Azamgarh

Apr 30 2024, 19:05

आजमगढ़:-जिसके साथ किया प्रेम विवाह उसी ने कर डाली हत्या, रिश्ते हुए तार तार

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। ससुराल में पहुँचे पति को उसकी पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर हत्या कर दिया। विधवा बनी पूजा अपनी इस दशा के लिए खुद जिम्मेदार है। वहीं बहन को विधवा बनाने में भाई भी कम जिम्मेदार नहीं है। कारण कुछ भी रहा हो लेकिन अब एक साल के नौनिहाल के सिर से पिता का साया तो उठ ही गया, माँ भी हवालात पहुँच गयी।

विगत 23 अप्रैल को पवई थाना क्षेत्र के करौजा गांव के कुएं में युवक का शव मिला था। 25 अप्रैल को सच्चिदानन्द यादव पुत्र स्व0 धनपति यादव निवासी रानीपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ ने उक्त शव की शिनाख्त खुद के पुत्र पवन यादव उर्फ मोनू के रुप में किया। अगले दिन सच्चिदानन्द यादव द्वारा पवई थाने पर तहरीर दिया कि उसके पुत्र पवन यादव उर्फ मोनू ने करीब 7- 8 वर्ष पूर्व पूजा यादव पुत्री जयप्रकाश यादव उर्फ राधे निवासी ग्राम करौजा थाना पवई के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों किराये के मकान में साथ रहते थे। विगत कुछ दिन पहले दोनो के मध्य वाद-विवाद हुआ था और मृतक की पत्नी ने कहा कि मै तुमको ठिकाने लगवा दूंगी। उक्त तहरीर के आधार पर अंगद यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, जयप्रकाश उर्फ राधे पुत्र स्व0 सुमेर यादव एवं पूजा यादव पुत्री जयप्रकाश समस्त निवासी ग्राम करौजा थाना पवई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

सोमवार को थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पूजा यादव पुत्री जयप्रकाश यादव को करौजा पुलिया से समय करीब 5.30 बजे गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त 01 डण्डा व घटना के समय अभियुक्ता द्वारा पहने हुये गाउन को बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता का चालान मा0 न्यायालय किया गया। पूजा ने बताया कि उसने मृतक के साथ वर्ष 2019 मे प्रेम विवाह किया था। दोनो का 01 वर्ष का एक लड़का है। इसी बीच मृतक किसी अन्य लड़की से बात करने लगा। इसी विवाद के चलते अभियुक्ता जनवरी मे मायके चली गयी और वही रहने लगी। लगातार मायके रहने के कारण मृतक पवन को अभियुक्ता पर संदेह हुआ कि वह किसी अन्य लड़के से बात करती है।

विगत 21 अप्रैल की रात्रि में उसका पति पवन कुमार यादव ऊर्फ मोनू उसके घर करौजा आया था और उसने मुझको फोन से बात करते देखा और फोन छीन कर गाली गलौज करने लगा। भाई ने बीच बचाव कर उसे छुड़ाया तथा वह मुझे छोड़कर उसके भाई को घसीट कर खडन्जे की तरफ ले जाने लगा तब तक पीछे से मैंने डण्डा लेकर उसके सिर पर डण्डे से प्रहार किया जिससे वह लड़खड़ा कर गिर गया। पूजा अपने पति को दबाये रखा और उसके भाई अंगद ने डण्डे से कई डण्डे उसके सिर व शरीर पर मारा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक के शव को 1 कुए में फेंक दिया और ऊपर से गेहूँ का डण्ठल फेंक दिया।

Azamgarh

Apr 30 2024, 17:11

आजमगढ़::राष्ट्रीय संयोजक की पत्नी के निधन पर उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के पदाधिकारी ने शोक सभा और श्रद्धांजलि अर्पित किया

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के राष्ट्रीय संयोजक सर्वेश अस्थाना की पत्नी का निधन विगत दिनों हो गया। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा आजमगढ़ की इकाई द्वारा मंगलवार को संस्था के अध्यक्ष विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव करुण के आवास पर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल संयोजक संजय कुमार पांडेय सरस ने करते हुए कहा कि महान व्यक्तित्व की धनी गत आत्मा को प्रभु अपने चरणों में शांति प्रदान करें तथा परिवार को इस विपत्ति से उबरने के लिए साहस प्रदान करें। संस्था के अध्यक्ष विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव करुण ने उनके निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया और कहा कि गोलोकवासी आत्मा को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें उन्होंने जीवन भर साहित्य की यथासंभव प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सेवा की इसके लिए साहित्य जगत सदैव ऋणी रहेगा साथ ही संगठन मंत्री राकेश कुमार पांडे सागर ,प्रचार मंत्री आदित्य आजमी, सह मंत्री रत्नेश राय, संतोष पांडे, दिनेश श्रीवास्तव, अम्बरीष श्रीवास्तव, राजेश अस्थाना अनंत अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने भावांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित किये।

Azamgarh

Apr 29 2024, 19:28

आजमगढ़:-भैस के हमले से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

डॉ एसके यादव,मार्टीनगंज(आजमगढ़)। रविवार को देर सांय दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर राजभर बस्ती निवासिनी उतराजी देवी 58 पत्नी बलिराम राजभर भैस के हमले से गम्भीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान घायल उतराजी देवी की मौत हो गई।

रविवार देर सांय उतराजी देवी किसी कार्य के लिए गांव की सीवान में गई थी। तभी सांय लगभग सात बजे गांव की ही एक महिला अपनी कई भैस को चराने के लिए सीवान में ले गई थी। उसमें से एक भैस ने उतराजी देवी को पटक -पटक कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया।

यह घटना सीवान में उपस्थित कुछ लोगों ने अपनी आखों से देखा और किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि महिला को भैस के आक्रमण से छुड़ा सके। कुछ लोगों ने तेज आवाज देकर के ग्रामीणों को बुलाने की कोशिश की लेकिन गांव में डीजे बज रहा था जिससे आवाज ग्रामीणों को नही सुनाई दी। किसी ने डंडा लेकर भैंस को बड़ी मशक्कत से भगाया।

सूचना पर आनन फानन में परिवार के सदस्यों ने घायल महिला को ईलाज हेतु पुष्पनगर बाजार स्थित एक चिकित्सक के यहां ले गए जहां पर चिकित्सक ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया। अभी 18अप्रैल को मृतका की पुत्री की शादी हुई है। घटना से मृतका के परिवार में तथा गांव में मातम का माहौल ब्याप्त है परिजनों तथा ग्रामीणों ने सोमवार को महिला का अंतिम संस्कार गांव स्थित श्मशान पर कर दिया ।

Azamgarh

Apr 29 2024, 19:07

आजमगढ़:-सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मनी जयंती

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज क्षेत्र के शेखवलिया गांव में सोमवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाई गई इस अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के ब्यक्तित्व कृतित्व पर कार्य क्रम में उपस्थित लोगों ने प्रकाश डाला ।

कहा कि हमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान के संघर्ष पूर्ण जीवन से सीख लेनी चाहिए लोगों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर शीष नवाया। इस अवसर पर मुन्ना चौहान, बृजभूषण चौहान, राम अशीष चौहान, ओमकार चौहान, राम सहाय चौहान, सुरजीत चौहान, साबिर हुसेन, सौरभ ,ज्ञान चंद, अमर सिंह चौहान आदि लोग उपस्थित थे।

Azamgarh

Apr 29 2024, 18:19

आजमगढ़:-मारपीट के आरोप छोटेलाल और उनके तीन बेटों पर मुकदमा दर्ज

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल गांव में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने 4 आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

पुलसराय गांव निवासिनी शोभावती पत्नी पलकधारी में पवई थाना में पड़ोसियों के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर के अनुसार पीड़िता 27 अप्रैल को 7 बजे अपने खेत मे गयी थी। पड़ोसी छोटेलाल पुत्र स्व बेकारू हरिजन अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे। जिससे मेरे खेत मे भी पानी भर गया। खेत मे रखा भूषा भीग गया। मैं अपने परिवार के साथ पलकधारी हरिजन पुत्र स्व नायक रमेश, गजेंद्र और अजय पुत्रगण पलकधारी छोटेलाल के घर पूछने गए।

इस बीच छोटेलाल पुत्र बेकारू आने तीन बेटों सुशील, श्रवण और अरुण के साथ गाली देते हुए लाठी डंडे से मारने लगे। लाठी से मारने से पलकधारी और गजेंद्र के बाएं हाथ टूट गए। रमेश पुत्र पलकधारी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आयी। माँ और बहन की गालियां देते हुए उक्त लोगों ने धमकाया कि कहीं गए तो जान से मार देंगे। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है। चारों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Azamgarh

Apr 29 2024, 18:17

पत्नी के हाथ से बच्चा छीनकर भागा पति , पत्नी ने मचाया शोर ,पति पर पत्नी ने मारपीट कर घायल करने का लगाया आरोप

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर (आजमगढ़) ।अतरौलिया थाना क्षेत्र के यू बी आइ शाखा कोयलसा के सामने रीमा पत्नी मनोज कनौजिया निवासी भरौली टोडर ने आरोप लगाया कि मेरे पति मनोज मुझे मेरे मायके अतरैठ पौहारी की सरैया से यह कहकर ले आए कि कुछ अपने खाते से रुपया निकाल दो। मुझे जरूरत है।

मै रुपया निकाल दी इसके बाद मुझे मारने पीटने लगे मेरे 5 साल के लड़के को लेकर भाग गए। इस कार्य में मेरे ससुराल की एक औरत द्वारा मदद की गई। देखने वाले लोगों की भीड़ रोड पर इक्ट्ठा हो गई। इस संबंध में महिला द्वारा चौकी पुलिस को सूचना दी गई।

वही पीड़ित महिला ने बताया कि पति आए दिन घर पर भी शराब पीकर मारता पीटता रहता है।चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा ने बताया कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है। फिलहाल मामला मेरे संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Azamgarh

Apr 29 2024, 15:54

आजमगढ़: पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह का भाजपा से निष्कासन समाप्त

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। पूर्वांचल के वरिष्ठ नेता पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह का भाजपा ने निष्कासन समाप्त कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इस लेटर के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष ने एमएलसी यशवंत सिंह को सूचित किया है कि पूर्व में पार्टी द्वारा आपका किया गया निष्कासन सम्यक विचारोपरान्त समाप्त किया जाता है। आशा है कि आप पुनः पार्टी के विचारों के प्रति समर्पण एवं निष्ठा के साथ पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ अपने बेटे को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतारने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था।

Azamgarh

Apr 29 2024, 15:52

आजमगढ़::बेसहारा पशुओं कि प्यास बुझाने के लिए विहिप गौरक्षा विभाग ने लगवाए जलपात्र

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़।बढ़ती गर्मी में गौवंश एवं अन्य पशु पक्षियों को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विहिप गोरक्षा विभाग द्वारा आज़मगढ़ में सैकड़ों स्थानों पर जलपात्र लगवाने का संकल्प लिया गया है इसी क्रम में रविवार को आरएसएस कार्यालय पर जलपात्र लगवाकर अभियान का शुभारंभ विभाग प्रचारक सत्येंद्र जी द्वारा किया गया।

गोरक्षा के नगर अध्यक्ष अरविन्द मोदनवाल ने बताया कि भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धुप में बेसहारा गौवंश, बंदर एवं अन्य पशु पक्षियों को पीने का पानी नहीं मिल पाता है जिसको देखते हुए नगर में विभिन्न स्थानों पर पशुओं के लिए जलपात्र लगवाए जाते हैँ और प्रत्येक जलपात्र कि देखरेख एवं रोजाना पानी भरने हेतु स्थानीय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाती है ताकि पात्र सुरक्षित रहे और उसकी उपयोगिता बनी रहे।

गोरक्षा के विभाग संयोजक कुंवर गजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रान्त गोरक्षा प्रमुख सतीश राय जी के निर्देशानुसार रविवार को आरएसएस कार्यालय, कालिका होटल के सामने, कलेक्ट्रेट चौराहे पर, डी ए वी कॉलेज के सामने, दलालघाट तिराहे पर, पॉलिटेक्निक चौराहे एवं पुरानी कोतवाली जालपा माता के मंदिर के पास जलपात्र लगवाए गए हैँ और आगे भी जिले भर के प्रमुख स्थानों पर अनवरत ऐसे जलपात्र लगवाने का कार्य करते रहेंगे।

प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी ने आग्रह किया कि हम सभी को बेज़ुबान पशु पक्षियों के लिए आगे आकर अपने घर पर पशु पक्षियों के लिए भी दाना पानी कि समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।इस अवसर पर जिला संयोजक विहिप गोरक्षा उत्कर्ष, नगर संयोजक हिमांशु राज, जिला विद्यार्थी सम्पर्क प्रमुख बजरंगदल अंकुर गुप्ता, सीताराम सभासद मिथुन निषाद सनी, कटरा सभासद विशाल श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, गौतम बरनवाल, हर्ष गुप्ता, विपिन यादव, अनिल सेठ साधु, अभिषेक सेठ मुन्ना, बबलू गुप्ता, नवीन चौधरी, अतुल वर्मा, आशीष यादव छात्रनेता समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Azamgarh

Apr 28 2024, 20:16

आजमगढ़ : शबीहा अंसारी आजमगढ़ सदर सीट से बसपा प्रत्याशी, बीएसपी के जिलाध्यक्ष ने की पुष्टि

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। नामांकन प्रक्रिया के एक दिन पहले आजमगढ सदर सीट से बसपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो ही गई।

यादव-मुस्लिम बाहुल्य सीट पर बसपा ने भी मुस्लिम प्रत्याशी पर भरोसा जताया है। बसपा ने शबीहा अंसारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है। लखनऊ से आजमगढ़ आने पर पार्टी कार्यालय में बसपा नेताओं द्वारा शबीहा अंसारी का स्वागत किया गया। बता दें 2018 से 2022 तक कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव रहीं शबीहा अंसारी शहर के पहाड़पुर की रहने वाली हैं।

एमए शिक्षा शास्त्र की डिग्री है। शबीहा पहाड़पुर में एक कोचिंग सेेंटर भी चलाती हैं। 32 वर्षीय शबीहा अंसारी के पति मसूद अंसारी भी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। बसपा से टिकट मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि समाज के लिए विभिन्न माध्यमों व बसपा कैडर से जुड़ीं रहीं। बसपा के मंडलीय व जिला स्तरीय अधिकारियों से भी संपर्क रहा। एबीसी न्यूज से फोन पर हुई बातचीत में बसपा के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने शबीहा अंसारी के टिकट मिलने की पुष्टि की।

कहा की देर शाम तक लिस्ट जारी होने की संभावना है। उन्होंने बसपा के जीत का दावा किया।

Azamgarh

Apr 28 2024, 19:31

आजमगढ़ : स्व0भगवंत राय प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा 2024का पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ ।मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत केवी इंटर कालेज सर्वोदय नगर मार्टिनगंज में प्रति वर्षो की भाति इस वर्ष भी 31मार्च को सम्पन्न हुई स्व0भगवंत राय जू0हा0स्कूल प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा का चम्पा राय सभानंद राय स्मृति ग्रामीण प्रतिभा सम्मान पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को केवी इंटर कालेज के सभागार में परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने वाले 18 छात्र छात्राओं को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में उन्हें नकद ,मेडल एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित एवम प्रोत्साहित किया गया।

जिसमें जय प्रकाश राय आयोजक के हाथों प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नवोदय विद्यालय के छात्र वैभव राय को सात हजार रूपए ,मां दुर्गावती पब्लिक स्कूल महुजा नेवादा के सात्विक दूबे को छ हजार तथा प्रीमियर पब्लिक स्कूल ठेकमा की अमान्या मौर्या को पांच हजार रुपए नकद माल्यार्पण ,मेडल एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं 15अन्य परीक्षा में भाग लेने वाले को भी नकद ,माल्यार्पण, मेडल एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर राम अवध सिंह सेवा नि0प्रधानाध्यापक, डा0राकेश सिंह, प्रमोद राय, नवीन सिंह,आलोक दूबे, सूर्य प्रताप प्रजापति, देव नराययन, संतोष राय, राजाराम यादव, ओमप्रकाश जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।