निर्माणाधीन केयान डिस्टिलिरिज बनेगी गीडा की शान

रमेश दूबे

गोरखपुर - औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा सेक्टर छब्बीस मे बारह सौ करोड़ की लागत से बन रही केयान डिस्टीलिरिज के एम डी विनय कुमार सिंह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी लखनऊ सीसी में पीएम मोदी सीएम योगी के साथ उभरते युवा उद्यमी के रूप में खास तौर पर होंगे उपस्थित। बताते चलें की एशिया की बड़ी इथेनॉल डिस्टीलरी जो प्रति दिन तीन लाख लीटर इथेनॉल का उत्पादन करेगी ,साथ ही आठ मेगावाट बिजली का भी उत्पादन करेगी,एक तरफ इसकी बिजली प्लांट के उपयोग में आएगी तो दूसरी तरफ बची हुई बिजली का उपयोग उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन खरीदेगा,जिससे किसान से लेकर गांवों तक को बिजली कटौती की समस्या खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाने जा रही है।

इथेनॉल निर्माण के पूरा होते ही कंपनी बॉटलिंग प्लांट का काम शुरू कर देगी ,इसके बन जाने से चार से सात सौ लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही प्रदेश सरकार को बड़े पैमाने का राजस्व भी प्राप्त होगा।गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा निवेश करने वाले युवा उद्यमी विनय कुमार सिंह जिन्होंने पूर्वांचल में एक सपना देखा था की यहां के पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवान जिले से बाहर जाकर जो श्रम करते है उन्हे दोहरी मार झेलनी पड़ती है एक तरफ घर में बुजुर्ग ,बीमार माता पिता की चिंता होती है दूसरी तरफ बाहर उनका शोषण भी होता है,समय से मां बाप की सेवा वंचित होकर पूरी जवानी खपा देते हैं,खेत भी बंजर हो जाते हैं,निजी और सामाजिक जीवन से अलग होकर बेगाना हो जाते हैं,इस भावुक सपने को तब पंख लगे जब उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी का आशीर्वाद के साथ भरपूर सहयोग और स्नेह मिला।

विनय सिंह कहते हैं की जब तक केयान डिस्टिलिरिज खड़ी होकर उत्पादन शुरू कर करीब एक हजार लोगों के हाथों रोजगार उपलब्ध न हो जाए तब तक वो निरंतर प्रयास में लगे रहेंगे। उनके इस भागीरथ प्रयास में बड़ी भूमिका निभा रहे कंपनी के महाप्रबंधक एपी मिश्रा ने भी न केवल कमर कस ली है बल्कि रात दिन प्लांट को खड़ा करने के लिए एक समर्पित योद्धा की तरह जुट गए हैं,उनके साथ उनकी तकनीकी टीम कहां पीछे रहने वाली है , टीम से सदस्य सहायक महाप्रबंधक अमित पांडेय,प्रोजेक्ट हेड अंकुर गंगवार, सहायक महाप्रबंधक नितिन दीक्षित,सिविल हेड नरेंद्र सैनी,विकास त्रिपाठी सहित केके ग्रुप के महाप्रबंधक हरजीत सिंह, वी के तिवारी सहित अन्य प्रांतों से आए सैकड़ों श्रम योद्धाओं ने इस विकास की महायात्रा में बड़े उत्साह,उमंग उल्लास के साथ अपना बड़ा योगदान देते हुए पूर्ण संकल्पों से अपने एमडी का सपना पूरा करने में जुट गए हैं। सोमवार उन्नीस फरवरी को लखनऊ में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गोरखपुर के 318 कंपनियों के लोग शामिल हैं जिनमे से दो प्रमुख कम्पनी के मुखिया केयान डिस्टिलिरिज के एमडी विनय कुमार सिंह और वरुण बेबरेज के एमडी को विशेष रूप से मुख्य मंच पर आमंत्रित किया गया है।

बढ़नी से गोगहरा जाने वाला संपर्क मार्ग जर्जर

गोरखपुर-क्षेत्र के बढ़नी चौराहे से गोगहरा पुल तक जाने वाला संपर्क मार्ग टूट-फूट कर जर्जर हो चुका है।हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मार्ग से होकर बांसगांव जाने वाले लोगों ने अब इस मार्ग से यात्रा करना छोड़ दिया है और दूसरे वैकल्पिक मार्ग से होकर आते जाते हैं।

खजनी माल्हनपार मार्ग पर स्थित

खजनी विधानसभा क्षेत्र के बढ़नी चौराहे से खजनी बांसगांव मार्ग के गोगहरा पुल तक जाने वाले लगभग 3 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का लंबे समय से मरम्मत नहीं कराया गया है। जिससे सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुकी है। सड़क टूटने से इतने अधिक गड्ढे हो चुके हैं कि दो चार मीटर सड़क भी ठीक नहीं बची है। हर कदम पर गड्ढों के कारण इस मार्ग से होकर आने जाने वाले लोगों को हिचकोले खाते हुए अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ती है। जिससे लोगों ने इस मार्ग से आना जाना छोड़ दिया है।

स्थानीय लोगों में राकेश सिंह, अनूप, राजेश पांडेय,दीपक मिश्रा, संजय तिवारी, अखिलेश पांडेय समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि इस संपर्क मार्ग की लंबे समय से मरम्मत नहीं हुई है जिससे सड़क पूरी तरह से उखड़ कर खराब हो चुकी है और आने जाने लायक नहीं बची है। इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

परिवार नियोजन मातृ शिशु स्वास्थ्य की नींव-एडी हेल्थ

गोरखपुर- मातृ शिशु स्वास्थ्य में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है । इसे अपना कर मातृ शिशु मृत्यु दर और कुपोषण के स्तर को कम किया जा सकता है । यह बातें अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ आईबी विश्वकर्मा ने कहीं। वह मंडल में परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे ।

एडी हेल्थ ने कहा कि पहला बच्चा होने के बाद तुरंत गर्भधारण मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य एवं पोषण के दृष्टिकोण से उचित नहीं है । इस स्थिति से बचने के लिए दंपति को प्रेरित कर परिवार नियोजन का मनपसंद साधन उन्हें उपलब्ध करवाना चाहिए । अस्थायी साधन जैसे कंडोम, छाया, माला एन, ईमर्जेंसी पिल्स आदि की उपलब्धता सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से भी सुनिश्चित कराई जा रही है । नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, आईयूसीडी और पीपीआईयूसीडी की सुविधा इच्छुक दंपति प्राप्त कर सकते हैं । परिवार पूरा होने पर नसबंदी का विकल्प चुना जा सकता है । इस कार्य में आशा कार्यकर्ता मददगार होती हैं । समुदाय में यह संदेश दिया जाना चाहिए कि प्रसव पश्चात महिला नसबंदी श्रेयस्कर है और महिला नसबंदी की तुलना में पुरूष नसबंदी सरल और सुरक्षित है ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंडलीय प्रबन्धक अरविंद पांडेय ने कहा कि जिलों में भी इस प्रकार के आयोजन कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी सम्मानित किये जाएंगे । इस मौके पर मंडलीय फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर अवनीश चंद्र, क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ जसवंत मल्ल, मंडलीय टीम से डॉ राजीव रंजन, डॉ प्रीति सिंह और जावेद आदि ने विशेष सहयोग दिया ।

इन्हें मिला सम्मान

इस अवसर पर एसीएमओ परिवार कल्याण डॉ एके चौधरी, डॉ संजय गुप्ता, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सर्जन डॉ रामनवल, डॉ शिवमुनि राम, डॉ एए खान, डॉ विरेंद्र कुमार, डॉ धनंजय कुमार, डॉ मसूद आलम, डॉ अजय शाही, डॉ अनूप कुमार, डॉ अरूण कुमार गुप्ता, चीफ फार्माशिस्ट रंजीत कुमार राय, अनिल राव, मिथिलेश शाही, एआरओ एसएन शुक्ला, विनोद कुमार शाह, आनंद श्रीवास्तव, डीईओ दिनेश सिंह, राजहंस पांडेय, विनोद कुमार, कमलेश यादव, स्टॉफ नर्स प्रीति राय, ममता चौहान, रीता मौर्या, परिवार नियोजन काउंसलर प्रतिमा त्रिपाठी, आशा कार्यकर्ता मिथिलेश सिंह, लखपाती देवी, राजकुमारी देवी, मीना कुशवाहा, सुनीता देवी, खुशबू बेगम, रमावती देवी, सावित्री, सहयोगी संस्था यूपीटीएसयू के सभी जिलों के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ, पीएसआई इंडिया संस्था से केवल सिंह और प्रियंका सिंह, हौसला साझेदारी के सहयोगी सूर्या क्लिनिक से विशाल चतुर्वेदी, कृष्णा हॉस्पिटल से डॉ संजय और निजी सर्विस प्रोवाइडर डॉ बुशरा लारी फातिमा और सभी जिलों के फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर्स को सम्मानित किया गया ।

यह मंडलीय स्तरीय अधिकारी हुए सम्मानित

कार्यक्रम में मंडल स्तर की सहयोगी बीआरडी मेडिकल कॉलेज की डॉ रूमा सरकार, संयुक्त निदेशक डॉ बीएम राव, डॉ एके गर्ग, मंडलीय एनएचएम प्रबन्धक अरविंद पांडेय, कीट विज्ञानी डॉ वीके श्रीवास्तव, एडी ऑफिस से जुड़े विनय तिवारी, अशोक रजक, पंकज अग्रहरि, डीपी सिंह, लॉजिस्टिक मैनेजर अवनीश चंद्र, कम्युनिटी मैनेजर डॉ राजीव रंजन, एनयूएचएम समन्वयक डॉ प्रीति सिंह, डॉ जसवंत मल्ल, डॉ कुसुम भारती, एमआई हसन, आरपी मिश्रा, धीरज मसीह, गीता त्रिवेदी, शैलेन्द्र यादव, पुनीता श्रीवास्तव, वीर बहादुर गुप्ता और सभी सहयोगी स्टॉफ को सम्मानित किया गया । सहयोगी संस्था यूनिसेफ से संदीप श्रीवास्तव, बृजेंद्र चौबे, डब्ल्यूएचओ से मुनेंद्र शर्मा, जपाइगो से नीलम, सीएचएआई से दिलीप गोबिंद राव, आईपास से श्रीप्रकाश, यूपीटीएसयू से डॉ प्रहलाद, यूएनडीपी से राजीव रंजन, न्यूट्रिशन इंटरनेशनल से नीतिश राय, एवीडेंस एक्शन और सीफार संस्था के प्रतिनिधिगण एवं अरमान मोबाइल एकेडमी के जितेंद्र कुमार को भी सम्मान दिया गया ।

इन टीम को मिला सम्मान

गोरखपुर और बस्ती मंडल के सभी जिलों की जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई और शहरी स्वास्थ्य मिशन इकाई की पूरी टीम के साथ साथ पिपराईच, जगंल कौड़िया, चरगांवा, भाटपार रानी, सलेमपुर, भागलपुर, देसही देवरिया, सिसवां, लक्ष्मीपुर, रतनपुर, बृजमनगंज, मिठौरा और निचलौल ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक और ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर को भी आयोजन के दौरान सम्मानित किया गया ।

उच्चाधिकारियों के सहयोग से हुआ संभव

मंडल में सर्वाधिक पुरूष नसबंदी करवाने वाली पिपराईच ब्लॉक की आशा कार्यकर्ता लखपाती देवी ने सम्मान पाने के बाद बताया कि यह कार्य उच्चाधिकारियों से विशेष सहयोग के कारण संभव हो सका । वह जब भी कोई लाभार्थी लेकर अस्पताल आती हैं तो उसे प्रेरित करने में अधीक्षक डॉ मणि शेखर, बीपीएम प्रशांत, बीसीपीएम विमलेश और फैमिली प्लानिंग काउंसलर रीना टीम भावना से योगदान देते हैं । यही वजह है कि वह पुरूष नसबंदी करवाने में सफलता प्राप्त कर सकीं।

*उनवल में उलाहना देने पहुंचे भाइयों का सिर फोड़ा*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत में भतीजे की पिटाई का उलाहना देने पहुंचे भाइयों को मनबढ़ों ने मार पीटकर सिर फोड़ दिया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने भाइयों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद केस दर्ज कर लिया है।

नगर पंचायत उनवल के निवासी कृष्णा पुत्र नारायण एटीएस पब्लिक स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ता है। किसी बात को लेकर वहीं कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले एक छात्र से विवाद हो गया। उसने कृष्णा के नाक पर घूंसा मार दिया। जिससे उसकी नाक से खून बहने लगा। घर पहुंचकर उसने चाचा चंद्रशेखर और पिंटू से पूरी बात बताई। दोनों भाईयों ने नगर के ही एक वार्ड के रहने वाले आरोपित छात्र के घर उलाहना देने पहुंचे। इससे नाराज होकर आरोपितों ने दोनों भाइयो के साथ मारपीट करते हुए उनका सिर फोड़ दिया।

2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, 407 बूथों की होगी समीक्षा,सभी थानाध्यक्षों से मांगी गई जानकारी

खजनी गोरखपुर- आम चुनाव (2024 लोकसभा चुनाव) को लेकर प्रशासनिक सरगर्मियां खासी तेज हो गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग और प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अधिकारियों की सक्रियता भी बढ़ गई है। उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार वर्मा ने बताया कि खजनी तहसील क्षेत्र में कुल 291 मतदान केंद्र और 407 बूथ हैं। सभी बूथों की थानावार सूची जारी कर दी गई है।

जिसमें खजनी, सिकरीगंज, उरुवां और बेलघाट के थानाध्यक्षों से जानकारी मांगी गई है। इसके बाद तहसील परिसर में क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षों और ग्रामप्रधानों आदि की सामूहिक बैठक की जाएगी। बूथों की जो समस्याएं और अतिरिक्त संसाधनों की उपलब्धता आदि से संबंधित मामले होंगे उन्हें दूर कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य नामांकन (पर्चा दाखिला) के पूर्व तक निरंतर चलता रहेगा।

गोरखपुर में जल्द शुरू होगा सीबीजी का उत्पादन,मिलेगा रोजगार

गोरखपुर-इंडियन आयल काॅरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) की ओर से धुरियापार चीनी मिल परिसर में स्थापित कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) का कामर्शियल उत्पादन जल्द ही शुरू हो जाएगा। छह अक्टूबर 2023 से इसका निरीक्षण चल रहा है। प्लांट बायो फ्यूल कांप्लेक्स के अंतर्गत प्रथम चरण में स्थापित किया गया है। दूसरे चरण में टू जी (सेकेंड जनरेशन) एथेनाल प्लांट की स्थापना की जाएगी।

इस प्लांट में पराली (पुआल, गेहूं के डंठल, मक्के की डांठ,गन्ने की पत्ती) और गोबर का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के किसानों की आय बढ़ेगी। इस प्लांट से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। गुरुवार की दोपहर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, सीडीओ संजय कुमार मीना ने प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त ने यहां पर पौधारोपण भी किया। आइओसीएल की ओर से लगभग 165 करोड़ रुपये की लागत से इस प्लांट को स्थापित किया गया है। धुरियापार की बंद पड़ी चीनी मिल के 50 एकड़ परिसर में बायो फ्यूल कांप्लेक्स का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तत्कालीन केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 18 सितंबर 2019 को किया था।

इस कांप्लेक्स में पहले चरण में सीबीजी प्लांट तैयार हो गया है। जबकि दूसरे चरण में 900 करोड़ रुपये से टूजी एथेनाल प्लांट का निर्माण होगा। इस प्लांट में 80 हजार घन मीटर के आठ ड्राई जैस्टर टैंक लगे हुए हैं।

प्रतिदिन तैयार होगी 150 क्विंटल बायो खाद : मंडलायुक्त और डीएम को इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने बताया कि कम्प्रेस्ड बायो गैस के उत्पादन के साथ हो यहां प्रतिदिन 150 क्विंटल बायो खाद भी तैयार होगी।रोज 230 टन कचरे से बनेगी 28 टन बायोगैस।सीबीजी प्लाट में रोज 230 टन कचरे से 28 टन बायो गैस बनाई जाएगी। इसमें कच्चा माल के रूप में पराली (पुआल,गेहूं के डंठल, मक्के की डांठ,गन्ने की पत्ती) और गोबर का इस्तेमाल किया जाएगा।

किसानों को सर्वाधिक फायदा:-

आइओसीएल की और से निरीक्षण करने गए अधिकारियों को बताया गया कि बायो फ्यूल काॅप्लेक्स से किसानों को सर्वाधिक फायदा होगा। कच्चे माल के रूप में अब तक खेतों में जला दी जाने वाली पराली,अन्य अपशिष्ट और गोबर का प्रयोग होगा। प्लांट इन चीजों को खरीदेगा। साथ ही उत्पादन से वितरण तक विभिन्न प्रकार के रोजगार भी सृजित होंगे। किसान वेंडरों से संपर्क करके अपने खेतों की पराली बेच सकेंगे। वेंडर इसे प्लांट में पहुंचाएंगे, जिसके बाद गैस और खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए गोरखपुर, महाराजगंज,कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर सहित आसपास के अन्य जनपदों से पराली की खरीद की जा रही है।

*गांव चलो अभियान कार्यक्रम में जुटे भाजपा कार्यकर्ता,सघन जनसंपर्क में झोंकी अपनी ताकत*

गोरखपुर- क्षेत्र में कटया सुरैनी में प्रवास शक्ति केंद्र पर बूथ संख्या-27 28 पर बूथ अध्यक्ष दिना गुप्ता डाॅक्टर रामजी तिवारी कटया शक्ति केंद्र संयोजक गणेश शुक्ला और प्रवासी दिवाकर ठाकुर ने तथा

गांव चलो अभियान कार्यक्रम के तहत बूथ संख्या 50 प्राथमिक विद्यालय भिटहां में प्रवास पर प्रभात दूबे तथ रूद्रपुर शक्ति केंद्र संयोजक शोभानाथ पांडेय बूथ अध्यक्ष कन्हैया लाल,खजुरी शक्ति केंद्र पर प्रवासी ठाकुर प्रसाद मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता बुथ अध्यक्ष हरीश सिंह खजुरी बुथ अध्यक्ष मंगल प्रसाद सिंसईं में दिवाकर ठाकुर आदि ने संपर्क किया। साथ ही खजनी विधानसभा क्षेत्र के खजनी मंडल के ग्रामसभा खड़हादेउर बूथ संख्या 135 पर बूथ इकाई के साथ बैठक करते हुए बूथों का सत्यापन,बूथों पर व्हाट्स एप ग्रुप का निर्माण,बूथ इकाई और सभी पन्ना प्रमुख गणों के मोबाइलों में सरल एप,नमो एप डाऊनलोड कराए गए।

बूथ इकाईयों एवं पन्ना प्रमुखों का सत्यापन किया गया एवं स्थानीय लाभार्थियों से सम्पर्क करते हुए उन्होंने मिलने वाली मुफ्त सरकारी सुविधाओं की जानकारियां ली गईं। अभियान के दौरान गांवों में चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहित की योजनाओं की सिलसिलेवार जानकारियां दी गईं। इन कार्यक्रमों में सक्रिय स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

भाजपा खजनी मंडल महामंत्री धर्मराज दूबे उर्फ रिंकु दूबे ने बताया कि क्षेत्र में गांव चलो अभियान में नियमित कार्यक्रमों में रात्रि प्रवास समीक्षा बैठकें और जनसंपर्क की जा रही है।

फ्रंटल संगठनों के नव मनोनीत जिला अध्यक्षों का सपा जिलाअध्यक्ष ने फूलमालाओं के साथ किया भव्य स्वागत

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पहुंचे फ्रंटल संगठनों के नवमनोनित जिलाध्यक्षो युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राहुल यादव, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष संतोष मौर्या, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष अविनाश तिवारी, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष हरेंद्र यादव हैरी का स्वागत पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अगुवाई में फूल मालाओं से लादकर किया गया।

जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि फ्रंटल संगठनो के सभी नवमनोनित पदाधिकारीयों के मनोनयन से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी फ्रंटल संगठनों के सभी नवमनोनित जिलाध्यक्षो ने कहा कि नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका बखूबी निर्वहन करेंगे इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव अमरेन्द्र निषाद संजय पहलवान मैंना भाई सुरेंद्र निषाद नीरज शाही आज़म लारी गवीश दुबे चर्चिल अधिकारी सुनील कुमार मनमोहन यादव विक्की मिश्रा फिरदौस आलम प्रशांत कुमार विक्रांत उपाध्यक्ष अभिषेक यादव रवि यादव राजाराम वेलदार रामसजीवन मौर्य आदित्य यादव शमीमुद्दीन, मन्नु खान, बृजनाथ मौर्य मनोज पासवान रमाशंकर यादव राजेंद्र कुमार कमर कुरैशी राजू श्रीकांत यादव महेंद्र यादव अखिलेश मौर्य अजय मौर्य सन्तोष यादव रामाज्ञा मौर्य विनोद यादव सुनील कन्नौजिया किसन यादव चंदन निषाद संजय मझवार आलोक सिंह आर एन गौतम अमरजीत यादव गोविंद गौड़ मोहम्मद आलिम ओमवीर यादव अतुल अरूण बबलू मुन्ना धीरज विजय अमित रणविजय बृजेश अभिषेक पवन सौरभ राहुल अशोक गौरव अरविंद पुरुषोत्तम प्रशांत योगेंद्र शुभेंदु शिवानंद आदि मौजूद रहे।

पूर्व विधायक का हरिद्वार पांडे का 85 वर्ष में हुआ निधन, कांग्रेसियों में शोक की लहर

गोरखपुर। कांग्रेस पूर्व विधायक मानीराम हरिद्वार पाण्डेय ने 15 फरवरी को लखनऊ स्थित अपने आवास पर अन्तिम सांस ली।

विधायक स्व0 हरिद्वार पाण्डेय उम्र लगभग 85 वर्ष के थे। इन्होंने अपने जीवनकाल में स्व0 इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी के लिए संघर्ष कर चुके हैं। उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही कांग्रेसजनों में शोक की लहर व्याप्त है।

प्रदेश सचिव/बस्ती जनपद प्रभारी दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि स्व0 हरिद्वार पाण्डेय संघर्षशील एवं जुझारू तेवर के कांग्रेस के नेता थें कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही थे जब तक जीवित रहें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए संघर्ष करते रहें। ऐसे महान नेता के आकस्मिक मृत्यु से पार्टी को भारी क्षति हुई है। इनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता।

शोक व्यक्त करने वालों में सर्वश्री पूर्व विधायक लालचन्द निषाद, निर्मला पासवान, आशुतोष तिवारी, अरूण अग्रहरी, दिनेशचन्द्र श्रीवास्तव, डाॅ0 सुरहिता करीम, राजेश तिवारी, देवेन्द्र निषाद धनुष, डाॅ0 वजाहत करीम, आलोक शुक्ला, नवीन सिन्हा, अनवर हुसैन, तौकीर आलम, एस. इकबाल, प्रभात चतुर्वेदी, प्रमोद निषाद, बादल चतुर्वेदी, अशोक निषाद, राजीव कुमार सिंह, विख्यात भट्ट, अशोक कश्यप, रत्नेश भट्ट आदि लोग रहे।

गोरखपुर एम्स के डॉक्टर ने 10 वर्षो के रिसर्च के बाद लिखी पुस्तक ए कांसिस टेक्स्ट बुक का स्लिप वर्कअप में जाने नींद से होने वाली समस्याए व निदान

गोरखपुर। यदि आपको कम या ज्यादा नींद आती है तो आप सचेत हो जाए, 6 से 8 घंटे नींद लेने वाला व्यक्ति भी यदि अपने आप को स्वस्थ। समझता है तो वह गलत है नींद आना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और नींद ना पूरा होना या नींद में खर्राटे आना सहित अन्य समस्याएं आपको गंभीर बीमारियों की तरफ खींच सकती है।

जी हां यह हम नहीं बल्कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर के फिजियोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार गंगवार द्वारा लिखित पुस्तक ए कांसिस टेक्स्ट बुक ऑफ स्लिप वर्कअप में पिछले 10 वर्षों के रिसर्च के बाद लिखा है। उन्होंने इस पुस्तक में लिखा है कि भारत में नींद संबंधी विकार बड़ी सार्वजनिक समस्या है। लंबे समय तक नींद की कमी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक परिणाम का कारण बन सकती है।

यह पुस्तक सामान्य नींद संबंधी विकारों के बारे में बुनियादी अवधारणाओं और नींद के अध्ययन के लिए एक उत्कृष्ट मार्गदर्शीका के रूप में है। यह पुस्तक नींद के रहस्यों को उजागर करती है। यह पुस्तक व्यापक और समझने में आसान है। यह पुस्तक उन शुरुआती लोगों के लिए उपयोगी होगी जो नींद के क्षेत्र में स्लिप टेक्नोलॉजिस्ट, स्लिप फिजिशियन, शोधकर्ता या प्रशिक्षु के रूप में करियर शुरू करना चाहते हैं। क्योंकि इस पुस्तक से वे स्लीप फिजियोलॉजी और नींद संबंधी विकार के मूल्यांकन के तकनीकी और निदान के पहलू के बारे में अधिक से अधिक जान सकेंगे।