Azamgarh

Apr 27 2024, 19:13

*आजमगढ़: ग्राम सभा की जमीन पर फर्जीवाड़ा करने के मामले में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के रसूलपुर जोखू में फर्जी ढंग से बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के कम्प्यूटर आपरेटर को मिलाकर असंक्रमणीय जमीन को संक्रमणीय भूमिधर के खाते में अपने नाम दर्ज करा लिए जाने को लेकर राजस्व निरीक्षक ने 16 लोगों के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना में जुट गई है।

राजस्व निरीक्षक फूलपुर प्रेमनाथ तहरीर दिया कि चकबाला शाह और रसूलपुर जोखू की खतौनी में बिना सक्षम अधिकारी के परिमिशन के कम्प्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से असंक्रमणीय जमीन को संक्रमणीय भूमिधर के खाते में फर्जी ढंग से लिया गया। जो विधि विरुद्ध और फर्जी हैं। फूलपुर राजस्व निरीक्षक ने राम अजोर, अमरकुमार, चंद्रशेखर,शीतला,संजय कुमार,दिनेश,बृजेश, महेंद्र,राधिका,सौरभ कुमार सभी निवासीगण रसूलपुर जोखू निवासी एवं बदरुद्दीन,मुहम्मद इरफ़ान,मुहम्मद फैज,शमीम फातिमा मुस्लिम निवासीगण चकबालाशाह गया और नौहरा गांव निवासी बिबेक कुमार पुत्र कामता प्रसाद के खिलाफ दिया।

राजस्व निरीक्षक फूलपुर प्रेमनाथ की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने 419,420 एवं 120 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर बिबेचना में जुट गई हैं। ग्राम सभा की जमीन पर फर्जीबाड़ा करने और अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में राजस्व निरीक्षक प्रेम नाथ ने मुकदमा दर्ज कराया है। फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने शनिवार को बताया कि राजस्व निरीक्षक फूलपुर के द्वारा 16 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विवेचना प्रारंभ कर दी गयी है।

Azamgarh

Apr 27 2024, 19:11

*मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार*

संतोष कुमार मिश्र

आजमगढ़- जिले के थाना कप्तानगंज के उप निरीक्षक रमेश चन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ देउर बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में जाता दिखाई दिया। संदेह में आकर पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो सकपका कर भागने लगा। पुलिस ने घेरा बंदी करके आरोपी को पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सलीम पुत्र सोएब ग्राम बिंदवल जयराज पुर थाना बिलरिया गंज जनपद आजमगढ़ बताया। पकड़े गए आरोपी के उपर जनपद के कई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था। कप्तानगंज पुलिस ने मामले की छानबीन की तो मामले में सत्यता पाई पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 133/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर कप्तानगंज संजय कुमार पाल ने बताया कि सूचना पर पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ लिया गया है। पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा। मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Azamgarh

Apr 27 2024, 19:12

*आजमगढ़: एम आर डी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस सम्मान समारोह*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित एम आर डी इंटर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एम आर डी इंटर कालेज अम्बारी का 15 वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सूर्यकांत सिंह के अलावा विद्यालय के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया गया।

स्कूल प्रबंधक विनोद यादव ने कहा कि कोई भी संस्थान जन सहयोग से चलता है। क्षेत्र के लोगों के सहयोग से यह विद्यालय आज इंटर कॉलेज के रूप में ख्याति अर्जित कर रहा है। यहाँ के अध्ययनरत छात्र नई ऊंचाइयां छू रहे हैं और विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के संरक्षक सुवास चन्द्र यादव ने कहा कि इस वर्ष के घोषित बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट के छात्र सूर्यकांत सिंह ने जिला में प्रथम स्थान लाते हुए प्रदेश में भी स्थान लेकर विद्यालय की गरिमा को बढ़ाने का कार्य किया है। सफल होने के लिए मेहनत ,ईमानदारी और आत्मविश्वास जरूरी है। जिसे पूरा विद्यालय परिवार ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर रहा है।

हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में अंजलि यादव, अमन यादव, आयशा बानो, अंकिता यादव, सत्यम यादव और इंटरमीडिएट में सूर्यकांत सिंह, दीक्षा यादव, पूजा यादव,गरिमा, निखिल यादव को विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण और पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

Azamgarh

Apr 27 2024, 18:02

*आजमगढ़: बिजली का तार टूट कर गिरने से लगी आग, फसलों का नुकसान*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागांव में बिजली के तार टूटकर गिर जाने के कारण सरपत झुंड में आग लग गई। जिससे आस पास के किसानों कि फसल जलकर भस्म हो गई। आग काफ़ी विकराल रूप धारण कर सुरेंद्र चौहान पुत्र अनूप चौहान, बेलाश चौहान पुत्र अनरूध चौहान, निवासी बड़ागांव के खेत में हरी सब्जियों कि फसल झुलस कर खाक हो गई।

बिजली विभाग के लाइन मेन मुकेश कुमार ने आकर तार काटा तो स्थानीय लोगों ने काफ़ी मेहनत कर किसी तरह से आग को बुझाने में कामयाब हुए। फायर ब्रिगेड कि गाड़ी दो घंटे बाद भी नहीं पहुंची जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त था। पूरा गांव किसी तरह से आग बुझाया लेकिन गाड़ी नहीं पहुंची। घटना कि सूचना मिलते ही तहसीलदार निजामाबाद कमल कुमार सिंह ने घटना स्थल पर हल्का लेखपाल को भेज कर नुकसान हुईं किसानों कि फसल का रिपोर्ट मांगा है।

Azamgarh

Apr 26 2024, 19:31

सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत

विनोद राजभर,अतरौलिया (आज़मगढ़) ।अतरौलिया थानाक्षेत्र के पंडौली, नंदना के समीप तेज रफ्तार बर्फ की सिल्ली लदी पिकअप की चपेट में आने से 12 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन व चालक समेत शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमारी गांव निवासी प्रभास जायसवार (बेबू) पुत्र बृजेश कुमार उम्र 12 वर्ष अपने पिता ब्रजेश कुमार के साथ स्कूटी से ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल अतरौलिया में पढ़ने के लिए शुक्रवार सुबह घर से निकाला था उससे पहले ही उसकी स्कूल बस चली गई तत्पश्चात घर से स्कूटी लेकर 7:30 बजे सुबह अपने विद्यालय ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल जा रहा था कि पंडौली, नंदना के समीप पहुँचा ही था कि तभी अतरैठ की तरफ से बर्फ की सिल्ली लेकर तेज़ रफ़्तार आ रही ।

पिकअप ने अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार बृजेश कुमार और उसके 12 वर्षीय पुत्र छात्र को टक्कर मार दी जिससे छात्र वहीं गिर गया तभी अनियंत्रित बर्फ की सिल्ली लदी पिकअप उसके ऊपर ही पलट गई जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए तथा पिकअप व चालक समेत शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक तीन बहनों में इकलौता पुत्र था। मृतक के पिता ब्रजेश कुमार रेलवे में नौकरी करते हैं ।पिता की तरफ से स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है।

तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत से माता शांति देवी व तीनों बहनों का का रो-रो कर बुरा हाल है वही इकलौते पुत्र के मौत से घर का चिराग ही बुझ गया। इस दर्दनाक दृश्य को देख हर किसी की आंखें नम हो गई।

Azamgarh

Apr 26 2024, 18:57

आजमगढ़ :कंपोजिट विद्यालय में छात्र वृति परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

संतोष कुमार मिश्र ,बुढ़नपुर (आजमगढ़) राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 में शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के कंपोजिट विद्यालय भैरवपुर से 10 बच्चों प्रियांशु प्रजापति ,जयस्वी प्रजापति, हर्षिता प्रजापति, शिवम प्रजापति, अंशिका राजभर, आसरा बानो, सोनू निषाद, रिया गुप्ता, कृपा शंकर यादव, अंजुम रहबर ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023- 24 में सफलता प्राप्त की। परीक्षा परिणाम का पता चलते ही विद्यालय के बच्चों शिक्षकों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

विद्यालय पर परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को कमतर आंकने वालों को यह रिजल्ट आइना दिखा रहा है। पिछले वर्ष विद्यालय के आठ बच्चों ने सफलता प्राप्त की थी उससे प्रेरित होकर के इस वर्ष 10 बच्चों ने सफलता प्राप्त किया आगे भी इस परीक्षा के लिए बच्चों में गजब का उत्साह है।

प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के सभी छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि 12000 प्रतिवर्ष की दर 4 वर्ष तक 48000 रूपए की छात्रवृत्ति बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायक होगी। बता दें कि पिछले वर्ष भी विद्यालय के 8 छात्रों ने छात्र वृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का मान बढ़ाया था।बधाई देने वालों में ग्राम प्रधान हरिलाल प्रजापति, प्रबंध समिति के अध्यक्ष लालजीत यादव, घुरहू मौर्य,दूधनाथ मौर्य, शिक्षक वंदना राय, हरेंद्र यादव, शांति भूषण, सतिराम वर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, सीताराम पांडेय ,पवन जायसवाल, हरिराम वर्मा, तनिषा सिंह, सावित्री, सोनी गुप्ता, मनीषा मौर्या, चंद्रावती पांडेय ,ललिता पांडेय, अनिल यादव, विकास सिंह, सुनील सोनकर,सायमा परवीन आदि रहे।

Azamgarh

Apr 26 2024, 18:56

आजमगढ़ : खेदूपुर गांव में आज कलश यात्रा से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर (आजमगढ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के खेदूपुर गांव में आज से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत हुई है। आज 551 लोगों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई है। जिसमें पूरे क्षेत्र की महिलाएं व पुरुषों व छोटी छोटी लड़कियों ने कलश यात्रा में भाग लिया है।

वही यज्ञ के आयोजक सत्य नारायण मिश्र ने बताया कि क्षेत्र वासी लोगों के सहयोग से यह यज्ञ होने जा रही है। रोजाना सुबह, शाम अयोध्या से पधारे कथा वाचक श्री राम कृष्ण जी महाराज द्वारा श्री राम के कथा कही जाएगी। आज सुबह से ही कलश यात्रा निकाली गई है। कलश यात्रा खेदूपुर गांव से बाबा पौहारी जी स्थान तक निकाली गई है। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आज 25 अप्रैल से शुरू हुई है। जिसकी हवन व पूर्णाहूति 1 मई को की जाएगी। क्योंकि धर्म शास्त्र में कहा गया है कि। धर्म के सामान कोई पुण्य नहीं होता है। अधर्म सामान कोई पाप नहीं होता है। इंसान अच्छे कर्म करके देवता बन सकता है। वही बुरे कर्म करके वह राक्षस बन सकता है।

कलयुग में सिर्फ राम नाम का सुमिरन ध्यान करने से सारे पाप कट जाते है। इंसान के शरीर से जिस दिन पुण्य खत्म हो जाता है। उसी दिन उसका विनाश हो जाता है। इस मौके पर राजेश मिश्र, दिनेश मिश्र, रमेश, सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Azamgarh

Apr 26 2024, 17:16

किसान का बेटा हाई स्कूल में 94.5%और इंटर में 91.6% पा कर क्षेत्र में किया नाम रोशन

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के एम0 के0 नेशनल अकेडमी यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में अलग पहचान बनाई ।

म0 के0 नेशनल अकेडमी पर सभी छात्र- छात्राओं को फूल माला पहनकर सम्मानित किया गया । यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम बूढ़नपुर तहसील के आजाद प्रजापति इंटर की परीक्षा में 91.6% कोचिंग में प्रथम स्थान, आरती कनौजिया89.6% ,अंशिता पांडे 86.2% शिल्पा शर्मा 85% पूजा उपाध्याय 84.4 तथा हाई स्कूल परीक्षा में शुभम कनौजिया 94.5%, आशीष सिंह 93.5%, शिवम यादव 92.8% , दिव्यांशु यादव 91.5% प्राप्त कर तहसील और जिले का नाम रोशन किया तथा साथ में एम0 के0 नेशनल अकेडमी का तहसील में एक अलग पहचान बना दिया ।

कवि लाल बहादुर चौरसिया ने कहा कि जिससे ग्रामीण अंचल में अलग पंचम लहराने वाले सभी छात्र- छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देता हूं । आज एम 0 के0 नेशनल अकेडमी के तरफ से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्रा-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। अजय ने कहा कि छात्र छात्राओं को रेगुलर क्लास करना चाहिए और एक समय बनाकर के उसी के आधार पर पढ़ाई करना चाहिए उससे एक अच्छा मुकाम हासिल होगा ।

कोचिंग सेंटर के भरोसे बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे उनको अच्छा नम्बर जरूर मिला है। वही जो छात्र छात्राएं रोजाना पढ़ाई करते हैं। उन्हे सफलता जरूर मिलती है। आज के यही बच्चे हमारे कल के भविष्य है। जो नए भारत का निर्माण करेगें। शिक्षा वह शेरनी का दूध है। जो पीएगा वह जरूर दहाड़ करेगा।

वही कोचिंग के अध्यापक मनोज सर द्वारा छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर मनोज सर अजय सर अशोक सर लाल बहादुर चौरसिया "लाल" आदित्य सर तथा संस्था की छात्रा आंशी सिंह व अंजली व समस्त विद्यार्थी क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

Apr 26 2024, 17:08

आजमगढ़: सीएचसी तहबरपुुुुर में हुआ पांच दिवसीय छोटे बच्चों की देखभाल प्रशिक्षण का समापन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल प्रशिक्षण के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे बैच का समापन हुआ। प्रशिक्षण लेने के बाद स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर नवजात शिशुओं की देखभाल में सहयोग करेंगी।

प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रसव के बाद 42 दिनों तक नवजात शिशुओं की देखभाल बहुत पूर्ण हैं। ऐसे में सबकी जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है।जच्चा बच्चा की उचित देखभाल, संतुलित आहार आदि का सावधानी पूर्वक निगरानी करना जरूरी है। बताया कि वैसे गृह आधारित छोटे बच्चों की देखभाल का लक्ष्य 3 से 15 वर्ष तक के आयु का रखा गया है। प्रसव के समय कम वजन वाले शिशुओं, कुपोषित बच्चों का विशेष देखभाल कैसे करना है। इसके अलावा घरों में जल, व्यक्तिगत स्वच्छता, साफ-सफाई की कमी, घरों में बच्चों के पालन पोषण करने के रीति-रिवाज के फलस्वरूप बच्चों के उचित शारीरिक वृद्धि एवं विकास में बाधा बनती है। ये स्वास्थ्य कार्यकर्ता भ्रमण के दौरान इनकी पहचान कर सही मार्गदर्शन करेंगी। यह तभी संभव है जब बार बार स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांवों में भ्रमण करेंगे।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया।प्रशिक्षक सौरभ कुमार चौरसिया,राम प्रकाश सिंह, डाक्टर शिव कुमार सिंह ने दिया। प्रशिक्षण के लिए पांच वैच बनाये गये है। प्रशिक्षण में आशा, संगिनी,ऐ एन एम, तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री शामिल हैं

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर सुशील अग्रहरि मौजूद रहे। उन्होंने ने कहा कि वे प्रशिक्षण लेकर गांव में जायें और पूर्ण मनोयोग से कार्य करें। तभी प्रशिक्षण की सार्थकता होगी। और यह तभी संभव है जब प्रशिक्षित कार्यकर्ता बार बार भ्रमण करेंगे।

Azamgarh

Apr 26 2024, 11:42

आजमगढ़: गोविन्दपुर के छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा उत्तीर्ण कर किया नाम रोशन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 मे शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर के छात्र छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जिससे लोगों में हर्ष हैं।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में तहबरपुर शिक्षा क्षेत्र में पड़ने वाले कम्पोजिट विद्यालय गोविन्दपुर ,तहबरपुर के चार छात्रो ने सफलता हासिल किए। नेहा यादव रैंक 40, निधि पाल 47, कृष्णकांत यादव रैंक 47,अंशिता कुमारी 52 रैंक प्राप्त किया है।

इन सभी छात्र छात्राओं को कम्पोजिट विद्यालय गोविंदपुर के शिक्षक राज भवन विद्यालय समय के बाद घर पर बुलाकर पढ़ाने के साथ तैयारी करवाते थे । उनकी मेहनत रंग लाई । धनियां कुंडी का एक छात्र ने 14 वीं रैंक प्राप्त किया है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने छात्र छात्राओं को बधाई दी है।