नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
गोरखपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, श्यामदेउरवा के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दिखाने एवं परामर्श लेने आए 104 लोग शामिल थे, जिन्हें कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी ने बारी बारी से हर एक का मूल्यांकन, सलाह, कैंसर संबंधित लक्षण की जांच और उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाई दी गई।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य केन्द्र में आए सभी लोगों को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।
इन्हें बताया गया की इन शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है, बल्कि कैंसर के बारे में जागरूकता में सुधार और महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सीखने में मदद करना है। गोरखपुर और आसपास के जिलों में आजकल सबसे ज्यादा गॉल ब्लैडर (पिताशय) और मुख कैंसर के मरीज मिलने का कारण खराब जीवनशैली एवं तंबाकू का सेवन है।
शाकाहारी भोजन हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को सुधारता है तथा तंबाकू नहीं खाने से मुख के कई बीमारियों से बचा जा सकता है। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें जिससे हम साथ मिलकर कैंसर से लड़कर उसको जीतने न दें।
शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वी. जी. मौर्या, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. सुनील शर्मा, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, श्रीभगवान यादव, अंकित पांडेय , नारद मुनि, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा।
Mar 12 2024, 17:56