दुराचार के वांछित अभियुक्त को बड़ोखर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोराव, प्रयागराज। थाना कोरांव में पंजीकृत मु0अ0सं0 447/2023 धारा 376 (एबी) भा0द0वि0 व 5M/6 पॉक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त मनीष सिंह उर्फ माला सिंह पुत्र अखण्ड प्रताप सिंह निवासी ग्राम बडोखर थाना कोरांव प्रयागराज को सोमवार को थाना प्रभारी कोरांव के द्वारा बड़ोखर चौकी पुलिस द्वारा ग्राम बड़ोखर थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

प्रयागराज ।महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण आज मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ किया।

सर्वप्रथम रामबाग में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा 132 केवीए सिंगल सर्किट के अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्यों का निरीक्षण करते हुए केबिल बिछाने के दृष्टिगत की गई खुदाई को शीघ्र भरने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को काम शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर सड़क रेस्टोरेशन का कार्य भी पूर्ण कराने को कहा।

आठवें दिन थर्ड पार्टी के संबंधित एक्सपर्ट इसका सत्यापन करेंगे और यदि कार्य प्रारंभ होने के 8 दिन के पश्चात भी रोड खुदी हुई पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान पोल पर कई जगह तार भी लटके एवं खुले हुए पाए गए जिस पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में मण्डलायुक्त ने लेप्रोसी चौराहे से नैनी रेलवे स्टेशन तक प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे पोल शिफ्टिंग एवं नालों के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा कई जगह निर्माणाधीन नालों की गुणवत्ता में कमी पाई।

आर सी सी की स्ट्रेंथ हेतु जिस अनुपात में मिक्सचर डाला जाना चाहिए था वह उस अनुपात में नहीं मिलाया गया था तथा नालों का एलाइनमेंट भी कई स्थानों पर सही नहीं था।

विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही छिवकी रेलवे स्टेशन के सामने वाली निर्माणाधीन रोड़ का भी निरीक्षण किया गया तथा उसे रेंडम बेसिस पर खुदवा कर उसकी थिकनेस की जांच करायी गयी। थिकनेस मानक के अनुरूप न पाए जाने पर उसका सैम्पल कलेक्ट करते हुए थर्ड पाटी से जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त के साथ ही पाइप एवं केबिल की सैम्पलिंग भी कराये जाने के निर्देश दिये गये।

तत्पश्चात पावर कॉरपोरेशन द्वारा नैनी में बनाए जा रहे डीजी सेट स्टोर शेड का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिनाई एवं कॉलम के कार्यों में कमी पाई गई।

मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों को फटकार लगाते हुए अधोमानक कार्यों को ठीक कराने एवं जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं।

कौशांबी में किसानों और मजदूरों ने किया संघर्ष का आगाज़

प्रयागराज।अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के नेतृत्व में आज सैकडो की संख्या में किसानों और मजदूरों ने मूरतगंज ब्लॉक कौशांबी के उजिहिनी खालसा गांव में एक विशाल जनसभा कर अपनी समस्याओं पर चर्चा कर संघर्ष के लिए कमर कसी।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा केंद्र व राज्य सरकारें कॉर्पोरेट घरानो की सेवा कर रही हैं और किसानों और मजदूरों के जीविका के साधन छीन रही हैं। किसान और मजदूर कर्ज में फंस रहे हैं भयंकर बेरोजगारी के शिकार हैं और कल्याणकारी योजनाएं अनियमित पर भ्रष्टाचार के शिकार हैं।

एआईकएएमएस प्रांतीय नेता का० सुरेश चंद ने जीवन चलाने की सुविधाओं में जातीय भेदभाव की आलोचना करते हुए मांग की कि 50 फ़ीसदी ऊंची जाति वर्चस्व की व्यवस्था समाप्त किया जाना चाहिए, जाति जनगणना की जानी चाहिए और जाति के हिसाब से आरक्षण दिया जाना चाहिए।

इलाहाबाद महासचिव राजकुमार पथिक ने खेती की महंगी लागत और उपज का लाभदायक रेट ना मिलने की आलोचना करते हुए किसानों की कर्ज मुक्ति की मांग की और कहा कि मजदूरों के समूह में कर्ज ब्याज दर केसीसी की तरह ४ फीसदी आ जाना चाहिए।

इलाहाबाद उपाध्यक्ष सुरेश निषाद ने जमुना नदी के व्यापक क्षेत्र में नाव से बालू खनन काम रोकने और बालू माफिया की लूट बढ़ाने की निंदा की।

उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को सभी बालू मंडियों में काम बंद की हड़ताल रहेगी।

कौशांबी महासचिव फूलचंद निषाद ने हर घर व हर दुकान को 300 यूनिट प्रतिमाह बिजली मुफ्त देने, बिजली दरें घटाने, कनेक्शन काटना बंद करने, पुराने बिल माफ करने और प्रीपेड मीटर योजना रद्द करने की मांग उठाई और कहा कि घाटा अमीरों से वसूला जाए।

चंद्रावती गांव में रोजगार बढ़ाने, आशा, आंगनबाड़ी, रसोईया, गांव सहायक, शिक्षामित्र को सरकारी वेतन 26,000 देने पर जोर दिया और कहा कि बेरोजगारी बढ़ाना और बहुत कम मजदूरी देकर काम करना भाजपा सरकार की सबसे खराब जन विरोधी नीति रही है।

स्थानीय स्तर पर कुलभास्कर के रद्द पट्टों से दबंगों का अवैध कब्जा हटाने व 149 ग्रामवासियों का 2010 का पट्टा नवीकृत करने; हर गरीबों को खेती व आवास के पट्टे देने, निर्माण आवास योजना देने; उजिहिनी की 40 एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग रद्द करने; बंद राशन पोर्टल खोलने व कटे यूनिट जोड़ने; काजीपुर से उजिहिनी घाट तक सड़क की मरम्मत कराने; सभी वृद्धों व विधवाओं को 10,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने; मनरेगा मजदूरी 600 रुपये करने; नियमित काम व पेमेंट देने की मांगों पर जोर दिया गया।

अधिवक्ता साहब लाल निषाद, आईएफटईयू नेता संतराम,अमिलिया के रामू निषाद, तिल्हापुर के सरदार, गौसपुर के राम कॉटन व सरोज, घासी पूरवा के मुंशीलाल, तथा उजिहिनी के विजय निषाद आदि शामिल थे। अध्यक्षता बिहारी लाल मास्टर जी ने की।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस पर मां गंगा के तट पर स्वच्छता कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया

प्रयागराज। संगम तट प्रयागराज में दूर-दूर से आए तीर्थयात्रियों को अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस पर मां गंगा के तट पर स्वच्छता कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी सदैव निचले स्तर पर खड़े व्यक्ति को ऊपर उठाने के लिए प्रयास करते रहे।

प्रातः काल 8 बजे से ही संगम नोज पर पहुंच कर अनामिका चौधरी के साथ शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, नीलम शुक्ला, गार्गी वर्मा,भीम सिंह ने प्लास्टिक के अंदर रखे खाद्य पदार्थ बेचने वाले सभी फुटकर विक्रेता को सिंगल यूज़ पालीथीन का प्रयोग न करने और पालीथीन कचरे को इधर उधर नहीं फेंकने के लिए अगाह किया।पूजा-अर्चना कर रहे सभी स्नानार्थियों से तट को साफ-सुथरा रखने और पालीथीन को मेला में नहीं छोड़ना के लिए आग्रह किया।

*रेलिया बैरन पिया को लिये जाय रे गीतों पर झूमे श्रोता*

प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित 10 दिवसीय चलो मां गंगा जमुना तीर कार्यक्रम की धूम दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है सांस्कृतिक संध्या में छठे दिन दिन प्रसिद्ध भजन गायक ऋषि मिश्रा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को आनंदित किया विमल वोरा एवं साथी कलाकारों ने युगल व छपेली नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके बाद सरकार कलाकृति संस्था द्वारा सोहर सांवरिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत बिरहा गायन से होती है शशि जैन एवं दल ने पाप सबै धुली जाइ चला सखी गंगा नहाइ हो तथा रेलिया बैरन पिया को लिये जाय रे की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।इसके बाद प्रदीप कुमार एवं दल ने भारत माता के पुजनवा जानई दुनिया व बसली अलोपीन माई गंगा के कीनरवा लुटली लहरवा घाटे को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति मिश्रा ने किया।

बेरोजगारी के कारण होने वाली खुदकुशीयों में भी भारत अपना एक अलग कृतिमान स्थापित कर रहा है-रामकिशोर पटेल

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- किसी देश की अर्थव्यवस्था अगर उसे देश के लोगों को उनकी सही काबिलियत का आकलन करके रोजगार देने में सक्षम नहीं है तो निश्चित तौर पर उसे देश को अपनी आर्थिक नीतियों में सुधार करने की अत्यंत आवश्यकता है। 7 दशकों से आजादी का जश्न मनाते हम शायद इस बात को अब अनदेखा करने लगे हैं कि इस समय देश की आबादी का 60% हिस्सा बेरोजगार हैं और बेरोजगार होने से तात्पर्य है कि वह लोग जिनके अंदर काम करने की काबिलियत है उन्हें व्यवस्था की दुर्दशा के कारण रोजगार नहीं मिल पा रहा है।

समझिए कि जिस देश में गांधी स्वराज की संकल्पना करते थे और जिस देश को पिछले 7 दशकों से आई सभी सरकारी विश्व गुरु बनाने का ख्वाब देख रही है। वह देश अपनी आर्थिक नीतियों के बेहद कमजोर होने के कारण विश्व पटल पर अपनी छवि का प्रदर्शन करते हुए यह बात कह रहा है की सबसे ज्यादा बेरोजगार लोगों वाले देश में भारत शीर्ष पर पहुंचने के बहुत करीब है जिस देश में हर रोज करीब 500 नौकरियां समाप्त हो रही हैं और स्वरोजगार के अवसर हर दिन तेजी से कम होते जा रहे हो तो उसे देश को सोचना और समझना शुरू कर देना चाहिए की अर्थव्यवस्था में चूक कहां हुई। 

CMIE ने 2017 के शुरुआती 4 महीना में एक सर्वे किया था जिसमें यह पता चला कि जनवरी से अप्रैल के महीने में करीब 15 लाख लोगों ने अपनी नौकरी कमाई वही सर्वे पर नजर डाली जाए तो यह ज्ञात होता है कि बेरोजगारी के कारण होने वाली खुदकुशीयों में भी भारत अपना एक अलग कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।इसकी एक मुख्य वजह मानी जाती है कि भारत में इंजीनियर और पीएचडी की पढ़ाई करने वाले हजारों ऐसे छात्र है जो चौथी श्रेणी की नौकरी के लिए आवेदन करते हैं। जिसका अर्थ है यह निकलता है कि दुनिया को कदमों में झुकने के लिए भारत अब विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है जैसे तमाम दावे सिर्फ और सिर्फ एक बी बुनियादी बयान है जो सत्ता की लालसा में आकर भारतीय राजनेता पिछले सात दशकों से देते आ रहे हैं लेकिन वास्तविकता और सामाजिक सच्चाई से इसका कोई लेना-देना नहीं है और यकीन मानिए भारत में बढ़ता भ्रष्टाचार अपराध और तमाम ऐसी सामाजिक गतिविधियों इसी बेरोजगारी के कोख से पनपती हैं । हमें और आपको परेशान करने के लिए तत्पर रहती हैं।

ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर किसानों को किया गया जागरूक

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- विकास खण्ड मेजा के झाड़ियाही ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर अपने लघु सिंचाई विभाग की सभी योजनाएं गिनाकर लाभार्थियों को पहले आओं पहले पाओं से कृषकों को जागरूक किया।

बतातें चले कि इस कार्यक्रम का आयोजन झाड़ियाही ग्राम प्रधान राजेश कुमार निषाद ने किया कि जैसे कि राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन विकास खण्ड मेजा में बोरिंग टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। क्षेत्रीय पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने बताया कि चौपाल के अन्तर्गत अपने लघु सिंचाई विभाग की योजनाएं जैसे उथली बोरिंग, मध्यम बोरिंग तथा गहरी बोरिंग के प्रति कृषकों को बताया कि

उथली बोरिंग 100 फीट के अंदर होती है।पानी का स्ट्रेटा लेवल 100 फीट के नीचे जा चुका है जिस कारण जिले में इस बोरिंग का कोई लक्ष्य नही है।मध्यम बोरिंग 7 इंच की होती है जो 200 फीट तक बोरिंग होती है तथा गहरी बोरिंग 9 इंच की होती है जो 300 फिट तक होती है।

वर्तमान समय में ब्लॉक में ज्यादातर मध्यम बोरिंग होने का स्ट्रेटा लेवल उपयुक्त है।इस मध्यम बोरिंग के लिए कृषक को 56500 रू० कृषक को अधिशासी अभियंता के नाम बैंक से डिमाण्ड ड्राफ्ट बनवाकर जमा करना पड़ता है बाकी सरकारी अनुदान के सहित इस बोरिंग को पूर्ण करायी जाती है।इसी प्रकार मानक के अनुसार गहरी बोरिंग भी कृषक से कुछ पैसे जमा कराके और शेष सरकारी अनुदान प्राप्त कर कृषकों की बोरिंग करायी जाती है साथ ही साथ ब्लास्ट कूप भी विभाग से कृषकों के खेतों की सिंचाई हेतु विभाग से बनाये जाते हैं।विभागीय चेकडैम की उपयोगिता भी कृषकों को बताई कि मूलतः चेकडैम विभाग से वहाँ का वॉटर लेवल ऊपर लाने की लिए होता है साथ ही साथ कृषक इससे अपने खेतों की सिंचाई भी करते हैं।इस अवसर पर ग्राम प्रधान झाड़ियाही राजेश कुमार निषाद,बृजेश कुमार शर्मा रोजगार सेवक,सुषमा निषाद पंचायत सहायक,रामनरेश सफाईकर्मी,ललिता देवी समूह सखी,मारुति मणि त्रिपाठी मनरेगा सोशल ऑडिट सदस्य,त्यागी राम सोशल ऑडिट सदस्य,शारदा प्रसाद सोशल ऑडिट सदस्य,सुभद्रा देवी सोशल ऑडिट सदस्य एवं पुरुष कृषक बुद्धराज,रामलोचन,अनिल कुमार,अवधेश कुमार एवं महिला कृषक सुशीला देवी,उर्मिला देवी,राजकुमारी सहित बहुत से पुरुष एवं महिला कृषक उपस्थित रहे।

*भारतीय किसान यूनियन(भानू) की नई कार्यकारिणी का गठन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भारतीय किसान यूनियन (भानू ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह के निर्देश पर संगठन मंत्री विनय सिंह प्रदेश महासचिव डॉक्टर बीके सिंह के नेतृत्व में नैनी में नए पुल के नीचे किसान सभा का गठन किया गया। जिसमें जिला कौशांबी, जिला प्रतापगढ़, जिला फतेहपुर की समस्त कार्यकारिणी बहाल की गई और प्रयागराज मंडल और जिले की नई कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें मंडल और जिले के 25 पदाधिकारी बनाए गए।

इस सभा में पूजा मिश्रा महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी ,दीपक तिवारी जिला अध्यक्ष क्रांति दल प्रयागराज ,पंकज सिंह जिला अध्यक्ष 'राज कुश तिवारी मंडल उपाध्यक्ष , किंथ मणि मिश्रा युवा प्रदेश सचिव , सुरेंद्र सिंह मंडल उपाध्यक्ष ,सुमन अवस्थी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कृष्णराज सिंह (पत्रकार प्रयाग भारत ) मंडल मीडिया प्रभारी ,रामबाबू सिंह मंडल अध्यक्ष ,अंकुश शुक्ला मंडल महासचिव ,पुष्पराज सिंह बघेल प्रदेश सचिव ,माया यादव जिला सचिव ' उमेश पांडे ब्लॉक अध्यक्ष ,रोहित यादव मजदूर संघ जिला उपाध्यक्ष ,संदीप पांडेय तहसील अध्यक्ष करछना , राजकरण सिंह तहसील उपाध्यक्ष करछना ,उदल आदिवासी मजदूर संघ अध्यक्ष शंकरगढ़ ,अमर पांडेय जिला मंत्री ,संजीव सिंह जिला उपाध्यक्ष ,सुमन देवी ब्लॉक अध्यक्ष करछना ,सुधाकर सिंह तहसील अध्यक्ष छात्र मोर्चा जसरा ,अजय कुशवाहा जिला अध्यक्ष छात्र मोर्चा ,समर जीत सिंह चाका ब्लाक अध्यक्ष, विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला मीडिया प्रभारी ,पंकज कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ़ ,पंकज प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष प्रयागराज ,राजेश पटेल जिला उपाध्यक्ष 'गोपीचंद निषाद मजदूर संघ जिला अध्यक्ष क्रांति दल ,घनश्याम पटेल ब्लॉक अध्यक्ष जसरा ने प्रमाण पत्र लेकर वचन दिया कि मैं आज शपथ लेता हूं कि इस पद की गरिमा को बनाए रखेंगे और विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय किसान यूनियन भानू के नीति व सिद्धांतों का पालन करूंगा और जाति धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर यूनियन के हित में कार्य करुंगा इस सभा में योगेश प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू के तथा यूनियन के लगभग ४०० कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*मौनी अमावस्या पर्व पर माघ मेला प्रयागराज में भैया जी का दाल भात परिवार बना जन आस्था का केंद्र*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भूखों का पेट भरना किसी पूजा से कम नहीं है। भूखी मानवता की सेवा को समर्पित मां काली शक्ति साधना केंद्र का भैया जी का दाल भात परिवार शिविर माघ मेला प्रयागराज में आम लोगों की सेवा में लगा हुआ है। भैया जी का दाल भात परिवार शिविर विगत 6 वर्षों से तीर्थराज प्रयागराज में संगम तट पर बंधवा वाले बड़े हनुमान मंदिर के सामने प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से जरूरमन्दो में ताजा पौष्टिक व निशुल्क भोजन प्रसाद वितरित करता है।

हर साल की भांति इस वर्ष भी भैया जी का दाल भात परिवार का शिविर काली मार्ग पर पार्टून पुल नंबर 1 से पहले कोतवाली के सामने लगा हुआ है। बता दें कि माघ मेला में लगने वाला यह प्रथम शिविर है जो न सिर्फ माघ मेला में बल्कि लगातार पूरे साल भर जरूरतमंदों में निशुल्क भोजन प्रसाद वितरण करता है।

*माघ मेले में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा,मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी*

प्रयागराज ।प्रयागराज के संगम तट में लगे आस्था के सबसे बड़े समागम माघ मेले के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई है।

महाकुम्भ -2025 के आयोजन के रिहर्सल के रूप में आयोजित किये जा रहे इस माघ मेले को भव्य और नव्य स्वरूप देने के लिए योगी सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कई नए कदम उठाए गए थे जो पूरी तरह सफल रहे हैं।

दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज के संगम तट पर लगे आस्था के सबसे बडे समागम माघ मेले के मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।

सुबह से ही संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सिलसिला शुरू हो गया जो पुण्य काल में शाम तक चलता रहा । डीआईजी माघ मेला राजीव रंजन मिश्रा के मुताबिक़ इस स्नान पर्व में दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई है।

प्रशासन ने इसके लिए 786 हेक्टेयर में बसाए गए इस माघ मेला को 6 सेक्टर में बांटते हुए स्नान के लिए 12 स्नान घाट बनाए जिसमे 8 हजार फीट का रनिंग इलाका स्नान के लिए रखा गया था । मेला क्षेत्र में आवागमन के लिए 6 पांटून पुल बनाए गए हैं। संगम से पास ही पार्किंग की व्यवस्था की गई थी जिससे श्रद्धालुओं को अधिक पैदल न चलना पड़े। स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में 21 हजार शौचालय बनाए गए । माघ मेला क्षेत्र में 36 वाटर एटीएम लगाए गए है साथ ही माघ मेला क्षेत्र में 2000 बेड की टेंट सिटी भी श्रद्धालुओ के ठहरने के लिए बनाई गई ।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया। संपूर्ण मेला क्षेत्र में 6000 के आसपास पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं । मेला क्षेत्र में 14 पुलिस स्टेशन और 41 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं । श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई परेशानी ना हो इसके लिए रोडवेज की तरफ से 2800 सरकारी रोडवेज बसें भी चलाई गई हैं ।

माघ मेला में हेलीकाप्टर से हुई श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा

माघ मेला क्षेत्र में आज सुबह से ही आस्था, ज्ञान और भक्ति की त्रिवेणी बह रही थी ।

त्रिवेणी की पावन धारा में मुक्ति और पुण्य की कामना से संगम क्षेत्र में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को अभिनन्दन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से हेलीकाप्टर से कराई गई पुष्प वर्षा ने पूरे माघ मेला क्षेत्र को दिव्य और भव्य आयोजन के चरम पर पहुंचा दिया । त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पावन रेत पर दान-पुण्य और पूजा के लिए लीन श्रद्धालुओं पर पुष्पों की पंखुड़ियों की वर्षा ने पूरे संगम क्षेत्र को अकल्पनीय अनुभूति से सराबोर कर दिया ।