Azamgarh

Apr 28 2024, 19:26

बूढ़नपुर चौकी क्षेत्र धनसिंहपुर गांव के सिवान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 18 वर्षीय युवक का शव

संतोष कुमार मिश्र बूढ़नपुर आजमगढ़। जिले के बूढ़नपुर चौकी क्षेत्र के धनसिंहपुर गांव के सिवान मे एक 18 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। जानकारी के अनुसार शिवम सिंह पुत्र स्व अरुण कुमार सिंह निवासी धनसिंह पुर गांव निवासी शुक्रवार को घर से गायब थे।

शनिवार को शाम साढ़े पांच बजे गांव के सिवान में शिवम का शव पड़ा हुआ मिला। स्थानीय लोगों द्वारा शिवम सिंह के रूप में पहचान की गई। घर वालों को सूचना दी गई। शिवम सिंह की माता मिथिलेश सिंह ने बताया कि मेरे बेटे की हत्या करके फेका गया है। गांव में जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा है। बार बार जान से मारने की धमकी विपक्षी द्वारा दी जा रही थी।

शिवम सिंह के सिर और गले के पास चोट का निशान पाया गया। फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में अतरौलिया थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल अभी कोई परिजनों के तरफ से तहरीर प्राप्त नही हुई है। पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारण का पता चल पायेगा। वही शिवम सिंह दो भाइयों मे सबसे छोटे थे। इनके पास पाच बहने है। पिता की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है।

Azamgarh

Apr 28 2024, 14:44

आजमगढ़:-मृत्युभोज बन्द कर पिताजी की श्रद्धांजलि सभा है बड़ा संदेश:जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। अटेवा के जिलाध्यक्ष के पिता का स्व विश्वनाथ यादव के निधन पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । स्व विश्वनाथ यादव फूलपुर तहसील में बैनामा लेखक रहे।

वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें याद किया। इस मौके पर जनपद सहित आस पास के जनपदों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का हुजूम उमड़ पड़ा।

फूलपुर तहसील क्षेत्र के इटकोहिया निवासी विश्वनाथ यादव 93 फूलपुर तहसील में बैनामा लेखक थे। विगत दोनों ग्लोबल हॉस्पिटल आजमगढ़ में इलाज के दौरान ह्रदय गति रुकने से देहान्त हो गया था । रविवार को उनके याद में श्रद्धांजलि सभा का अयोजन किया । श्रद्धांजलि सभा मे दलीय सीमा टूट गयी । लोगो ने पहुँचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया । वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए स्व विश्वनाथ को याद किया ।

स्व विश्वनाथ यादव के सबसे बड़े ध्रुव चन्द यादव बैनामा लेखक के साथ ही इटकोहिया के ग्राम प्रधान भी हैं। दूसरे बेटे सुभाष चन्द यादव जिलाध्यक्ष अटेवा आजमगढ़ हैं। तीसरे बेटे सतीश चन्द यादव प्राथमिक विद्यालय चमावां में प्रधानाध्यापक हैं। सबसे छोटे बेटे सत्येंद्र कुमार यादव सब रजिस्ट्रार के पद पर तैनात हैं। उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने जिलाध्यक्ष अटेवा के परिवार को पौध भेंट किया। वक्ताओं ने कहा कि मृत्युभोज ठीक नहीं है। अब समय आ गया है कि मृत्युभोज बन्द किया जाए।

जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव द्वारा उठाया गया यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।अध्यक्षता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव एवं संचालन दिनेश यादव ने किया। महेंद्र यादव, दीपक यादव उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघके जिलाध्यक्ष सीपी यादव , अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ बृजेश राय ,महंत अंबेडकर नगर राजेश कुमार,मंत्री घनश्याम तिवारी , राम नरायन यादव ,प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अभिमन्यु यादव ,रामसमुझ ,चन्द्र भान यादव ,मिनिस्ट्रियल पी डब्लू डी मण्डल अध्यक्ष बलवंत सिंह,रीना सिंह ,कुसुम ,बिंदु यादव ,मालती ,नाइदा खातून ,बिनीता सिंह,राम सिंह ,लक्ष्मी कांत यादव ,लालधारी यादव, आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Apr 28 2024, 14:43

आजमगढ़: शिक्षकों ने रख रखाव के नाम पर बीआरसी द्वारा सहयोग मांगें जाने का किया विरोध

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। उत्तर प्रदेशीय  प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई तहबरपुर की बैठक कम्पोजिट विद्यालय टीकापुर में हुई । जिसमें  शिक्षकों की विभिन्न समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया।

शिक्षकों ने आरोप लगाया कि बीआरसी द्वारा रखरखाव के नाम पर शिक्षकों से सहयोग मांगा जा रहा है।जो गलत है। बीआरसी द्वारा सहयोग के मांग की शिक्षकों ने निन्दा किया है। और सहयोग न देने का निर्णय लिया है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के ब्लाक अध्यक्ष राम अशीष राय व मंत्री प्रदीप सिंह पंकज ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात करेंगे।

 बैठक में अनन्त राय, देवेश राय, चन्द्र शेखर राय,  धीरेन्द्र प्रताप सिंह, संघर्ष समिति के अध्यक्ष  सुरजन राम,  नर्वदेश्वर उपाध्याय , मनोज कुमार राय , शिव शंकर राय , संदीप कुमार राय , अंजनी कुमार चौरसिया , नूर आलम , बृजेश कुमार राय , आशुतोष कुमार राय , गुरु प्रकाश यादव , मनोज कुमार त्रिपाठी , अजय कुमार राय , प्रशांत कुमार गुप्ता , सुरेंद्र त्रिपाठी , अमित कुमार सिंह , चिंतन यादव , विपिन कुमार मिश्रा , तीरथ राम  , राजीव कुमार त्रिपाठी  आदि शिक्षक मौजूद रहे। 

Azamgarh

Apr 27 2024, 19:31

*आजमगढ़: बूथ इकाई का सशक्त निर्माण ही लोकसभा चुनाव का तय करेगा परिणाम - सूर्यप्रताप शाही*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: लोकसभा क्लस्टर के अंतर्गत लालगंज लोकसभा के विधानसभा दीदारगंज के मोहम्मदपुर मंडल व विधानसभा लालगंज के बरदह मंडल के मंडल पदाधिकारियों,प्रभारियों, शक्ति केंद्र संयोजक के साथ बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालगंज अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में चुनाव संपन्न कराना है। दिन रात एक कर देना है।हमारे बूथ इकाई का सशक्त निर्माण ही लोकसभा चुनाव परिणाम को तय करेगा। लोकसभा लालगंज की सीट पर इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा कर जितना है। चुनाव संचालन समिति द्वारा चुनाव संपन्न होने हैं। साथ ही हमारे द्वारा कार्यकर्ताओं के रूप में हमने मोहरे सजा दिए हैं। विधानसभा की बैठक हो रही है। लोकसभा की बैठक हो चुकी है। हर विभाग के साथ हमें बूथ स्तर पर समीक्षा करनी है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता को जागरूक करके घर - घर तक संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए दस वर्षो के कार्यों को जनता के बीच जाकर बताना है।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि लालगंज का हर कार्यकर्ता लोक सभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देगा और लालगंज लोक सभा को जीत कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में लालगंज सीट भी शामिल होगी।उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा दिए गए निर्देश का लालगंज का हर पूरी तरह पालन करेगा।

इस अवसर पर लोक सभा संयोजक विनोद राय,लालगंज विधान सभा विधान सभा संयोजक प्रमोद राय,दीदारगंज विधान सभा प्रभारी संचिता श्री चौहान संयोजक भानु गुप्ता, निवर्तमान जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय,मंडल अध्यक्ष बरदह बृजेश राय, अग्निवेश राय,कुंदन राय,विनीत सिंह, विनीत राय,अभिषेकसिंह,रूपचंद्र सरोज,अंबरीश पटेल,अभिमन्यु राय आदि मौजूद रहे।

Azamgarh

Apr 27 2024, 19:17

*आजमगढ़: ग्राम सभा की जमीन पर फर्जीवाड़ा करने के मामले में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के रसूलपुर जोखू में फर्जी ढंग से बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के कम्प्यूटर आपरेटर को मिलाकर असंक्रमणीय जमीन को संक्रमणीय भूमिधर के खाते में अपने नाम दर्ज करा लिए जाने को लेकर राजस्व निरीक्षक ने 16 लोगों के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना में जुट गई है।

राजस्व निरीक्षक फूलपुर प्रेमनाथ तहरीर दिया कि चकबाला शाह और रसूलपुर जोखू की खतौनी में बिना सक्षम अधिकारी के परिमिशन के कम्प्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से असंक्रमणीय जमीन को संक्रमणीय भूमिधर के खाते में फर्जी ढंग से लिया गया। जो विधि विरुद्ध और फर्जी हैं। फूलपुर राजस्व निरीक्षक ने राम अजोर, अमरकुमार, चंद्रशेखर,शीतला,संजय कुमार,दिनेश,बृजेश, महेंद्र,राधिका,सौरभ कुमार सभी निवासीगण रसूलपुर जोखू निवासी एवं बदरुद्दीन,मुहम्मद इरफ़ान,मुहम्मद फैज,शमीम फातिमा मुस्लिम निवासीगण चकबालाशाह गया और नौहरा गांव निवासी बिबेक कुमार पुत्र कामता प्रसाद के खिलाफ दिया।

राजस्व निरीक्षक फूलपुर प्रेमनाथ की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने 419,420 एवं 120 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर बिबेचना में जुट गई हैं। ग्राम सभा की जमीन पर फर्जीबाड़ा करने और अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में राजस्व निरीक्षक प्रेम नाथ ने मुकदमा दर्ज कराया है। फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने शनिवार को बताया कि राजस्व निरीक्षक फूलपुर के द्वारा 16 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विवेचना प्रारंभ कर दी गयी है।

Azamgarh

Apr 27 2024, 19:13

*आजमगढ़: ग्राम सभा की जमीन पर फर्जीवाड़ा करने के मामले में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के रसूलपुर जोखू में फर्जी ढंग से बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के कम्प्यूटर आपरेटर को मिलाकर असंक्रमणीय जमीन को संक्रमणीय भूमिधर के खाते में अपने नाम दर्ज करा लिए जाने को लेकर राजस्व निरीक्षक ने 16 लोगों के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना में जुट गई है।

राजस्व निरीक्षक फूलपुर प्रेमनाथ तहरीर दिया कि चकबाला शाह और रसूलपुर जोखू की खतौनी में बिना सक्षम अधिकारी के परिमिशन के कम्प्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से असंक्रमणीय जमीन को संक्रमणीय भूमिधर के खाते में फर्जी ढंग से लिया गया। जो विधि विरुद्ध और फर्जी हैं। फूलपुर राजस्व निरीक्षक ने राम अजोर, अमरकुमार, चंद्रशेखर,शीतला,संजय कुमार,दिनेश,बृजेश, महेंद्र,राधिका,सौरभ कुमार सभी निवासीगण रसूलपुर जोखू निवासी एवं बदरुद्दीन,मुहम्मद इरफ़ान,मुहम्मद फैज,शमीम फातिमा मुस्लिम निवासीगण चकबालाशाह गया और नौहरा गांव निवासी बिबेक कुमार पुत्र कामता प्रसाद के खिलाफ दिया।

राजस्व निरीक्षक फूलपुर प्रेमनाथ की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने 419,420 एवं 120 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर बिबेचना में जुट गई हैं। ग्राम सभा की जमीन पर फर्जीबाड़ा करने और अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में राजस्व निरीक्षक प्रेम नाथ ने मुकदमा दर्ज कराया है। फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने शनिवार को बताया कि राजस्व निरीक्षक फूलपुर के द्वारा 16 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विवेचना प्रारंभ कर दी गयी है।

Azamgarh

Apr 27 2024, 19:11

*मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार*

संतोष कुमार मिश्र

आजमगढ़- जिले के थाना कप्तानगंज के उप निरीक्षक रमेश चन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ देउर बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में जाता दिखाई दिया। संदेह में आकर पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो सकपका कर भागने लगा। पुलिस ने घेरा बंदी करके आरोपी को पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सलीम पुत्र सोएब ग्राम बिंदवल जयराज पुर थाना बिलरिया गंज जनपद आजमगढ़ बताया। पकड़े गए आरोपी के उपर जनपद के कई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था। कप्तानगंज पुलिस ने मामले की छानबीन की तो मामले में सत्यता पाई पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 133/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर कप्तानगंज संजय कुमार पाल ने बताया कि सूचना पर पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ लिया गया है। पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा। मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Azamgarh

Apr 27 2024, 19:12

*आजमगढ़: एम आर डी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस सम्मान समारोह*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित एम आर डी इंटर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एम आर डी इंटर कालेज अम्बारी का 15 वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सूर्यकांत सिंह के अलावा विद्यालय के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया गया।

स्कूल प्रबंधक विनोद यादव ने कहा कि कोई भी संस्थान जन सहयोग से चलता है। क्षेत्र के लोगों के सहयोग से यह विद्यालय आज इंटर कॉलेज के रूप में ख्याति अर्जित कर रहा है। यहाँ के अध्ययनरत छात्र नई ऊंचाइयां छू रहे हैं और विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के संरक्षक सुवास चन्द्र यादव ने कहा कि इस वर्ष के घोषित बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट के छात्र सूर्यकांत सिंह ने जिला में प्रथम स्थान लाते हुए प्रदेश में भी स्थान लेकर विद्यालय की गरिमा को बढ़ाने का कार्य किया है। सफल होने के लिए मेहनत ,ईमानदारी और आत्मविश्वास जरूरी है। जिसे पूरा विद्यालय परिवार ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर रहा है।

हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में अंजलि यादव, अमन यादव, आयशा बानो, अंकिता यादव, सत्यम यादव और इंटरमीडिएट में सूर्यकांत सिंह, दीक्षा यादव, पूजा यादव,गरिमा, निखिल यादव को विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण और पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

Azamgarh

Apr 27 2024, 18:02

*आजमगढ़: बिजली का तार टूट कर गिरने से लगी आग, फसलों का नुकसान*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागांव में बिजली के तार टूटकर गिर जाने के कारण सरपत झुंड में आग लग गई। जिससे आस पास के किसानों कि फसल जलकर भस्म हो गई। आग काफ़ी विकराल रूप धारण कर सुरेंद्र चौहान पुत्र अनूप चौहान, बेलाश चौहान पुत्र अनरूध चौहान, निवासी बड़ागांव के खेत में हरी सब्जियों कि फसल झुलस कर खाक हो गई।

बिजली विभाग के लाइन मेन मुकेश कुमार ने आकर तार काटा तो स्थानीय लोगों ने काफ़ी मेहनत कर किसी तरह से आग को बुझाने में कामयाब हुए। फायर ब्रिगेड कि गाड़ी दो घंटे बाद भी नहीं पहुंची जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त था। पूरा गांव किसी तरह से आग बुझाया लेकिन गाड़ी नहीं पहुंची। घटना कि सूचना मिलते ही तहसीलदार निजामाबाद कमल कुमार सिंह ने घटना स्थल पर हल्का लेखपाल को भेज कर नुकसान हुईं किसानों कि फसल का रिपोर्ट मांगा है।

Azamgarh

Apr 26 2024, 19:31

सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत

विनोद राजभर,अतरौलिया (आज़मगढ़) ।अतरौलिया थानाक्षेत्र के पंडौली, नंदना के समीप तेज रफ्तार बर्फ की सिल्ली लदी पिकअप की चपेट में आने से 12 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन व चालक समेत शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमारी गांव निवासी प्रभास जायसवार (बेबू) पुत्र बृजेश कुमार उम्र 12 वर्ष अपने पिता ब्रजेश कुमार के साथ स्कूटी से ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल अतरौलिया में पढ़ने के लिए शुक्रवार सुबह घर से निकाला था उससे पहले ही उसकी स्कूल बस चली गई तत्पश्चात घर से स्कूटी लेकर 7:30 बजे सुबह अपने विद्यालय ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल जा रहा था कि पंडौली, नंदना के समीप पहुँचा ही था कि तभी अतरैठ की तरफ से बर्फ की सिल्ली लेकर तेज़ रफ़्तार आ रही ।

पिकअप ने अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार बृजेश कुमार और उसके 12 वर्षीय पुत्र छात्र को टक्कर मार दी जिससे छात्र वहीं गिर गया तभी अनियंत्रित बर्फ की सिल्ली लदी पिकअप उसके ऊपर ही पलट गई जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए तथा पिकअप व चालक समेत शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक तीन बहनों में इकलौता पुत्र था। मृतक के पिता ब्रजेश कुमार रेलवे में नौकरी करते हैं ।पिता की तरफ से स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है।

तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत से माता शांति देवी व तीनों बहनों का का रो-रो कर बुरा हाल है वही इकलौते पुत्र के मौत से घर का चिराग ही बुझ गया। इस दर्दनाक दृश्य को देख हर किसी की आंखें नम हो गई।