आजमगढ़::वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में श्रम दिवस कार्यक्रम मनाया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में श्रम दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रमायुक्त आज़मगढ़ राजेश पाल, शिव गोविंद सिंह प्रबंध निदेशक वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

तत्पश्चात बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के गाने जैसे हम तो मजदूर हैं ... नाटक दैनिक जीवन में मजदूरों का महत्व तथा दिव्यांशु ने भाषण के माध्यम से श्रमिकों के महत्व, योगदान व उनकी जरूरतों का आभास कराया।

मुख्य अतिथि ने श्रम और भाग्य को परिभाषित करते हुवे जीवन में श्रम को परिभाषित करते हुवे बताया कि श्रम से असम्भव भी सम्भव हो जाता हैं।बैठ भाग्य की बाट जोहना, यह तो कोरा भ्रम है।

अपना भाग्य विधाता सम्बल, हर दम अपना श्रम है।

मानवता का मान इसी में, जीवन सरस निहित है।

निरालम्ब वह मनुज, कि जो, नीरस है श्रम विरहित हैं।

प्रधानचार्य डॉली शर्मा ने कहा कि

मनुष्य मात्र का उद्देश्य सुख की प्राप्ति है। मनुष्य से लेकर चींटी और हाथी तक प्रत्येक जीव सुख चाहता है एवं दु:ख से छुटकारा पाने का इच्छुक है। सुख का मूल कारण ज्ञान है और ज्ञान की प्राप्ति बिना श्रम के नहीं हो सकती। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि सुख का साधन श्रम है। बिना श्रम के मनुष्य कभी भी सुखी नहीं हो सकता। वास्तविकता तो यह है कि बिना श्रम के कोई भी काम हो ही नहीं सकता। श्रम जीवन की कुंजी है।

श्रमजीवी यश पाता है, स्वास्थ्य, शान्तिधन, शौर्य-आनन्द।

स्वावलम्बन भरी साधुता, पद-वैभव, श्रम के आनंद।

प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने कहा कि वास्तव में श्रम का ही दूसरा नाम भाग्य है। श्रम के बिना भाग्य की कोई सत्ता ही नहीं है। मैं अपने भाग्य का स्वयं निर्माता हूँ। मेरा श्रम ही मेरे भाग्य का निर्माण करता है। अपने भाग्य को अच्छा-बुरा बनाना मनुष्य के अपने ही हाथ में है। वास्तव में भाग्य के भरोसे पर हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहना कायरता है। श्रम के बिना आप से आप कोई काम हो ही नहीं सकता। यदि रोगी भाग्य के भरोसे बैठा रहे, रोग के नाश के लिए भाग-दौड़ न करे तो दुष्परिणाम निश्चित है।

बिना श्रम के हम जीवन में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकते, यहाँ तक कि भोजन भी बिना श्रम के पेट में नहीं पहुँचता।

श्रम शक्ति को देखते हुवे नेपोलियन बोनापार्ट ने कहा था कि “संसार में असम्भव कोई काम नहीं। असम्भव शब्द को तो केवल मुखों के शब्दकोष में ही ढूँढा जा सकता है।”

नास्ति किंचिद् श्रमात् असाध्यं, तेन श्रमपरोभव॥ श्रम यज्ञ से बढ़कर है, श्रम ही परमतप है, श्रम से कुछ भी असाध्य नहीं है; अत: श्रमवान बनो।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलों से सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को श्रम दिवस के अवसर पर उपहार देकर सम्मानित किया गया जिसके लिये श्रमायुक्त महोदय ने विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि राजेश पाल श्रमायुक्त व अनिल कुमार सिंह स्टेनो को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संचालन अंशिका सिंह, अनन्या यादव व सुप्रिया राय ने किया तथा स्वागत सम्बोधन प्रधानचार्या डॉली शर्मा व धन्यवाद प्रबंध निदेशक शिव गोविन्द सिंह ने किया। इस अवसर पर किशन मिश्रा, विवेक मिश्रा, फहीम अहमद, रीना यादव, सुबिया सईद आदि लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़::अपर आयुक्त हुए सेवानिवृत्त, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी भावपूर्ण विदाई

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आज़मगढ़:: मण्डल के अपर आयुक्त सुशील लाल श्रीवास्तव अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये हैं। इस अवसर पर मण्डालयुक्त कार्यालय के सभागार में अपर आयुक्त (न्यायिक) अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त अपर आयुक्त को भावपूर्ण विदाई दी गयी।

विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त (न्यायिक) श्री सिंह ने कहा कि मण्डल के अलावा पूर्व में कतिपय जनपदों में भी वह एक साथ कार्य कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्री श्रीवास्तव की कार्यशैली सदैव ही उनके लिए अनुकरणीय रही है।

श्री सिंह ने कहा कि सौंपे गये दायित्वों को समयबद्ध रूप से निर्वहन करना इनकी विशेषता रही है। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा की लम्बी अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया जाना कार्यों के प्रति इनकी समर्पण की भावना का प्रत्यक्ष प्रमाण है। अपर आयुक्त सुशील लाल श्रीवास्तव ने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यद्यपि कि अपर आयुक्त के रूप में उनका कार्यकाल बहुत की कम समय का रहा है है, इसके बावजूद इतनी कम अवधि में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जो स्नेह और सम्मान दिया है वह सराहनीय है और सदैव याद रखने योग्य है।

विदाई समारोह को डीआईजी स्टाम्प विजय कुमार तिवारी, सहायक आयुक्त औषधि गोविन्द लाल गुप्ता, अपर निदेशक अभियोजन बीपी पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता विनोद त्रिपाठी, मन्त्री सेन्ट्रल बार एसोसियेशन जय प्रकाश यादव, अधिवक्ता अजय सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पशुपालन विभाग के प्रभाकर राय ने किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी राजेश यादव, मण्डलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुहम्मद साकिब, मण्डलीय सांख्यिकी अधिकारी रजनीश कुमार सिंह, विजय प्रकाश सिंह, रामअवध, अनिल मौर्य, बृजेश पाण्डेय, रामकुमार शर्मा, मोमिन हसन, रणविजय यादव सहित अन्य कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे अपर आयुक्त श्री श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ, अध्यात्मिक पुस्तकें आदि भेंट कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।

बैक आफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन, अंग वस्त्रम देकर किया गया सम्मानित,

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर (आजमगढ़) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बैक बड़ौदा यूपी बैंक शाखा प्रबंधक कृष्ण मणि मिश्रा के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में जी के श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रबन्धक बड़ौदा यू पी बैंक आजमगढ़ रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक विकास त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्र पति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक उदय राज यादव ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों ने बताया कि शाखा प्रबंधक कृष्ण मणि मिश्रा जैसा व्यक्ति होना संभव नहीं है। आज तक कोई भी व्यक्ति बैंक से नाराज नही गया। बैंक के प्रति हमेशा से सम्पूर्ण समर्पित रहे हैं। पूरे जीवन में 41 साल बैंक की नौकरी की है। पूरे जीवन काल में इनसे सभी लोग खुश रहे हैं। आए हुए सभी लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही अंग वस्त्रम के साथ राम चरित मानस देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आए हुए लोगों ने सेवा निवृत्त शाखा प्रबंधक कृष्ण मणि मिश्रा के उज्वल भविष्य की प्रार्थना की। इस मौके पर नितीश कुमार, कतवारू सोनकर,अनुराग, संदीप सिंह, आदित्य सिंह, विजय प्रताप प्रदेश मंत्री अटेवा, श्याम बिहारी वर्मा, सत्य नारायण यादव, दिलीप यादव, हेम चन्द्र राव, विजय सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

केशवपुर मठ पर ग्रामीणों की सर्व सम्मति से नए महंत के रुप में स्वामी चिदंबरानंद जी महाराज को किया गया स्थापित

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर( आजमगढ़)। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के केशवपुर मठ का निर्माण आज से दो सौ वर्षो पूर्व अंग्रेज सरकार मे कराया गया था। सबसे पहले महंत स्वामी रामचेर जी महाराज जी थे। उसके बाद कई सिद्ध महात्मा जी आए। और आए। इस सिद्ध पीठ की प्रतिष्ठा को बनाए रखने का काम किया।

ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पहले भरत दास जी महाराज द्वारा मठ की मर्यादा को भंग किया जाने लगा। इस बात पर ग्रामीण नाराज हो गए। फिर क्षेत्र वासियों ने आपस मे चर्चा करके मध्य प्रदेश के रहने वाले स्वामी चिदम्बरा नंद जी महाराज से अनुनय विनय किया। महाराज जी को आज मठ पर ले आकर उनका तिलक किया गया। पूजा अर्चना किया गया। इस संबंध में स्वामी चिदमबरानंद जी महाराज ने बताया कि एक तपश्वी के लिए कोई अपना पराया नही होता। मेरे द्वारा इस जगह पर सनातन धर्म की स्थापना की जाएगी।

सभी ग्राम वासियों क्षेत्र वासियो को सनातन धर्म से जोड़ा जाएगा। मेरे लिए वही शत्रु होगा जो सनातन धर्म एवं इस मठ का दुश्मन होगा वही मेरा दुश्मन होगा। मेरा तो पूरा जीवन आज से इस मठ के लिए समर्पित होगा। इस मौके पर विष्णु दत पांडेय, केदार नाथ सिंह, जय प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र निषाद, योगेंद्र निषाद, डा राजेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, प्रमोद सिंह, शिव नाथ सिंह, डा सुधा पाण्डे, शेष नाथ पाण्डे, सुरेंद्र लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़ : बीआरसी पर हुआ इएड ने प्रधानाध्यपको के साथ किया किया बैठक ,5 प्रधानाध्यपकों को किया गया सम्मानित

सिद्धेश्वर पाण्डेय , आजमगढ़ । ब्लॉक संसाधन केंद्र पवई पर खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक बैठक किया गया । इस दौरान सुदृढ़ शिक्षा के सम्बंध में सहयोग विषयक बिंदुओं पर ए आर पी और प्रधानाध्यापकों की दो पालियों में बैठक आयोजित हुआ । उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाले 5 प्रधानाध्यापकों को खंड शिक्षाधिकारी के सम्मानित करते हुए अम्बारी कम्पोजिट विद्यालय के शैक्षणिक गुणवत्ता की सराहना किया ।

खण्ड शिक्षा अधिकारी पवई सन्तोष कुमार सिंह ने स्कूल चलो अभियान के तहत अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन और उपस्थिति के लिए रैली, अभिभावक संपर्क, अभिभावक शिक्षक बैठक, एस एम सी बैठक

,मिशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी पैरामीटर से विद्यालय को संतृप्त करना,

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना निपुण भारत मिशन के अंतर्गत दिसंबर २०२४ तक निपुण ब्लॉक बनाने हेतु कार्य योजना एवं रणनीति ,

निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभाग द्वारा प्रदत्त शिक्षक संदर्शिका ,प्रिंट रिच मैटेरियल, गणित किट आदि का प्रभावी प्रयोग करना,

निपुण लक्ष्य ऐप , दीक्षा ऐप, शिक्षक सहायक चैटबॉट , निपुण भारत क्विज आदि के सम्बंध में विस्तार से चर्चा किया । वही खण्ड शिक्षाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय अम्बारी के विद्यालय के शैक्षणिक परिवेश पर उदाहरण देते प्रधानाध्यापक राजेश यादव की प्रशंसा किया ।

मीटिंग में खंड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार सिंह द्वारा यूपीएस भिटौरा राम नयन मौर्य को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में ५ छात्रों को सफल कराने , यूपीएस राजापुर रवीन्द्र नाथ एवं यूपीएस हाजीपुर कुदरत एवं दयाराम को अधिक नवीन नामांकन हेतु सम्मानित भी किया गया।

बैठक के अंत में बहाउद्दीनपुर प्रथम के शिक्षामित्र इंद्रावती के निधन पर शोक सभा करते हुए बैठक को समाप्त किया गया। संचालन राम पाल यादव ने किया । इस अवसर पर राम धनी यादव, राम नवल ,अभिषेक यादव, राम प्रताप प्रजापति , राजेश यादव,दीपा यादव, सुधा शंकर त्रिपाठी ,हरिप्रसाद सिंह ,राम सुधार यादव ,सन्तोष पाण्डेय ,नूर आलम ,राम उजागिर ,राम दवर ,जावेद अहमद आदि लोग रहे ।

आजमगढ़:-जिसके साथ किया प्रेम विवाह उसी ने कर डाली हत्या, रिश्ते हुए तार तार

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। ससुराल में पहुँचे पति को उसकी पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर हत्या कर दिया। विधवा बनी पूजा अपनी इस दशा के लिए खुद जिम्मेदार है। वहीं बहन को विधवा बनाने में भाई भी कम जिम्मेदार नहीं है। कारण कुछ भी रहा हो लेकिन अब एक साल के नौनिहाल के सिर से पिता का साया तो उठ ही गया, माँ भी हवालात पहुँच गयी।

विगत 23 अप्रैल को पवई थाना क्षेत्र के करौजा गांव के कुएं में युवक का शव मिला था। 25 अप्रैल को सच्चिदानन्द यादव पुत्र स्व0 धनपति यादव निवासी रानीपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ ने उक्त शव की शिनाख्त खुद के पुत्र पवन यादव उर्फ मोनू के रुप में किया। अगले दिन सच्चिदानन्द यादव द्वारा पवई थाने पर तहरीर दिया कि उसके पुत्र पवन यादव उर्फ मोनू ने करीब 7- 8 वर्ष पूर्व पूजा यादव पुत्री जयप्रकाश यादव उर्फ राधे निवासी ग्राम करौजा थाना पवई के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों किराये के मकान में साथ रहते थे। विगत कुछ दिन पहले दोनो के मध्य वाद-विवाद हुआ था और मृतक की पत्नी ने कहा कि मै तुमको ठिकाने लगवा दूंगी। उक्त तहरीर के आधार पर अंगद यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, जयप्रकाश उर्फ राधे पुत्र स्व0 सुमेर यादव एवं पूजा यादव पुत्री जयप्रकाश समस्त निवासी ग्राम करौजा थाना पवई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

सोमवार को थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पूजा यादव पुत्री जयप्रकाश यादव को करौजा पुलिया से समय करीब 5.30 बजे गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त 01 डण्डा व घटना के समय अभियुक्ता द्वारा पहने हुये गाउन को बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता का चालान मा0 न्यायालय किया गया। पूजा ने बताया कि उसने मृतक के साथ वर्ष 2019 मे प्रेम विवाह किया था। दोनो का 01 वर्ष का एक लड़का है। इसी बीच मृतक किसी अन्य लड़की से बात करने लगा। इसी विवाद के चलते अभियुक्ता जनवरी मे मायके चली गयी और वही रहने लगी। लगातार मायके रहने के कारण मृतक पवन को अभियुक्ता पर संदेह हुआ कि वह किसी अन्य लड़के से बात करती है।

विगत 21 अप्रैल की रात्रि में उसका पति पवन कुमार यादव ऊर्फ मोनू उसके घर करौजा आया था और उसने मुझको फोन से बात करते देखा और फोन छीन कर गाली गलौज करने लगा। भाई ने बीच बचाव कर उसे छुड़ाया तथा वह मुझे छोड़कर उसके भाई को घसीट कर खडन्जे की तरफ ले जाने लगा तब तक पीछे से मैंने डण्डा लेकर उसके सिर पर डण्डे से प्रहार किया जिससे वह लड़खड़ा कर गिर गया। पूजा अपने पति को दबाये रखा और उसके भाई अंगद ने डण्डे से कई डण्डे उसके सिर व शरीर पर मारा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक के शव को 1 कुए में फेंक दिया और ऊपर से गेहूँ का डण्ठल फेंक दिया।

आजमगढ़::राष्ट्रीय संयोजक की पत्नी के निधन पर उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के पदाधिकारी ने शोक सभा और श्रद्धांजलि अर्पित किया

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के राष्ट्रीय संयोजक सर्वेश अस्थाना की पत्नी का निधन विगत दिनों हो गया। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा आजमगढ़ की इकाई द्वारा मंगलवार को संस्था के अध्यक्ष विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव करुण के आवास पर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल संयोजक संजय कुमार पांडेय सरस ने करते हुए कहा कि महान व्यक्तित्व की धनी गत आत्मा को प्रभु अपने चरणों में शांति प्रदान करें तथा परिवार को इस विपत्ति से उबरने के लिए साहस प्रदान करें। संस्था के अध्यक्ष विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव करुण ने उनके निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया और कहा कि गोलोकवासी आत्मा को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें उन्होंने जीवन भर साहित्य की यथासंभव प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सेवा की इसके लिए साहित्य जगत सदैव ऋणी रहेगा साथ ही संगठन मंत्री राकेश कुमार पांडे सागर ,प्रचार मंत्री आदित्य आजमी, सह मंत्री रत्नेश राय, संतोष पांडे, दिनेश श्रीवास्तव, अम्बरीष श्रीवास्तव, राजेश अस्थाना अनंत अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने भावांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित किये।

आजमगढ़:-भैस के हमले से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

डॉ एसके यादव,मार्टीनगंज(आजमगढ़)। रविवार को देर सांय दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर राजभर बस्ती निवासिनी उतराजी देवी 58 पत्नी बलिराम राजभर भैस के हमले से गम्भीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान घायल उतराजी देवी की मौत हो गई।

रविवार देर सांय उतराजी देवी किसी कार्य के लिए गांव की सीवान में गई थी। तभी सांय लगभग सात बजे गांव की ही एक महिला अपनी कई भैस को चराने के लिए सीवान में ले गई थी। उसमें से एक भैस ने उतराजी देवी को पटक -पटक कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया।

यह घटना सीवान में उपस्थित कुछ लोगों ने अपनी आखों से देखा और किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि महिला को भैस के आक्रमण से छुड़ा सके। कुछ लोगों ने तेज आवाज देकर के ग्रामीणों को बुलाने की कोशिश की लेकिन गांव में डीजे बज रहा था जिससे आवाज ग्रामीणों को नही सुनाई दी। किसी ने डंडा लेकर भैंस को बड़ी मशक्कत से भगाया।

सूचना पर आनन फानन में परिवार के सदस्यों ने घायल महिला को ईलाज हेतु पुष्पनगर बाजार स्थित एक चिकित्सक के यहां ले गए जहां पर चिकित्सक ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया। अभी 18अप्रैल को मृतका की पुत्री की शादी हुई है। घटना से मृतका के परिवार में तथा गांव में मातम का माहौल ब्याप्त है परिजनों तथा ग्रामीणों ने सोमवार को महिला का अंतिम संस्कार गांव स्थित श्मशान पर कर दिया ।

आजमगढ़:-सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मनी जयंती

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज क्षेत्र के शेखवलिया गांव में सोमवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाई गई इस अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के ब्यक्तित्व कृतित्व पर कार्य क्रम में उपस्थित लोगों ने प्रकाश डाला ।

कहा कि हमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान के संघर्ष पूर्ण जीवन से सीख लेनी चाहिए लोगों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर शीष नवाया। इस अवसर पर मुन्ना चौहान, बृजभूषण चौहान, राम अशीष चौहान, ओमकार चौहान, राम सहाय चौहान, सुरजीत चौहान, साबिर हुसेन, सौरभ ,ज्ञान चंद, अमर सिंह चौहान आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़:-मारपीट के आरोप छोटेलाल और उनके तीन बेटों पर मुकदमा दर्ज

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल गांव में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने 4 आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

पुलसराय गांव निवासिनी शोभावती पत्नी पलकधारी में पवई थाना में पड़ोसियों के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर के अनुसार पीड़िता 27 अप्रैल को 7 बजे अपने खेत मे गयी थी। पड़ोसी छोटेलाल पुत्र स्व बेकारू हरिजन अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे। जिससे मेरे खेत मे भी पानी भर गया। खेत मे रखा भूषा भीग गया। मैं अपने परिवार के साथ पलकधारी हरिजन पुत्र स्व नायक रमेश, गजेंद्र और अजय पुत्रगण पलकधारी छोटेलाल के घर पूछने गए।

इस बीच छोटेलाल पुत्र बेकारू आने तीन बेटों सुशील, श्रवण और अरुण के साथ गाली देते हुए लाठी डंडे से मारने लगे। लाठी से मारने से पलकधारी और गजेंद्र के बाएं हाथ टूट गए। रमेश पुत्र पलकधारी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आयी। माँ और बहन की गालियां देते हुए उक्त लोगों ने धमकाया कि कहीं गए तो जान से मार देंगे। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है। चारों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।