Gaya

Apr 03 2024, 17:29

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न करवाने और मतदाताओं को किए जा रहे जागरूकता कार्य का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया फीड बैक, दिए कई जरुरी निर्देश


गया : ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की देख-रेख में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर ज़िले में निष्पक्ष एव शांति वातावरण में चुनाव कार्य सम्पन्न करवाने के लिये कई आवश्यक कार्य किये जा रहे। मतदाताओं को भी जागरूक करवाने के उद्देश्य के अनेकों काम किये जा रहे हैं। 

इसी कड़ी में एएमएफ कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यो का ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जानकारी प्राप्त किया। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी बूथों की सफ़ाई पूरी अच्छी तरह करवा लें। सभी बूथों पर पेयजल, टॉयलेट, रैम्प, बूथ में फर्नीचर की व्यवस्था का आकलन, बूथ भवन की स्थिति, रोशनी की व्यवस्था, चार्जिंग पॉइंट्स, बूथ में नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्थिति, बूथ तक पहुच हेतु पहुच पथ की स्थिति, सुगम रास्ता की स्थिति, बूथ तक वाहन पहुचने की व्यवस्था इत्यादि का जायजा लेते हुए सर्वेक्षण करवाना सुनिश्चित करे।

जिस बूथ पर बिजली की व्यवस्था नही, वहां तुरन्त तत्काल के लिये अस्थायी बिजली कनेक्शन हेतु अप्लाई करवाना सुनिश्चित करे। बताया गया कि सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में कुल 3254 मतदान केंद्र हैं। सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाता एव बुजुर्ग मतदाताओं के लिये सभी मतदान केंद्रों में रैम्प की व्यवस्था करवायी गयी है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया जा चुका है। 

बताया गया कि सर्वेक्षण में 277 मतदान केंद्रों में रैम्प की व्यवस्था नही थी, जिसे आज तक 219 मतदान केंद्रों में रैम्प की व्यवस्था करवाया जा चुका है। शेष 58 केंद्रों में बनवाने का काम किया जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों में सभी मतदाताओं के लिये सभी मतदान केंद्रों में सुगम रास्ता सुगम पहुच की व्यवस्था करवायी गयी है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया जा चुका है। बताया गया कि सर्वेक्षण में 63 मतदान केंद्रों में पहुच हेतु पहुच पथ की आवश्यकता देखी गयी, जिसे आज तक 44 मतदान केंद्रों में पहुच पथ की व्यवस्था करवाया जा चुका है। शेष 19 केंद्रों में पहुच पथ बनवाने का काम किया जा रहा है। 

सभी मतदान केंद्रों में सभी मतदाताओं के लिये सभी मतदान केंद्रों में गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था करवायी गयी है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया जा चुका है। बताया गया कि सर्वेक्षण में 382 मतदान केंद्रों में पेयजल की आवश्यकता देखी गयी, जिसे आज तक 305 मतदान केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था करवाया जा चुका है। शेष 77 केंद्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है।

सभी मतदान केंद्रों में सभी मतदाताओं के लिये सभी मतदान केंद्रों में गर्मी को देखते हुए शेड की व्यवस्था करवायी गयी है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया जा चुका है। बताया गया कि सर्वेक्षण में 370 मतदान केंद्रों में शेड की आवश्यकता देखी गयी, जिसे आज तक 246 मतदान केंद्रों में शेड की व्यवस्था करवाया जा चुका है। शेष 124 केंद्रों में शेड बनवाने का काम किया जा रहा है। 

सभी मतदान केंद्रों में सभी मतदाताओं के लिये सभी मतदान केंद्रों में पृथक शौचालय (महिला/ पुरुष) के लिये टॉयलेट की व्यवस्था करवायी गयी है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया जा चुका है। बताया गया कि सर्वेक्षण में 482 मतदान केंद्रों में पृथक शौचालय (महिला/ पुरुष) की आवश्यकता देखी गयी, जिसे आज तक 367 मतदान केंद्रों में पृथक शौचालय (महिला/ पुरुष) की व्यवस्था करवाया जा चुका है। शेष 115 केंद्रों में पृथक शौचालय (महिला/ पुरुष) उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। 

सभी मतदान केंद्रों में विधुत एव चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था करवायी गयी है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया जा चुका है। बताया गया कि सर्वेक्षण में 414 मतदान केंद्रों में विधुत एव चार्जिंग पॉइंट की आवश्यकता देखी गयी, जिसे आज तक 322 मतदान केंद्रों में विधुत एव चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था करवाया जा चुका है। शेष 92 केंद्रों में विधुत एव चार्जिंग पॉइंट बनवाने का काम किया जा रहा है। 

सभी मतदान केंद्रों में फर्नीचर की व्यवस्था करवायी गयी है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया जा चुका है। बताया गया कि सर्वेक्षण में 501 मतदान केंद्रों में फर्नीचर की आवश्यकता देखी गयी, जिसे आज तक 459 मतदान केंद्रों में फर्नीचर की व्यवस्था करवाया जा चुका है। शेष 42 केंद्रों में फर्नीचर उपलब्धता का काम किया जा रहा है। विदित हो कि उप विकास आयुक्त गया द्वारा प्रतिदिन इसकी मोनिटरिंग की जा रही है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से शेष बचे कार्यों को पूर्ण करवाने के लिये फॉलोअप किया जा रहा है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Apr 03 2024, 11:12

गया जिले के आमस प्रखंड में इंडिया गठबंधन का चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन

गया : जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को सरगर्मी तेज हो गई है।सभी नेताओं अपने अपने पार्टी के समर्थन में वोट करने को लेकर तैयारी में जुट गए हैं। 

जिसको लेकर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बुधौंल में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन राजद विधायक प्रतिनिधि लड्डन खान के हाथों फीता काट कर किया गया। 

इस मौके पर राजद नेता वाशिम अकरम, विनय यादव, कृष्णा यादव, वीरेंद्र यादव, मुरारी यादव, महेंद्र पासवान,मनोज यादव,दीपक कुमार सिंह, अनुराग रंजन, अरविंद यादव, बाबर अली, खुरम खां,सुनील सिंह, रामदयाल चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

Gaya

Apr 03 2024, 11:12

गया के आमस में एनडीए का चुनावी कार्यालय का मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने फीता काट कर किया उद्घाटन

गया : जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियों द्वारा शुरु कर दी गई है। प्रचार-प्रसार के लिए सभी पार्टियों और गठबंधनों द्वारा कार्यालय भी खोले जाने लगे है। इसी कड़ी में जिले के एनडीए के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। 

आमस में एनडीए के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन बीजेपी नेता व बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने फीता काट कर किया। इस दौरान सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को होनी वाली लोक सभा चुनाव में अपने प्रत्याशी जीतन राम मांझी को भारी मतों से विजय बनाकर केंद्र में भेजें। कहा कि हम सभी का इस बार का एक ही नारा है आबकी बार चार सौ पार। 

इस मौके पर भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, प्रभात कुमार मिश्रा, उदित कुमार भोक्ता, सैलेश मिश्रा, आशीष यादव, रौशन गुप्ता, रामवृक्ष प्रसाद, मृत्युंजय सिंह, अरुण पासवान, जानकी चौहान, रविंद्र शर्मा, प्रेम प्रकाश सहित सभी सैकड़ों एनडीए के कार्यकताओं उपस्थित रहे।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Apr 02 2024, 21:22

शेरघाटी प्रखंड कार्यालय में ईद को लेकर शान्ति समिति की हुई बैठक

गया/शेरघाटी। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय शेरघाटी सभागार में चैत्र नवमीं के अवसर पर आयोजित होने वाली शोभा यात्रा एवं ईद को लेकर शान्ति समिति की बैठक हुई।

बैठक सिटी एसपी एवं एडीएम लां एन्ड आर्डर की संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिसको लेकर स्थानीय शहर के दोनों सम्प्रदायों के प्रबुद्ध लोगों को बैठक में आमंत्रित किया गया था। प्रशासन की ओर से बैठक में भाग ले रहे लोगों से पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को सुझाव मांगे

तथा प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग करने का भरोसा शहरवासियों को दी। इस मौके पर अनुमंडल अधिकारी सारा असरफ एएसपी डॉ के रामदास आदि भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Apr 02 2024, 20:59

शेरघाटी में एनडीए समर्थित चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

गया/शेरघाटी। गया शहर के स्थित नरनैनियार धर्मशाला भवन में एनडीए समर्थित चुनाव कार्यालय का उद्घाटन की गई।

उद्घाटन सूबे के मंत्री सह गया के भाजपा विधायक प्रेम कुमार ने की। उक्त दौरान एनडीए गठबन्धन के तमाम पार्टी के जिला अध्यक्ष के अलावा प्रखंड अध्यक्ष के अतिरिक्त पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी तादाद में कार्यकर्ता शरीक हुए।

उक्त मौके पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गया के हम प्रत्याशी जीतन राम माझी को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।

उद्घाटन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष चिन्टू शर्मा, हम के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, जदयू एवं लोक जनशक्ति पार्टी के वरीय नेता के अलावा अजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, रवि कुमार सिंह, सुशील गुप्ता, अरुण चन्द्रवशी, मनोज मांझी, लाला सिंह, सुरेश साह, राजेश कुमार सिंह इत्यादि भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Apr 02 2024, 20:18

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने गया कॉलेज पहुंच कर चुनाव तैयारियों का लिया जायजा, गया कॉलेज से 4 विधानसभा का होगा ईवीएम डिस्पैच

गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर मतदान एव मतगणना को लेकर युद्घस्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसी दौरान में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया कॉलेज गया पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया।

पार्टी मिलान की जानकारी लेने पर अपर समाहर्ता राजस्व द्वारा बताया गया कि गया कॉलेज गया में 4 विधानसभा का पार्टी मिलान किया जाएगा, जिसमे सदर विधानसभा का सीवी रमन भवन के पास, बेला विधानसभा का मानविकी भवन के पास, वजीरगंज विधानसभा का मनोविज्ञान भवन पास एवं गुरुआ विधानसभा का परीक्षा भवन के पास पार्टी मिलान किया जाएगा।

ईवीएम डिस्पैच की समीक्षा में बताया गया कि गया कॉलेज गया में 4 विधानसभा का ईवीएम डिस्पैच किया जाएगा, जिसमे सदर विधानसभा का सीवी रमन भवन के पास, बेला विधानसभा का मानविकी भवन के पास, वजीरगंज विधानसभा का मनो विज्ञान भवन पास एव गुरुआ विधानसभा का परीक्षा भवन के पास ईवीएम डिस्पैच किया जाएगा।

ईवीएम कमिसनिंग की समीक्षा में बताया गया कि जिस स्थान पर पार्टी मिलान होना है, उसी स्थान पर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक ईवीएम कमिसनिंग किया जाएगा, उसके लिये सभी तैयारियां की जा रही है। ईवीएम रिसीव के समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया कॉलेज गया में 6 विधानसभा का ईवीएम रिसीव किया जाना है।

मानवीकी भवन में गया टाउन विधानसभा, बेला विधानसभा एव शेरघाटी विधानसभा का ईवीएम रिसीव किया जाएगा। कॉमर्स भवन में बोधगया एवं बाराचट्टी विधानसभा का ईवीएम रिसीव किया जाएगा। साइकोलॉजी भवन में वजीरगंज विधानसभा का ईवीएम रिसीव किया जाएगा। गया कॉलेज गया में निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लगाई जा रहे टेंट पंडाल को पूरी अच्छी तरीके से लगवाएं ताकि चुनाव कार्य में लगे कर्मियों/पदाधिकारी को ब्रीफिंग के साथ-साथ पार्टी मिलान में कोई कठिनाई नहीं हो सके। किसी भी हाल में हैंगर पंडाल नही बनाए, समतल पंडाल बनाये ताकि अधिक से अधिक कर्मी टेंट पंडाल में बैठ सके। इसके उपरांत ईवीएम रिसीविंग के लिए बनाए गए टेंट पंडाल का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिया कि पंडाल में पर्याप्त पंखा कूलर एव लाइट की व्यवस्था रखे। गर्मी को देखते हुए सभी अपेक्षित तैयारी कर लें। ईवीएम डिस्पैच एव ईवीएम रिसीविंग के लिए हर विधानसभा बार 10-10 काउंटर लगवाए, ताकि जल्दी जल्दी काम हो सके। सेक्टर वार काउंटर लगाए। पार्टी मिलान/ ईवीएम डिस्पैच इत्यादि कर दौरान कयू-मैनेजमेंट की पूरी व्यवस्था रखें।

मानविकी भवन, सीवी रमन एवं कॉमर्स भवन के पास खाली पड़े मैदान को पूरी साफ सफाई एवं समतल करावे साथ ही दरी बिछवाने का काम करे, ताकि लोग इन्तेजार के दौरान आराम से बैठ सके। प्रॉपर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन को दिया। विधानसभा वार एंट्री एक्सिस्ट की सेपरेट व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया है। ईवीएम डिस्पैच एव रिसीविंग के तिथि में ट्रैफिक प्लान अच्छे से संचालित रहे इसके लिए अभी से ही ट्रैफिक प्लान बनाकर उसे इंप्लीमेंट करवाने का निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिया कि ईवीएम डिस्पैच एव रिसीविंग के तिथि में गया कॉलेज में कोई भी वहां प्रवेश नहीं करेगा, वह सीधे गया खेल परिसर में प्रवेश करेगा। डीएम ने निदेश दिया कि लाइट, पंखा, पानी, टॉयलेट, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी इत्यादि की पूरी व्यवस्था मुकम्मल रखे।

निरीक्षण में अपर समाहर्ता राजस्व, निदेशक डीआरडीए, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, एएसपी सदर, डीसीएलआर सदर, कार्यपालक अभियंता भवन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Apr 01 2024, 22:55

गया में बंद कमरे से मिला 12 वर्षीय बालक का शव, परिजनों ने कहा-अपराधियों ने हत्या कर लटकाया

गया. बिहार के गया में बंद कमरे से 12 वर्षीय बालक का शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद परिजनों में चित्कार मच गया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों का आरोप है, कि बालक की हत्या कर शव को फंदे के सहारे मकान में रहे कुंडी में लटका दिया गया. पुलिस स्क्वायड डॉग की मदद से मामले की छानबीन कर रही है.

रविवार से लापता था बालक 

यह घटना गया जिले के खिजरसराय थाना अंतर्गत उचौली गांव की है. बताया जा रहा है, कि उचौली गांव का 12 वर्षीय बालक रविवार से अचानक लापता था. परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन भी की गई थी , लेकिन रविवार को उसका कोई पता नहीं चल सकता था. इस बीच सोमवार को खोजबीन के क्रम में घर के समीप में ही रहे एक सूने मकान में कुंडी में फंदे के सहारे शव लटका पाया गया. शव मिलने की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

मृत बालक की हुई पहचान, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

मृत बालक की पहचान राजीव कुमार के पुत्र चंद्रलोक कुमार के रूप में हुई है. 12 वर्षीय चंद्रलोक की मौत को लेकर परिजनों का आरोप है, कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों का कहना है, कि उन्होंने रविवार को उक्त घर में खोज की थी, लेकिन वहां कोई शव नहीं मिला था, लेकिन सोमवार को शव वहीं से मिला है, जिससे साफ प्रतीत होता है, कि अपराधियों ने बालक की हत्या की है और शव को यहां लाकर कुंडी में फंदे के सहारे लटका दिया गया और उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई है. यह घटना पूरी तरह से हत्या का मामला है.

स्क्वायड डॉग की मदद से छानबीन में जुटी पुलिस 

घटना की जानकारी के बाद खिजरसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुड़ गई है. स्क्वायड डॉग की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्क्वायड डॉग गांव में कई स्थानों पर गया, लेकिन घटना के संबंध में कोई पता नहीं चल सका है.

मामले की हो रही है छानबीन: थानाध्यक्ष 

इस संबंध में खिजरसराय थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि बालक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. स्क्वायड डाॅॅग की मदद से मामले की छानबीन शुरू की गई है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

Gaya

Apr 01 2024, 20:07

लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाया सघन सर्च अभियान

गया : लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज शतीश कुमार के नेतृत्व में फतेहपुर थाना क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया गया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष फतेहपुर प्रशांत कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर नीरव कुमार, एसएसबी गुरपा 32 बटालियन की टीम साथ थे। पुलिसद्वारा मेटल डिटेक्टर के सहारे थाना क्षेत्र के बहसा पिपरा, जगन्नाथपुर एवं भेटौरा पंचायत के अलग-अलग गांव तेतरिया बहसा पिपरा, बुढगिंजोई, गिंजोई खुर्द, पहड़ी, अकलबीघा जगरनाथपुर, नागवार, ठेकही, पांती सहित अन्य गांवों में घूम-घूम कर मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। 

फ़्लैग मार्च के दौरान विशेष तौर पर सभी पुल, पुलिया को एचएच एमडी एवं डीएसएमडी से सर्च किया गया। वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में ग्राम पांती में बूथ पर बम मिली थी। जिसे पुलिस ने डिफ्यूज किया था। उसी घटना को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों को मेटल डिटेक्टर के द्वारा चेक किया गया आगे जांच करने का काम चुनाव तक जारी रहेगा।

रिपोर्ट: राहुल कुमार

Gaya

Apr 01 2024, 20:05

समाहरणालय सभाकक्ष में 10 विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ हुई बैठक : सभी को मिला यह निर्देश

गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर समाहरणालय सभागार में गया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (अ०जा०) के सामान्य प्रेक्षक यशवंत वी० गुरुकर एवं पुलिस प्रेक्षक धर्मेंद्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में गया ज़िले में लोकसभा चुनाव की किये जा रहे तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के साथ-साथ सभी 10 विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ साथ चुनाव कार्य को सम्पन्न कराने के लिये बनाये गए कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एव नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

सर्वप्रथम ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने आये सामान्य प्रेक्षक यशवंत वी० गुरुकर एवं पुलिस प्रेक्षक धर्मेंद्र सिंह को हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आपकी अध्यक्षता में यह प्रथम बैठक है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। इलेक्ट्रोल रोल का डाउनलोड होकर सभी विधानसभा वार को प्राप्त करवा दिया गया है। 

प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि हर हाल में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी पीडीएफ को क्रॉस चेक कर ले। कोई त्रुटि नही रहे, इसलिये देखना अनिवार्य है। वोटर स्लिप सभी विधानसभा को प्राप्त करवाया जा चुका है। सभी विधानसभा वार बीएलओ के माध्यम से शत प्रतिशत वितरित करवाया जा रहा है। प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि बीएलओ द्वारा किये जा रहे वितरित का सेक्टर पदाधिकारी हर हाल में क्रॉस चेक करवा लें। किसी भी स्तर पर लंबित न रखे।

एपिक वितरण में भी कोई लापरवाही नही बरते। कल यानी 02 अप्रैल से 04 अप्रैल तक हादी हासमी विद्यालय में मतदाता सूची का विखंडन कार्य प्रारंभ हो रहा है। ताकि विधानसभा वार विखंडन के पश्चात बूथ वार विखंडन किया जा सके। इसके लिये सहायक निर्वाची पदाधिकारी एव प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूरी टीम के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। पोलिंग पर्सन का 1st रेंडमाइजेशन का काम पूर्ण कर लिया गया है।

मतदान कर्मियों से प्रपत्र 12डी प्राप्त करवा लिया गया है। सभी मतदान कर्मियों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया जा चुका है। प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि हर हाल में ईवीएम कैर्री करने वाले सभी वाहनों में जीपीएस की पूरी व्यवस्था उपलब्ध रहे।

इसके अलावा एफएसटी, एसएसटी एव सेक्टर पदाधिकारी को वाहनों में भी जीपीएस लगा रहे। सभी बूथों पर ए०एम०एफ० यथा रैम्प, शेड, पानी, टॉयलेट, शेड, बिजली इत्यादि की पूरी व्यवस्था रखे। उन्होंने जोर देखर कहा कि सभी बूथों में बिजली की उपलब्धता हर हाल में उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि कोई मतदान केंद्र जहां 2-3 एक साथ बूथ रहे वहां पर प्रॉपर एंट्री एग्जिट, भीड़ नियंत्रण इत्यादि का पुख्ता इंतजाम करवाना होगा।

सभी पोलिंग स्टेशन के बाहर मार्किंग करवाना सुनिश्चित करे। साथ मे बीएलओ का चलंत दूरभाष संख्या भी अंकित करवाये। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गया ज़िले के बोर्डेर वाले एरिया में 10 चेकिंग पॉइंट बनाकर जांच अभियान का दायरा बढ़ाया गया है। आज देर रात भी गया बोर्डेर जो पलामू के क्षेत्र से मिलता है उत्पाद विभाग द्वारा लगभग 800 लीटर स्प्रिट जप्ती की गई है। इसपर प्रेक्षक महोदय ने खुसी जाहिर करते हुए ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी एव वरीय पुलिस अधीक्षक को और प्रभावी रूप से जांच करवाने को कहा।

एसएसपी ने बताया कि लगातार फ्लैग मार्च, एरिया डोमेनेसन, वाहनों की जांच करवाई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष में इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां एक छत के नीचे सी- विजिल मोनिटरिंग, 1950 टोल फ्री नंबर में आने वाले कॉल्स की मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया मोनिटरिंग इत्यादि की पूरी निगरानी रखी जा रही है। डीएम ने बताया की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम द्वारा लगतार ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सअप ग्रुप्स, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल प्लेटफार्म पर निगरानी बनाये हुए हैं। प्रेक्षक महोदय ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया की क्विक रेस्पॉन्स बेहद जरूरी है। इसके पश्चात चुनाव की तैयारी को लेकर सभी कोषांगों के पदाधिकारियों से तैयार की बिंदुबार जानकारी लिया।

बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता राजस्व/ विधि व्यवस्था/ लोक शिकायत/ आपदा, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय एव नोडल पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Apr 01 2024, 20:04

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क : आमस पुलिस ने बघमरवा जंगल में चार शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

गया : लोकसभा चुनाव को देखते हुए आमस पुलिस ने शराब माफियों के विरुद्ध जंगल पहाड़ एवं गांवों और कस्बे में लगातार छापेमारी कर शराब भट्ठी को ध्वस्त एवं गिरफ्तारी कर रही है। 

जिसके तहत आमस पुलिस ने सोमवार को बघमरवा गांव के नजदीक स्थित बघमरवा जंगल में छापेमारी कर चार शराब भठ्ठियों को ध्वस्त किया है और 3 हजार लीटर जावा महुआ विनिष्ट किया है।

अपर थानाध्यक्ष धन्नू कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर बघमरवा जंगल में छापेमारी कर चार शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया है और 3000 लीटर जावा महुआ को विनिष्ट किया है। वहीं, पुलिस को सूचना मिलते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार