगे. पांच चरण के चुनाव के बाद स्थिति बिल्कुल स्पष्ट हो गई है.

गया से मनीष कुमार