अपना बूथ जीता तो चुनाव जीता : सांसद रवि किशन शुक्ला

गोरखपुर। पिपराइच/भटहट/चारगवा, लोकसभा चुनाव का विगुल बज चुका है। वृहस्पतिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने पिपराइच, भटहट, चारगांवा, परमेश्वरपुर में क्षेत्रीय बूथ अध्यक्ष, संयोजक, पन्ना प्रमुख, आदि कार्यकर्ताओं की बैठक की । जिसमें क्षेत्रीय सांसद रवि किशन शुक्ल को पुनः विजेता बनाने का मंत्र बताया गया ।

भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह नें कहा चुनाव जीतने में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता की अहम योगदान होता है। सभी बूथ पर ऐतिहासिक जीत के लिए अपने बूथ क्षेत्र में सरकार के योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को जागरूक करना, बूथ के सभी कार्यकर्ताओं को मिलाकर चुनाव संचालन समिति का गठन करना, जिम्मेदारियां बांटने,बूथ के वोट प्रतिशत की ग्रेडिंग करना, सुझाव पेटिका के सुझावों पर अमल करना आदि काम आज से प्रारंभ करने का सुझाव दिया।

क्षेत्रीय सांसद रवि किशन शुक्ल नें भाजपा सरकार के योजनाओं के साथ सांसद निधि से कराए गए विकास कार्यों को गिनाया और कहा सभी सरकार द्वारा जितने भी विकास कार्य हुए हैं उनको जन जन को बताएं। योजनाबद्ध तरीके से मेहनत करें ।अपना बूथ सबसे मजबूत करना होगा।

जीत का भार सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता के कंधे पर है । आप एक एक बूथ जीतें।तो सांसद भी आपका होगा विधायक महेंद्र पाल सिंह ने कहा समय आपका इंतजार नहीं करेगा । सभी को अपने दायित्वों का निर्वाह करना होगा।तब जीत हमारी होगी।

विधानसभा चुनाव प्रभारी महंत सिंह, संयोजक राधेश्याम सिंह, बीरेंद्र पाठक आदि ने भी अपना विचार रखा ।

इस अवसर पर संचालक जिला मंत्री नरेन्द्र सिंह, चेयरमैन संजय मद्धेशिया, सांसद प्रतिनिधि संघर्ष मणि उपाध्याय, पूर्व प्रमुख आनन्द शाही, पूर्व चेयरमैन जीतेंद्र जायसवाल, चंद्र बाला श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष धर्मवीर जायसवाल, सहित सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सेवा भाव पैदा करता है राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर:एसडीएम

खजनी गोरखपुर।।राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर से स्वयं सेवक विद्यार्थियों में सेवा का भाव पैदा होता है। समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण और प्रेम की भावना जागृत होती है, साथ ही विद्यार्थियों में शिष्टाचार और सदाचार का भाव उत्पन्न होता है।वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनहीं में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर के समापन के अवसर पर उक्त विचार उप जिलाधिकारी खजनी शिवम सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। इससे पूर्व शिविर के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसडीएम ने दीप जलाकर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को अंशुमाली धर भक्ति द्विवेदी तथा प्राचार्य डॉ. के.पी. चौरसिया ने भी संबोधित किया और सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार जताया। संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ.पुष्पा पांडेय ने किया।इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवक सेविकाओं के द्वारा स्वागत गीत,नृत्य,देशभक्ति गीत,व्याख्यान आदि प्रस्तुत किए।

इस दौरान लालदेव यादव, व्यास यादव,डॉक्टर निलांबुज सिंह, डॉ.अरुण कुमार नायक, युसूफ आजाद, श्रीनारायण त्रिपाठी,शैलेंद्र कुमार, सुमंत मौर्य, राजन, डॉक्टर पुष्पा मिश्रा,वीरेंद्र सिंह, अभिमन्यु, नसीमाबानो,ऋषिकेश, लवकुश यादव, राजकुमार, रोली सिंह, अर्चना सिंह, अरुण कुमार सिंह सहित तीनों इकाइयों महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के सभी स्वयंसेवक सेविकाएं मौजूद रहे।

इमामबाड़ा स्टेट में पहले रोजे का पहला सामूहिक रोजा इफ्तार का हुआ आयोजन

गोरखपुर। मुस्लिम समाज का पाक महीना माहे रमजान चंद दिखने के बाद से दूसरे दिन पूरे एक माह का रोजा शुरू हो जाता है। मुस्लिम समाज पूरे एक महीने पूरी शिद्दत के साथ इबादत करते हुए भूखे प्यासे एक माह तक 13 से 14 घंटे का रोजा रखा जाता है।

वार्ड नंबर 62 माया बाजार के पार्षद समद गुफरान के पिता स्वर्गीय गुफरान अहमद अपने जीवन काल से ही रमजान के पहले दिन सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन करते चले आ रहे हैं उनके दोनों लड़के पार्षद समद गुफरान साजू और सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय केमिस्ट्री विभाग कमर गुफरान अपने पिता की याद को ताजा रखते हुए हर साल रमजान के महीने में सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया जाता है मोहल्ले के आसपास के लोगों और अपने मिलने जुलने वाले सभी लोगों को रोजा इफ्तार की दावत दी जाती है हालांकि पहले दिन लोग अपने घर पर ही रोजा खोलना बेहतर समझते हैं लेकिन पार्षद समद गुफरान के परिवार की मोहब्बत में लोग पहले दिन अपने घरों से निकलकर मियां बाजार स्थित इमामबाड़ा स्टेट में सामूहिक रोजा इफ्तार में शामिल हुए सभी लोगों ने एक साथ रोज खोलकर अल्लाह से दुआ की कि देश में अमन शांति मोहब्बत कायम रहे। आपसी भाईचारा बना रहे और इस पाक महीने में अल्लाह सबको बरकत दे।

पार्षद समद गुफरान की माता सेवानिवृत प्रवक्ता इमामबाड़ा गर्ल्स कॉलेज सुल्तान जहां की सरपरस्ती में उनके दोनों लड़के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहते हैं और लोगों की मदद भी करते हैं। इस अवसर पर सैय्यद शहाब,कैफ़ी जमील अहमद शकील अहमद उर्फ दीवान युसूफ वारसी नबी मोहम्मद वारसी समेत तमाम लोग ने सामूहिक रोजा इफ्तार में शामिल हुए।

खजनी क्षेत्र में बढ़ी रोडवेज बसों की संख्या

खजनी गोरखपुर।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के द्वारा खजनी क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की संख्या बढ़ा दी गई है। किंतु लंबे समय से इस रूट पर नियमित बसों का संचालन (फेरे) कम होने के कारण अभी स्थानीय यात्रियों को इसकी समुचित जानकारी नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर से खजनी हरनहीं सिसवां सोनबरसा मुरदेवां बाजार तक नियमित बस का संचालन शुरू किया गया है। प्रतिदिन सबेरे 7 बजे मुरदेवां बाजार से चल कर गोरखपुर और शाम 5 बजे गोरखपुर से मुरदेवां बाजार तक रोडवेज बस का नियमित संचालन शुरू किया गया है।

वहीं कम्हरियाघाट मार्ग से प्रयागराज के लिए सबसे कम किराए में नियमित बस का संचालन शुरू हुआ है।

इतना ही नहीं खजनी कौड़ीराम मार्ग से प्रयागराज और वाराणसी के लिए तथा खजनी सिकरीगंज गोला मार्ग से प्रयागराज के लिए नियमित बसें प्रतिदिन चल रही है। किंतु जानकारी के अभाव में इन यात्री बसों का पूरा लाभ स्थानीय यात्रियों को नहीं मिल रहा है।

डग्गामार वाहनों और आॅटो चालकों द्वारा यात्रियों ने कम दूरी का अधिक किराया लिया जाता है। किंतु स्थानीय यात्रियों को लंबे समय से इसकी आदत लग चुकी है। जिससे रोडवेज की सरकारी बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम नजर आती है।

राप्ती नगर डीपो के एआरएम अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 10 बसों का संचालन शुरू किया गया है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को गोला बाजार चंद चौराहे पर संविदा रोडवेज बस चालकों की खुली भर्ती होगी।

सरकारी बसों को चलाने के इच्छुक चालकों को अवसर दिया जाएगा। कक्षा 8 पास भारी वाहन चालक के लाइसेंस वाले सभी युवा इस मौके का लाभ उठा सकते हैं।

तहसील के वकील को ही नहीं मिल रहा न्याय

खजनी गोरखपुर।तहसील के युवा अधिवक्ता विनोद कुमार पांडेय के द्वारा जिला सूचना अधिकारी जिलाधिकारी गोरखपुर से सूचना मांगी गई। सूचना न मिलने पर मंडलायुक्त से सूचना मांगी गई किन्तु वहां से भी सूचना न मिलने पर राज्य सूचना आयोग को पत्र भेजकर सूचना मांगी गई है।

खजनी तहसील के युवा एवं तेज तर्रार अधिवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने बीते 8 नवंबर 2023 को जिला सूचना अधिकारी गोरखपुर से तहसीलदार खजनी रहे दीपक कुमार गुप्ता के एसडीएम न्यायिक के पद पर प्रोन्नत होने के बाद भी तहसीलदार खजनी के मुकदमे देखने और उनमें आदेश करने के अधिकार को लेकर जन सूचना अधिकार (आरटीआई) के तहत जानकारी मांगी गई थी।

जिला सूचना अधिकारी (जिलाधिकारी) गोरखपुर कार्यालय से जानकारी नहीं मिलने पर प्रथम अपीलीय अधिकारी मंडलायुक्त गोरखपुर से 11 जनवरी 2024 को सूचना मांगी गई, किंतु वहां से भी सूचना नहीं मिली।

मामले में 12 मार्च 2024 को द्वितीय अपीलीय जन सूचना अधिकारी राज्य सूचना आयोग कक्ष संख्या 410 चतुर्थ तल आरटीआई भवन विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ में रजिस्टर्ड पत्र भेजकर सूचना मांगी गई है।

विनोद कुमार पांडेय एडवोकेट भाजपा विधि प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र के सह संयोजक तथा संतकबीर नगर सांसद प्रतिनिधि भी हैं। उनके द्वारा मांगी गई सूचना का जवाब सक्षम अधिकारियों के कार्यालय से नहीं प्राप्त हुआ। ऐसे में किसी सामान्य व्यक्ति या आम आदमी के द्वारा मांगी गई सूचनाओं का क्या हश्र होता होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

खजनी तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश दुबे,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,के.एन.गुप्ता,दीपक मिश्रा समेत दर्जनों वकीलों ने पूर्व में तहसीलदार रहे एसडीएम न्यायिक दीपक कुमार गुप्ता के आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया।

वकीलों ने बताया कि वादकारी गरीब किसान न्याय के लिए परेशान हैं किन्तु बिना धन उगाही के कोई भी काम या आदेश नहीं होता। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जैसे आंखें मूंद लीं हैं। सीएम के गृह जिले की तहसील का ऐसा हाल है तो प्रदेश को राम ही बचाएं।

देशी दुल्हन पर आया विदेशी दूल्हे के दिल, बैंड बाजा बारात के साथ हुई भारतीय परंपरा से शादी

गोरखपुर। भारतीय संस्कृति, परंपरा और विवाह के रीति रिवाज ने एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका को पत्नी बनाने के लिए गोरखपुर तक खींच चलाया। यह सुंदर दृश्य सोमवार की शाम गोरखपुर के एक पांच सितारा होटल में मेहमानों के बीच खास बन गया।

जिसमें आयरलैंड की एक कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करने वाली गोरखपुर की बेटी को आयरिश लड़के से मोहब्बत हो गई। फिर क्या था दोनों एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में भी स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए। इस रिश्ते को दोनों के घर वालों ने भी अपनी सहमति दे दी। इसके बाद आयरलैंड से यह दूल्हा अपने परिवार और साथियों के साथ, अपनी दुल्हनिया को विदा कराने के लिए नाचते-झूमते पहुंच गया गोरखपुर। भारतीय परंपरा के अनुसार सात फेरे लेकर प्रेम को एक पवित्र रिश्ते का नाम दिया। इसके साथ ही यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन गई।

वर्ष 2013 में आयरलैंड पढ़ाई करने गई तन्विता श्रीवास्तव अपने परिवार में सबसे छोटी है। वह यूसीसी कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी डबलिन में पढ़ाई के दौरान, अपने सहेली के भाई एंड्रयू ओ नील के संपर्क में आई। पढ़ाई पूरी करने के बाद तन्विता आयरलैंड में ही नौकरी शुरू की और और नील के साथ उसके संबंध और करीब होते गए। जिसके साथ उसने गृहस्थी बसाने का निर्णय लिया। वह आयरलैंड की फैडलिटी इन्वेस्टमेंट कंपनी में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में तैनात है।तन्विता के पिता सांख्यिकी विभाग के अधीक्षण अधिकारी रहे। जो अपनी बेटी के इस निर्णय से खुश थे। और पूरे बारातियों की खातिरदारी के लिए दरवाजे पर खड़े होकर सेवा सत्कार कर रहे थे। तन्विता का बड़ा भाई नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर नितिन श्रीवास्तव है। तो उसकी बड़ी बहन सुरभि श्रीवास्तव की शादी लखनऊ में हुई है। जो सभी बारातीयों का स्वागत पूरे उत्साह के साथ करते आए। बैंड बाजे की धुन से परिसर गूंजा तो दूल्हा भी नाच पड़ा।

आयरिस मेहमानों की यह बारात जब होटल पर पहुंची तो दोनों परिवारों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी नाचते देखे गए। दूल्हा और दुल्हन के साथ दोनों परिवारों का पहनावा भी भारतीय परंपरा के अनुसार था। द्वार पूजा में शामिल लोगों के बीच पीएम मोदी की यह अपील भी चर्चा में थी कि वेड इन इंडिया होना चाहिए। तन्विता की मां भी पूर्व प्रवक्ता रही हैं। वह भी बेटी की शादी से बेहद खुश हैं। वह कहती हैं कि निश्चित तौर पर ऐसी शादियों से देश में एक पर्यटन का माहौल पैदा होगा। और समय कहता है कि बच्चों के निर्णय अगर सकारात्मक दिशा में है तो, परिजनों को भी उसे सहारा देना चाहिए। जिंदगी सकारात्मक हो उसमें खलल नहीं डालना चाहिए।

बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुखों के व्यक्तिगत सम्पर्क से मिलेगी जीत की गारंटी- सलिल विश्नोई प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर जिला इकाई द्वारा विधानसभा पिपराइच, कैम्पियरगंज, सहजनवा एवं खजनी के चुनाव प्रबन्धन समिति की संयुक्त बैठक रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जहाँ पर प्रबन्धन समिति को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर के जिला प्रभारी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी सलिल विश्नोई ने कहा कि जिसप्रकार देश और प्रदेश का विकास मोदी की गारंटी है उसी प्रकार प्रत्येक बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुखों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें सक्रिय कर देना भाजपा के जीत की गारण्टी है।

बूथ स्तर तक हमारी मजबूत संगठन संरचना के कारण ही हम लगातार चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं को धरातल पर बूथ स्तर पर गाँव गाँव घर घर पहुंचाने का काम करते हैं यही कारण है कि लाभकारी योजनाओं से कोई परिवार अछूता नही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश प्रदेश का चौतरफा विकास हो रहा है।

गाँव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला नौजवान सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। विश्नोई ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेता कार्यकर्ता हताश और निराश हैं वे सभी बड़ी संख्या में लगातार भाजपा से जुड़ रहे हैं। ऐसे में हमे अति उत्साह और अति आत्मविश्वास का भाव नही रखना है हम तो जीत ही रहे हैं, हमें एक एक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना होगा, और पूरे दम खम के साथ चुनाव में उतरना है।

आगामी लोकसभा चुनाव विपक्षियों के लिये जीवन-मरण का प्रश्न है कार्यकर्ताओं के बल पर 2024 लोकसभा की प्रचण्ड जीत से हम विपक्षियों के अस्तित्व को खत्म करने जा रहे हैं। पूरे विश्व मे भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का डंका बजने जा रहा है आगे विश्व के एजेंडे को भारत तय करेगा,देश विश्व गुरु बन जायेगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज का गृह जनपद होने के नाते हमें यहाँ की सभी सीटों पर प्रचण्ड जीत दर्ज कराना होगा, ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी का कुशल निर्वहन करते हुए अपने सांसद प्रत्याशी लाखों मतों के अंतर से जीत दर्ज करा कर विपक्षियों के जमानत जप्त कराना है।

गोरखपुर लोकसभा प्रभारी जनार्दन गुप्ता व लोकसभा संयोजक निरंकार त्रिपाठी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने के लिये हमें नये पुराने सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर करना होगा। बैठक का संचालन भाजपा जिला महामन्त्री डॉ आरडी सिंह ने किया।

बैठक में पूर्व विधायक बेचन राम, गुलाबरध्वज सिंह, राधेश्याम सिंह, शेषमणि त्रिपाठी, जगदीश चौरसिया, विजय शंकर यादव, वंश बहादुर सिंह, राजाराम कन्नौजिया, डॉ आरडी सिंह, आनन्द शाही, ब्रह्मानन्द शुक्ल, ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार यादव, महेश कुमार दुबे, संजय मद्देशिया, के०एम०मझवार, इंद्रकुमार निगम, जनार्दन श्रीवास्तव, डॉ सदानन्द शर्मा, रामानन्द यादव, नरेंद्र सिंह, विनय कुमार सिंह, हरिकेश पासवान आदि लोग उपस्थित थे।

टीम भावना और सतत प्रयासों से बदल रही है भटहट की सूरत

गोरखपुर। अगर टीम भावना से निरंतर प्रयास किया जाए तो किसी भी स्वास्थ्य इकाई की सूरत बदली जा सकती है । भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसकी मिसाल है, जो चार साल के भीतर चार बार कायाकल्प पुरस्कार और सीएचसी श्रेणी में जिले की पहली एनक्वास सर्टिफाइड इकाई बन चुका है । यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने भटहट सीएचसी की तरफ से शहर के एक निजी होटल में मंगलवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कहीं ।

इस मौके पर गोरखपुर जिले के पूर्व एसीएमओ आरसीएच और वर्तमान में मऊ जनपद के सीएमओ डॉ नंद कुमार समेत 114 लोगों को सम्मानित किया गया । एनक्वास सर्टिफाइड जैनपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर की टीम को भी सम्मानित किया गया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने कहा कि जिले की अन्य सीएचसी को भी भटहट के मॉडल से सीख कर समुदाय को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के लिए आगे आना होगा । कायाकल्प पुरस्कारों की धनराशि से भटहट में मरीजों के हित में ढेर सारे इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी कार्य किये जा सके । इससे टीम का मनोबल बढ़ा तो सीएचसी को एनक्वास के लिए भी तैयार किया जा सका । इसके लिए सीएचसी के अधीक्षक डॉ अश्विनी चौरसिया और टीम बधाई की पात्र है ।

पूर्व एसीएमओ आरसीएच और मऊ जनपद के सीएमओ डॉ नंद कुमार ने कहा कि क्वालिटी सिर्फ पुस्तकों का विषय नहीं है। इसके लिए समय, समर्पण और टीम भावना की आवश्यकता होती है । भटहट की टीम ने इसे सिद्ध करके दिखाया है ।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेखा सिंह और उनके प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की सूरत बदली है और इससे लोगों का सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में विश्वास भी बढ़ा है । इसके पीछे भटहट जैसे अस्पतालों की महत्वपूर्ण भूमिका है ।

सम्मानित होने वाले जैनपुर गांव के ग्राम प्रधान वाजिद अली ने भी अपने अनुभव साझा किये और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में एक जनप्रतिनिधि होने के कारण जो भी सहयोग हो सकेगा, हमेशा करेंगे । भटहट सीएचसी के साथ साथ जैनपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर को राष्ट्रीय स्तर का एनक्वास पुरस्कार मिलना गौरव की बात है । कार्यक्रम का संचालन शाहिन ने किया ।

इन्हें मिला सम्मान

एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डॉ गणेश यादव, डीएमओ अंगद सिंह, अधीक्षक डॉ अश्वनी चौरसिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष चौहान, डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता, डॉ अविनाश कुमार सिंह, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ एजाज अहमद, डॉ आसना राव, आयुष चिकित्सक डॉ अरुण कुमार, डॉ राकेश सिंह, डॉ दिनेश साहनी, डॉ सुमन लता, एचईओ कमलेश्वर सिंह, फार्मासिस्ट संजय सिंह कुशवाहा, मुरली श्याम, मनोज कृष्ण चौरसिया, स्टॉफ नर्स निधि कुशवाहा, कृष्णा, पुष्पा तिवारी, कविता पाल, तारा, अनुराधा, रश्मि मौर्या, पल्लवी सिंह, मनोज कुमार, बीपीएम अश्वनी कुमार त्रिपाठी, बीसीपीएम आरती त्रिपाठी, बैम प्रदीप कुमार खरवार, डीईओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, एलटी राकेश कुमार गौड़, अरविंद नायक, एलए प्रवीण कुमार पांडेय, कार्यालय सहायक मसुदूल हसन, दंत रोग विभाग से प्रकाश श्रीवास्तव, एक्स रे टेक्निशियन केपी पटेल, कुष्ठ रोग विभाग से जय गोबिन्द व रतन लाल श्रीवास्तव, एचएस बीरबल, इरशाद अहमद, बीएचडब्ल्यू क्षितिज आनन्द, नन्द किशोर, अंशुदीप कन्नौजिया, अनुपम गुप्ता, सीएचओ शशिकला, शालिनी गुप्ता, छगन लाल, शुभांगी गुप्ता, उमा गुप्ता, स्मिता यादव, सीमा वर्मा, दीपक तिवारी, शैल सिंह, ममता यादव, रंजीत, गोबिंद, मोनिका, नीलम, नीतेश, विकास कुमार, एएनएम रीमा कन्नोजिया, प्रियंका पटेल, ऑप्टोमैट्रिस्ट धीरेंद्र, मो अकरम, एसटीएस सद्दाम हुसैन, आशा संगिनी मीना गुप्ता, आशा कार्यकर्ता इन्दू, ममता, सरोज, गुंजा, प्रियंका, रंजना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम बिलास, हरी प्रसाद, धर्मशील, रीता देवी, मीना, रीना, अर्चना, सुनीता, विधाता और प्रेम कुमार को सीएचसी में गुणात्मक बदलाव संबंधी योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

अन्य सहयोगी भी हुए सम्मानित

भटहट सीएचसी को एनक्वास दिलवाने में योगदान देने वाले ग्राम प्रधान वाजिद अली, पूर्व जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डॉ मुस्तफा खान, क्वालिटी सहायक विजय श्रीवास्तव और सीफार के प्रतिनिधि वेद प्रकाश पाठक को भी सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डिवीजनल प्रोग्राम मैनेजर अरविंद पांडेय, क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ जसवंत मल्ल, डिवीजन की टीम से राजीव रंजन, शैलेन्द्र यादव, ड्रिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट डॉ संतोष ओझा, डॉ अजय कुमार, डॉ मोइनुद्दीन, डीपीएम पंकज आनंद, डीपीएमयू टीम से पवन कुमार गुप्ता, पवन कुमार, रिपुंजय पांडेय, सूर्य प्रकाश मौर्या, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से डॉ मुकुल, डॉ कमलेश, डॉ अर्चना, डॉ सिद्धेश्वरी, रमेश सिंह, रंजीत राय, नवीन गुप्ता, मनीष त्रिपाठी, संदीप राय, एआरओ एसएन शुक्ला, शुभम और उपेंद्र यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

फसल से लहलहाते खेतों के बीच फाइलों में बनी चकरोड

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के चरनाद गांव के डीह स्थान से छपियां गांव के सीवान तक लगभग 300 मीटर लंबे फसल से हरे भरे खेतों के बीच मिट्टी पाट कर चकरोड बनाने तथा मोहन के घर से अहिरौली सीवान तक मिटटी के काम के भुगतान के लिए कुल 2 लाख 58 हजार 290 रूपए की धांधली की गई है।

इतना ही नहीं गांव में पूर्व में बने सीसी रोड और चरनाद पोखरा से नाला खुदाई के काम में भी धांधली की गई। गांव के निवासी कुलदीप तिवारी के द्वारा शपथ पत्र देकर इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी से की गई।

ग्रामवासियों रामप्रकाश तिवारी लालजी यादव धर्मेंद्र यादव कुलदीप तिवारी मुहम्मद मुस्तफा विकास तिवारी शैलेश तिवारी विजय तिवारी के द्वारा ग्राम प्रधान बासमती देवी के प्रतिनिधि और ग्राम सभा के सचिव तथा ब्लॉक अधिकारियों की मिली भगत से हुई इस धांधली की शिकायत की गई। किंतु मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम सभा सचिवों चैतन्य तिवारी और रामेश्वर यादव का क्लस्टर बदलने का आदेश विगत 24 जनवरी 2024 को जारी हुआ। किंतु उसका भी अनुपालन नहीं किया गया।

ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद जांच में लीपापोती कर दी गई। धांधली में सभी की मिली भगत है। जिले के अधिकारियों के निर्देश के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है।

इस संदर्भ में बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला ने बताया कि आदेश के बाद क्लस्टर बदल दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पर होने के कारण ग्रामसभा सचिव अपने कार्य स्थान पर पहुंच कर चार्ज नहीं ले पा रहे थे। परीक्षाएं खत्म हो गई हैं आज ही ज्वाइनिंग कर लेंगे।

हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का कार्यक्रम हुआ समपन्न, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

गोरखपुर। हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का कार्यक्रम तारामंडल स्थित रजवाड़ा बैंक्विट हॉल में संपन्न हुआ जिसमें गोरखपुर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश आल्हा ने कहां की हिंदू राष्ट्र हेतु जो भी कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।

हम सभी शिव राष्ट्र सैनिक मिलकर उसे पूर्ण रूप से करेंगे और अधिवेशन में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया. जिसमे शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश आल्हा ने अनेकों बिंदुओं पे सभी का ध्यान केंद्रित कर उस पे सरकार को विचार करने का भी प्रस्ताव दिया और सभी ने हिंदुओं से संबंधित जो भी समस्याये आती हैं उसे पूरा करने के लिए सभी को एक मंच पर आकर उसकी मांग करने का विचार प्रकट किया जिससे कि सभी हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आगे आने का कार्य करें।