फसल से लहलहाते खेतों के बीच फाइलों में बनी चकरोड

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के चरनाद गांव के डीह स्थान से छपियां गांव के सीवान तक लगभग 300 मीटर लंबे फसल से हरे भरे खेतों के बीच मिट्टी पाट कर चकरोड बनाने तथा मोहन के घर से अहिरौली सीवान तक मिटटी के काम के भुगतान के लिए कुल 2 लाख 58 हजार 290 रूपए की धांधली की गई है।

इतना ही नहीं गांव में पूर्व में बने सीसी रोड और चरनाद पोखरा से नाला खुदाई के काम में भी धांधली की गई। गांव के निवासी कुलदीप तिवारी के द्वारा शपथ पत्र देकर इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी से की गई।

ग्रामवासियों रामप्रकाश तिवारी लालजी यादव धर्मेंद्र यादव कुलदीप तिवारी मुहम्मद मुस्तफा विकास तिवारी शैलेश तिवारी विजय तिवारी के द्वारा ग्राम प्रधान बासमती देवी के प्रतिनिधि और ग्राम सभा के सचिव तथा ब्लॉक अधिकारियों की मिली भगत से हुई इस धांधली की शिकायत की गई। किंतु मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम सभा सचिवों चैतन्य तिवारी और रामेश्वर यादव का क्लस्टर बदलने का आदेश विगत 24 जनवरी 2024 को जारी हुआ। किंतु उसका भी अनुपालन नहीं किया गया।

ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद जांच में लीपापोती कर दी गई। धांधली में सभी की मिली भगत है। जिले के अधिकारियों के निर्देश के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है।

इस संदर्भ में बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला ने बताया कि आदेश के बाद क्लस्टर बदल दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पर होने के कारण ग्रामसभा सचिव अपने कार्य स्थान पर पहुंच कर चार्ज नहीं ले पा रहे थे। परीक्षाएं खत्म हो गई हैं आज ही ज्वाइनिंग कर लेंगे।

हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का कार्यक्रम हुआ समपन्न, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

गोरखपुर। हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का कार्यक्रम तारामंडल स्थित रजवाड़ा बैंक्विट हॉल में संपन्न हुआ जिसमें गोरखपुर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश आल्हा ने कहां की हिंदू राष्ट्र हेतु जो भी कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।

हम सभी शिव राष्ट्र सैनिक मिलकर उसे पूर्ण रूप से करेंगे और अधिवेशन में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया. जिसमे शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश आल्हा ने अनेकों बिंदुओं पे सभी का ध्यान केंद्रित कर उस पे सरकार को विचार करने का भी प्रस्ताव दिया और सभी ने हिंदुओं से संबंधित जो भी समस्याये आती हैं उसे पूरा करने के लिए सभी को एक मंच पर आकर उसकी मांग करने का विचार प्रकट किया जिससे कि सभी हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आगे आने का कार्य करें।

नीलकंठ महादेव मंदिर विकास कार्य का विधायक ने शिलान्यास किया

खजनी गोरखपुर।क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ने आज अपराह्न मुख्य अतिथि के रूप में नीलकंठ महादेव मंदिर विकास एवं सुंदरीकरण के कार्य का वैदिक मंत्रों के साथ शिलान्यास पूजन किया और शिलापट्ट का अनावरण किया।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा क्षेत्र के सरयां तिवारी गांव में स्थित ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव शिव मंदिर के विकास और सुंदरीकरण के लिए 1 करोड़ 79 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।

विधायक श्रीराम चौहान ने कहा कि पुरानी सरकार कब्रों की रखवाली के लिए चारदीवारी बनाती थी,कि कहीं मुर्दे क़ब्र से निकल कर भाग न जाएं। आज प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में विश्वनाथ कारीडोर वाराणसी श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण विंध्याचल में माता विंध्यवासिनी देवी मंदिर का सुंदरीकरण सहित अन्य धार्मिक स्थलों के विकास और पर्यटन के असीम क्षेत्र को विश्व पटल पर लाने के अभियान में जुटी हुई है।

कार्यक्रम का संचालन बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी ने किया तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धरणीधर राम त्रिपाठी एडवोकेट ने सजल नेत्रों से सभी अतिथियों का माल्यार्पण अभिनंदन एवं आभार ज्ञापित किया। उत्साहित ग्राम वासियों ने मंदिर परिसर के सुंदरीकरण के लिए योगी आदित्यनाथ एवं विधायक के नाम का जयघोष किया और हर्ष जताया।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग की जेई दीपशिखा,पंडित अतुल राम त्रिपाठी, ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, बागेश्वर राम त्रिपाठी,गजेंद्र राम त्रिपाठी,रामवृक्ष सिंह,अर्जुन राम त्रिपाठी,राम अशीष बेलदार, बृजेन्द्र तिवारी उर्फ भोलू,प्रभात दूबे उर्फ गोलू,पशुपति नाथ त्रिपाठी, नागेंद्र तिवारी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता और ग्राम वासी उपस्थित रहे।

नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, श्यामदेउरवा के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दिखाने एवं परामर्श लेने आए 104 लोग शामिल थे, जिन्हें कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी ने बारी बारी से हर एक का मूल्यांकन, सलाह, कैंसर संबंधित लक्षण की जांच और उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाई दी गई।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य केन्द्र में आए सभी लोगों को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

इन्हें बताया गया की इन शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है, बल्कि कैंसर के बारे में जागरूकता में सुधार और महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सीखने में मदद करना है। गोरखपुर और आसपास के जिलों में आजकल सबसे ज्यादा गॉल ब्लैडर (पिताशय) और मुख कैंसर के मरीज मिलने का कारण खराब जीवनशैली एवं तंबाकू का सेवन है।

शाकाहारी भोजन हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को सुधारता है तथा तंबाकू नहीं खाने से मुख के कई बीमारियों से बचा जा सकता है। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें जिससे हम साथ मिलकर कैंसर से लड़कर उसको जीतने न दें।

शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वी. जी. मौर्या, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. सुनील शर्मा, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, श्रीभगवान यादव, अंकित पांडेय , नारद मुनि, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा।

कस्बे में बहुरूपिए को देखते ही जुटी बच्चों की भीड़

खजनी गोरखपुर।कस्बे में जोकर के वेश में एक बहुरूपिया घूमता मिला। अपने मुंह से लंगूर (काले बंदर) की आवाजें निकालते हुए जैसे ही छलांग लगाता था। बच्चे पीछे हट जाते थे।वह अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए घरों और दुकानों में पहुंच कर लोगों से पैसे मांगता हुआ घूम रहा था।

पूछने पर उसने बताया कि उसका नाम राजू है और वह दिल्ली से आया है, साथ ही यह भी बताया कि उसके गुरू किसन बहुरूपिया हैं और उनका यू-ट्यूब चैनल भी इसी नाम से चलता है। देखने पर पता चला कि हजारों की संख्या में लोग इनसे मनोरंजन पा रहे हैं। अपनी कला से स्थानीय लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने और उनसे कुछ रूपए कमाना ही इनका रोजगार है।

बंदर, भालू, जोकर, शंकर, अघोरी, राक्षस, अपराधी और रामायण तथा महाभारत काल के पात्रों के रूप बनाना इनका पेशा है।

पेट की खातिर या यूं कहें कि रोजी-रोटी कमाने के लिए लोग विभिन्न प्रकार के उपक्रम करते हैं। मेहनत,मजदूरी,व्यापार और नौकरी जैसे विभिन्न माध्यमों से जीविकोपार्जन के उपाय समाज में प्रचलित है।

किंतु बहुरूपिया बन कर अपनी कला से रोजी-रोटी कमाने की एक बहुत ही पुरानी प्रथा रही है। पौराणिक काल और राजाओं महाराजाओं के दौर से ही देश में यह एक सदियों पुरानी परंपरा रही है। राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में आज भी बहुरूपिया कलाकारों की जमात मौजूद है।

जिसमें एक ही कलाकार द्वारा विभिन्न पात्रों का हूबहू स्वांग रचकर सीमित साधन,पात्रानुकूल वेशभूषा व बोली,विषयगत हाव-भावों का मनोरंजक प्रस्तुतीकरण बहुरुपिया कला को प्रदर्शित करता है। बहुरुपिया कलाकारों का अभिनय इतना स्वाभाविक होता है कि असल और नकल में भेद कर पाना मुश्किल हो जाता है।

अमूमन बहुरुपिया कलाकार जो ‘मेकअप’ करते हैं, उसे ‘रंगोरी’ कहा जाता है। इसके लिए ये स्वयं रंगों का निर्माण करते हैं। प्राकृतिक पदार्थों से रंग बनाना इनकी गोपनीय कला है, जिसके बारे में ये ही जानते हैं।

कला प्रदर्शन के बाद रंग उतारने के लिए ये एक विशिष्ट प्रकार का ‘रिमूवर’ बनाते हैं, जिसे इनकी भाषा में ‘उतरहट’ कहा जाता है। विशेष बात तो यह है कि साज-सज्जा करने के लिए ये कलाकार आपस में अपनी गोपनीय कला नहीं बताते हैं।

मुख्य अभियंता गंडक की उपस्थिति में कार्यशाला का हुआ आयोजन

गोरखपुर। क्षेत्रीय कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश गोरखपुर में श्री हर प्रसाद मुख्य अभियंता स्तर 1 (पूर्व) की अध्यक्षता में विकास कुमार सिंह मुख्य अभियंता गंडक गोरखपुर, संजय त्रिपाठी मुख्य अभियंता सरयू 1 अयोध्या की उपस्थिति में कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें बस्ती गोरखपुर अयोध्या बलिया मंडल के अधीक्षण अभियंता उक्त मंडलों के अंतर्गत आने वाले जिलों के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे|

 कार्यशाला में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बाढ़ कार्यों संबंधी अपने-अपने अनुभव एवं सुझाव सभी के साथ साझा किए गए। कार्यशाला के दौरान बाढ़ संबंधी समस्या बाढ़ बचाव हेतु कराए जाने वाले कार्यों बाढ़ की स्थिति के दौरान स्थिति को नियंत्रित करने हेतु क्या कार्यवाही कैसे की जाए इस पर भी जानकारी एवं सुझाव प्रदान किया गया। 

इसके अतिरिक्त बाढ़ सुरक्षा संबंधी कार्यों को नए आधुनिक तकनीक के साथ कैसे किया जाए और कौन सी तकनीक बेस्ट है इस पर भी चर्चा हुई। विकास कुमार सिंह मुख्य अभियंता गंडक गोरखपुर द्वारा कार्यशाला के दौरान विभाग में निर्मित तटबंधों एवं नहरों के हेल्थ स्टेटस रिपोर्ट जिसमें प्री मानसून एवं पोस्ट मानसून हेल्थ स्टेटस रिपोर्ट तैयार कर विभाग में निर्मित नहरों, तटबंधों एवं उस पर निर्मित संरचनाओं को सुरक्षित एवं सुदृढ़ रखकर बाढ़ से सफलता पूर्वक सुरक्षा प्रदान करने एवं कृषकों को सुगम सिंचाई प्रदान किए जाने के उद्देश्य पर गहन चर्चा की गई. जिस पर सभी उच्च अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण ने अपनी सहमति जताई. इन्ही चर्चाओं के साथ कार्यशाला संपन्न हुई।

सुपर मार्केट में लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियों के साथ 15 फायर फाइटर ने आग पर पाया काबू

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में बीती रात सुपर मार्केट बाजार में देर रात एक दुकान में आग लग गई. आज उसे समय लगी जब सुपरमार्केट में 25 से अधिक दुकानों के दुकानदार अपनी दुकान को बंद कर घर जा चुके थे. किसी ने सुपरमार्केट की दुकान से धुआं निकलता देख फायर कर्मियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों और 15 फायर फाइटरों ने कड़ी मशक्कत के बाद डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।

गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहमारू में सुपरमार्केट बाजार स्थित है। इस मार्केट में लगभग 25 दुकान हैं. शाह मारूफ में मंगलवार के दिन साप्ताहिक बंदी होती है. रविवार का बाजार काफी तेज होता है. सुपर बाजार के दुकानदार रविवार रात 10 बजे के करीब दुकान बंद कर घर जा चुके थे. रात 11:00 के आसपास एक दुकान से धुआं निकलने लगा. वहां से गुजर रहे राहगीर ने देखा की दुकान के शटर के अंदर से आग और धुआं निकल रहा है।

उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ी और 15 फायर फाइटरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. फायर कर्मियों ने अगल-बगल की दुकानों से सामान भी बाहर निकलवाए. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर फाइटरों ने आग पर काबू पाया. आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी।

पुराना गोरखपुर होने के नाते यहां काफी सकरी गालियां और घना बाजार है।

महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली

खजनी गोरखपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर के पांचवें दिन शिविर में शामिल स्वयं सेवक विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और गांव कस्बे में घूम कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह महाविद्यालय हरिहरपुर सैरों में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर के पांचवें दिन वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनहीं के स्वयंसेवक विद्यार्थियों की मतदाता जागरूकता रैली को कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर के.पी. चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली पंचायत भवन हरिहरपुर से चलकर गांव में होते हुए लक्ष्मीपुर चौराहे से प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर पहुँची।

रैली में शामिल विद्यार्थियों ने "पहले मतदान फिर जलपान"

"सब काम छोड़ दो,पहले मतदान करो"

"लोकतंत्र का आधार जन जन करें मतदान" जैसे नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

रैली को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान हर नागरिक का पहला कर्तव्य है।इससे देश और नागरिकों के जीवन तथा भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। मतदान राजनेताओं को उनके कार्यों के प्रति जवाबदेह बनाने में मदद करता है, लोकतंत्र की रूपरेखा तैयार करता है, नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर देता है। इसलिए जरूरी है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें और सभी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। रैली में संजय कुमार चौरसिया,संजय सिंह वीरेंद्र बहादुर सिंह,राजेश सिंह, धर्मपाल सिंह, पवन कुमार, रामशब्द आदि ने सहयोग किया।

कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल

गोरखपुर। रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंपा देवी पार्क के पास कार ने बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से टक्कर मार दी।तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को रामगढ़ ताल थाना प्रभारी इत्यानंद पांडे ने तत्परता दिखाते हुए घायल व्यक्तियों को गोरखपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजवाया।थाना क्षेत्र के भगत चौराहा निवासी आदर्श राय पुत्र बृजेश राय, सुंदरम सिंह पुत्र सुभाष सिंह रानी बाग कमला मैरिज हॉल रामगढ़ ताल और समरजीत पासवान पुत्र अंशद पासवान जंगल चोरी खोराबार तीनों लोग गोरखपुर के निवासी हैं।रविवार शाम तीनों लोग बाइक से रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के नौकायन पर घूमने के लिए गए थे।

घर जाते समय पीछे से अनियंत्रित कार ने चंपा देवी पार्क के पास पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।अनियंत्रित कार ने फिर कुछ दूरी पर एक्सीडेंट किया।कार सवार मौके पर भागना चाहा लेकिन कार चालक को भीड़ ने पड़कर पीटा और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।रामगढ़ ताल थाना प्रभारी इत्यानंद पांडे ने कहा की रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के नौकायन अंतर्गत चंपा देवी पार्क के पास दारू पीकर तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने कार को कब्जे में ले कर कार्रवाई कर रही है।इस मौके पर हेड कांस्टेबल मिथिलेश बहादुर सिंह,हेड कांस्टेबल ऋषि मुनि चौधरी,कांस्टेबल आनंद कुमार,कांस्टेबल लव कुमार गोंड,,कांस्टेबल प्रदीप चौधरी सहित महिला कांस्टेबल व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

उनवल में सफाईकर्मी से मारपीट केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत क्षेत्र के सफाईकर्मी भरत प्रसाद को नगर पंचायत कार्यालय में बुलाकर उन्हें मारापीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर खजनी थाने में 3 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत उनवल के सफाई नायक ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया है कि वह आज सबेरे 8 से 11 बजे तक थाने पर सफाई कराने के बाद उनवल टेकवार में झारखंडेश्वर शिव मंदिर पर सफाई कराने के बाद गौशाला में पशुओं के चारे का प्रबंध करने गए थे। उन्हें फोन करके कार्यालय पर बुलाया गया।

वहां पहुंचते ही कार्यालय पर मौजूद मोहम्मद आरिफ, महेंद्र भारती और सन्नी पासवान ने उन्हें मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0094/2024 की धारा 323, 504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं नगर पंचायत के सक्रिय सफाई नायक से मारपीट होने की घटना को लेकर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने तीव्र आक्रोश जताया है।

आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।