उनवल में सफाईकर्मी से मारपीट केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत क्षेत्र के सफाईकर्मी भरत प्रसाद को नगर पंचायत कार्यालय में बुलाकर उन्हें मारापीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर खजनी थाने में 3 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत उनवल के सफाई नायक ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया है कि वह आज सबेरे 8 से 11 बजे तक थाने पर सफाई कराने के बाद उनवल टेकवार में झारखंडेश्वर शिव मंदिर पर सफाई कराने के बाद गौशाला में पशुओं के चारे का प्रबंध करने गए थे। उन्हें फोन करके कार्यालय पर बुलाया गया।

वहां पहुंचते ही कार्यालय पर मौजूद मोहम्मद आरिफ, महेंद्र भारती और सन्नी पासवान ने उन्हें मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0094/2024 की धारा 323, 504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं नगर पंचायत के सक्रिय सफाई नायक से मारपीट होने की घटना को लेकर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने तीव्र आक्रोश जताया है।

आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

*थाना समाधान दिवस में पहुंचे 2 फरियादी, जांच टीम बनाई*

गोरखपुर- मार्च महीने के पहले समाधान दिवस में पल्हीपार बाबू तथा एक अन्य गांव से सिर्फ 2 फरियादी अपनी भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें लेकर पहुंचे।

अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार खजनी रामसूरज प्रसाद और दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष गौरव राय‌ कन्नौजिया ने सभी की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनते हुए, दोनों ही मामलों के समाधान के लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बना कर मौके पर जांच के लिए भेजने की जानकारी दी गई।

इस दौरान कानूनगो डी.एन.मिश्रा लेखपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*राष्ट्रीय सेवा योजना का साप्ताहिक शिविर*

गोरखपुर- प्रकृति और पर्यावरण मानव जीवन का मूल आधार है, आज विकास की अंधी दौड़ में इंसानों द्वारा प्रकृति और पर्यावरण का दोहन किया जा रहा है, और दुरुपयोग किया जा रहा है जो कि पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ावा देछ रहा है। इसके कारण अनेक भौगोलिक एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

भौगोलिक समस्याओं में खनन से भूस्खलन,भूकंप और प्राकृतिक आपदाओं की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। साथ ही जल प्रदूषण,वायु प्रदूषण,ध्वनि प्रदूषण से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनहीं महुरांव में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर के चौथे दिन बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए उक्त विचार

भुगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रवक्ता श्रीनारायण त्रिपाठी ने व्यक्त किए।

उन्होंने बताया कि मानव स्वास्थ्य से संबंधित सभी समस्याओं में प्रदूषणों का विशेष योगदान है। इन सभी समस्याओं को रोकने के लिए युवाओं को आगे आना होगा तथा मूल प्राकृतिक संसाधनों की ओर बढ़ना होगा। अपने जीवन को प्राकृति के नजदीक रख कर जीवन यापन करना होगा। यदि मानव इसी तरह से कृत्रिम जीवन जीने की होड़ में तकनीकी विकास,मोटर गाड़ी,कल कारखाने जैसे संसाधन विकसित करता रहा तो निश्चित रूप से इंसानों का पृथ्वी पर जीवित रहना कठिन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आज अनेक जीव जंतु विलुप्त होते जा रहे हैं। जो कि एक प्राकृतिक पारिस्थितिकी के संकट के रूप में दिखाई दे रहा है। हम प्रकृति को जितना कम प्रभावित करेंगे उतनी ही समस्याएं कम होंगी और जितना ही अधिक प्रभावित करेंगे उतनी ही विकराल समस्याएं उत्पन्न होंगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर पुष्पा पांडेय,अरुण कुमार नायक,युसूफ आजाद ने भी संबोधित किया और पर्यावरण के संबंधी में विस्तृत जानकारी दी।

बौद्धिक सत्र में प्राध्यापक सुमंत मौर्य,शैलेंद्र कुमार,वीरेंद्र सिंह,रोली सिंह,अरुण सिंह,राजन आदि लोग भी उपस्थित रहे। बौद्धिक कार्यक्रम में महाराणा प्रताप,क्षत्रपति शिवाजी और वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई इन तीनों इकाइयों के स्वयंसेवक विद्यार्थी मौजूद रहे।

*मुख्यमंत्री ने किया एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी का भूमि पूजन एवं शिलान्यास, बोले-अनुशासन के बिना जीवन में कुछ भी नहीं*

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीवन में अनुशासन के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है। यह अनुशासन आत्मानुशासन से पैदा होता है और यह जीवन भर सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, मंजिल तक पहुंचाने का मार्गदर्शन करता है। इस दृष्टिकोण से युवाओं को अनुशासन का व्यावहारिक ज्ञान देने में एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका है।

सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर के सिक्टौर (तालकंदला) में एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) ट्रेनिंग एकेडमी का भूमि पूजन और शिलान्यास करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर की ट्रेनिंग एकेडमी का निर्माण 10 एकड़ क्षेत्रफल में 55 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि 1948 में संसद के एक अधिनियम से गठित एनसीसी युवाओं को एकता और अनुशासन के लिए प्रेरित करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। एनसीसी को आज के युवाओं के जीवन का हिस्सा बनाना पीएम मोदी का विजन है। पीएम के इस विजन को मिशन मोड पर आगे बढ़ाने के लिए गोरखपुर में एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना की जा रही है। यह एकेडमी एकता और अनुशासन की वह पाठशाला बनेगी जहां से सामाजिक एकता के माध्यम से राष्ट्रीय एकात्मकता को मजबूत किया जाएगा।

दो कदम आगे बढ़कर सहयोग करती है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था की तरफ से प्रयास किया जाता है तो सरकार दो कदम आगे बढ़कर सहयोग करती है। एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी के लिए गोरखपुर मुख्यालय ने ऐसा ही प्रयास किया। देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य होने के चलते यूपी के लिए इस एकेडमी का अपना महत्व होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर में आने वाले 11 जिलों में से 4 जिले सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच आकांक्षी जनपद हैं। एनसीसी एकेडमी में प्रशिक्षित युवा इन जिलों को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

युवा कार्यशील पूंजी को मिलेगी राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा

सीएम ने कहा कि यूपी की 56 प्रतिशत आबादी कामकाजी है। एनसीसी की ट्रेनिंग एकेडमी यहां की युवा कार्यशील पूंजी को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का स्वयं कोई अस्तित्व नहीं होता है। खुद के लिए जीना, कोई जीवन नहीं होता बल्कि हमारे लिए देश सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। देश के लिए समर्पण की भावना से ही एकता और अनुशासन का भाव आगे बढ़ता है।

रक्षा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भर हो रहा देश

सीएम योगी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। रक्षा आवश्यकताओं के मामले में रक्षा उपकरणों के उत्पादन तथा डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण से देश इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ रहा है। अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर भारत के हार्ड और सॉफ्ट पावर को दुनिया महसूस कर रही है।

परिसर को रखें हराभरा, चलाएं स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री ने एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी का निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए यहां के परिसर को भरपूर पौधरोपण से हराभरा बनाने का आह्वान किया। साथ ही इसे प्लास्टिक मुक्त, प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रेगुलर ट्रेनिंग ड्रिल के साथ कैडेटों को सप्ताह में एक दिन स्वच्छता अभियान से अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए। इससे बीमारियों से बचाव होगा और माटी से आत्मीयता भी बढ़ेगी। सीएम ने कहा कि स्वच्छता से बीमारियों से बचाव का सबसे बड़ा उदाहरण इंसेफेलाइटिस पर विजय है।

यूपी का भविष्य संवारने को रोज 18 घंटे काम करते हैं सीएम योगी : रविकिशन

एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी के शिलान्यास समारोह में सांसद रविकिशन ने कहा कि यूपी का विकास और यहां के लोगों का भविष्य संवारने के लिए सीएम योगी प्रतिदिन 18 घंटे कार्य करते हैं। उन्होंने गोरखपुर को विकास के नक्शे पर चमका दिया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए विधायक विपिन सिंह ने कहा कि सीएम योगी के मार्गदर्शन में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को लगातार एक से बढ़कर एक सौगात मिल रही है।

एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विजय विक्रम कुमार ने एनसीसी परिवार की तरफ से सीएम योगी का स्वागत किया और एनसीसी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक श्रीराम चौहान, फतेह बहादुर सिंह राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

एकेडमी के मॉडल का भी अवलोकन किया सीएम ने

भूमि पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीसी के ट्रेनिंग एकेडमी के मॉडल का भी अवलोकन किया। इसका निर्माण कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज, जल निगम, यूनिट-42, गोरखपुर द्वारा कराया जाएगा। एकेडमी में प्रशासनिक भवन, 150 छात्रों की क्षमता के बालक छात्रावास, 100 छात्राओं की क्षमता के बालिका छात्रावास, डायनिंग हाल, टायलेट ब्लाक, विद्युत स्टेशन, आउटडोर मल्टीएक्टिविटिज एरिया, 50 मीटर के आउटडोर शूटिंग रेंज, ड्रिल प्रैक्टिस पथ, फुटबाल फील्ड, आप्टिकल कोर्स एवं पुशप बीम आदि की सुविधा होगी। एकता और अनुशासन आदर्श वाक्य वाले एनसीसी ग्रुप गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग के 11 जिलों का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोडा, बलरामपुर श्रावस्ती एवं बहराइच शामिल हैं।

*जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 500 लोगों की समस्याएं, अधिकारियों से बोले- शीघ्रता से करें जन समस्याओं का समाधान*

गोरखपुर- गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की। इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए, इसमें किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हर समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतुष्टिपरक होना चाहिए। कहा कि जनता की हर पीड़ा का निवारण सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक सीएम योगी खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 500 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए।

राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता वह निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए।

सरकार की नीतियों और योजनाओं में महिलाएं केंद्र बिंदु : सीएम योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन सरकार की नीतियों और योजनाओं में महिलाएं केंद्र बिंदु हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही हैं, उनमें सर्वाधिक संख्या उन योजनाओं की है जिनके अभाव का सीधा प्रभाव महिलाओं पर पड़ता था।

सरकार और समाज के लिए महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सर्वोपरि होना चाहिए। सरकार इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इसी प्रतिबद्धता से महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद एवं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय भी महिलाओं के सम्मान-स्वावलंबन के लिए सराहनीय योगदान दे रहा है।

सीएम योगी शुक्रवार शाम महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सौजन्य से आयोजित सात दिवसीय निशुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षु महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुफ्त सिलाई मशीन वितरित करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री, इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में 221 महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन वितरित की गई। नौ प्रशिक्षुओं को सिलाई मशीन सीएम योगी ने खुद अपने हाथों से प्रदान किए। प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि आधी आबादी के सशक्तिकरण के बिना भारत को सशक्त और समर्थ नहीं बनाया जा सकता है। इसके लिए सुरक्षा का वातावरण देकर महिलाओं के स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करना होगा।

सीएम योगी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने व्यक्ति, मत, मजहब या क्षेत्र को योजनाओं का आधार नहीं बनाया। बल्कि योजनाओं का आधार गांव, गरीब, किसान, महिलाओं को बनाया गया।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और मातृ वंदना सीधे महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी हैं तो शौचालय, उज्ज्वला, सौभाग्य और मुफ्त राशन जैसी योजनाओं के केंद्र भी महिलाएं हैं क्योंकि यदि परिवार में अभाव होगा तो सबसे अधिक दिक्कत महिला को ही होती है। पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना शिल्पियों के साथ ही महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ही तरह प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए कन्या सुमंगला, सामूहिक विवाह जैसी योजनाएं चलाई हैं। छात्रों के साथ छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराकर उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जा रहा है।

महायोगी गोरखनाथ विवि रचनात्मक गतिविधियों का भी केंद्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर के आयोजन तथा मुफ्त सिलाई मशीन वितरण के इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परंपरागत पाठ्यक्रमों के संचालन करने के साथ कई सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों का केंद्र बन गया है। किसी भी संस्था की उपादेयता के लिए समाज के सापेक्ष बने रहना जरूरी है। यह विश्वविद्यालय इस जिम्मेदारी को पूरी तरह समझ और निभा रहा है। इस विश्वविद्यालय से संबद्ध चिकित्सालय, आयुर्वेद, नर्सिंग, पैरामेडिकल और फार्मेसी संकाय के विद्यार्थियों की तरफ से गांवों में स्वास्थ्य शिविर का लगाया जाना भी इसी सामाजिक भूमिका का अंग है।

स्वावलंबन की राह दिखा रहा नए भारत का नया उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आज महिलाओं समेत सभी लोगों को स्वावलंबन की राह दिखा रहा है। यहां किसानों को पराली और गोबर बेचकर कमाई करने का नया विकल्प दिया जा रहा है तो गोपालन के लिए सरकारी प्रोत्साहन भी। उन्होंने कहा कि गाय पालने के लिए प्रति गाय पंद्रह सौ रुपये प्रतिमाह सरकार दे रही है। गाय पालिए, उसका दूध पीजिए और गोबर बेचकर आमदनी भी करिए।

रेडीमेड गारमेंट की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं महिलाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण देकर सिलाई मशीन उपलब्ध कराने का महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह महिला स्वावलंबन से जुड़ा एक अभिनव प्रयास है। प्रशिक्षण के बाद सिलाई मशीन पर काम शुरू कर ये महिलाएं रेडीमेड गारमेंट की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं। इस काम में एफपीओ और स्वयं सहायता समूह बनाकर काम करना फायदेमंद होगा। अपने रेडीमेड गारमेंट को मार्केट से लिंक कर महिलाएं प्रतिमाह आठ से दस हजार रुपये की आमदनी कर सकती हैं।

महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान देकर स्वावलंबी बना रहे मोदी-योगी: रविकिशन

मुफ्त सिलाई मशीन वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी निस्वार्थ तपस्वी हैं। दोनों नेतृत्वकर्ताओं ने महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान देने के बाद उन्हें स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की अनेक सौगात भी है। पीएम और सीएम बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई तक की चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना अति आवश्यक है। आत्मनिर्भर होने के लिए जरूरी है कि महिलाएं खुद की शक्ति को पहचानें क्योंकि कोई भी महिला कमजोर नहीं होती है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक महेंद्रपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रीयता की विचारधारा को आगे बढ़ाने के साथ समाज को स्वावलंबी बनाने का कार्य महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद को विरासत में मिला है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की महिला केंद्रित योजनाओं का भी विस्तार से उल्लेख किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने की। प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रस्ताविकि महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय बालापार के निदेशक कर्नल (डॉ.) राजेश बहल ने रखी। आभार ज्ञापन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय की अध्यक्ष डॉ. डीएस अजीथा ने तथा संचालन फार्मेसी संकाय के अध्यक्ष डॉ शशिकांत सिंह ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव, उपकुलसचिव श्रीकांत, प्रशासनिक अधिष्ठाता राजेंद्र भारती, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस समेत सभी शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी व प्रशिक्षणार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं।

प्रशिक्षण देने वाली प्रशिक्षकों को सीएम ने किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण प्रदान करने वाली प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीएम के हाथों सम्मान पाने में ज्योति भारती, निम्मी चौधरी, शुभावती शर्मा, शीला और निर्मला प्रजापति शामिल रहीं।

इन्हें मिली सीएम के हाथों सिलाई मशीन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सोनबरसा की सुनीता, नंदिनी, प्रमिला, बालापार की अमीना खातून, गीता पासवान, शारदा प्रजापति तथा सिकटौर की पूजा देवी, कौशल्या देवी व काजल चौहान को सिलाई मशीन का उपहार प्राप्त करने का अवसर मिला।

गोरखपुर के दक्षिणांचल में औद्योगीकरण के युग का शुभारंभ : मुख्यमंत्री


गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि धुरियापार समेत गोरखपुर के जिस दक्षिणांचल को लेकर यह मान लिया गया था कि यहां कुछ हो ही नहीं सकता, उसी गोरखपुर के दक्षिणांचल में महाशिवरात्रि के पावन महापर्व पर औद्योगीकरण के युग का शुभारंभ हो गया है।

धुरियापार के ऊसर में पूर्वी उत्तर प्रदेश और गोरखपुर के पहले सीबीजी प्लांट के रूप में उद्योग बनकर तैयार है। यह प्लांट नौजवानों को रोजगार दिलाने तथा अन्नदाता किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है।

सीएम योगी शुक्रवार को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ धुरियापार में बने इंडियन ऑयल के सीबीजी (कंप्रेस्ड बायो गैस) प्लांट का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बांसगांव लोकसभा क्षेत्र को 222 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात भी दी। सीएम ने 68 करोड़ रुपये से अधिक की 20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 154 करोड़ रुपये से अधिक की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पये परियोजनाएं पेयजल, सड़क और बाढ़ बचाव कार्यों से संबंधित हैं।

लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में सीएम योगी ने कहा कि यह सीबीजी प्लांट वेस्ट को वेल्थ में बदलने और किसानों की आमदनी बढ़ाने का एक बड़ा उदाहरण है। यह आम के आम और गुठलियों के दाम कहावत को चरितार्थ करने वाला है। उन्होंने कहा कि कुछ दशक पहले धुरियापार में लगी चीनी मिल, गन्ना न मिलने से एक सत्र भी नहीं चल पाई थी। तब लोगों ने यह मान लिया और कि यहाँ कुछ हो नहीं सकता है। पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप यहां उद्योग बनकर तैयार हो गया सीबीजी प्लांट का उपहार महाशिवरात्रि के दिन मिल रहा है।

महाशिवरात्रि का अर्थ ही है सब कुछ मंगल ही मंगल होना। उन्होंने कहा कि पहले धुरियापार के विकास को लेकर कोई सोच भी नहीं सकता था। और, आज यहां उद्योग लग रहे हैं। सड़कें चौड़ी हो रही हैं। बाढ़ से बचाव हो रहा है। किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

उज्जला योजना के 1.75 करोड़ गैस कनेक्शन यूपी में दिए गए हैं और सरकार इन्हें होली और दीवाली में मुफ्त गैस सिलेंडर दे रही है।

सीएम ने कहा कि दक्षिणांचल को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से गीडा से जोड़ा जा रहा है। इसका कार्य अंतिम चरण में है। लिंक एक्सप्रेसवे के साथ ही रामजानकी मार्ग का काम तेजी से चल रहा है। गीडा के विस्तार से दक्षिणांचल नए युग में प्रवेश कर जाएगा। तब यहां के नौजवानों को नौकरी और रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि देश दुनिया के लोग यहां नौकरी और रोजगार के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि सीबीजी प्लांट में काम करने वाले 120 लोगों में कुछ गोरखपुर के हैं तो कुछ लखनऊ, झांसी, गुजरात, तमिलनाडु और बंगाल के। स्किल डेवलपमेंट से यहां युवाओं को और अवसर मिलेंगे। साथ ही पराली की आपूर्ति कर किसान तथा गोबर की आपूर्ति कर पशुपालक अपनी आमदनी बढ़ाने में सफल होंगे।

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी की मंशा भी यही है कि अन्नदाता किसानों की आय बढ़े। उन्होंने कहा कि जब अन्नदाता खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि की सीबीजी प्लांट से प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण भी होगा। जो पराली जला दी जाती थी, वह यहां काम आकर किसानों को धन भी दिलाएगी। यहां तैयार होने वाली जैविक खाद से धरती माता की सेहत भी ठीक रहेगी।

जैविक खाद के प्रयोग से खेतों की उर्वरता बनी रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाशिवरात्रि पर बांसगांव संसदीय क्षेत्र को सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, बाढ़ बचाव और पेयजल परियोजनाओं की भी सौगात मिली है। बाढ़ बचाव के कार्यों से इस क्षेत्र को सरयू और राप्ती की बाढ़ से निजात मिलेगी।

विकास के साथ आस्था का सम्मान है डबल इंजन सरकार की पहचान

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की पहचान विकास के साथ आस्था का सम्मान करने से जुड़ी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया एक नए भारत का दर्शन कर रही है। यहां विकास है, आस्था का सम्मान है, सुरक्षा का वातावरण है, नौजवानों के लिए आजीविका है। विरासत के सम्मान और विकास के अद्भुत समन्वय से देश दुनिया की तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था बन रहा है।

अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आपके घर की चिंता करती है तो आपकी आस्था का भी सम्मान करती है। उन्होंने सांसद और विधायक का आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र की महिलाओं को श्री रामलला के दर्शन कराएं।

फिर एक बार मोदी सरकार का किया आह्वान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों का आह्वान किया कि विकास की स्पीड को बढ़ाने के लिए और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए एक बार फिर मोदी सरकार बनाएं। यह भारतीय लोकतंत्र की भारत भाग्य विधाता से आह्वान है।

सीबीजी प्लांट का लोकार्पण करने के साथ ही सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ प्लांट परिसर का निरीक्षण और कार्यक्रम स्थल पर रखे गए इसके मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने परिसर में पौधरोपण भी किया।

समारोह को समारोह को सांसद कमलेश पासवान और विधायक राजेश त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक श्रीराम चौहान, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, इंडियन ऑयल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शांतनु गुप्ता, अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

महाशिवरात्रि पर अभिषेक कर कर्मचारियों ने मांगी पेंशन बहाली के लिए शिवभक्त मोदी की गारंटी: रूपेश

गोरखपुर। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर राज्य कर्मचारियों ने राजघाट स्थित मुक्तेश्वर नाथ सिद्ध पीठ के दरबार में जलाभिषेक कर पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रार्थना किया।

इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी महान शिव भक्त हैं इसलिए हम सब भोलेनाथ के दरबार में यह प्रार्थना किए हैं कि बाबा भोलेनाथ मोदी जी को प्रेरणा दें जिससे वह देश के करोड़ों कर्मचारियों की बुढ़ापे की रोटी पुरानी पेंशन बहाल कर दें।

उन्होंने कहा कि यह महान काम कोई महान शिव भक्त ही कर सकता है और मोदी जी से बड़ा शिव भक्त इस समय देश में कोई नहीं है, इसलिए हम सभी आज बाबा मुक्तेश्वर नाथ के दरबार में आकर पेंशन बहाली के लिए प्रार्थना किए हैं। इस अवसर पर परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह पंडित श्याम नारायण शुक्ला प्रभु दयाल सिन्हा वरुण बैरागी अशोक पांडे आदि उपस्थित रहे।

शिव राष्ट्र सेवा महानगर द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में निशुल्क दूध का किया गया वितरण

गोरखपुर। शिव राष्ट्र सेना महानगर गोरखपुर द्वारा महाशिवरात्रि के पावन दिन पर मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में निशुल्क दूध वितरण एवम गंगाजल वितरण और समस्त दूर-दूर से आए सम्मानित जनता के लिए निशुल्क मिष्ठान एवं पानी की व्यवस्था की गई थी, जिसमें 10,000 से अधिक लोगों को निशुल्क दूध वितरण किया गया । ऐसे कार्यक्रम शिव राष्ट्र सेना महानगर गोरखपुर द्वारा समय-समय पर आयोजित किया जाता है ।

क्षेत्र की जनता ने शिव राष्ट्र सेना के पदाधिकारियों को ढेर सारी बधाईयां देकर कहा कि आपके द्वारा किए गए इस कार्य की हम सभी प्रशंसा करते हैं, जिसमें आप लोगों ने समस्त 10,000 से अधिक जनता को निशुल्क दूध और गंगाजल मुहैया कराया, साथ ही साथ दूर दूर से आए हुए सभी श्रद्धालुओं को पदाधिकारियो द्वारा चंदन का तिलक लगाकर आज के पवन दिन महाशिवरात्रि की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।

उपस्थित महानगर अध्यक्ष विमलेश शुक्ला, उपाध्यक्ष सौरव वर्मा, अमन गुप्ता, सचिव राज जायसवाल, महासचिव यश सोनकर, मंडल कार्यकारिणी अध्यक्ष सुधीर गौड़, रमन पंडित, रवि जायसवाल, रोहित वर्मा, अर्जुन वर्मा, अमित वर्मा,प्रशिद्ध तिवारी अनिकेत निषाद, आकाश निषाद,आदि लोग उपास्थि थे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: दिल में जोश व जज्बा ना कोई गुमान, महिलाओं के हाथ में रही एनईआर की कमान

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे में सबसे बड़े जंक्शन पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नजारा कुछ खास रहा। यहां से गुजरने वाली लगभग 175 ट्रेनों की कमान की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ में सौंपी गई। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 से सबसे पहले इंटरसिटी ट्रेन में यह अभिनव प्रयोग देखने को मिला जहां पर लोको पायलट से लगाये चालक दल व गार्ड की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं ने उठाई। वही सिग्नल डिपार्टमेंट में ट्रेनों के लिए पॉइंट बनाने से लेकर उसे रास्ता दिखाने और लाइन क्लियर करने तक की पूरी जिम्मेदारी आधी आबादी के हाथों में रही।

यह सब हुआ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सम्मान देने के लिए किया गया। साल 2024 में इस दिन को इंस्पायर इंक्लूजन (ऐसी दुनिया जहां हर किसी को बराबर का हक व सम्मान मिले) थीम के साथ मनाया गया. इसी को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने अब तक की सबसे बड़ी तैयारी की, यह पहली बार हुआ जब पूरा आरआरई पैनल महिला कर्मचारियों के हाथ में रहा. यहां कार्यरत सभी महिला कर्मचारी स्टेशन मास्टर आदि अपने कार्यों में पूरी तरीके से दक्ष दिखे इस कार्य के लिए उन्होंने बाकायदा 2 महीने का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया और अब जब उन्हें पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जिम्मेदारी सौंप गई तो उसका निर्माण हुआ बखूबी करती नजर आई।

कंट्रोल रूम से सिग्नल प्राप्त होते ही प्लेटफार्म नंबर 6 पर खड़ी नौतनवा जाने के लिए तैयार इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला लोको पायलट प्रियंका व सह पायलट अंजली को ट्रेन की गार्ड जागृति ने हरी झण्डी दिखाया। हरी झंडी मिलते ही लोको पायलट प्रियंका शर्मा ने ट्रेन का कॉशन सिटी देते हुए यात्रियों को सचेत किया। लाइन क्लियर होने का सिग्नल प्राप्त होते ही धीरे-धीरे ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 6 से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन में महिला टीटी के साथ ही एस्कॉर्ट कर रही आरपीएफ की महिला जवानों ने यात्रियों को सुरक्षा का एहसास भी कराया।

आर आर आई सेंटर रूट रिले इंटरलॉकिंग की कमान संभाल रही आठ महिलाओं ने पूर्वोत्तर रेलवे में संचालित हो रही ट्रेनों पर नियंत्रण रखते हुए उनका बखूबी संचालन जारी रखा। आर आर आई सेंटर में ट्रेनों का संचालन, प्लानिंग, रैक लगाना, शटरिंग वर्क, गाड़ियों के आने व जाने सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य इन आठ महिलाओं के कंधे पर दी गई।

जिसमें एरिया नियंत्रक प्रियंका ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दी गई जिम्मेदारियां को बड़ी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें सरकारी डिपार्टमेंट द्वारा इसके लिए चुना गया है। स्टेशन मास्टर व पैनल सुपरवाइजर शालू ने पूर्वोत्तर रेलवे का आभार जताते हुए कहा कि हमें गर्व की अनुभूति हो रही है हमारे द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे में ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है। ब्लॉक ऑपरेटर पुष्पा काफी खुश दिखीं उन्होंने कहा घर की जिम्मेदारी निभाने के बाद अब यहां की जिम्मेदारी बहुत बड़ी लगती है लेकिन फिर भी हम पूरी सहजता के साथ इस जिम्मेदारी का निर्माण कर रहे हैं। स्टेशन मास्टर सामान्य के पद पर कार्यरत खुशनसीबा बताती है कि यहां पर एक परिवार की तरह हम सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाते हैं हमारी एक गलती सैकड़ो यात्रियों की जान पर बन सकती है ऐसे में हमें पूरी तरीके से चौकन्ना रहकर यह कार्य करना पड़ता है। स्टेशन मास्टर इंदौर रूबी के सिग्नल रचना कुमारी एस श्वेता सिंह एफ ओ आई एस अर्चना ने भी दी गई जिम्मेदारियां को पूरी तत्परता और उत्साह पूर्वक निर्वहन किया।